Urgent 10 लाख तक बिज़नेस लोन without इनकम प्रूफ कैसे ले | 24 घंटो में

Last updated on April 6th, 2024 at 02:23 pm

अगर आपको अचानक  अपने बिज़नेस के लिए पैसो की जरुरत है और आप 10 लाख तक बिज़नेस लोन without इनकम प्रूफ कैसे ले जानना चाहते है तो हमारे साथ बने रहे,

आज हम जानगे की कैसे हम बिना इनकम प्रूफ, बिना किसी गारंटी के 10 लाख तक बिज़नेस लोन Without income proof कैसे ले जानगे

आज के समय में बहुत सी बैंक और NBFC loan देने वाली संस्था लोन देने के लिए तैयार बैठी है, लेकिन इसके लिए आपको सभी Documents देने होते है, साथ में कई बार तो गारंटी भी देनी होती है,

10 लाख तक बिज़नेस लोन without इनकम प्रूफ कैसे ले

दोस्तों 10 लाख तक बिज़नेस लोन without इनकम प्रूफ लेने के लिए हम Loan application का इस्तेमाल करेंगे, ये Application एक Payment tool है जिसकी मदद से सभी UPI app से लेन देन की जा सकती है,

इस Application का नाम है Bharatpe, Bharatpe आपको loan Offer देती है जिसके लिए आपको सिर्फ KYC करना होता है और बिना income proof loan आपको मिल जाता है.

IDFC Credit card कैसे अप्लाई करे Urgent ये तरीका मिलेगा 100000 तक लिमिट

Bharatpe app से लोन कैसे ले

  • सबसे पहले आपको Bharatpe अपने फ़ोन में install करके registered करना है
  • अब आपको Home पेज पर निचे की तरफ Loan section दिखाई देगा वहां टैप करे
  • Eligibility और Loan Offer check करने के लिए अपना PAN और Business PIN code डालिए
  • Address proof upload करे,
  • Screen पर दिखाई दे रहे Offer पर टैप करे और loan amount चुने
  • अगले screen पर Loan structure को accept करे
  • EMI Deduction के लिए NACH activate करे internet banking के जरिये
  • Aadhar otp के जरिये Loan agreement accept करे
  • आपका loan approved हो चूका है और कुछ ही देर में आपको loan amount आपके खाते में मिल जायेगा

Bharatpe app क्या है

Bharatpe app एक UPI Payment Tool है जिसकी मदद से Business के लिए लेन देन की जा सकती है, Bharatpe QR Code से सभी UPI app से transaction किया जा सकता है,

Bharatpe आपके transaction को देखते हुए Business loan भी Offer करता है जिसे आप सिर्फ KYC करके आसानी से ले सकते है,

Bharatpe app का मालिक (Owner) कौन है

Bharatpe के मालिक आशीर ग्रोवर और शास्वंत नक्रानी है, इन्होने Bharatpe को 2018 में launch किया था, Bharatpe एक भारतीय Startup है जिसका पता है

A45,Second Floor, Corner Market, Malviya Nagar, New Delhi, Delhi 110017

Bharatpe loan का ब्याज क्या है

अगर आप Bharatpe से लोन लेते है तो आपको महीने का लगभग 2% तक ब्याज देना होता है, ये आपके Credit history को देखते हुए कम और ज्यादा भी होता है

यहाँ loan आपको बिना गारंटी के मिलता है इसलिए loan पर ब्याज आपको थोडा ज्यादा लगता है

2 Minute me Low CIBIL Loan Urgent ₹2 लाख तक सिर्फ़ आधार से घर बैठे लें

Bharatpe loan के फायदे क्या है

  • Instant 7 लाख तक Business loan मिलता है
  • बिना इनकम प्रूफ सिर्फ KYC करके loan ले सकते है
  • कही जाने की जरुरत नहीं बस फ़ोन से घर बैठे आवेदन देना है
  • अपनी बारी आने तक इन्तेजार नहीं करना है
  • लोन approval के बाद तुरंत आपके खाते में आ जाती है
  • अपने लोन का EMI आप रोजाना दे सकते है, रोज emi देने की सुविधा होती है
  • weekend रविवार को EMI नहीं देना
  • EMI आपके बैंक से अपने आप Debit हो जाता है
  • किसी भी गारंटी की जरुरत नहीं
  • Transaction पर कोई stallment charge नहीं

Bharatpe लोन पर eligibility क्या चाहिए

  • आप Bharatpe का इस्तेमाल पहले से करते हो
  • Business हो आपका
  • CIBIL ठीक हो आपका
  • उम्र 21 से ज्यादा हो
  • भारतीय हो आप
  • Account business के नाम से होना चाहिए
  • Register होना चाहिए आपका Business

Bharatpe loan के लिए Documents क्या चाहिए

  • ID Proof (PAN)
  • Address proof ( Aadhar card, Voter ID, Passport, Utility bill)
  • NACH e mandate के लिए internet banking

Bharatpe loan का Repayment कैसे करे

जब आप Bharatpe app से loan लेते है उसी समय आप NACH Sign online करते है जिससे की आपकी क़िस्त (EMI) आपके खाते से Auto debit हो जाती है, आपके emi की तारीख पर,

अगर आप चाहे तो repayment app की मदद से Online सभी payment transaction tool से कर सकते है

Bharatpe loan का Tenor क्या होता है

ज्यादातर Bharatpe app loan daily भुगतान के basis पर देती है, लेकिन अगर कोई user चाहे महीने के आधार पर भुगतान करना तो वो कर सकता है,

Bharatpe आपको 1 महीने से 15 महीने तक का tenor भुगतान का समय देता है

Bharatpe app की services क्या क्या है

  1. Online Transaction Without Sttlement Fee
  2. BharatSwipe Without transaction fee
  3. Recharge Bill
  4. Business Loans
  5. Insurance
  6. Cibil score check
  7. Khata (Ledger)
  8. Investment
  9. Bharatpe Club (Online Games)

Bharatpe app से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों आप Bharatpe app को share करके प्रतेक referral पर 1000 तक कमा सकते है

  • Bharatpe app खोले और mobile number से register करे
  • Home पेज पर “Refer & Earn” पर टैप करे
  • अब आप Bharatpe लिंक को अपने whatsapp account की मदद से share कर कमा सकते है
  • आपके share किये गए लिंक से install होने पर 200 RUN आपको और user को मिलेंगे
  • पहले लेन देन पर 300 Run आपको और 300 run user को मिलेंगे
  • user के 5th लेन देन पर 500 run आपको और user को 500 run मिलेंगे
  • यहाँ 1000 run होने पर आप Bharatpe club पर game खेल कर पैसे कमा सकते है

निष्कर्ष

आज हमने जाना 10 लाख तक बिज़नेस लोन without इनकम प्रूफ कैसे ले, और साथ Bharatpe से जुडी कई जरुरी जानकारी, जब भी आपको अचानक से अपने business के लिए पैसे चाहिए होंगे,

आप Bharatpe से instant loan ले पाएंगे, उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी, कृपया इसे Share करना ना भूले, आपके कीमती समय के धन्यवाद !

3 मिनट में जाने SBI Pension Loan कैसे Apply करे Urgent जाने मिलेगा 14 लाख का लोन

Rate this post
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!