बस 2 मिनट में – [20000 Ka Loan] Urgent सिर्फ आधार से ले 20000 का लोन बिना इनकम प्रूफ

Last updated on April 6th, 2024 at 02:19 pm

20000 का लोन कैसे ले (20000 ka loan kaise le, 20000 का लोन कैसे मिलेगा, 20000 का लोन आधार कार्ड से कैसे मिलेगा, 20000 का लोन तुरंत कैसे ले, 20000 का लोन बिना इनकम प्रूफ कैसे ले, 20000 का लोन ऑनलाइन कैसे ले, 20000 लोन फ़ोन से कैसे में, 20000 बिना डाक्यूमेंट्स कैसे ले)

दोस्तों अगर आपको अभी तुरंत 20,000 रुपयों की जरुरत है और आप ये सोच रहे है की 20000 का लोन कैसे ले, तो आप बिलकुल सही जगह पर हो आप सिर्फ अपने आधार और पैनकार्ड से घर बैठे बिना किसी गारंटी और सिक्यूरिटी के 20000 ka loan तुरंत ले पाएंगे,

ऐसा सभी के साथ होता है अचानक से पैसो की जरुरत आ जाती है ऐसे में अगर हम बैंक जाते है तो कम से कम लोन लेने के लिए भी ढेरो डाक्यूमेंट्स और कई घंटो की देरी होती है, ज्यादातर लोन ना मिलने के chances होते है क्योंकि हमारे पास इनकम का प्रूफ नहीं होता है,

आज मैं आपको बिना कही गए घर बैठे तुरंत 20,000 का लोन लेने के कुछ आसान से तरीके बताने वाला हूँ जो आपको अगले कुछ ही मिनटों में बिना इनकम प्रूफ और गारंटी के लोन देता है,

20000 का लोन कैसे ले | 20,000 Ka Loan Kaise Le

यहाँ हम तुरंत बिना इनकम प्रूफ 20000 का लोन लेने के लिए कुछ लोन ऐप का इस्तेमाल करेंगे, ये सभी लोन ऐप RBI द्वारा approved और register app है, इन लोन ऐप से लोन लेने लिए हम बस कुछ आसान से Step फॉलो करने होंगे, बिना इनकम प्रूफ और गारंटी के 20000 का लोन आसानी से ले सकते है,

ये सभी Digital Fintech app है जो ग्राहकों के सिर्फ KYC डाक्यूमेंट्स (आधार और पैनकार्ड) पर तुरंत लोन देते है शुरू में ये लोन बहुत ज्यादा छोटा होता है जैसे जैसे पुराने लोन का भुगतान समय पर करते है पहले के मुकाबले ज्यादा लोन मिलता है,

अगर कभी कुछ अचानक से कुछ घंटो में पैसो की जरुरत पड़ जाए तो हम इन लोन ऐप का इस्तेमाल कर सकते है, ध्यान देने वाली बात ये है की यहाँ लोन पर ब्याज सालाना 36% तक होता है इसलिए जब बहुत ज्यादा जरुरत हो तभी लोन ले !

इसे भी पढ़े – Top 15 instant loan app in india 2022 | Urgent आधार से 5 लाख तक लोन

20000 का लोन लेने के लिए योग्यता | 20000 ka Loan Lene ke liye Eligibility

  • आप भारतीय होने चाहिए
  • आय का जरिया होना चाहिए
  • उम्र 18 से 55 तक होनी चाहिए
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • आवेदन के लिए स्मार्टफोन और इन्टरनेट चाहिए
  • सेविंग अकाउंट के साथ इन्टरनेट चाहिए

20000 का लोन लेने के लिए दस्तावेज | 20000 ka Loan lene ke liye Documents

  • फोटो ID प्रूफ के लिए पैनकार्ड देना होगा
  • एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड की जरुरत होगी
  • फोटो आपको इस्तेमाल किये गए ऐप से देना होगा
  • आधार OTP चाहिए होगा लोन अग्रीमेंट e sign करने के लिए

यहाँ कुछ ऐसे भी लोन ऐप जहाँ से 20000 का लोन लेने के लिए आपको बैंकस्टेटमेंट देना होगा !

इसे भी पढ़े – [Top 10 New loan app 2022] Urgent मिलेगा आधार से लोन 2 लाख तक लोन

20,000 के लोन पर ब्याज और फी | 20000 ke loan Par Interest aur Fee

  • सालना लगभग 30% से 35% तक का ब्याज लेना होगा
  • लगभग 4% तक का Processing fee लगता है
  • Late fee देना होगा EMI के समय पर ना भुगतान करने पर साथ में CIBIL भी Down हो जायेगा
  • GST – सभी Charges के ऊपर 18% का GST देना होगा

20000 के लोन लेने के लिए लोन ऐप | 20000 ke Loan Lene ke liye Loan App

  • Branch (1000 से 50,000 तक लोन)
  • Smartcoin (3000 से 100000 तक लोन)
  • Kreditbee (3000 से 2 लाख तक लोन)
  • Cashbean (1500 से 60000 तक लोन)
  • Stashfin (3000 से 5 लाख तक लोन)

दोस्तों वैसे तो 20000 का लोन लेने के लिए ढेरो लोन ऐप है लेकिन ये 5 ऐसे लोन ऐप है जहाँ 99% लोगो को आसानी से लोन मिल जायेगा, बिना किसी इनकम प्रूफ और गारंटी के !

इसे भी पढ़े – 10000 का लोन कैसे ले जानिए Urgent मिलेगा आधार से बस 2 मिनट में

20000 का लोन कैसे लेते है | 20000 ka Loan kaise lete Hai

  • दोस्तों ऊपर दिए गए किसी भी लोन ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे
  • मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे
  • अपनी बेसिक जानकारी भरे जैसे पर्सनल और जॉब की
  • KYC करने के लिए डाक्यूमेंट्स upload करे
  • अब अगर आप लोन के लिए eligible है तो आपको लोन ऑफर मिल जायेगा
  • उस लोन को लेने के लिए आधार OTP के जरिये e sign करे
  • कुछ ही देर में आपके दिए गए बैंक डिटेल के जरिये लोन amount आपके खाते में आ जायेगा

लोन का भुगतान समय पर करके आपको पहले के मुकाबले ज्यादा बड़ा लोन अगली बार मिल जायेगा बस कुछ मिनटों में, वो भी बिना इनकम प्रूफ !

इसे भी पढ़े – [Bharatpe Credit card 10 Benefits] Urgent बनाए आधार से भारतपे पोस्टपे क्रेडिट कार्ड मिलेगा एक लाख क्रेडिट

20000 का लोन ऑनलाइन लेने के फायदे | 20000 Ka Loan Online Lene ke Fayde

  • बिना कही गए घर बैठे तुरंत कुछ मिनटों में लोन मिल जाता है
  • फ़ोन से लोन कभी भी कही भी apply कर सकते है
  • बिना इनकम प्रूफ लोन मिलता है
  • तुरंत फ़ोन से 3000 से 5 लाख तक लोन ले सकते है
  • सिर्फ आधार और पैनकार्ड पर लोन ले सकते है
  • कुछ घंटो में तुरंत लोन ले सकते है
  • किसी भी जरुरत के लिए लोन ले सकते है
  • लम्बी लाइन में अपनी बारी का इन्तेजार नहीं करना होगा
  • भुगतान समय पर करने पर CIBIl बढ़ता है जिससे आगे कही भी लोन आसानी से मिल सकता है

20000 का लोन ऑनलाइन लेने के नुक्सान | 20000 ka loan Online Lene ke Nuksaan

  • शुरू में बहुत छोटा लोन मिलता है
  • ब्याज ज्यादा होता है
  • समय पर भुगतान ना करने पर क्रेडिट स्कोर कम होता है साथ ही लोन रिकवरी के लिए बार बार कॉल्स आ सकते है
  • बिना सिक्यूरिटी लोन बेशक मिलता है लेकिन आपके फोन में मौजूद सभी डाटा को इन लोन ऐप द्वारा कभी भी देखा जा सकता है

20000 का लोन का निष्कर्ष

उम्मीद है आप अब जान चुके होंगे की 20000 का लोन कैसे ले, दोस्तों मैं खुद भी इन सभी लोन ऐप का बहुत लम्बे समय से इस्तेमाल कर रहा हूँ, अचानक से कभी भी पैसो की जरुरत मुझे पड़ती है मैं इन लोन ऐप का इस्तेमाल करता हूँ तुरंत लोन लेने के लिए ऐसे में मुझे किसी से उधार लेने की जरुरत नहीं पड़ती है, ना ही बैंक जाने की जरुरत पड़ती है,

आप इस तरह से तुरंत 20000 का लोन घर बैठे ले सकते है, लेकिन लोन लेते समय अपनी सूझ – बुझ का इस्तेमाल भी जरुर करे, आपके कीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे !!

इसे भी पढ़े – [Bharatpe Credit card 10 Benefits] Urgent बनाए आधार से भारतपे पोस्टपे क्रेडिट कार्ड मिलेगा एक लाख क्रेडिट

5/5 - (1 vote)
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

2 thoughts on “बस 2 मिनट में – [20000 Ka Loan] Urgent सिर्फ आधार से ले 20000 का लोन बिना इनकम प्रूफ”

Leave a Comment

error: Content is protected !!