घर बैठे बस 5 मिनट में Apply करे Bajaj RBL Credit Card | Urgent मिलेगा 5 लाख लिमिट

Last updated on May 7th, 2024 at 11:55 am

आइये जाने आप Bajaj RBL Credit Card कैसे Apply कर सकते है, क्योंकि आपको भी पता है की कम से कम एक Credit Card तो सभी के पास जरुर होना चाहिए,

वैसे देखा जाए तो Credit Card महंगे होते है, लेकिन जब भी अचानक से पैसो की जरुरत पद जाए तो सबसे आसान जरिया है आपका क्रेडिट कार्ड, इसलिए वो एक क्रेडिट कार्ड कैसे apply करना है वो हम आज जानगे,

Bajaj RBL Credit Card क्यों लेना चाहिए

  • अचानक पैसो की जरुरत मिनटों में पूरी कर सकते है
  • ऑनलाइन और लोकल मार्केट में खरीदारी की जा सकती है
  • ढेरो कैशबैक और रिवार्ड्स पॉइंट मिलते है
  • 5 लाख तक की लिमिट आसानी से मिल जाती है
  • 50 दिनों तक बिना ब्याज के पैसे इस्तेमाल किये जा सकते है
  • भुगतान के लिए 60 महीनो से ऊपर का विकल्प
  • सालाना Upto 36% तक ब्याज देना होगा
  • Minimum Bill पेमेंट की सुविधा
  • 14000 रुपये तक का हेल्थ बेनिफिट्स भी मिलते है
  • Welcome गिफ्ट में 5500 Rewards Points भी मिलते है
  • भुगतान के तुरंत बाद शेष राशी को इस्तेमाल करने की छुट
  • भुगतान समय पर करने से CIBIL और Limit दोनों बढ़ जाती है
  • ऑनलाइन शौपिंग पर ढेरो छुट और कैशबैक
  • अगर आप eligible है तो बिना डाक्यूमेंट्स के Bajaj RBL Credit Card मिल जाता है

Bajaj RBL Credit Card क्या है

बजाज फाइनेंस जो की आपको अलग अलग लोन देती है, यहाँ RBL और Bajaj Finserv दोनों साथ मिलकर एक दुसरे के कस्टमर को अपनी अपनी सर्विसेज दे रहे है,

मानो जैसे अगर आप बजाज फाइनेंस के ग्राहक है और अपने अपना सभी EMI समय पर भुगतान किया है तो अब आपको RBL Credit Card भी आसानी से मिल जायेगा, बिना किसी इनकम प्रूफ और अतिरिक्त डाक्यूमेंट्स के,

Bajaj RBL Credit Card जहाँ ग्राहकों को RBL बैंक की तरफ से Pre approved लोन दिया जाता है, जिसे ग्राहक कही भी इस्तेमाल कर सकता है खरीदारी और कुछ कैश भी withdrawal कर सकता है किसी भी बैंक के ATM से,

इसे भी पढ़े – Dhani one freedom card कैसे apply करे urgent जाने मिलेगा 5 लाख लोन

Bajaj RBL Credit Card के लिए योग्यता (Eligibility) क्या है

यहाँ बजाज RBL क्रेडिट कार्ड के लिए 2 अलग अलग योग्यता है जिन्हें आपको ध्यान से देखना चाहिए

बजाज फाइनेंस के ग्राहकों के लिए

  • आप बजाज फाइनेंस के पहले से ग्राहक होने चाहिए
  • सभी EMI समय पर हो
  • CIBIL कम से कम 750 होनी चाहिए
  • उम्र 23 से ऊपर होनी चाहिए
  • आधार से लिंक मोबाइल होना चाहिए

नए ग्राहकों के लिए

  • उम्र 23 से 55 तक होनी चाहिए
  • Monthly Income source होना चाहिए
  • भारतीय होने चाहिए
  • आवेदन के फ़ोन के साथ इन्टरनेट कनेक्शन
  • आधार से लिंक मोबाइल होना चाहिए
  • CIBIL 750 कम से कम होना चाहिए
  • पुराना EMI समय पर होना चाहिए

Bajaj RBL Credit Card के लिए डाक्यूमेंट्स क्या चाहिए

  • बजाज ग्राहकों के लिए अन्य डाक्यूमेंट्स नहीं चाहिए क्योंकि पहले से सभी KYC डाक्यूमेंट्स बजाज के पास होती है
  • नए ग्राहकों के इनकम प्रूफ में बैंक स्टेटमेंट / सैलरी स्लिप या ITR देना होगा
  • अपना Photo ID proof और Address Proof देना होगा
  • कुछ आधार OTP चाहिए होगा KYC Verify करने के लिए

Bajaj RBL Credit Card का ब्याज (Interest) कितना है

आप सभी जानते है की क्रेडिट कार्ड का ब्याज बाकी लोन के मुकाबले बहुत ज्यादा होता है, क्योंकि ये एक तरह से Unsecured लोन होता है,

इसलिए आपको Bajaj RBL Credit Card पर भी Upto 36% तक का ब्याज सालना देना होगा, ये कम भी होता है आपके CIBIL Score और Credit History को देखते हुए,

इसे भी पढ़े – PayTM credit card कैसे apply करे Urgent होगा 70000 का फायदा

Bajaj RBL Credit Card का Membership fee क्या है

बजाज RBL क्रेडिट कार्ड के लिए आपको सालाना 999 + GST का भुगतान करना होता है, जो आपके क्रेडिट लिमिट से काट लिए जाते है

Bajaj RBL Credit Card कैसे Apply करे

आइये अब जाने आप कैसे बजाज का RBL क्रेडिट कार्ड apply कर सकते है चाहे आप बजाज के पुराने ग्राहक हो या नए ग्राहक.

बजाज फाइनेंस के पुराने ग्राहक ऐसे apply कर सकते है RBL Credit Card के लिए,

  1. आप बजाज के कस्टमर केयर को कॉल कर सकते है RBL क्रेडिट कार्ड के लिए
  2. अपने बजाज फाइनेंस के मोबाइल ऐप के जरिये आवेदन दे सकते है
  3. बजाज के वेबसाइट पर जा कर भी आप आवेदन दे सकते है

नए ग्राहक ऐसे Bajaj RBL Credit Card के लिए आवेदन दे सकते है

  1. आपको Google पर सर्च करना है “Bajaj RBL Credit Card”
  2. अपना मोबाइल नंबर OTP के जरिये Verify करिए
  3. KYC जानकारी दे
  4. आपको नजदीकी बजाज फाइनेंस या RBL बैंक से क्रेडिट कार्ड के लिए कॉल आ जायेगा, जरुरी डाक्यूमेंट्स दे, और कुछ ही दिनों में आपको आपके योग्यता अनुसार RBL क्रेडिट कार्ड आसानी से मिल जायेगा,

Bajaj RBL Credit Card के Cash कैसे Withdrawal करे

आपको आपके कार्ड में जो भी क्रेडिट लिमिट दी जाती है उसका 10% आप किसी भी ATM से निकाल सकते है

इसके आलवा भी आप किसी पेमेंट वॉलेट की मदद से अपने क्रेडिट कार्ड से withdrawal कर सकते है जिसके लिए आपको चार्ज देना होता है,

इसे भी पढ़े – क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट मोबिक्विक ज़िप लेटर से करे Urgent 50k

Bajaj RBL Credit Card का Bill कब बनता है

आपके बजाज RBL क्रेडिट कार्ड का बिल अगले 11 और 12 तारीख को बनता है, आसान भाषा में इसे ऐसे समझे,

इस महीने 1 से 28 या 31 तक जो भी आप इस्तेमाल करते है उसका बिल अगले महीने 12 तक बनता है और भुगतान के लिए अतिरिक्त 15 दिन और दिए जाते है, ऐसे कुल मिलकर 55 से 60 दिनों का समय मिल जाता है,

Bajaj RBL Credit Card का Statement कैसे देखे

आपके पास अपने RBL क्रेडिट कार्ड के स्टेटमेंट को देखने के लिए 2 तरीके है,

  1. आप अपने कार्ड का स्टेटमेंट My RBL Card मोबाइल ऐप पर देख सकते है, अगर आपने अपना Email ईद रजिस्टर किया है तो हर महीने वहां भी आपको Monthly स्टेटमेंट भेजा जाता है
  2. या आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से sms करे GREEN लिखकर 5607011 पर भेज दे, अगले 24 घंटो के भीतर आपको स्टेटमेंट आपके ईमेल id पर मिल जायेगा

Bajaj RBL Credit Card Bill EMI में कैसे Convert करे

आप अपने बजाज RBL क्रेडिट कार्ड का बिल EMI में Convert कर सकते है और अपने हिसाब से छोटे EMI में भुगतान कर सकते है,

RBL क्रेडिट कार्ड बिल को EMI में कन्वर्ट करने के लिए आप अपने “MY RBL Card” का इस्तेमाल करिए या कस्टमर केयर को भी कॉल करके Bill EMI में कन्वर्ट करा सकते है

इसे भी पढ़े – Cred App क्या है Urgent मिलेगा 2 लाख तक लोन

BAJAJ RBL CREDIT CARD का Balance कैसे Check करे

अपने बजाज RBL क्रेडिट कार्ड के बैलेंस को देखने के लिए आपके पास 2 तरीके बहुत ज्यादा आसान है,

USSD नंबर के जरिये

  1. अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से डायल करे *99*79*1#
  2. अब आपको यहाँ कुछ list मिल जायेंगे उनमे से Balance पर क्लिक करे
  3. कार्ड का Pin डाले और बैलेंस आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई दे जायेगा

ये तरीका आप अपने सेविंग अकाउंट के बैलेंस और अलग सर्विसेज के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है,

MY RBL CARD App की मदद से

  • अपने फ़ोन में My RBL card app को डाउनलोड करिए
  • अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से signup कर लीजिये
  • RBL क्रेडिट कार्ड का नंबर और CVV डालकर verify करिए
  • MPIN set करिए
  • और अब आप अपने क्रेडिट कार्ड का बैलेंस देख सकते है साथ में और सर्विसेज के इस्तेमाल कर सकते है

निष्कर्ष – Conclusion

दोस्तों आज हमने जाना कैसे आप Bajaj RBL Credit Card के लिए आवेदन दे सकते है, साथ ही इससे जुडी कई और जानकारी भी हमने पढ़ी,

दोस्तों वैसे तो एक क्रेडिट कार्ड सभी के पास होना चाहिए लेकिन हमे अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अंतिम समय में करना चाहिए, क्योंकि किसी भी क्रेडिट कार्ड का ब्याज बहुत ज्यादा होता है,

उम्मीद है आपको इससे मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करे, आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे !!

इसे भी पढ़े – Line of Credit क्या है इसे कैसे ले सकते है Urgent मिलेगा 25000 लोन

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

2 thoughts on “घर बैठे बस 5 मिनट में Apply करे Bajaj RBL Credit Card | Urgent मिलेगा 5 लाख लिमिट”

    • kam se kam 21+ hona jaruri hai,
      ya agar aap chahe to student loan le sakte hai lekin uske liye apko Collage id card dena hoga ..

      Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!