बस 2 मिनट में Flexpay digital credit card से लिजिए | Urgent 2 लाख तक लोन आधार से

Last updated on May 6th, 2024 at 09:25 pm

flexpay digital credit card कैसे बनाए (flexpay digital credit card क्या है, फ्लेक्सपे डिजिटल क्रेडिट कार्ड, flexpay digital credit card कैसे use करे, flexpay Pay later कैसे apply करे, What is FlexPay app, How do you use flex pay?, Eligibility for flexpay Digital Credit card)

दोस्तों अगर आप Credit Card लेने की सोच रहे है लेकिन आपके पास इनकम प्रूफ नहीं है तो आइये आज आपको एक ऐसे लोन ऐप के बारे में बताता हूँ जो आपको तुरंत सिर्फ आपके KYC डाक्यूमेंट्स पर ही Digital Credit card देता है उस इस Credit card में आपको Limit मिलती है पुरे 2 लाख रुपये,

कमाल की बात तो ये है की ये Digital Credit card loan कोई भी ले सकता है, पुरे भारत में कही से भी आप इस flexpay digital credit card के लिए आवेदन दिया जा सकता है, साथ ही Local और online दोनों जगहों पर आप इसका इस्तेमाल कर सकते है.

दोस्तों आगे बढ़ने से पहले बता दूँ की मैं आपको यहाँ बस जानकारी दे रहा हूँ ये किसी भी तरह का प्रमोशन नहीं है इसलिए Digital Credit card के आवेदन करते समय आप अपनी सूझ – बुझ का इस्तेमाल जरुर करे.

आइये देखे flexpay digital credit card खास क्यों है

  • 100% Digital Process, आवेदन करते समय आपको कोई भी Physical Documents नहीं देने
  • घर बैठे फ़ोन से flexpay digital credit card के आवेदन दिया जा सकता है
  • 100% Secure
  • अगर आप योग्य (Eligible) है तो तुरंत आपको Flexpay Credit card आसानी से मिल जाता है
  • इस कार्ड (flexpay app) से आप किसी भी UPI QR Code को Scan करके पेमेंट कर सकते है
  • बिना ब्याज और साथ में ब्याज के साथ आसान EMI में भुगतान करने की सुविधा
  • अपने पुरे खर्चो का हिसाब आपको flexpay app में मिल जायेगा
  • बिना इनकम प्रूफ, बिना सिक्यूरिटी, बिना किसी गारंटी आपको flexpay pay later loan आसानी से मिल जायेगा
  • घर बैठे आधार और पैनकार्ड से तुरंत लोन ले सकते है
  • flexpay NBFC रजिस्टर RBI द्वारा Approval loan application है
  • सिर्फ कुछ मिनटों में तुरंत flexpay credit line loan आसानी से मिल जाता है
  • भुगतान 36 महीनो तक कर सकते है
  • flexpay loan आपको Upto 36% Interest पर घर बैठे आसानी से मिल जाता है
  • Bill के भुगतान के लिए पुरे पैसे ना हो तो सिर्फ 15% तक भुगतान करने की सुविधा

Flexpay digital credit card क्या है | What is flexpay digital credit card

दोस्तों Vivifi India Finance द्वारा ऑफर किया गया Flexpay Digital Credit card एक Credit line loan है जिसे KYC करके घर बैठे फ़ोन की मदद से बिना किसी गारंटी, सिक्यूरिटी लिया जा सकता है, Flexpay Credit line की मदद से 2 लाख तक instant Credit loan लिया जा सकता है,

flexpay digital credit card को बनाने के लिए play store से flexpay app को डाउनलोड करके कुछ आसान से step को फॉलो करके Urgent जरुरत के लिए लोन लिया जा सकता है, साथ ही आसान EMI में इसे भुगतान करने की सुविधा भी देती है flexpay.

Vivifi (flexpay) NBFC Register RBI approved संस्था है जो आपको अचानक से पैसो की जरुरत को पूरा करती है, income source है तो आप सभी इस loan app का इस्तेमाल कर सकते है लोन के लिए.

इसे भी पढ़े – Mobikwik Zip Later | Urgent मिलेगा Mobikwik Zip Later से 30,000 लोन 30 दिन ब्याज नहीं

 

Eligibility for flexpay digital credit card

  • आप भारतीय होने चाहिए
  • उम्र 21 से 55 तक होनी चाहिए
  • हर महीने आय का जरिया (Monthly income source) होना चाहिए
  • CIBIL Score ठीक होना चाहिए
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • सेविंग अकाउंट के साथ इन्टरनेट बैंकिंग भी चाहिए होगा
  • आवेदन के लिए फ़ोन के साथ इन्टरनेट भी होना जरुरी है

Documents for flexpay digital credit card

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • Selfie (फ़ोन से फोटो)
  • इनकम (Internet Banking के जरिये Income Validate करना होगा)

Fee & Charges of flexpay digital credit card

  • ब्याज (Interest) – upto 36% सालाना (ये आपके credit history के ऊपर कम भी हो सकता है)
  • Processing fee – upto 5% तक हो सकता है
  • GST Fee – सभी Charges के ऊपर 18% तक GST शुल्क देना होगा
  • Credit line fee – 150 + GST

Loan Example of flexpay digital credit card

अगर आप अपने flexpay digital credit card से 50,000 रुपये इस्तेमाल कर लेते है तो इस लोन पर आपको ये खर्च आने वाला है जैसे

  • Loan – 50,000/-
  • Tenure – 10 Months
  • Processing fee – 750
  • Interest – 6855
  • Total Loan repayment – 57,605/-

यहाँ आपको Credit line fee भी देना पड़ सकता है जो की 150 + GST होगा (ये सिर्फ एक लोन उदाहरण है इसमें बदलाव देखने के लिए मिल सकता है जब आप ये flexpay digital credit card लेते है)

इसे भी पढ़े – Line of Credit क्या है इसे कैसे ले सकते है Urgent मिलेगा 25000 लोन

flexpay digital credit card कैसे बनाए | How to apply flexpay digital credit card

  • flexpay app को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे play store से डाउनलोड करके
  • मोबाइल नंबर या Social अकाउंट से रजिस्टर करे
  • अपने बारे में जानकारी दे, जैसे Personal और प्रोफेशनल
  • KYC documents Upload करे
  • इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके अपनी इनकम validate करे
  • अब अगर आप eligible होंगे तो आपको लोन लिमिट मिल जाएगी
  • इसे इसे इस्तेमाल करने के लिए activate करे आधार otp के जरिये
  • अब आपका flexpay digital credit card activate हो चूका है आप इसका इस्तेमाल कर सकते है

flexpay digital credit card कैसे इस्तेमाल करे | How to use flexpay digital credit card

दोस्तों flexpay digital credit card का इस्तेमाल करने के लिए आप अपने flexpay app के जरिये ये कुछ तरीके है जिनकी मदद से flexpay pay later का इस्तेमाल आप कर सकते है जैसे

  • offline Market में किसी भी UPI QR Code को Scan करके पेमेंट कर सटे है (UPI QR Code Personal अकाउंट में भुगतान नहीं किया जा सकता)
  • किसी भी UPI के जरिये भुगतान (Payment) कर सकते है
  • Online पेमेंट कर सकते है
  • Link app में भुगतान कर सकते है
  • खाते (Bank account) में Third party app के जरिये भी पैसे भेजे जा सकते है

flexpay digital credit card Customer Care

  • Web – www.flexpay.in
  • Email – [email protected]
  • Whatsapp – 9908795151, 9908935151, 9100038349
  • Call – 040-6813-5151
  • Address – 5C, Sanali Info Park, Road No 2, Banjara Hills, Hyderabad, Telangana 500034

flexpay digital credit card Review Hindi

दोस्तों आज हमने जाना flexpay digital credit card के बारे में, आप इस Credit card के जरिये तुरंत 2 लाख तक का Credit line loan (pay later loan) ले सकते है, अगर आप एक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन देने की सोच रहे है तो ये Option भी आपके लिए ठीक होगा,

लेकिन ध्यान दे की ब्याज आपको 36% तक सालाना देना पड़ता है, इसलिए flexpay Loan लेते समय अपनी सूझ – बुझ का इस्तेमाल जरुर करे, उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में भी share करे, आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद् – आपका दिन शुभ रहे !

इसे भी पढ़े – Dhani one freedom card कैसे apply करे urgent जाने मिलेगा 5 लाख लोन

Rate this post
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!