बस 2 मिनट में लोन – [Top 7 Loan App] बिना झंझट इन Easy loan app से लिजिए Urgent 2 लाख तक लोन

Last updated on May 6th, 2024 at 09:26 pm

Best Easy loan app List (बेस्ट इजी लोन ऐप लिस्ट, Easy loan app benefits, eligibility Easy loan app, Easy Cash loan app, eazy loan app download, easy cash loan app, Easy Personal loan app download, Easy loan app without income proof, Easy loan app without salary slip, Easy loan app with low cibil)

आप सभी जानते है की अब लोन भी आप अपने फ़ोन से ले सकते है लोन ऐप की मदद से लेकिन अभी भी बहुत कम ऐसे Easy loan app है जो आपको कम समय में, कम से कम डाक्यूमेंट्स और कम से कम प्रोसेस पर लोन देते है,

कई बार देखा गया है आपको online loan app का इस्तेमाल करके घंटो लोन का इन्तेजार करना पड़ सकता है, लेकिन आज यहाँ मैं आपको कुछ ऐसे Best Easy loan app list देने वाला हूँ, जिनका इस्तेमाल मैं खुद भी जरुरत पड़ने पर करता हूँ, और हर बार बिना किसी झंझट के मुझे तुरंत Urgent Cash loan app मिला है

दोस्तों यहाँ मैं किसी भी लोन ऐप का प्रचार नहीं कर रहा हूँ, यहाँ मैं आपको बेहतर जानकारी देने की कोसिस कर रहा हूँ ताकि जब भी आपको अचानक लोन लेना पड़े लोन ऐप से तो सही चुन सके !

आइये सबसे पहले देखे Easy loan app की कुछ खास बाते

  • सिर्फ 60 सेकंड में लोन आपके खाते में आ जाता है अप्रूवल के बाद
  • आप यहाँ से 2 लाख तक इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते है
  • लोन लेने के लिए आपको इनकम प्रूफ, सैलरी स्लिप या किसी गारंटी की जरुरत नहीं पड़ेगी
  • भुगतान के लिए यहाँ आपको 15 महीनो तक का समय भी मिलता है
  • भुगतान समय पर करते रहने से आपका CIBIL (Credit history) भी बढ़ता है
  • इन Easy loan app से आप किसी भी जॉब प्रोफेशन में हो चाहे महिला हो या पुरुष आप सभी लोन ले सकते है
  • पुरे भारत में कही भी बैठ कर कही से भी लोन ले सकते है
  • 100% Paperless process आपके लोन के लिए
  • घर बैठे लोन अपने फ़ोन से ले सकते है कही भी जाने की जरुरत नहीं
  • ये सभी इजी लोन ऐप RBI Approved NBFC रजिस्टर लोन ऐप है
  • अपने किसी भी जरुरत के लिए लोन ले सकते है

हां बेशक आपको यहाँ से बिना झन्झट के Easy loan app से तुरंत लोन मिल जायेगा, लेकिन शुरू में ये लोन छोटा होगा, भुगतान समय पर करते रहने पर आपका लोन धीरे धीरे बढ़ते जाता है !

इजी लोन ऐप क्या है | What is Easy loan app

यहाँ हम बात कर रहे है कुछ ऐसे Easy loan app के बारे में जो बेहद जल्दी और बेहद आसान लोन देते है, ना ही लम्बी queue में इन्तेजार करना होगा, और ना ही अलग अलग तरह के डाक्यूमेंट्स और गारंटी देनी होगी लोन लेने के लिए,

बस इन इजी लोन ऐप को अपने फ़ोन में play store से डाउनलोड करना है और मुश्किल से 3 या 4 स्टेप पुरे करने होंगे, और यकीन मानिए आप किसी restaurant में बैठे है खाना खत्म होते ही आपको अपना बिल का भुगतान करना है, और उसके लिए आपको पैसे चाहिए तो बस ऐसे किसी Situation में भी आप इन Easy loan app लोन ऐप का इस्तेमाल जरुर कर सकते है,

लेकिन इन लोन ऐप से लोन लेने के लिए आपकी eligibility भी जरुरी है, इसलिए आइये जाने पुरे बिस्तार से इन लोन एप्लीकेशन के बारे में !

इसे भी पढ़े – [ Best Cash loan app List ] इस कैश लोन ऐप से Urgent 2 लाख का लोन आधार से मिलेगा

इजी लोन ऐप से लोन के लिए योग्यता | Eligibility for Easy loan app

  • आपकी उम्र 18 से 55 तक होनी चाहिए
  • आय का जरिया (income source) भी बहुत ज्यादा जरुरी है
  • क्रेडिट हिस्ट्री (CIBIL) negative में नहीं होना चाहिए (बेशक कम होगा फिर भी लोन मिल जायेगा)
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर भी होना चाहिए
  • सेविंग के साथ चाहिए इन्टरनेट बैंकिंग
  • आप जिस शहर में रह रहे है वहां इन लोन ऐप की सेवा होनी चाहिए
  • जिस स्मार्टफोन में आप इन लोन ऐप का इस्तेमाल करने वाले है उसमे आपके Transaction वाले sms होंगे तो और ज्यादा चांसेस है लोन लेने के

इजी लोन ऐप से लोन के लिए डाक्यूमेंट्स | Documents for Easy loan app

  • पैनकार्ड
  • आधार कार्ड
  • फोटो (लोन ऐप से सेल्फी)
  • किसी किसी Easy loan app में आपको अपना बैंक स्टेटमेंट भी upload करना पड़ सकता है

एजी लोन ऐप पर ब्याज और खर्च | Interest & Charges of Easy loan app

  • ब्याज आपको सालाना के 36% तक देना पड़ सकता है जो की मंथली 2% से 3% तक होगा,
  • कई ऐसे लोन ऐप है जो लोन assessment fee और ऐप हेंडलिंग fee भी लेते है आपके लोन के ऊपर
  • आपके लोन पर प्रोसेसिंग फी आपको 2% से 5% तक देना पड़ सकता है
  • लोन देर से भुगतान करने पर रोज के हिसाब से आपको पेनालिटी देना पड़ सकता है
  • सभी खर्चो पर आपको 18% का GST शुल्क देना होता है

लोन ऐप से लोन बैंक के मुकाबले ज्यादा महँगा होता है क्योंकि ये बिना किसी गारंटी और सिक्यूरिटी के आपको मिल जाता है, ये एक तरह का Unsecured loan होता है !

इसे भी पढ़े – [ Top 5 ] Low Cibil Score Loan app से Urgent लिजिए 50,000 का लोन आधार से

इजी लोन ऐप लोन उदहारण | Loan Example of Easy loan app

यहाँ हम देखेंगे एक लोन उदाहरण जिससे हम पता लग सकते है की हमे इन इजी लोन ऐप पर कितना खर्च आ सकता है, हलाकि ये सिर्फ उदहारण है actual में जब हम इनसे लोन लेते है उस समय हो सकता है कुछ अलग लोन पर खर्च देखने के लिए मिले !

  • अगर आप 40,000 का लोन लेते है 22% के सालाना ब्याज पर 12 महीनो के लिए
  • 750 रुपये आपको processing fee देना होगा
  • अगले 12 महीनो तक आपको हर महीने 3744 रुपये EMI देनी होगी
  • आपके खाते में 39000 रुपये के आस पास आपका लोन आएगा
  • इस तरह से आपने अपने लोन पर 5000 रुपये अतिरिक्त भुगतान किया

इजी लोन ऐप लिस्ट | Best Easy loan app list

  • Smartcoin से लोन 1 लाख तक लोन 12 महीनो के लिए लिया जा सकता है
  • Kreditbee आपको 2 लाख तक लोन 15 महीनो तक के लिए देता है
  • Branch लोन ऐप आपको 50,000 तक लोन 6 महीनो तक के लिए देता है
  • Cashbean से 50,000 तक लोन 6 महीनो तक के लिए लिया जा सकता है
  • Kreditzy आपको 1 लाख तक का लोन 12 महीनो के लिए देता है
  • Stashfin से 5 लाख तक का लोन 24 महीनो के लिए लिया जा सकता है
  • Paysense आपको देता है 5 लाख तक का लोन 24 महीनो के लिए

वैसे तो play store पर कई लोन ऐप है लेकिन उनमे से 99% तो Fake है जिनसे आपको लोन नहीं मिलता, कुछ लोन ऐप से ये लोन ऐप ऐसे है जिन्हें मैं अक्सर इस्तेमाल करता हूँ, मुझे यहाँ से ज्यादा से ज्यादा 60 मिनट के अंदर में हर बार लोन मिल जाता है,

आप जब भी लोन के लिया यहाँ आवेदन दे अपनी सूझ – बुझ का इस्तेमाल जरुर करे !

इसे भी पढ़े – [ Best Micro Loan app ] माइक्रो लोन ऐप मिलेगा Urgent 50,000 का लोन आधार कार्ड से

इसी लोन ऐप से लोन कैसे ले | How to get loan from Easy loan app

  1. Play store से पहले इन लोन ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे
  2. अपने मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाए
  3. अब आपको पहले यहाँ अपनी बेसिक जानकारी के साथ KYC डाक्यूमेंट्स upload करके KYC पूरी करनी होगी
  4. अगर आप लोन के लिए eligibile होंगे तो आपको लोन का ऑफर मिल जायेगा
  5. लोन ऑफर को accept करे
  6. e-sign पूरी करे आधार OTP के जरिये
  7. बैंक अकाउंट डिटेल्स डाले या डाल दी है पहले तो select करे
  8. कुछ ही देर में आपका लोन आपके खाते में मिल जायेगा

कुछ इस तरह से अचानक पैसो की जरुरत हो तो आप इन लोन ऐप की मदद से तुरंत घर बैठे लोन ले सकते है !

Easy loan app Review Hindi

आज हमने यहाँ सिखा Easy loan app कौन कौन से है और इनसे कैसे हम घर बैठे फ़ोन से लोन ले सकते है, दोस्तों कहने को कई सारे लोन ऐप है जो आपको play store पर ढेरो अच्छे रिव्यु के साथ देखने के लिए मिल जाएंगी,

लेकिन लोन लेने की बात जब आती है तो कितना समय लग सकता है ये कहना मुश्किल है लेकिन यहाँ जितने भी लोन ऐप के बारे में आपने पढ़ा ये सभी लोन ऐप NBFC रजिस्टर भी है और तुरंत मिनटों में लोन देते है, लगभग 2016 से अभी तक मैं लगातार इन लोन ऐप का इस्तेमाल करते आ रहा हूँ. लेकिन शुरू में आपको यहाँ कम लोन मिलता है जो शुरू होगा 3000 से और 2 लाख तक जाता है,

उम्मीद है आपको जरुरत पड़ने पर इन लोन ऐप से मदद जरुर मिलेगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में जरुर share करे- आपके कीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद, आपका दिन शुभ रहे !!

इसे भी पढ़े – Best 25+ Aadhar Card Loan App | आधार कार्ड लोन ऐप से Urgent घर बैठे 5 लाख तक लोन

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!