घर बैठे बस 5 मिनट में | Urgent लिजिए Cashe loan application से 4 लाख का लोन

Last updated on April 6th, 2024 at 02:22 pm

दोस्तों आज जमाना Digital हो चूका है ऐसे में हमारी मदद करता है Cashe loan application, जब भी हमे अचानक से पैसो की जरुरत पड़ती है हम अपने फ़ोन से कुछ ही मिनटों में घर बैठे अपने फ़ोन से तुरंत 4 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन आसानी से ले सकते है,

कमाल की बात तो ये है की हमे यहाँ लोन बिना किसी क्रेडिट हिस्ट्री के मिल जाता है, अगर हम अपने पुरे जीवन में पहली बार भी लोन ले रहे है तो भी हमे कैशे ऐप से लोन तुरंत मिल जाता है,

आइये जाने Cashe loan application के फायदों के बारे में

  • फ़ोन से घर बैठे लोन लिया जा सकता है
  • घर बैठे पुरे 4 लाख तक लोन ले सकते है
  • लोन से पहले भुगतान करने की जरुरत नहीं होगी
  • बिना गारंटी और बिना सिक्यूरिटी के लोन मिल जाता है
  • कम से कम दस्तावेज पर लोन मिलता है
  • क्रेडिट लाइन लोन और पर्सनल लोन दोनों मिलता है
  • भुगतान के लिए 18 महीनो तक का समय भी मिलता है
  • इनकम प्रूफ की जरुरत नहीं होगी
  • लोन अप्रूवल के बाद तुरंत अकाउंट में आ जाता है
  • सिर्फ KYC करके फ़ोन से लोन ले सकते है
  • कैशे क्रेडिट लाइन भी ले सकते है एक बार अप्रूवल लीजिये और बार बार इस्तेमाल करिए

Cashe loan application क्या है

दोस्तों कैशे एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे आप अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके घर बैठे पर्सनल लोन ले लिए आवेदन दे सकते है,

Cashe loan application Mr V raman Kumar ने साल 2016 लांच किया,Mr रमण के अनुसार इस लोन एप्लीकेशन की मदद से वो सबही घर बैठे लोन ले सकते है जिनके पास इनकम source है, उन्हें बस KYC करना होगा अपने फ़ोन की मदद से और तुरंत 7000 से 4 लाख रुपये तक लोन कुछ ही घंटो में आसानी से मिल जायेगा,

आज अगर आम लोगो की पैसो की जरुरत हो और उन्हें सैलरी स्लिप नहीं मिलती हो तो उन्हें बैंक भी लोन नहीं देता, ऐसे में कैशे लोन ऐप से लोन आसानी से लिया जा सकता है, और यहाँ आपको सैलरी स्लिप नहीं देना होगा,

इसे भी पढ़े – Urgent लिजिये 30 दिन बिना ब्याज लोन 50000 तक FreeCharge Pay Later से | FreeCharge Pay Later Loan

Cashe loan के लिए eligibility क्या है

आइये जाने Cashe loan application के लोन लेने के लिए योग्यता क्या है

  • भारतीयों को यहाँ लोन मिलता है
  • उम्र 22 से 55 तक होना चाहिए
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • Cibil स्कोर Negative में नहीं होना चाहिए
  • मंथली इनकम source होना चाहिए जो Bank अकाउंट में क्रेडिट होता हो
  • सेविंग अकाउंट और इन्टरनेट बैंकिंग होना चाहिए
  • आवेदन के लिए Smartphone और Internet कनेक्शन
  • ज्यादातर लोन शहरो में रहने वाले user को आसानी से मिल जाता है

Cashe loan के लिए Documents क्या चाहिए

  • फोटो ID प्रूफ – PAN
  • एड्रेस प्रूफ – Aadhar Card
  • इनकम सोर्स – Bank Statement
  • फोटो – फ़ोन से Selfie

Cashe loan पर Interest और Fee कितना लगता है

  • Interest – Upto 34% सालाना ये क्रेडिट हिस्ट्री पर कम भी हो जाता है
  • Charges – EMI देर से भुगतान करने पर Penalty देना होता है
  • Fee – सभी Charges के ऊपर 18% तक का गस्त देना होता है
  • Processing Fee – पुरे लोन का upto 3% तक देना होता है

Cashe Instant Personal Loan कैसे ले

कैशे आपको अलग अलग पर्सनल लोन की सुविधा देता है, जिसमे भुगतान का समय भी निर्धारित रहता है जैसे

  • Cashe 90 – यहाँ आपको 6000 से 110000 तक लोन आपको 90 दिनों के लिए मिल जाता है इसके लिए सैलरी आपकी 12000 का से कम होनी चाहिए
  • Cashe 180 – यहाँ आपको 25000 से 215000 तक का लोन 180 दिनों के लिए मिल जाता है इसके लिए आपकी सैलरी 22000 का से कम होनी चाहिए
  • Cashe 270 – यहाँ आपको लोन 2270 दिनों के लिए मिलता है 258000 रुपये तक लेकिन इसके लिए आपकी सैलरी 25000 रुपये होनी चाहिए
  • Cashe 360 – यहाँ आपको 12 महीनो के लिए 3 लाख तक लोन मिलता है लेकिन इसके लिए आपकी सैलरी 40000 रुँपये होनी चाहिए
  • Cashe 540 – यहाँ आपको 18 महीनो के लिए 4 लाख तक लोन मिलता है, लेकिन इसके लिए आपकी सैलरी 50000 रुपये होनी चाहिए,

Cashe Personal loan कैसे Apply करे

दोस्तों Cashe loan application से Instant Personal loan लेने के लिए इन Step को फॉलो करे

  • कैशे लोन ऐप को Play Store या IOS से Download करे
  • अपने Social Media account और Mobile number दे कर Register करे
  • अपने बारे में जानकारी दे पैसे नाम, पता, जन्म तिथि, आय इत्यादि
  • KYC Documents upload करे, जैसे आधार, पैनकार्ड और Bank Statement
  • अब अगर आप eligible है तो लोन Offer मिल जायेगा
  • उस लोन को लेने के लिए आपको लोन agreement आधर Otp के जरिये accept करना होगा
  • NACH Setup करे अपने इन्टरनेट बैंकिंग के जरिये
  • कुछ हिन् घंटो में आपको आपका पर्सनल लोन अप्रूवल के बाद आपके खाते में आ जाता है

Cashe Credit Line लोन क्या है

अभी तक आप Credit limit के लिए किसी ना किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते आ रहे थे, आपको कैशे लोन ऐप में भी क्रेडिट लाइन आप्शन मिलता है,

यानी एक बार Cashe Credit line का अप्रूवल लीजिये और भुगतान के बाद तुरंत इस्तेमाल करते रहिये, आपको यहाँ 4 लाख तक का क्रेडिट लाइन मिल जाता है जिसे आप ऑनलाइन कई ऐसे बड़े वेबसाइट पर इस्तेमाल कर सकते है,

इसे भी पढ़े – बस 2 मिनट में लिजिये Urgent Cashbean Personal loan पुरे 100000 तक | Cashbean loan

Cashe Credit line loan कैसे Apply करे

  • Cashe loan application को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे
  • अपने Social account से signup करे
  • KYC Details और Documents upload करे
  • Home पेज पर आपको दिखाई देगा Credit line उस पर टैप करे
  • Credit कितना चाहिए आपको वो set करे
  • NACH Setup करे
  • क्रेडिट लाइन agreement accept करे
  • और लोन एप्लीकेशन submit करे
  • कुछ ही घंटो में अगर आप eligible होंगे आपको कैशे क्रेडिट लाइन लोन मिल जायेगा

Cashe Credit line Loan FAQs

  • क्या कैशे क्रेडिट लाइन लोन withdrawal कर सकते है ?

जी हां आप अपना 100% Available Cashe Credit limit अपने खाते में Withdrawal कर सकते है

  • कैशे क्रेडिट लाइन लोन का Tenor क्या है ?

कैशे आपको 12 महीनो तक का समय देता है अपने कैशे क्रेडिट लाइन लोन का भुगतान के लिए

  • कैशे क्रेडिट लाइन लोन के लिए eligibility क्या है ?

जिसकी भी मंथली इनकम 15000 है वो cashe credit line loan ले सकते है

  • कैशे क्रेडिट लाइन लोन के लिए पेनालिटी क्या है

अगर आप अपना EMI समय पर भुगतान नहीं कर रहे है तो उस अमाउंट का 0.07% तक पेनालिटी आपको हर सप्ताह देना होगा

  • Cashe loan app से एक बार में कितना लोन ले सकते है ?

आप कैशे से एक बार में कोई एक तरह का लोन ले सकते है, यानी पर्सनल लोन चल रहा है तो अगला पर्सनल तभी आपको मिलेगा जब आप पुराना लोन पूरा कर चुके होंगे

  • Cashe Credit line का इस्तेमाल Amazon और Flipkart कैसे वेबसाइट पर कर सकते है ?

जी हां आप अपने क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट पर आसानी से कर पाएंगे

इसे भी पढ़े – घर बैठे 5 मिनट में Urgent लिजिये Tata capital loan 24 लाख तक | Tata capital loan apply online

निष्कर्ष – Conclusion

दोस्तों आज हमने जाना Cashe Loan Application के बारे में, साथ ही इस लोन ऐप की कई और सर्विसेज के बारे में भी पढ़ा, अगर आपको कभी अचानक से पैसो की जरुरत पर जाए तो कैशे लोन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन इसके लिए अपनी सूझ-बुझ का भी इस्तेमाल जरुर करे,

उम्मीद है आपको इससे मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में भी जरुर share करे, आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे !!

Rate this post
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!