बस 3 मिनट में जाने Bajaj health EMI Card क्या है | Urgent मिलेगा 4 लाख तक लोन

Last updated on May 7th, 2024 at 11:58 am

आइये जाने की Bajaj health EMI Card क्या है, अभी तक आप Bajaj EMI card इस्तेमाल करते आ रहे है, जिससे घर बैठे भी आप online खरीदारी bajaj emi card से कर सकते है,

दोस्तों ये कार्ड  without interest मिलता है तो इसके लिए कैसे apply करना है यहाँ हम विस्तार से जानगे, जरुरत बस आपको इसे पूरा पढने की,

Bajaj health EMI Card क्या है

दोस्तों बजाज हेल्थ ईएमआई कार्ड एक EMI card है जिससे Bajaj आपको आपके Credit score को देखते हुए Limit देता है, जिसका इस्तेमाल आप कही भी Treatment के लिए कर सकते है,

Bajaj Finserv ने Bajaj EMI card को हाल ही में launch किया है, ये  without income proof आसानी से मिल जाता है,

इस्तेमाल किये गए पैसे को बिना ब्याज 18 महीनो तक के छोटे किस्तों में आसानी से repayment कर सकते है,

इसे भी पढ़े – Bina bank statement loan कैसे ले Urgent जाने ये 8 तरीके मिलेगा 5 लाख लोन

बजाज हेल्थ ईएमआई कार्ड कैसे मिलता है

दोस्तों Bajaj finserv  आपके पुराने record को देखते हुए ये card आपको Offer करता है,

अगर आप Bajaj finserv के पुराने ग्राहक है तब आपको ये  health EMI Card का Offer Bajaj देता है, या आप अपने सभी offer को Bajaj experia wallet में देख सकते है,

Bajaj health EMI Card का offer आपको आपके bajaj experia card में दिखाई देता है तो आप apply कर सकते है,

हेल्थ ईएमआई कार्ड कैसे Apply करे

  • Bajaj के existing customer है तो bajaj exeperia app को अपने फ़ोन में download करे
  • bajaj experia app में अपने उसी mobile number से login करे जो bajaj finserv में registered है
  • App खुलते ही निचे Bottom में “offers” पर टैप करे
  • यहाँ आपको अगर “Bajaj health EMI Card” offer दिखाई देता है तो उस पर टैप करे
  • दुसरे window में fee और features दिखाई देगा निचे get now पर टैप करे
  • आपके number पर otp आएगा और आपका request submit हो जायेगा
  • अब अगले कुछ दिनों में आपके register address पर आपका health emi card आ जायेगा

हेल्थ ईएमआई कार्ड Benefits क्या है

  • आपको 1 लाख तक Free Accidental Cover मिलता है
  • 270+ Hospital और Clinic में इस्तेमाल कर सकते है
  • health emi card को 1000 से ज्यादा शहरो में इस्तेमाल कर सकते है
  • इस्तेमाल की गई limit को आप 2 से 18 महीनो के आसान क़िस्त में भुगतान कर सकते है
  • Card को कही भी कभी भी इस्तेमाल कर सकते है
  • किसी भी तरह का Documents नहीं देना होगा
  • एक card से पुरे परिवार का treatment करा सकते है

कार्ड की  लिमिट क्या होती है 

जब आप बजाज हेल्थ ईएमआई कार्ड apply करते है तो हो सकता है उस समय आपको कम लिमिट मिले, ये limit आपके पुराने bajaj finserv loan repayment को देखते हुए मिलता है,

ये limit 50000 से 4 लाख तक मिलता है, credit history को देखते हुए भी कम और ज्यादा हो होता है

बजाज हेल्थ ईएमआई कार्ड कैसे use करे

आप अपने EMI Card को online और offline इस्तेमाल कर सकते है, offline इस्तेमाल के लिए POS Machine का इस्तेमाल कर सकते है,

Online transaction के लिए Card पर दिए हुए details जैसे card number, expiry और CVV का इस्तेमाल कर सकते है,

इसे भी पढ़े – बिना सैलरी स्लिप पर्सनल लोन कैसे ले Urgent यहाँ ले सकते है 5 लाख तक लोन

कार्ड बिल का Repayment कैसे करे

जैसा की आपने ऊपर की लाइनों में पढ़ा ये  Card उन्ही को मिलता है जो bajaj के पुराने ग्राहक है और शुरू में Bajaj emi card या bajaj के किसी भी loan के लिए आपने NACH जरुर sign किया होगा,

तो ऐसे में जब भी Card का repayment का समय होगा आपके link account से e mandate के जरिये auto debit हो जायेगा आपका emi,

साथ ही अगर आप अपने  health EMI Card का भुगतान करना चाहते है खुद भी तो आप Bajaj experia app का इस्तेमाल करके, online wallet, internet banking, upi और debit card से payment कर सकते है

Fee & charges क्या है

दोस्तों वैसे तो इस्तेमाल की गई limit को कुछ दिनों तक बिना ब्याज के भुगतान करने का प्रावधान है,

इसके लिए सालाना शुल्क देना होगा और साथ में joining fee भी देना होगा जो की 707 + GST होगा,

Interest कितना है

अगर आप अपने  Card को इस्तेमाल करते है तो इसके लिए आपको NO Cost emi की सुविधा मिलती है,

आपके उस loan का भुगतान के लिए आपको EMI tenor recommend किया जाता है और उस दौरान आपको आपको उस emi पर किसी भी तरह का ब्याज नहीं देना होता है,

जितना आप इस्तेमाल करते है बस वही amount आपको repayment करना होता है

बजाज हेल्थ ईएमआई कार्ड activate कैसे करे

अगर आपको आपका Card मिल गया है और आप उसे activate करना चाहते है तो उसके लिए बस Mobile पर आये otp का इस्तेमाल करना होता है,

आपका health EMI Card पहले से pre activate होता है, card के साथ आपको PIN भी मिलता है जिसका इस्तेमाल आप transaction करते समय कर सकते है

इसे भी पढ़े – लोन कितने प्रकार के होते है Urgent जाने ये 11 Types of Loan

बजाज हेल्थ ईएमआई कार्ड कितने तरह के होते है

दोस्तों Bajaj health EMI Card 2 तरह के होते है जिन्हें आप अपने offer के according apply कर सकते है

  1. Insta Bajaj health EMI Card
  2. Non insta Bajaj health EMI Card

Bajaj health EMI Card का इस्तेमाल कहाँ कर सकते है

आप अपने Bajaj health EMI Card का इस्तेमाल treatment के लिए इन जगहों पर इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन वहां EMI Card की service होनी चाहिए

  • Hospital
  • Medicine
  • Treatments Clinics

Eligibility क्या है

  • आपके शहर में Bajaj health card की service होनी चाहिए
  • अगर आप bajaj के पुराने ग्राहक है तो आपको NACH के लिए documents नहीं देना होगा,
  • अभी Bajaj ये service अपने पुराने ग्राहकों को दे रहा है लेकिन आने वाले समय में ये सभी के लिए होगा

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने यहाँ जाना बजाज हेल्थ ईएमआई कार्ड क्या है और इससे जुडी कई जरुरी बाते, आप  EMI Card से सभी तरह के treatment ले सकते है,

उम्मीद है आपको Bajaj health EMI Card से जुडी सभी जानकारी दे पाया हूँ, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे अपने दोस्तों में share जरुर करे,

आपके कीमती समय के लिए दिल से आभार , आपका दिन शुभ रहे !

instant loan approval Urgent ₹2 लाख तक घर बैठे बस 2 मिनट में मिलेगा बिना इनकम प्रूफ

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!