बस 2 मिनट में [Bajaj Card Loan] Urgent जानिए इन 4 तरीको से बजाज कार्ड से लोन कैसे लिया जाता है घर बैठे

Last updated on May 6th, 2024 at 09:27 pm

बजाज कार्ड से लोन कैसे लिया जाता है ( Bajaj Finserv Card Loan Details Hindi, बजाज कार्ड से लोन कैसे ले, बजाज कार्ड से लोन कैसे मिलता है, बजाज कार्ड से लोन घर बैठे कैसे ले, बजाज कार्ड से लोन फ़ोन से कैसे ले, बजाज कार्ड से लोन के लिए डाक्यूमेंट्स, बजाज कार्ड से लोन के लिए eligibility, बजाज कार्ड से लोन बिना इनकम प्रूफ कैसे ले)

आज के समय में मेरे हिसाब से सबसे आसान तरीका है लोन लेने का वो है बजाज कार्ड, अगर आपके पास बजाज कार्ड है तो प्रोडक्ट खरीदने के लिए लोन तुरंत कुछ मिनटों में ले सकते है, साथ ही आपको मिल जाता है आपके बजाज कार्ड के ऊपर पर्सनल लोन,

अगर आपके मन में भी ये सवाल है की बजाज कार्ड से लोन कैसे लिया जाता है तो कृपया इसे पहले पूरा जरुर पढ़े और मैं उम्मीद करता हूँ की जब आपको अचानक लोन की जरुरत होगी आप घर बैठे अपने बजाज कार्ड का इस्तेमाल करके बिना किसी इनकम और गारंटी के लोन ले सकते है !

बजाज कार्ड से लोन कैसे लिया जाता है | How to Get Loan From Bajaj Finserv Card

अगर आपके पास बजाज कार्ड है तो आप अपने Bajaj EMI Card से तुरंत कुछ मिनटों में लोन ले सकते है, जिसके लिए आपको कोई इनकम प्रूफ या गारंटी देने की जरुरत नहीं होगी, दोस्तों यहाँ मैं बात कर रहा हूँ जिनके पास पहले से बजाज कार्ड मौजूद है वो अपने बजाज कार्ड से लोन कैसे लेंगे,

आप अपने बजाज कार्ड से ऑनलाइन, लोकल market और साथ में अपने बजाज वॉलेट की मदद से बजाज market से कोई भी प्रोडक्ट EMI पर खरीद सकते है, कमाल की बात तो ये है की NO Cost EMI पर आपको ढेरो प्रोडक्ट बजाज कार्ड पर मिल जाते है जिसके लिए आपको ब्याज नहीं देना होता है !

इसे भी पढ़े – [Bharatpe Credit card 10 Benefits] Urgent बनाए आधार से भारतपे पोस्टपे क्रेडिट कार्ड मिलेगा एक लाख क्रेडिट

बजाज कार्ड क्या है | What is Bajaj Card (Bajaj Finserv EMI Card)

आशा करता हूँ की आपको बजाज कार्ड के बारे में पहले से जानकारी जरुर होगी जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दूँ की Bajaj की तरफ से दिया जाने वाले Bajaj Finserv EMI Card, जिसमे बजाज आपको आपकी योग्यता के आधार पर Pre approved क्रेडिट लिमिट देता है,

दोस्तों आपका बजाज कार्ड एक तरह से क्रेडिट कार्ड ही है लेकिन इसका इस्तेमाल आप सिर्फ प्रोडक्ट या सर्विस को लेने के लिए कर सकते है, बजाज कार्ड से कैश निकाशी नहीं की जा सकती, आप अपनी दी गई लिमिट के आधार पर कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकते है और उसे आसान और छोटे EMI में भुगतान कर सकते है !

मेरे हिसाब से बजाज इएमआई कार्ड का सबसे बड़ा फायदा है की आपको इस कार्ड से लिए गए प्रोडक्ट पर किसी तरह का ब्याज नहीं देना होता है और उस लोन को आप आसान और छोटे EMI में भुगतान कर सकते है !

बजाज फिनसर्व इएमआई कार्ड कैसे इस्तेमाल करे |  How to use Bajaj Finserv EMI Card

अगर आपके पास पहले से बजाज कार्ड मौजूद है तो आप ऑनलाइन और लोकल market में उसे इस्तेमाल कर सकते है जिसके लिए आपको किसी भी तरह गारंटी और सिक्यूरिटी की जरुरत नहीं होगी, जो भी प्रोडक्ट आप खरीदने वाले है वो आपके बजाज कार्ड में दी गई लिमिट के अंदर होनी चाहिए,

सिर्फ कार्ड की डिटेल्स डाल कर उस Transaction सिर्फ आपको OTP के जरिये confirm करना होता है और आप अपना पसंदीदा प्रोडक्ट और सर्विस घर बैठे आसानी से खरीद सकते है !

Online – दोस्तों बजाज कार्ड (Bajaj FInserv EMI Card) का इस्तेमाल आप ढेरो ऑनलाइन वेबसाइट पर प्रोडक्ट और सर्विस को खरीदने के लिए कर सकते है जैसे अगर आपको कोई प्रोडक्ट Flipkart, Myntra जैसी वेबसाइट से खरीदनी है तो आप बिना ब्याज (NO Cost EMI) पर खरीद सकते है,

ऐसे में आपको सिर्फ उस प्रोडक्ट का Price EMI में देना होता है उसके अतिरिक्त आपको कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा, साथ अगर आपको कोई सर्विस लेनी है जैसे की कोई Ticket, Holiday Tour तो आप अपने बजाज कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है, ऑनलाइन जहाँ भी आपको बजाज कार्ड से भुगतान करने का विकल्प मिले आप अपने बजाज फिनसर्व कार्ड क इस्तेमाल कर सकते है !

ऑनलाइन भुगतान के लिए आपको अपने बजाज कार्ड का डिटेल्स डालना होता है और उस transaction को पूरा करने के लिए मोबाइल पर OTP के जरिये confirm करना होगा, इस तरह से आप अपने बजाज कार्ड से कोई भी प्रोडक्ट या सर्विस ऑनलाइन ले पाएंगे !

इसे भी पढ़े – Best 25+ Aadhar Card Loan App | आधार कार्ड लोन ऐप से Urgent घर बैठे 5 लाख तक लोन

Local Market – आपके पास अपने बजाज कार्ड से लोन लेने का दूसरा विकल है Local Market, अगर आपको कोई प्रोडक्ट या सर्विस अपने नजदीकी लोकल मार्किट से लेना है तो भी आप अपने बजाज कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है,

Bajaj Finserv Market – दोस्तों Bajaj EMI Network से पुरे भारत में लगभग 50,000 से भी ज्यादा शॉप और सर्विस जुड़े हुए है ऐसे में आप प्न्लिने Bajaj Finserv Makret का इस्तेमाल कर सकते है प्रोडक्ट की खरीदारी के लिए, इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको Bajaj Wallet में ही Bajaj Finserv Market दिखाई देता है,

आप बजाज फिनसर्व मार्किट से खरीदारी ऑनलाइन कर सकते है वो आपके नजदीकी जुड़े हुए स्टोर से अगले कुछ ही दिनों में आपके रजिस्टर एड्रेस पर आपको मिल जाता है !

Bajaj Card Personal Loan – दोस्तों वैसे तो आप अपने बजाज फिनसर्व कार्ड से पर्सनल लोन नहीं ले सकते है लेकिन अगर आप अपने बजाज कार्ड लोन की सभी EMI समय पर भुगतान करते है तो आपको बजाज की तरफ से Pre – approved पर्सनल लोन का ऑफर मिल जाता है जिसे आप सिर्फ KYC के ऊपर आसानी से ले सकते है

इसे भी पढ़े – [ Top 10 Benefits Unipay Card ] आधार से Urgent लिजिए 50000 लोन यूनीपे कार्ड से ब्याज नहीं देना

Bajaj Finserv EMI Card Review Hindi

दोस्तों उम्मीद है आप अब बेहतर तरीके से जान पाए होंगे की बजाज कार्ड से लोन कैसे लिया जाता है, आज के समय में बहुत से EMI Card उपलब्ध है लेकिन आज भी मैं Bajaj Finserv EMI Card ही इस्तेमाल करता आया हूँ, जिसके लिए मुझे कोई ब्याज नहीं देना होता है,

जैसे जैसे मैं भुगतान करता हूँ मेरे बजाज कार्ड की लिमिट बढती जाती है, बजाज कार्ड इस्तेमाल करते वक़्त अपनी सूझ – बुझ का भी जरुर इस्तेमाल कर – कृपया इसे अपने दोस्तों में भी जरुर शेयर करे – आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!