घर बैठे [ 9 लाख का लोन ] सिर्फ 24 घंटो में Urgent लिजिए 9 Lakh Personal Loan बिना गारंटी

Last updated on April 6th, 2024 at 02:20 pm

9 लाख का लोन ( 9 Lakh Personal Loan, 9 लाख का पर्सनल लोन, 9 लाख का लोन तुरंत कैसे ले, बिना इनकम प्रूफ 9 लाख का लोन, बिना सैलरी स्लिप 9 लाख का लोन, 9 लाख का लोन ऑनलाइन घर बैठे, 9 लाख का लोन आधार कार्ड से, आधार और पैनकार्ड से 9 लाख का लोन, 9 लाख का लोन के लिए डाक्यूमेंट्स, फ़ोन से 9 लाख का लोन )

आज के समय में अगर आपके पास इनकम का प्रूफ है तो आपके पास बहुत से तरीके है तुरंत लोन लेने के, लेकिन अगर आपको 9 लाख का लोन बिना इनकम प्रूफ चाहिए तो आपको परेशानी हो सकती है, आज मैं आपको एक बेहतरीन तरीका तुरंत लोन बिना इनकम प्रूफ लेने का बताने वाला हूँ, बिना इनकम प्रूफ 9 lakh Personal Loan से मेरा मतलब है आपको यहाँ सिर्फ 3 डाक्यूमेंट्स देने होंगे जैसे आधार, पैनकार्ड और बैंक स्टेटमेंट किसी भी तरह का आपको ITR या सैलरी स्लिप देने की जरुरत नहीं होगी,

आप किसी भी जॉब प्रोफेशन में हो घर बैठे आपको यहाँ 3000 से 9 लाख का लोन आसानी से मिल जायेगा, इसके लिए आपको ना ही इनकम प्रूफ, ना किसी तरह का गारंटी देने की जरुरत है, लोन लेने का ये तरीका RBI द्वारा approved है,

वैसे बैंक आपको इनकम प्रूफ के ऊपर लोन 20% तक के सालाना ब्याज के ऊपर दे देता है लेकिन यहाँ हम घर बैठे बिना किसी गारंटी और इनकम प्रूफ के लोन ले रहे है तो बैंक के मुकाबले ये लोन महँगा होगा जो सालना के 36% तक के ब्याज तक हो सकता है,

9 लाख का लोन बिना गारंटी कैसे लेते है | 9 Lakh Personal Loan Without Guarantee

तुरंत पढ़ने के लिए हैडिंग चुने 👇🏻👇🏻

यहाँ मैं आपको अपना अजमाया हुआ तरीका बताने वाला हूँ 9 लाख का लोन बिना गारंटी लेने का, एक बार मुझे अचनक से जरुरत हुई लोन की, जब मैं बैंक गया तो तो मुझे लोन देने से मना कर दिया गया ये कहकर की आपके पास इनकम प्रूफ नहीं है जैसे की ITR या Salary slip,

लेकिन मुझे लोन की वाकई बहुत ज्यादा जरुरत थी इसलिए मैंने बहुत पास में मौजूद कुछ प्राइवेट लोन देने वाली कंपनियों से मिला, वहां भी मुझे लोन देने से मना कर दिया गया,

मैं निराश था तभी मुझे याद आया की कुछ साल पहले मैंने छोटा लोन लेने के लिए कुछ लोन एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया था, जिसका भुगतान भी मैंने समय पे किया था, मैंने तुरंत मेरे फ़ोन में मौजूद उन लोन एप्लीकेशन को खोला, आप विश्वाश नहीं करेंगे मैंने देखा की मुझे अच्छा खासा लगभग 6 लाख का लोन का ऑफर मिला हुआ था, जिसके लिए मुझे बस दुबारा KYC करना था और वो लोन मेरे खाते में तुरंत आ जाता,

अगले 24 घंटो के भीतर में खाते में 6 लाख लोन घर बैठे अपने फ़ोन की मदद से लिया, अभी भी मुझे कुछ और लोन की जरुरत थी कुल मिलाकर मुझे 9 लाख का लोन चाहिए था, तुरंत मैंने ऑनलाइन कुछ search किया और फिर एक और लोन एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में इनस्टॉल किया जिससे फिर मुझे लोन मिला, ऐसे करके 9 लाख का लोन बिना गारंटी मुझे आसानी से मिल गया,

अगर आपको भी कभी अचानक से पैसो की जरुरत पड़ती है आपका क्रेडिट स्कोर नेगेटिव में नहीं है तो आप भी ले सकते है 3000 से 9 लाख का पर्सनल लोन, जिसके भुगतान के लिए आपको 60 महीनो तक का समय भी मिलता है, ये लोन सालाना 30% तक के ब्याज पर आपको मिल सकता है,

इसे भी पढ़े – [ 7 लाख का लोन ] बिना इनकम प्रूफ Urgent लिजिए 7 Lakh Personal Loan घर बैठे

9 लाख का लोन बिना गारंटी लेने के फायदे | Benefits of 9 Lakh Personal Loan Without Guarantee

  • लोन ऐप का इस्तेमाल करके आप बिना गारंटी लोन ले सकते है
  • आप किसी भी जॉब प्रोफेशन में हो आपको तुरंत लोन मिल सकता है
  • घर बैठे 3000 से 9 लाख तक लोन आप अपने फ़ोन से ले सकते है
  • यहाँ आसान और छोटे EMI में भुगतान के लिए आपको 60 महीनो तक का समय भी मिलता है
  • ये सभी लोन एप्लीकेशन RBI Approved और NBFC Register संस्था है
  • अचानक जरुरत पड़ने पर आप अगले कुछ घंटो में लोन आसानी से ले सकते है
  • समय पर भुगतान करने पर आपका क्रेडिट स्कोर भी बढ़ता है जो आगे लोन लेने में आपकी मदद करता है
  • आप ये लोन 100% डिजिटल प्रोसेस के साथ ले सकते है किसी भी तरह लोन के लिए फिजिकल activity आपको नहीं करना होगा
  • सिर्फ 10 मिनट में आपको लोन का अप्रूवल मिल जाता है
  • आप महिला हो पुरुष अगर आपके पास इनकम का जरिया है और वो इनकम आपके खाते में आता है तो आपको यहाँ लोन तुरंत आसानी से मिल जायेगा

यहाँ अभी आपने पढ़ा 9 लाख का लोन बिना गारंटी लेने का फायदा, लेकिन अगर आप यहाँ लोन के लिए आवेदन करने वाले है तो आपको कुछ जरुरी बातो का ध्यान रखना चाहिए, जैसे की आपको यहाँ पहली बार में बहुत छोटा लोन मिलता है जैसे जैसे आप अपने लिए गए लोन का भुगतान समय पर करते है आपको आगे बड़ा लोन मिल सकता है,

साथ ही बैंक के मुकाबले ये लोन महँगा होता है जो सालना शुरूआती 22% से 36% तक जा सकता है, इसलिए लोन लेने से पहले जरुर जाँच ले,

इसे भी पढ़े – [ 6 लाख का लोन ] सिर्फ 5 मिनट में Urgent मिलेगा 6 Lakh Personal Loan घर बैठे

9 लाख का लोन बिना गारंटी के उदाहरण | 9 Lakh Personal Loan Without Guarantee

अगर आप घर बैठे 9 लाख का लोन बिना गारंटी लेने के लिए सोच रहे है तो सबसे पहले आपको एक अनुमानित लोन का उदाहरण जरुर देखना चाहिए जिससे आप अंदाज़ा लगा सकते है जी आपको इस लोन पर क्या खर्च आएगा,

  • मान लेते है आपको यहाँ 9 लाख का लोन मिल जाता है
  • इस लोन के भुगतान के लिए आपको 60 महीनो तक का समय मिलेगा
  • इस लोन पर आपको शुरूआती 20% तक का सालना ब्याज लगेगा जो होगा कुल 5 साल के लिए 9 लाख के आसपास
  • आपके इस लोन से लगभग 15000 तक प्रोसेसिंग फी कट जायेगा और आपके खाते में कुल लोन आएगा 885000 के करीब
  • अगले 5 सालो तक आपका हर महीने इस लोन का EMI आएगा 30,000 के करीब
  • आपने कुल भुगतान किया 18 लाख के आसपास
  • आपको इस लोन पर कुल खर्च आया 9 लाख 15 हज़ार के आसपास

दोस्तों ये लोन का उदाहरण सिर्फ एक अनुमान है जब आप लोन के लिए आवेदन करेंगे तो ये आपके क्रेडिट हिस्ट्री के ऊपर कम और ज्यादा हो सकता है इसलिए जब लोन के लिए आवेदन दे तो कृपया एक बार जरुर जाँच ले की आप इस लोन का भुगतान करने के लिय काबिल है या नहीं,

इसके अलावा आपको 9 लाख का लोन लेने के लिए कम से कम 2 लोन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होगा जिससे हो सकता है आपका EMI बढ़ सकता है,

9 लाख का लोन बिना गारंटी लेने के लिए योग्यता | Eligibility for 9 Lakh Personal Loan Without Guarantee

  • मंथली आय का जरिया होना चाहिए जो आपके बैंक अकाउंट में दिखाई दे
  • उम्र 21 से 58 तक होनी चाहिए
  • भारतीय नागरिक हो
  • क्रेडिट स्कोर ठीक होना चाहिए
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना जरुरी है
  • सेविंग अकाउंट के साथ इन्टरनेट बैंकिंग चाहिए होगा
  • आवेदन के लिए स्मार्टफोन और इन्टरनेट की जरुरत होगी
  • अगर आप पहले से इन लोन ऐप का इस्तेमाल करते आ रहे है तभी एक बार में आपको यहाँ बड़ा लोन मिल सकता है,

9 लाख का लोन बिना गारंटी लेने के लिए डाक्यूमेंट्स | Documents for 9 Lakh Personal Loan Without Guarantee

  • ID Proof – पैनकार्ड
  • Address Proof – आधार कार्ड
  • Income Source – बैंक स्टेटमेंट
  • Photo – लोन ऐप की मदद से सेल्फी दे सकते है
  • आधार OTP की जरुरत होगी लोन अग्रीमेंट को accept करने और Loan EMI auto debit के लिए NACH Approval के लिए,

इसे भी पढ़े – [ 5 लाख का लोन ] Urgent लिजिए आधार से 5 Lakh Personal Loan घर बैठे फ़ोन से

9 लाख का लोन बिना गारंटी लेने पर फीस और खर्च | 9 Lakh Personal Loan Without Guarantee Fee & Charges

  • ब्याज – सालना 22% से 36% तक देना पड़ सकता है
  • प्रोसेसिंग फी – ज्यादा लोन है तो लगभग 10 से 15 हज़ार तक देना होगा
  • लेट फी – देर से EMI का भुगतान करने पर आपके लोन के हिसाब से आपको लेट पेमेंट चार्ज देना होगा
  • GST – लोन के ऊपर लगने वाले सभी चार्जेज के ऊपर आपको 18% तक का GST देना होगा

ये है कुछ जरुरी लोन पर खर्च इसके अलवा आपको कुछ और खर्च देने होते है अगर आप अपने लोन का EMI समय पर भुगतान नहीं करते है,

9 लाख का लोन बिना गारंटी कहाँ से ले | 9 Lakh Personal Loan Without Guarantee Loan Apps

यहाँ मैंने आपको 9 लाख का लोन लेने के लिए कुछ 5 लोन एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूँ ये सभी लोन एप्लीकेशन 5 लाख तक का ही लोन देती है ऑनलाइन, इस तरह अगर आपको 9 लाख तक पर्सनल लोन लेने के लिए 2 या उससे ज्यादा लोन ऐप का इस्तेमाल करना पड़ सकता है,

आगे बढ़ने से पहले बता दूँ यहाँ मैं किसी भी तरह से इन लोन ऐप का प्रचार नहीं कर रहा हूँ बस आपको जानकारी देने की कोसिस कर रहा हूँ जिससे आपकी मदद हो पाए, आप इस इस्तेमाल करने या ना करने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र है, इसलिए अपनी सूझ – बुझ का इस्तेमाल करे लोन लेने से पहले !

स्टशफिन लोन ऐप (Stashfin)

आप अगर 9 लाख तक लोन लेने की सोच रहे है तो आपको स्ताश्फिन लोन ऐप से 5 लाख तक लोन मिल सकता है, Stashfin आपको 60 महीनो तक लोन देता है आपके सिर्फ KYC डाक्यूमेंट्स पर बिना किसी गारंटी या सिक्यूरिटी के,

स्टशफिन ऐप से आप पर्सनल लोन के अलावा क्रेडिट लाइन लोन भी ले सकते है स्टशफिन क्रेडिट लाइन एक तरह से प्रीएप्रूव्ड क्रेडिट लोन है जिसका अप्रूवल आपको सिर्फ एक बार लेना होता है अप्रूवल मिलने के बाद आप इस लोन को भुगतान करके बार – बार इस्तेमाल कर सकते है,

मनीटैप लोन ऐप (Moneytap)

अब अगला लोन ऐप आपको 9 लाख का लोन लेने में मदद करेगा, मनीटैप आपको सिर्फ 5 लाख का लोन देता है 36 से 60 महीनो के लिए, जिसका ब्याज 30% के सालना के हिसाब से आपको देना होगा, Moneytap से आपको पर्सनल लोन के अलावा क्रेडिट लाइन लोन भी मिल जाता है, जिसे आप भुगतान के बाद तुरंत इस्तेमाल कर सकते है आपको इसके लिए बार बार अप्रूवल लेने की जरुरत नहीं होती है,

मनीटैप आपको डायरेक्ट लोन नहीं देना देता यहाँ लोन आपको आपके क्रेडिट स्कोर के ऊपर इनके NBFC और बैंकिंग पार्टनर के जरिया आसानी से घर बैठे बिना गारंटी मिल जाता है,

नावी लोन ऐप (Navi)

अगला लोन ऐप नावी है जिसे आप 9 लाख तक लोन लेने के लिए इस्तेमाल कर सकते है, वैसे तो नावी आपको 20 लाख तक लोन देता है, लेकिन अगर आप इस लोन ऐप का इस्तेमाल पहले से करते आयेंगे तो आपको कुछ समय के बाद 9 लाख का पर्सनल लोन आसानी से मिल जायेगा,

नावी आपको देता है 5000 से 20 लाख का लोन जिसे आप भुगतान कर सकते है 60 महीनो तक के EMI के ऊपर, इस लोन का शुरूआती ब्याज 22% तक होता है जो आपके क्रेडिट हिस्ट्री के ऊपर 36% सालना के हिसाब से जा सकता है,

मनीव्यू लोन ऐप (Moneyview)

अचानक से जरुरत पड़ने पर आप मनीव्यू लोन ऐप का इस्तेमाल भी कर सकते है 9 लाख तक लोन लेने के लिए, वैसे moneyview आपको 5 लाख ही लोन देता है, मनीव्यू आपको बिना गारंटी तुरंत लोन सिर्फ आपके KYC डाक्यूमेंट्स के ऊपर देता है,

इस लोन ऐप से आपको लोन लेने के लिए बस इसे फ़ोन के अंदर रखना होगा, जिससे आपको ये लोन ऐप आपके पुरे महीने का खर्च, बैंक बैलेंस बताएगा, साथ ही आपके योगता के आधार पर आपको लोन ऑफर भी करेगा, मनीव्यू लोन देने के साथ आपके सभी एक्सपेंस को ट्रैक भी करता है आपके फ़ोन में मौजूद सभी transactional message को देखते हुए,

पेसेंस लोन ऐप (Paysense)

आपके पास अगर इनकम सोर्स है मंथली तो आप पेसेंस लोन ऐप का भी इस्तेमाल भी कर सकते है, paysense आपको 60 महीनो के भुगतान के समय के साथ 5 लाख तक का लोन देता है, लेकिन जैसा की मैंने आपको बताया आप 2 या 2 से अधिक लोन ऐप का इस्तेमाल करके भी 9 लाख का लोन आसानी से ले सकते है,

पेसेंस ऐप बहुत पुराना लोन ऐप है जो RBI द्वारा approved भी है इस लोन ऐप से आपको लोन बिना गारंटी आसानी से अगले 24 घंटो के भीतर आसानी से मिल जायेगा,

इसे भी पढ़े – [ 4 लाख का लोन ] Urgent लिजिए घर बैठे 4 Lakh Personal Loan बिना गारंटी 2 मिनट में

9 लाख का लोन बिना गारंटी कैसे अप्लाई करे | How to apply 9 Lakh Personal Loan Without Guarantee

  1. दिए गए किसी भी लोन ऐप अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे
  2. अपने आधार लिंक मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे
  3. KYC करने के लिए अपनी पूरी जानकारी और डाक्यूमेंट्स अपलोड करे
  4. अब अगर आप eligible होंगे तो कुछ ही समय बाद आपको लोन अक ऑफर मिल जायेगा
  5. इस लोन ऑफर को आप ले सकते है आधार OTP के जरिये लोन अग्रीमेंट को एक्सेप्ट करके
  6. कुछ ही देर में अगर आपका 9 लाख का लोन एप्रूव्ड हो जाता है तो आसानी से आपके द्वारा दिए गए बैंक खाते में मिल जायेगा,

9 लाख का लोन बिना गारंटी हिंदी रिव्यु | 9 Lakh Personal Loan Without Guarantee Hindi Review

दोस्तों कुछ इस तरह से अगर आपको कभी भी पैसो की जरुरत पड़ती है आप घर बैठे 9 लाख का लोन बिना गारंटी आसानी से ले सकते है लेकिन एक बात आप सभी को फिर से बता दूँ की यहाँ आपको लोन पहली बार में ही बड़ा नहीं मिलेगी, आप अगर पहले से इस्तेमाल कर रहे है तो आपको 9 लाख का लोन आसानी से मिल सकता है या पहले आपको कुछ दिन इन लोन ऐप का इस्तेमाल करना होगा फिर कुछ समय के बाद आपके भुगतान और क्रेडिट स्कोर को देखते हुए आपको बड़ा लोन आसानी से मिल सकता है,

उम्मीद है आपको इससे मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में भी जरुरत शेयर करे, आपके कीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे !

इसे भी पढ़े –  [आधार से 1 लाख का लोन] Urgent लिजिए 1 Lakh Personal Loan घर बैठे बिना इनकम प्रूफ

Rate this post
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

2 thoughts on “घर बैठे [ 9 लाख का लोन ] सिर्फ 24 घंटो में Urgent लिजिए 9 Lakh Personal Loan बिना गारंटी”

Leave a Comment

error: Content is protected !!