[60000 का लोन ] Urgent लिजिए 60000 Ka Loan आधार से 5 मिनट में बिना इनकम प्रूफ

Last updated on May 7th, 2024 at 12:04 pm

60000 का लोन (60000 Ka Loan, 60000 का लोन ऑनलाइन कैसे ले, 60000 का लोन बिना इनकम प्रूफ, आधार से 60000 का लोन, 60000 का लोन घर बैठे, 60000 का लोन फ़ोन से, बिना सीबिल 60000 का लोन, विना प्रूफ 60000 का लोन, 60000 का लोन कैसे लिया जाता है)

दोस्तों कई बार हमे अचानक से पैसो की जरुरत अगर पड़ जाए तो बिना बैंक गए भी लोन हम ले सकते है आज यहाँ हम जानगे की 60000 का लोन बिना इनकम प्रूफ हम कैसे ले सकते है घर बैठे बिना किसी गारंटी और सिक्यूरिटी सिर्फ आधार और पैनकार्ड की मदद से,

यकीन मानिए अगर कभी आपको तुरंत पैसो की जरुरत पड़ जाती है तो इस तरीके से अपने फ़ोन की मदद कुछ ही घंटो में 60000 का लोन ले सकते है, आपको अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से उधार लेने की भी जरुरत नहीं होगी,

लेकिन हां आगे बढ़ने से पहले आपको 60000 Ka Loan लेने के लिए बैंक के मुकाबले यहाँ ज्यादा ब्याज जरुर देना होगा, क्योंकि यहाँ आप Unsecured Loan ले रहे है, हलाकि ये हम यहाँ RBI Approved संस्था से लोन लेने की बात कर रहे है !

60000 का लोन कैसे ले | 60000 Ka Loan Kaise Le

अचानक अगर कभी आपको 60000 का लोन (60 Thousand Loan) की जरुरत पड़ती है तो आप अपने फ़ोन का इस्तेमाल कर सकते है तुरंत लोन लेने के लिए, बहुत से ऐसे NBFC संस्था है जो RBI Approved है और आपको बिना इनकम प्रूफ सिर्फ आपके आधार और पैनकार्ड के ऊपर तुरंत फ़ोन से लोन देती है,

इन लोन एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको सिर्फ अपना आधार और पैनकार्ड का इस्तेमाल करना होता है और आप तुरंत घर बैठे लोन ले सकते है बिना इनकम प्रूफ, बस करना होगा Play store से इन लोन ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल और अपने बारे में जानकारी देकर आप लोन ले सकते है,

कभी भी अगर आपको तुरंत लोन की जरुरत पड़ती है आप इन लोन ऐप का इस्तेमाल करके 1000 से 60000 का लोन आसानी से ले सकते है, साथ ही भुगतान के लिए आपको 30 दिनों से 12 महीनो तक का समय भी मिलता है जिसका ब्याज साल का 36% तक होता है.

इसे भी पढ़े – [40000 का लोन] Urgent मिलगा 40000 Ka Loan घर बैठे आधार से बिना इनकम प्रूफ

60000 का लोन ऑनलाइन लेने के फायदे | Online 60000 Loan Benefits

  • घर बैठे फ़ोन की मदद से बिना कही गए लोन ले सकते है
  • इन लोन ऐप की मदद से 1000 से 60000 तक लोन लिया जा सकता है
  • भुगतान के लिए 1 महीने से 12 महीनो तक का समय भी मिलता है
  • ये सभी लोन ऐप RBI Approved और NBFC register है
  • यहाँ लोन लेने के लिए सिर्फ KYC डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है
  • बिना गारंटी और सिक्यूरिटी के ये लोन आसानी से मिल जाता है
  • पुरे भारत में कही से भी बैठ कर लोन ले सकते है
  • आप किसी भी जॉब प्रोफेशन में हो आपको यहाँ लोन मिल जायेगा
  • किसी भी जरुरत के लिए इन लोन ऐप से अगले कुछ मिनटों में लोन लिया जा सकता है
  • समय पर भुगतान करने से क्रेडिट स्कोर बढ़ता है
  • Zero CIBIL अगर आप पहली बार भी लोन ले रहे है तो आपको यहाँ लोन आसानी से मिल जाता है

कृपया लोन आवेदन करते समय अपनी सूझ – बुझ का इस्तेमाल करे, यहाँ मैं आपको सिर्फ जानकारी दे रहा हूँ !

पर्सनल लोन फॉर लो सिबिल स्कोर  बैड सिबिल स्कोर पर्सनल लोन 
सबसे सस्ता पर्सनल लोन  आधार से कैश लोन 

60000 का लोन के लिए योग्यता | Online 60000 Loan Eligibility

  • आपके पास मंथली आय का जरिया होना चाहिए
  • आप भारतीय होने चाहिए
  • उम्र 18 से 55 तक होनी चाहिए
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर की जरुरत होगी
  • लोन के आवेदन के लिए स्मार्टफोन और इन्टरनेट चाहिए होगा
  • एक सेविंग अकाउंट के साथ इन्टरनेट बैंकिंग की जरुरत होगी

60000 का लोन के लिए दस्तावेज | Documents for 60000 Loan Online

  • ID Proof – पैनकार्ड
  • Address Proof – आधार कार्ड इत्यादि
  • Photo – इन लोन ऐप का इस्तेमाल करके सेल्फी देनी होगी
  • आधार otp की जरुरत होगी लोन अग्रीमेंट accept करने के लिए

60000 का लोन के लिए ब्याज और खर्च | 60000 Online Loan Fee & Charges

  • Interest – इन लोन ऐप से लोन लेने पर आपको साल के 36% के हिसाब से ब्याज देना पड़ सकता है जो महीने के 2% से 3% तक होगा
  • Processing Fee – इन लोन पर आपको 5% तक Processing fee देना पड़ सकता है
  • Platform fee – लोन ऐप से लोन लेने पर आपको इन ऐप को इस्तेमाल करने के लिए भी अलग से fee देना पड़ता है
  • Late fee – अगर आपने लोन का भुगतान करने में देरी की तो आपको late fee भी देना पड़ता है
  • GST – सभी खर्चो के ऊपर आपको 60000 का लोन के लिए 18% का GST देना होता है

इसे भी पढ़े – [Rapidpaisa loan app] Urgent मिलेगा रैपिडपैसा लोन ऐप से 10,000 लोन बिना सिबील

60000 का लोन उदाहरण | 60000 Loan Example

  • उदहारण के लिए अगर आपको इन लोन ऐप 9000 का लोन मिल जाता है
  • जिसपर शुरूआती ब्याज 24% सालाना के हिसाब से आपको देना पड़ सकता है
  • भुगतान के लिए 2 महीने का समय मिलता है
  • इस लोन का processing fee 180 रुपये के आसपास होगा
  • अगले 2 महीनो तक EMI होगी 4680 रुपये
  • इस तरह से आपने कुल भुगतान किया 9360 रुपये
  • आपको इस लोन पर खर्च आएगा 500 से 1000 तक

लेकिन ये सिर्फ उदाहरण है जिसमे बदलाव हो सकते है आपके क्रेडिट हिस्ट्री के ऊपर, इसलिए जब आप लोन के लिए आवेदन दे तो एक बार जरुर जाँच ले !

60000 का लोन कहाँ से ले | Loan app for 60000 Loan

play store पर हज़ारो लोन ऐप है लेकिन ये 4 लोन ऐप लगभग 2016 के आसपास से लगातार काम कर रही है और ये सभी RBI द्वारा approved भी है जो आपको 1000 से 2 लाख तक लोन देती है खासा इनका ब्याज भी कम होता है,

मैं इन लोन ऐप का इस्तेमाल पिछले कई दिनों से कर रहा हूँ और अक्सर इन लोन ऐप से मुझे कुछ मिनटों में लोन मिल जाता है बिना गारंटी और सिक्यूरिटी !

डिजिटल ऑनलाइन इंस्टेंट लोन  नो क्रेडिट स्कोर पर्सनल लोन 
बिना बैंक स्टेटमेंट लेजिट लोन  जीरो क्रेडिट स्कोर ऑनलाइन लोन 

60000 का लोन कैसे लेते है | Apply 60000 Loan Online

  • इन लोन ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे play store से
  • अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे
  • लोन लेने के लिए बेसिक जानकारी के साथ KYC डाक्यूमेंट्स upload करे साथ में बैंक की जानकारी भी
  • कुछ ही देर में अगर आप योग्य होंगे तो आपको लोन ऑफर मिल जायेगा की अभी आपको इन ऐप से लोन कितना मिल सकता है
  • अब इस ऑफर लोन को लेने के लिए आपको आधार OTP के जरिये इसे confirm करना होगा
  • अगले कुछ ही मिनटों में आपको ये लोन आपके खाते में मिल जायेगा

भुगतान जरुर समय पर करे क्योंकि यहाँ ज्यादा से ज्यादा आपको late fee देना होगा और आपका CIBIL भी तुरंत down हो जायेगा जिससे आपको भविष्य में कही भी लोन नहीं मिलेगा

60000 का लोन के लिए समीक्षा | Online 60000 Loan Review

अभी हमने पढ़ा 60000 का लोन हम घर बैठे फ़ोन की मदद से बिना इनकम प्रूफ कैसे ले सकते है, अगर कभी भी आपको अगले कुछ मिनटों में लोन की जरुरत हो तो आप घर बैठे इन लोन ऐप का इस्तेमाल कर सकते है, मैंने भी कई बार इन लोन ऐप का इस्तेमाल किया है और तत्काल जरुरत को पूरा किया है

लेकिन यहाँ आपको शुरू में बहुत छोटा लोन मिलता है मतलब अगर आप पहली बार लोन ले रहे है और आपको 60000 Ka Loan चाहिए तो इसमें दिक्कत हो सकती है आपको इसके लिए 3 से 4 लोन ऐप का इस्तेमाल करना होगा, उम्मीद है आपको इससे मदद मिलेगी,

कृपया इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करे, आपके कीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे!

इसे भी पढ़े – [Bharatpe Credit card 10 Benefits] Urgent बनाए आधार से भारतपे पोस्टपे क्रेडिट कार्ड मिलेगा एक लाख क्रेडिट

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!