Bajaj Finserv emi card Apply | Bajaj Finserv emi card कैसे बनाये | How to apply Bajaj EMI Card

Last updated on May 7th, 2024 at 11:56 am

कोई भी सामान अब EMI पर ख़रीदा जा सकता है Bajaj finserv emi card की मदद से, कुछ साल पहले तक अगर कोई Product खरीदना होता था तो इसके लिए बहुत से रास्ते नहीं हुआ करते थे खरीदारी के लिए,

अब अगर चाहे आय कितनी भी हो महंगे से महंगा सामान हम EMI पर ले सकते है और उसे बस आसान emi पे repayment कर सकते है,

आसान किस्तों में Product खरीदारी Bajaj  emi card की मदद से संभव हो पाया था, अब तो इसके लिए कई option हो चुके है, लेकिन अब भी Bajaj emi card के कई फायदे है,

सबसे पहले तो आइये देखे Bajaj emi card से होने वाले फायदों के बारे में

  1. बिना क्रेडिट कार्ड के कोई भी सामान ऑनलाइन या Local market से emi पर खरीद सकते है
  2. गारंटी की जरुरत नहीं होती,
  3. पुरे भारत में 1000 से ज्यादा Local Branches होने की वजह से Bajaj emi card से खरीदारी बहुत ही आसान हो चुकी है,
  4. कई ऐसे Product है जिनके लिए आपको ब्याज भी नहीं देना होता यानी No cost emi के ऊपर product मिल जाता है,
  5. इनकम प्रूफ की जरुरत नहीं होती,
  6. बहुत कम ही ऐसे product है जिनके लिए आपको Down payment करना होता है,
  7. आप online खरीदारी कर सकते है Bajaj emi card की मदद से
  8. समय पर भुगतान करने पर आपका CIBIL बढ़ता है, जिससे आगे आपको कही भी लोन मिलने में आसानी होती है,
  9. अगर आप अपने Bajaj  emi card के सभी EMI समय पर भुगतान कर रहे है तो आपको 5 लाख तक Personal loan का offer भी मिल जाता है,
  10. सही भुगतान पर आप Bajaj emi card से 10 लाख तक product खरीद सकते है और आसान emi पर भुगतान कर सकते है
  11. 5 लाख से ऊपर का आपको Personal loan offer भी यहाँ मिल जाता है
  12. पुरे भारत में 1 लाख से भी ज्यादा store है जहाँ आप Bajaj  emi card का इस्तेमाल कर सकते है
  13. भुगतान के लिए 3 से 36 महीनो का समय (Tenor) भी मिलता है
  14. Zero documents देने होंगे loan लेते वक़्त

Bajaj finserv emi card क्या है   

Bajaj की तरफ से मिलने वाला Bajaj finserv card जिसकी मदद से आप कोई Product online या local खरीदारी कर सकते है और उसे हर महीने छोटे और आसान emi में repayment कर सकते है,

आसान भाषा में कहे तो यह एक लोन है यहाँ हमे Bajaj finserv से Pre Approved Credit limit मिलती है जिसकी मदद से Product की खरीदारी हो सकती है,

Normally अगर किसी की आय 10 हज़ार है फिर भी वो 25 हज़ार का कोई product खरीद सकता है, Bajaj  emi card की मदद से, और उसे repayment कर सकता है emi में,

इसे भी पढ़े – टाटा कैपिटल EMI कार्ड कैसे बनाए Urgent 24 घंटो में | How to apply tata capital emi card

Bajaj finserv emi card से कितना लोन मिलता है

आपके आय और Cibil score के ऊपर आपको Bajaj emi card में 40 हज़ार से 10 लाख तक का limit मिलता है, जिसे आप इस्तेमाल कर सकते है,

ये limit धीरे धीरे बढ़ता जाता है जैसे जैसे आप उसका भुगतान करते जाते है,

कई बार आपके credit usage के हिसाब से आपकी limit Bajaj emi card में कम भी होती है, क्योंकि हर 3 महीने में आपका नया Cibil score बनता है, और उसके आधार पर आपके EMI Card या Credit card में limit कम या ज्यादा होती है,

Bajaj finserv emi card से क्या – क्या खरीद सकते है

आज के समय में आप Bajaj finserv  card से लगभग सभी Product खरीद सकते है, यहाँ तक की कोई service, Ticket, Hotel booking जैसे सुविधा का भी लाभ आप उठा सकते है,

Product और service की बात करू तो इसमें, Furniture, Garments, Smartphone, laptop, electronics, Mattress के साथ Air ticket, hotel booking और कई ढेरो service या product आप bajaj emi card से ले सकते है,

और देखा जाए तो कई नए partner बना रहा है Bajaj finserv जहाँ आप अपने emi card का इस्तेमाल कर सकते है,

इसे भी पढ़े – होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड कैसे अप्लाई करे Urgent जाने 2 तरीके घर बैठे मिलेगा कार्ड

Bajaj finserv emi card के लिए eligibility क्या चाहिए

  1. आप भारतीय होने चाहिए
  2. आय का श्रोत भी होना चाहिए ( Income source )
  3. उम्र 21 से 58 तक होनी चाहिए
  4. CIBIL 750 या उससे ऊपर होना चाहिए
  5. Online apply करने के लिए फ़ोन और इन्टरनेट चाहिए होगा
  6. Saving account के साथ internet connection चाहिए होगा
  7. आधार से लिंक मोबाइल number भी होना चाहिए
  8. पुराना कोई लोन emi bounce नहीं होना चाहिए

Bajaj finserv emi card के लिए Documents क्या चाहिए

  1. आधार कार्ड
  2. पैनकार्ड
  3. Local address proof जैसे (Gas bill, Phone bill इत्यादि )
  4. बैंक स्टेटमेंट
  5. फोटो या selfie
  6. Salary slip या Business certification (Optional)

Bajaj finserv emi card का Interest कितना है

दोस्तों वैसे तो कई ऐसे product है जो आपको NO cost emi पर मिल जाते है Bajaj  emi card की मदद से, वही ऐसे भी product है जिनके ऊपर आपको ब्याज (interest ) देना होता है,

bajaj emi card से खरीदारी के ऊपर आपको सालाना 15% तक ब्याज देना पड़ सकता है, ये कम भी हो सकता है आपके credit history के ऊपर,

Top 11 Best Personal Loan App | इन बेस्ट पर्सनल लोन ऐप से Urgent मिलेगा 5 लाख लोन आधार से

Bajaj Finserv emi card के ऊपर fee & charges

  • Processing fee – सभी खरीदारी पर आपको कुछ ना कुछ शुल्क देना पड़ता है
  • Interest – 15 से 18% तक सालाना देना होगा
  • joining fee – दोस्तों Bajaj Finserv card के लिए आपको सलाना rental भी देना होता है जो 500 तक होता है,
  • Physical card fee – पहली बार आपको physical bajaj  card के लिए आपको पैसे भी देने होते है जो 300 रुपये तक हो सकता है
  • EMI Bouncing Charges – 590 रुपये के साथ GST
  • GST – सभी charges और fee के ऊपर आपको 18% का gst भी देना होता है

इन सभी charges के बाद आपको penalty भी देना होता है अगर आप समय पर भुगतान नहीं कर पाते है आपने Bajaj  emi card के इस्तेमाल किये गए limit को,

Bajaj Finserv emi card कैसे apply करे

यहाँ मैं आपको 2 तरीके बताने वाला हूँ, पहला होगा घर बैठे online और दूसरा अपने Local market से,अगर आप Bajaj emi card apply करना चाहते है,

पहले bajaj emi card सिर्फ अपने ग्राहकों को bajaj दे रही थी, अब कोई भी apply कर सकते है घर बैठे,

इसे भी पढ़े – डेबिट कार्ड ईएमआई कैसे करे Urgent जाने 21 में आयेंगे काम

Online Bajaj Finserv emi card कैसे apply करे

  1. google करिए Bajaj Finserv emi card apply
  2. आधार लिंक mobile number डाले
  3. जन्म तिथि डाले और “Apply now” पर टैप करे
  4. अब आपका number otp के जरिये verify होगा
  5. अगले window में आपको अपना नाम डालना है जो pan में है, PAN number, Pincode और email id के साथ Gender select करे और next करे
  6. अगर आपका CIBIL ठीक होगा तो आपको limit मिल जाएगी, उसे activate करने के लिए आपका Aadhar number और Permanent Address डाले
  7. account details भरे और auto emi debit होने के लिए NACH approval दीजिये internet banking के जरिये
  8. अब आपका Bajaj finserv card active है इस्तेमाल के लिए,

नोट – यहाँ अगर आपको physical card चाहिए तो उसके लिए आपको शुल्क देना होगा

Bajaj finserv emi card घर बैठे कैसे apply करे

दूसरा तरीका है Bajaj emi card apply करने का, अगर आप कोई product खरीदना चाहते है तो उसके लिए आप Local market जा सकते है और उस product को bajaj से finance करा सकते है,

finance कराते समय आप Bajaj finserv card के लिए भी apply वही कर सकते है, और कुछ ही दिनों के बाद आपका card आपके घर आ जाता है, जिससे आप future में online या offline खरीदारी कर सकते है

Bajaj Finserv emi card को कैसे use करे

आप अपने bajaj emi card से पुरे भारत में कही भी local market में खरीदारी कर सकते है, Bajaj के साथ लगभग 2000 से ज्यादा store काम कर रहे है

online खरीदारी के लिए आप Amazon, flipkart, Croma, Vijay sales, Big Bazar, Reliance Digital, bajaj electronics, max या bajaj app के जरिये bajaj Finserv market का इस्तेमाल करके online खरीदारी कर सकते है

इसे भी पढ़े – किस्तों (EMI) पर मोबाइल कैसे ख़रीदे | Urgent लिजिये 1 लाख का फ़ोन

Bajaj finserv emi card का Details कैसे Check करे

अगर आपको अपने Bajaj emi card का details देखना है जैसे कितना balance है, जितना emi चल रहा है, अगला emi किस तारीख में, advance में emi pay करना हो तो इसके लिए आपको play store से “Bajaj Finserv” app download करना होगा,

और उसी number से signup करना होगा इस ऐप में जिस number से आपका bajaj emi card में number लिंक है

इस ऐप के जरिये आप पूरा ब्यौरा देख सकते है अपने Bajaj finserv emi  से संबंधित,

Bajaj finserv emi card Review

दोस्तों मैं खुद Bajaj emi card को पिछले 5 साल से इस्तेमाल कर रहा हूँ, और मेरे हिसाब से कम से कम एक bajaj emi card तो जरुर होना चाहिए सभी के पास,

आज भी Credit card लेने के लिए आपको अलग अलग income proof देने होते है, लेकिन Bajaj  emi card के लिए आपको सिर्फ KYC करना होता है,

लेकिन joining fee आपको यहाँ भी देना होता है, इसलिए बहुत ज्यादा जरुरत हो तभी apply करे,

निष्कर्ष – Conclusion

आज हमने जाना Bajaj finserv emi card कैसे ले और साथ ही इससे जुडी कई जरुरी जानकारी, उम्मीद है आपको इससे मदद जरुर मिलेगी, अगर आपको कोई product खरीदना है emi के ऊपर,

तो bajaj emi card का इस्तेमाल करना भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है, अगर ये post आपको पसंद आई हो तो कृपया अपने दोस्तों में इसे share करे, आपका दिन शुभ रहे !!

डेबिट कार्ड ईएमआई कैसे करे Urgent जाने 2023 में आयेंगे काम बस 5 मिनट में

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!