Instant Loan On Driving License | Urgent लीजिये सिर्फ ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन 5 लाख तक

Last updated on May 7th, 2024 at 12:03 pm

ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन कैसे ले (How To Get loan On Driving License, DL पर लोन, घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन, बिना इनकम प्रूफ ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन)

दोस्तों अगर कभी अचानक से पैसो की जरुरत पर जाए तो क्या हम सिर्फ ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन ( Instant Loan On Driving License) ले सकते है, ऐसा इसलिए की Driving license एक Common Documents है जो लगभग हम सभी के पास जरुर होता है,

आइये आज जाने कैसे हम बिना किसी इनकम प्रूफ सिर्फ अपने KYC डाक्यूमेंट्स (Driving license और PAN) के ऊपर घर बैठे instant पर्सनल लोन कैसे ले सकते है,

ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license) पर लोन लेने के फायदे

  • यहाँ हम ऑनलाइन लोन लेने वाले है इसलिए हमे कही जाने की जरुरत नहीं हम अपने फ़ोन से लोन के लिए apply कर सकते है
  • हमे ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन लेने के लिए किसी भी तरह का सिक्यूरिटी या इनकम प्रूफ नहीं देना होगा
  • अपने Driving license की मदद से हम 2 लाख तक का लोन ले सकते है
  • लोन के भुगतान के लिए यहाँ 24 महीनो का समय मिलता है
  • किसी भी जरुरत के लिए हम ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन ले सकते है
  • लोन अप्रूवल में 24 घंटो से भी कम समय लगता है और अप्रूवल के बाद तुरंत खाते में आ जाता है
  • बस 60 मिनट से भी कम समय में हम ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन ले सकते है
  • हम NBFC रजिस्टर RBI Approved संस्था से लोन ले सकते है

ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन कैसे ले | How to Get Loan on Driving License

दोस्तों अगर हमे सिर्फ ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन लेना है मेरा मतलब है सिर्फ KYC करके लोन लेना है बिना किसी इनकम प्रूफ तो हमे इसके लिए ऑनलाइन लोन apply करना होगा, ऐसा इसलिए की अगर हम बैंक या किसी बड़े प्राइवेट संस्था के पास लोन apply करते है तो वहां हमे इनकम प्रूफ भी साथ में देना होगा,

इसलिए हम ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल करते हुए लोन ऐप का इस्तेमाल करेंगे जहाँ हमे सिर्फ ID Proof और Address प्रूफ के ऊपर 200,000 तक इंस्टेंट पर्सनल लोन आसानी से मिल जायेगा,

इसे भी पढ़े – बस 5 मिनट में Urgent jio emergency data loan कैसे ले | बिना पैसे रिचार्ज करे

ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन के लिए योग्यता | Eligibility of Driving License Loan

  1. यहाँ लोन सिर्फ भारतीयों को मिल सकता है
  2. CIBIL Score ठीक होना चाहिए, पुराने सभी Loan EMI समय पर भुगतान होने चाहिए
  3. monthly income source होना चाहिए
  4. उम्र 21 से 55 तक होनी चाहिए
  5. आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए
  6. सेविंग अकाउंट के साथ इन्टरनेट बैंकिंग होना चाहिए जिससे NACH Approval दे सके, ऐसा करने से लिया हुआ लोन Due Date पर Auto debit हो सके आपके खाते से
  7. आपके शहर में लोन ऐप की सेवा है या नहीं आवेदन से पहले जरुर जाँच ले.

ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन के लिए डाक्यूमेंट्स | Documents for Driving License Loan

  1. Photo ID Proof – पैनकार्ड चाहिए होगा
  2. Address Proof – ड्राइविंग लाइसेंस या आधार कार्ड दे सकते है
  3. Photo – फ़ोन से सेल्फी दे सकते है
  4. Video Verification – Loan app के जरिये अपना KYC डाक्यूमेंट्स हाथ में लेकर Video verification करना पड़ सकता है

ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन पर ब्याज | Interest & Charges for Driving License loan

  • Interest – यहाँ हम Unsecured loan ले रहे है जिसका ब्याज हमे 32% सालना का देना पड़ सकता है
  • Processing Fee – जो भी लोन ले रहे है उसका 2% तक Processing fee देना होगा
  • Loan Assessment fee – कई बार लोन ऐप से लोन लेते वक़्त में हमे Loan Assessment fee यानि App handling fee भी देना होता है
  • Late Fee – लोन समय पर अगर भुगतान नहीं हो पाया तो उसके लिए हमे लोन का late fee भी देना होगा, ये लोन amount पर निर्भर करता है,
  • GST fee – सभी charges के ऊपर GST शुल्क 18% का देना होगा,

ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन देने वाले लोन ऐप | Instant Driving License Loan App

  1. Lazypay (Loan Upto 100,000)
  2. Cashbean (Upto 100,000)
  3. Stashfin (Upto 500,000)
  4. Kreditbee (Upto 200,000)
  5. Navi (Upto 500,000)
  6. Smartcoin (Upto 200,000)
  7. MI Credit (Upto 500,000)
  8. Paysense (Upto 500,000)
  9. Paytm Personal Loan (Upto 200,000)
  10. Moneytap (Upto 200,000)

ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन कैसे ले | How to Apply Driving License Loan

  1. ऊपर दिए गए लोन ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे Play Store से
  2. अपने Social account या Mobile Number से signup करे
  3. KYC Details, Documents और अपना saving account डिटेल्स Upload करे
  4. अब अगर आप eligible होंगे तो आपको लोन का ऑफर मिल जायेगा
  5. लोन लेने के लिए Loan Offer को आधार OTP के लोन agreement accept करे
  6. NACH Approval दीजिये जिसके लिए आपको Internet banking का इस्तेमाल करना होगा
  7. कुछ ही देर में आपको वो लोन अप्रूवल के बाद आपके खाते में आ जायेगा
  8. समय पर भुगतान करे ताकि पहले के मुकाबले आपको ज्यादा लोन मिले

ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन का भुगतान कैसे करे | How to repay Driving License Loan

ऊपर दिए गए किसी भी लोन ऐप का इस्तेमाल करके आप लोन लेते है तो उसके भुगतान के लिए आप उन लोन ऐप में दिए गए आप्शन से अपने लोन का भुगतान आप आसानी से कर सकते है,

इसके लिए आप इस्तेमाल कर सकते है Internet Banking, UPI, Payment wallet, Debit card या Bank transfer.

इसे भी पढ़े – बस 5 मिनट में Urgent लिजिये Airtel Personal loan घर बैठे 5 लाख तक फ़ोन से

ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन रिव्यु – Driving License Loan Review

दोस्तों यहाँ जितनी भी लोन ऐप के बारे में आपने पढ़ा ये सभी लोन देने वाली संस्था RBI द्वारा NBFC रजिस्टर है, लेकिन बहुत ज्यादा जरुरत हो तभी लोन ले, क्योंकि भले ही आपको किसी भी तरह का यहाँ इनकम प्रूफ नहीं देना पड़ रहा है, लेकिन यहाँ सिर्फ KYC यानि ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन देने वाली ऐप आपसे ज्यादा ब्याज लेती है

इसके आलवा ये सभी ऐप आपके फ़ोन में इनस्टॉल होती है और जब आप इन्हें इनस्टॉल करते है अपने फ़ोन में तो कई सारे Permission देते है जिसकी मदद से आपके फ़ोन में मौजूद सभी contact या Data को देख सकता है डाउनलोड कर सकता है हलाकि ये Customer privacy के अंतर्गत आता है,

इसलिए अपनी सूझ बुझ का इस्तेमाल जरुर करे, उम्मीद है आपको इससे मदद मिलेगी, आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद् – आपका दिन शुभ रहे

इसे भी पढ़े – SBI KAVACH Personal Loan | SBI कवच पर्सनल लोन कैसे ले | Apply SBI KAVACH Personal Loan Online

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!