बस 2 मिनट में Urgent लिजिये 30 दिन बिना ब्याज लोन | 50000 तक FreeCharge Pay Later से

Last updated on May 7th, 2024 at 11:55 am

आपके पास पैसे नहीं है फिर भी आप पेमेंट कर सकते है कीसी को भी FreeCharge Pay Later से, आज हम सभी पेमेंट करने के लिए किसी ना किसी ऑनलाइन पेमेंट वॉलेट का इस्तेमाल करते है,

लेकिन ये सभी पेमेंट वॉलेट तभी काम करते है जब आपके सेविंग अकाउंट में पैसा है आज के समय में कई ऐसी ऑनलाइन वॉलेट है जो पैसे नहीं होने के बावजूद भी पेमेंट करने का मौका देती है

दोस्तों अगर आपके पास कभी पैसा ना हो और आपको अर्जेंट किसी को भुगतान करना हो तो आप फ्रीचार्ज एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है यहाँ आपको मिल जाता है 50,000 तक का क्रेडिट लाइन,

आइये देखे FreeCharge Pay Later के इस्तेमाल करने के फायदे

  • जब आपके पास पैसे नहीं है तब भी आप पेमेंट कर सकते है
  • 1000 से 50000 तक क्रेडिट लाइन लोन मिल जाता है
  • 30 दिनों तक बिना ब्याज आप इसे इस्तेमाल कर सकते है
  • इस FreeCharge Pay Later के लिए आपको इनकम प्रूफ या गारंटी नहीं देनी होगी,
  • सिर्फ KYC करके आप फ्रीचार्ज पे लेटर ले सकते है
  • इस पे लेटर का इस्तेमाल आप ऑनलाइन और लोकल 25000+ वेबसाइट और स्टोर में कर सकते है
  • अमेज़न, Myntra, Flipkart, Zomoto, Swiggy, Dominos जैसी बड़े ब्रांड पर भी पेमेंट कर सकते है
  • अगर आप चाहे अपने FreeCharge Pay Later Bill को भी EMI में भुगतान कर सकते है लेकिन इसके लिए भुगतान करना होगा ब्याज भी
  • Freecharge loan की इस सर्विस को सभी इस्तेमाल कर सकते है चाहे वो कोई भी जॉब करते हो
  • OTP System होने की वजह से भुगतान बस एक क्लिक में हो जाता है
  • आप इस पे later से बिल पेमेंट. रिचार्ज, शौपिंग जैसे सुविधा का भी इस्तेमाल कर सकते है,

FreeCharge Pay Later क्या है

ये एक तरह का क्रेडिट लाइन लोन है जो Axis bank दे रहा है FreeCharge Pay Later के जरिये, ग्राहकों को इससे 50,000 तक लोन की सुविधा मिल जाता है, जो की उनके Eligibility के हिसाब से 5000 रुपये से शुरू हो जाती है,

भुगतान समय पर करने से धोरे धोरे लिमिट बढती जाती है, इसे भुगतान करने के लिए फ्रीचार्ज 30 दिनों का बिना ब्याज के समय भी देता है,

कोई भी Freecharge User अगर उसके पास पैसे नहीं है तो वो इस पे लेटर का इस्तेमाल कर सकते है, और अगर समय पर भुगतान कर देते है तो उन्हें किसी भी तरह का ब्याज नहीं देना होगा.

इसे भी पढ़े – बस 2 मिनट में लिजिये Urgent Cashbean Personal loan पुरे 100000 तक | Cashbean loan

Freecharge क्या है

दोस्तों Freecharge पेमेंट वॉलेट है जो की Axis bank का सर्विस है, या कह लीजिये एक प्रोडक्ट है, इस पेमेंट वॉलेट के जरिये ग्राहकों को सभी तरह के रिचार्ज, बिल पेमेंट कर सकते है, और अब आपको यहाँ UPI के जरिये पैसो का लेन देन करने की भी सुविधा एप्लीकेशन में मिलने वाली है

इस पेमेंट एप्लीकेशन को Axis bank ने 2015 में Lunch किया था अब इस ऐप को एंड्राइड और IOS भी इस्तेमाल किया जा सकता है,

Play store से इस पेमेंट एप्लीकेशन को 2021 तक 10 लाख + से ज्यादा बार डाउनलोड भी किया हुआ है,

इसे भी पढ़े – बस 30 Second में लिजिये Urgent Moneytap Cash loan 5 लाख तक | Moneytap Credit line loan

Freecharge Full KYC कैसे करे

अगर आप FreeCharge Pay Later का इस्तेमाल करना चाहते है तो उसके लिए आपको पहले KYC जरुर कर लेना है उसके लिए इन Step को आप फॉलो कर सकते है,

  • अपना Freecharge app खोले
  • निचे दाहिने तरफ “Profile” icon पर click करे
  • list से KYC Details पर टैप करे
  • यहाँ आपका अपना PAN नंबर डालना है
  • आपने register मोबाइल पर Axis bank की तरफ से OTP आएगा use यहाँ Enter करे
  • आपका KYC अब पूरा हो चूका है आपको 10,000 तक रोजाना इस्तेमाल की लिमिट भी मिल गई और साथ में आपको आगे इस्तेमाल के ऊपर Pay later भी मिल सकता है,

FreeCharge Pay Later eligibility क्या है

  1. आप भारतीय होने चाहिए
  2. उम्र 21 से 55 तक होनी चाहिए
  3. मंथली आय 15000 का से कम होनी चाहिए
  4. CIBIL स्कोर ठीक होना चाहिए
  5. सेविंग अकाउंट और इन्टरनेट बैंकिंग होना चाहिए
  6. इस्तेमाल के लिए फ़ोन और इन्टरनेट भी होना चाहिए
  7. आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
  8. Freecharge ग्राहकों को ही फिलहाल ये सेवा अभी दी जा रही है, हो सकता आने वाले समय में सभी को ये सर्विस मिल जाए
  9. आपके शहर में सेवा उपलब्ध होनी चाहिए

FreeCharge Pay Later के लिए डाक्यूमेंट्स क्या चाहिए

  1. फोटो ID प्रूफ – पैनकार्ड
  2. Address Proof – आधार कार्ड इत्यादि
  3. Photo – सेल्फी

FreeCharge Pay Later कैसे apply करे

  1. अपना Freecharge एप्लीकेशन open करे
  2. पहले KYC जरुर कर ले अगर अभी तक आपने नहीं किया है तो
  3. Home Page पर आपको “ Pay Later apply” का Option दिखाई देगा उस पर click करे
  4. यहाँ आपको FreeCharge Pay Later के बारे में बताया जायेगा, निचे “get started” click करे
  5. अगर आप eligible होंगे तो KYC पूरी करने के लिए कहा जायेगा,
  6. अपना आधार और पैनकार्ड का इस्तेमाल करके इसे Activate करना होगा
  7. अब आप फ्रीचार्ज पे लेटर इस्तेमाल कर सकते है

FreeCharge Pay Later कैसे use करे

दोस्तों अपने Freecharge पेमेंट app को आप 2 अलग अलग तरीको से इस्तेमाल कर सकते है आइये देखे कैसे आपको अपने FreeCharge Pay Later को इस्तेमाल करना है

  1. पहला तरीका है एप्लीकेशन के जरिये आपको कभी भी Freecharge app में कोई पेमेंट करना हो जैसे की बिल पेमेंट, रिचार्ज तो भुगतान करते समय आपको Pay later आप्शन चुनना है,

अगर आपका Pay later activate हो चूका है तो आपको ये आप्शन भुगतान के समय दिखाई जरुर देगा,

  1. इसके अलावा आपके पास 25000+ ऐसे मर्चेंट है जहाँ आप पेमेंट करने के लिए Freecharge का इस्तेमाल कर सकते है,

किसी दुसरे वेबसाइट पर भुगतान के समय Freecharge कर option चुने जिससे वो auto redirect कर देगा Freecharge app पर

अब आपको बस यहाँ पेमेंट करते समय FreeCharge Pay Later चुनना है और Transaction OTP डालना है आपका भुगतान हो जायेगा

इसे भी पढ़े – 5 मिनट में Urgent मिलेगा Truecaller Personal Loan 5 लाख तक

FreeCharge Pay Later का Due Date क्या है

अगले महीने के हर 5 तारीख को पुराना FreeCharge Pay Later bill का Due date होता है, यानी अगर आप जनवरी में इस्तेमाल करते है इस पे लेटर को तो भुगतान आपको फ़रवरी में 5 को करना होगा

30 दिनों का समय मिलता है आपको अपने फ्री चार्ज पेलेटर के भुगतान के लिए !

निष्कर्ष – Conclusion

दोस्तों आज हमने जाना आप FreeCharge Pay Later कैसे ले सकते है, आज के समय में लगभग सभी पेमेंट एप्लीकेशन क्रेडिट लाइन लोन दे रही है, अगर आपके पास कभी पैसे नहीं है भुगतान के लिए तो आप 30 दिन बिना ब्याज फ्रीचार्ज से पे लेटर ले सकते है,

उम्मीद है आपको इससे मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में भी जरुर share करे, आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद् – आपका दिन शुभ रहे !!

बस 5 मिनट में जाने Kissht App से loan कैसे ले | Kissht App loan apply online

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!