[50000 का लोन] Urgent आधार से लिजिए 50000 Ka Loan घर बैठे 10 मिनट में

Last updated on April 6th, 2024 at 02:32 pm

50000 का लोन (50000 Ka Loan Kaise le, 50000 का लोन कैसे लिया जाता है, 50000 का लोन कहाँ से मिलेगा, 50000 का लोन ऑनलाइन ले, आधार कार्ड से 50000 का लोन घर बैठे, बिना इनकम प्रूफ 50000 का लोन, बिना सीबिल स्कोर 50000 का लोन, बिना बैंक स्टेटमेंट 50000 का लोन कैसे लिया जाए, 50000 का लोन फ़ोन से कैसे लिया जाता है)

आपके अगर इनकम का प्रूफ नहीं है और आपको अभी तुरंत 50000 का लोन चाहिए, तो बस मेरे साथ इसे पूरा पढ़े, मैं खुद भी अचानक से पैसो की जरुरत पड़ने पर इस्तेमाल करता हूँ जहाँ मुझे 3000 रुपये से लेकर 5000 तक लोन घर बैठे सिर्फ आधार और पैनकार्ड की मदद से मिल जाता है,

आज यहाँ हम 50000 का लोन लेने के लिए जिस तरीके के बारे में जानने वाले है येबैंक के मुकाबले महँगा है, सालाना ज्यादातर 36% भी कई बारे आपको ब्याज देना पड़ सकता है लेकिन अचानक से पैसो की जरुरत पड़ने आपको किसी के सामने हाथ फ़ैलाने की जरुरत नही पड़ेगी, और ये मेरे हिसाब से बहुत अच्छा जरिया है,

तो आइये देखे कैसे हम कभी भी अचानक से पैसो की जरुरत पड़ने पर घर बैठे तुरंत 50000 लोन बिना इनकम प्रूफ कैसे ले सकते है, ध्यान रहे यहाँ मैं सिर्फ आपको जानकारी दे रहा हूँ ये किसी भी तरह का प्रचार नहीं है !!

50000 का लोन के फ़ायदें | 50000 Ka Loan Benefits

  • सबसे बड़ा फ़ायदा है की आपको यहाँ 50000 का लोन घर बैठे आपके फ़ोन से मिल जाता है बिना किसी भागदौड़ के
  • अचानक से पैसों की ज़रूरत पड़ने पर आपको यहाँ सिर्फ़ केवाईसी करने मिल जाता है बिना किसी परेशानी के बिना सैलरी स्लिप के
  • इस लोन के लिए आपको किसी भी तरह का भुगतान लोन के लिए यहाँ देने की ज़रूरत नहीं होगी जैसे की जॉइनिंग फ़ीस, सालाना फ़ीस या किसी भी तरह का भुगतान लोन से पहले
  • यहाँ लोन के लिए आपको कोई भी फिजिकल वेरिफिकेशन देने की ज़रूरत नहीं होगी
  • इस लोन को लेने के लिए आपको कोई भी पेपरवर्क करने की ज़रूरत नहीं होगी यहाँ आपका ये लोन 100% डिजिटल होगा
  • इस लोन की अच्छी बात है की 100% सुरक्षित है क्योंकि ये एनबीएफसी रजिस्टर और आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड है और अगर आप यहाँ लोन का भुगतान समय पर करते है तो आपका क्रेडिट स्कोर भी धीरे धीरे बढ़ता है जिससे आगे आपको कही भी लोन लेने में आसानी होगी
  • यहाँ लोन सभी ले सकते है फिर चाहे वो किसी भी प्रोफेशन में हो, महिला हो या पुरुष सभी को यहाँ लोन तुरंत मिल जाएगा
  • अगर आप यहाँ 50000 का लोन हमेशा लेते है और भुगतान भी हमेशा समय पर करते है तो आपको हर बार लोन लेने के लिए पूरे लोन प्रोसेस को फॉलो करने की ज़रूरत नहीं होगी, आप अगली बार सिर्फ़ आधार OTP से वेरीफाई करके इस लोन को ले सकते है,
  • यहाँ आपको आसान ईएमआई की सुविधा भी मिलती है
  • भुगतान के लिए आपको कही भी जाने की ज़रूरत नहीं होगी इसे आप घर बैठे अपने फ़ोन से कर सकते है
  • यहाँ अगर आपको भुगतान के तुरंत बाद फिर से लोन की ज़रूरत होती है तो आप फिर से इस लोन को ले सकते है बिना किसी देरी के
  • समय से पहले भी यहाँ भुगतान करने पर आपको किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क देने की ज़रूरत नहीं होगी

ये है वो फ़ायदें जिनका लाभ आप यहाँ 50000 का लोन लेते समय उठा सकते है, ध्यान रखे अगर आप यहाँ लोन ले रहे है तो इसके साथ आपको कुछ ज़रूरी बातों का भी ध्यान रखना होगा, जिससे आपको यहाँ लोन लेने में आसानी होगी,

इसे भी पढ़े – 50000 का लोन ख़राब सिबिल पर Urgent सिर्फ़ 30 मिनट में घर बैठे (100% सुरक्षित लोन)

50000 का लोन कैसे ले | 50000 Ka Loan Kaise le

दोस्तों हम यहाँ 50000 का लोन लेने के लिए बिना इनकम प्रूफ घर बैठे कुछ लोन ऐप का इस्तेमाल करने वाले है जो तुरंत सिर्फ हमारी KYC डाक्यूमेंट्स पर लोन देते है, हमे इस लोन को लेने के लिए कही भी जाने की जरुरत नहीं बस अपने फ़ोन का इस्तेमाल करना है और हम 3000 से 50000 तक लोन ऑनलाइन ले सकते है,

आज के समय में ढेरो ऐसे NBFC संस्था है जो ऑनलाइन घर बैठे Digitally लोन देती है बस आपको इनके लोन ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना है और अपने बारे में जानकारी देनी है जैसे पर्सनल और प्रोफेशनल, KYC डॉक्यूमेंट घर बैठे इन लोन ऐप में upload करना है और कुछ ही सेकंड में अप्रूवल के साथ ये लोन आपके खाते में जा जाता है,

मतलब कुछ ऐसा समझिए की आपको अगले कुछ घंटो में पेमेंट करना है और आपके पास पैसे नहीं है तो आप इन लोन ऐप का इस्तेमाल कर सकते है तुरंत 50000 का लोन लेने के लिए, साथ ही भुगतान के लिए यहाँ आपको समय भी मिलता है जिसकी मदद से आप आसान और छोटे EMI में भुगतान भी कर सकते है,

ये सभी संस्था RBI द्वारा approved और NBFC register संस्था है, इस तरह से आप आसानी से लोन ले सकते है घर बैठे जब भी जरुरत हो !

60 मिनट में लोन कैसे ले  50 मिनट में लोन कैसे ले 
40 मिनट में लोन कैसे ले  बिना ब्याज के लोन 

50000 का लोन लेने के लिए योग्यता | 50000 Ka Loan lene ke liye Eligibility

  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • मंथली आय का जरिया होना चाहिए
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • CIBIL Negative में नही होना चाहिए (अगर आपने पहले कोई लोन लिया है तो उसका समय पर भुगतान होना चाहिए)
  • सेविंग अकाउंट के साथ इन्टरनेट बैंकिंग भी होना चाहिए
  • स्मार्टफोन के साथ इन्टरनेट भी चाहिए होगा लोन आवेदन के लिए

50000 का लोन लेने के लिए दस्तावेज | 50000 Ka Loan Lene ke Liye Documents

  • फोटो ID प्रूफ – पैनकार्ड
  • एड्रेस प्रूफ – आधार कार्ड इत्यादि
  • फोटो – इन लोन ऐप की मदद से सेल्फी ले सकते है
  • बैंक स्टेटमेंट की जरुरत पड़ सकती है

50000 का लोन लेने के लिए ब्याज और खर्च | 50000 Ka Loan Ke Liye Interest & Charges

  • ब्याज – 22% से 36% तक सालाना होगा, ये कम भी होगा सकता है आपके क्रेडिट हिस्ट्री के हिसाब से
  • प्रोसेसिंग – लगभग 5% तक आपके लोन का आपको प्रोससिसंग फी देना पड़ सकता है
  • जीएसटी  – सभी चार्जेज के ऊपर आपको 18% तक का GST देना होगा
  • पेनल्टी  – EMI का भुगतान देर से करने पर आपको लगभग 0.010% तक का रोजाना के हिसाब से late fee देना पड़ सकता है इसलिए हमेशा समय पर भुगतान जरुर करे

जैसा की मैंने आपको शुरू में ही बताया था की बैंक के मुकाबले ज्यादा आपको यहाँ ब्याज देना होगा क्योंकि ये Unsecured loan है जो सिर्फ आपके आधार और पैनकार्ड पर आपको मिल जाता है

इसे भी पढ़े – [Rufilo Loan App] आधार से Urgent लिजिए रुफिलो लोन ऐप से 25000 का लोन

50000 का लोन उदहारण | 50000 Ka Loan Example

  • अगर आपको 50000 का लोन का यहाँ मिल जाता है
  • जिसके भुगतान के लिए आपको 12 महीनो तक का समय मिल सकता है
  • ब्याज आपको इस लोन पर शुरू के 20% तक देना होगा जो की थोडा बाद भी सकता है
  • इस लोन का आपको आपको लगभग 2.5% प्रोससिसंग भी देना होगा जो होगा 1250 रुपये के आसपास
  • आपके खाते में जो लोन आपको मिलेगा वो होगा लगभग 48300 के आसपास
  • अगर आप पहली बार लोन ले रहे है तो 200 के आसपास आपको Onboarding fee भी देना होगा
  • 18% का GST भी होगा सभी charges के ऊपर
  • आपका अगले 12 महीनो तक EMI आएगा 4632 रुपये
  • इस लोन का आपके कुल ब्याज दिया 5581 रुपये
  • कुल आपको इस लोन पर खर्च आएगा 8000 रुपये के आसपस

लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है की ये सिर्फ एक उदहारण है जो आपके क्रेडिट हिस्ट्री के ऊपर कम और ज्यादा हो सकता है इसलिए जब आप आवेदन दे तो एक बार फिर से जाँच ले !

इसे भी पढ़े – Top 15 instant loan app in india 2022 | Urgent आधार से 5 लाख तक लोन

50000 का लोन कहाँ से लिया जाता है | 50000 Ka Loan Kaha se Liyaa Jaata Hai

  • Branch – 50000 तक के लोन के लिए
  • Cashbean – 60000 तक के लोन के लिए
  • Smartcoin – 100000 तक के लोन के लिए
  • Kreditbee – 2 लाख तक के लोन के लिए
  • Bullet – 10000 तक के लोन के लिए
  • Freopay – 10000 तक के लोन के लिए
  • Lazypay – 100000 तक के लोन के लिए
  • Avail Finance – 30000 तक के लोन के लिए
  • Kreditzy – 100000 तक के लोन के लिए
  • Simply Cash – 1.5 लाख रुपये तक के लोन के लिए
  • Paytm – 2 लाख रुपये तक के लोन के लिए

दोस्तों वैसे तो ढेरो लोन ऐप है लेकिन ये सभी लोन ऐप आपको वाकई लोन जरुर देते है और ये सभी RBI द्वारा approved भी है जिससे आपके साथ लोन के नाम पर पहले पैसा नहीं माँगा जाता, ये सभी लोन ऐप आपको शुरू में बहुत कम लोन देते है जो की 3000 से शुरू होता है जैसे जैसे आप अपने लोन का भुगतान समय पर करते जाते है आपको पहले के मुकाबले बड़ा लोन आसानी से मिलता जाता है

यहाँ आपको तुरंत 50000 का लोन लेने के लिए हो सकता है 3 या 4 लोन ऐप का इस्तेमाल करना पड़े क्योंकि जैसा की आपने पढ़ा पहली बार में आपको कम से कम लोन मिलेगा, आप एक साथ सभी लोन ऐप का इस्तेमाल भी कर सकते है लेकिन इसमें आपको ब्याज ज्यादा से ज्यादा और EMI भी ज्यादा देखने के लिए मिलेगा !

एनबीएफसी लोन ऐप लिस्ट  कम सैलरी पर लोन कैसे ले 
टॉप 13 बेस्ट क्रेडिट लाइन लोन ऐप  5 सबसे बेस्ट लोन ऐप 

50000 का लोन कैसे लेते है | 50000 Ka Loan Kaise Lete hai

  • ऊपर दिए गए किसी भी लोन ऐप को पहले अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे play store से
  • अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे
  • KYC करने के लिए अपने बारे में जानकारी के साथ डॉक्यूमेंट upload करे
  • कुछ ही देर में अगर आप योग्य होंगे तो आपको लोन का अप्रूवल मिल जायेगा
  • इस लोन को लेने के लिए आपको आधार OTP के जरिये e sign करना होगा
  • अगले कुछ ही घंटो में आपके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में आपका लोन आपको मिल जायेगा

हमेशा ध्यान रहे लोन का भुगतान जरुर समय पर करे नहीं तो आपका Cibil Down हो सकता है और आगे कभी भी आपको लोन मिलने में परेसानी हो सकती है !

50000 का लोन पर समीक्षा | 50000 Ka Loan Review Hindi

दोस्तों कुछ इस तरह से अचानक जरुरत पड़ने पर हम 50000 का लोन (50000 Ka Loan) बिना इनकम प्रूफ सिर्फ आधार और पैनकार्ड पर ले सकते है, और ये लोन पूरी तरह से बिना गारंटी और सिक्यूरिटी होता है, यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है की आपको यहाँ लोन महँगा मिलता है इसलिए जब जरुरत वाकई हो तभी इस्तेमाल करे, लेकिन अगर आप यहाँ इस लोन को लेने के बारे में सोच रहे है तो आपको इन कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना होगा,

  • यहाँ आपको लोन शुरू में बहुत कम से कम मिलेगा बेशक आपको कितना भी लोन ऑफर क्यों ना मिला हो
  • इस लोन पर ब्याज बाक़ी के सभी लोन के मुक़ाबले बहुत ज़्यादा होता है यहाँ आपको सालाना खर्च इस लोन के लिए क़रीब 40% तक का देना होगा
  • दोस्तों यहाँ आपके इस लोन के लिए बेशक कोई भी गारंटी ना देना पड़े लेकिन अगर आप इस लोन को लेने के बारे में सोच रहे है तो ध्यान रखे आपको इसके लिए अपने फ़ोन के कई परमिशन देने की ज़रूरत होगी जैसे की आपके फ़ोन का लोकेशन इत्यादि
  • अगर आपने यहाँ लोन का भुगतान देर से किया तो आपको इसके लिए अतिरिक्त पेनल्टी देने के साथ आपको इस लोन के रिकवरी के लिए ढेरों कॉल आने शुरू हो जाते है और जब तक आप भुगतान नहीं करते है ये लोन आपको आते रहते है,

उम्मीद है आपको इससे मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में भी जरुर शेयर करे ताकि जरुरत पड़ने पर उनकी भी मदद हो पाए, आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद् – आपका दिन शुभ रहे !

इसे भी पढ़े – Personal loan for Low CIBIL Score Urgent ₹2.5 लाख तक लोन घर बैठे ले कम सिबिल पर (100% Safe)
4.5/5 - (2 votes)
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!