HDFC क्रेडिट कार्ड पेमेंट कैसे करे

Last updated on April 6th, 2024 at 02:28 pm

आज इस post में हम hdfc credit card payment कैसे करे इसके बारे में जानगे इस post में मैं आपको इसके सम्बंधित सभी जानकारियों को जानने की कोसिस करेंगे ,वैसे देखा जाए तो बहुत से मेरे भाई है जो इससे सम्बंधित कुछ गलत धरना बनाये हुए है औ जानकारी के आभाव में बहुत सी गलती कर देते है हलाकि बात है payment की लेकिन इससे आपस में जुडी है बहुत सी जानकारिया जो बहुत से लोगो को अभी तक नहीं है ,आज हम digital life जी रहे है जहाँ अगर आपके पास पैसे account या किसी भी तरह से online ना हो तो आप बहुत सी opportunity खो देते है ,

यहाँ आपको मिलेगा वर्चुअल क्रेडिट लाइन लोन अप्रूवल तुरंत

HDFC credit card payment क्या है

अब जैसा की हमने payment की बात की है तो आइये शुरू से शुरू करे और जाने की ये credit card payment है क्या ,दोस्तों मैं बात कर रहा हूँ उस payment की जो आपको हर महीने कुछ अलग अलग तारीख में मिलती है आपके credit card की ,अगर आप HDFC का credit card इस्तेमाल में लाते है तो आपको यहाँ एक सुनाश्चित तारीख मिली होगी आपके hdfc bank से जहाँ पुरे महीने में जितना भी इस्तेमाल किया है अपने अपने credit card की limit से उतना आपको bill में amount दिखाई देता है ये अलग अलग भी हो सकता है उसके ऊपर निर्भर करता है अब इस bill को एक निश्चित समय में भुगतान करना होता है ,

Moneymore एप्लीकेशन से लोन ऑनलाइन कैसे ले

HDFC creditcard statement क्या है

अब आइये जाने आपके HDFC credit card statement के बारे में यही एक एकलौता service है bank की तरफ से जिससे आप अपने usage को देखते है की आपने इस महीने अपने credit card को कैसे इस्तेमाल किया है ,हलाकि हम में से बहुत से ऐसे भाई है जो अपने credit card bill statement पर कभी ध्यान नहीं देते है जिससे की हम अक्सर किसी ऐसे charge को pay कर रहे होते है जिन्हें हमने इस्तेमाल नहीं किया है ,दोस्तों आज credit card एक trend बन गया है दोस्तों अगर आप कोई भी credit card इस्तेमाल करते है तो जब भी आपको bill का statement में उसे जरुर देखे क्योंकि आपको अपने पैसे की पूरी जानकारी दे जाती है यहाँ ,

HDFC से पर्सनल लोन ऑनलाइन कैसे ले

creditcard status कैसे जाने

अगर आप credit card इस्तेमाल करते है तो कई बार आपका online या offline जब transaction करते है तो आपका payment fail हो जाता है ,तो अपने credit card का status समय समय पर देखते रहे है क्योंकि ये अलग अलग कारणों से भी हो सकता है ,कई बार जो limit आपको दी गई है आपके bank के द्वारा और आपने इस्तेमाल उस limit से ज्यादा इस्तेमाल कर लेने के कारण भी आपका अगला transaction नहीं हो जाता और ये बहुत ही common है ,तो अपने HDFC credit card के status को जानने के लिए आप customer care का इस्तेमाल करे या आप अपने application में भी status देख सकते है ,

लिजिये 12 महीनो के लिए 20000 तक लोन घर बैठे

creditcard payment NEFT के जरिये कैसे करे

अब मेरे ऐसे बहुत से भाई है जो credit card का भुगतान किसी ना किसी third party आप से करते है जिससे की उन्हें कई दफा कुछ अलग service fee देनी पड़ जाती है और कई बार तो payment fail होने के कारण पैसे भी चले जाते है यानी account से deduct हो जाते है और payment पूरा भी नहीं होता है ,तो इससे बचने के लिए आपके पास है अचूक option आप अपने credit card का बिल neft के जरिये भी कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको कुछ जानकारी चाहिए होगी आपको चाहिए होगा आपके credit card का account number जो आप अपने bank से ले सकते है ifsc code आपको पता ही होगा ,और account को जोड़ कर कर payment कर सकते है ,हलाकि की अब इस method को ना के बराबर इस्तेमाल में लाया जाता है

credit card payment cheque से कैसे करे

आपके पास cheque से भुगतान करने का भी option होता है अपने credit card के bill का ,और इसके लिए बस आपको अपने credit card के पीछे अंकित 16 डिजिट के number की जरुरत होती है , आपको बस उस bank में जाना है माना आप hdfc credit card bill का भुगतान cheque से करना चाहते है तो आप अपना एक cheque के जाए चाहे वो किसी भी bank का हो और payee slip को भरे जिसमे की आपके credit card का कुछ ब्यौरा होगा ,और इस cheque को चाहे आप bank के ड्राप box में डाल दे या किसी कर्मचारी को दे दे ,लेकिन ध्यान रखे इसके लिए आपको 2 से 3 दिन का working day समय जरुर लग सकता है ,

इन लोन एप्लीकेशन से मिलेगा सभी को झट से लोन मिनटों में

HDFC Credit card से online bill payment कैसे करे

अब आपके पास अपने HDFC credit card के bill को pay करने का बहुत ही आसान जरिया है online bill payment का ,यहाँ बस second में भुगतान हो जाता है ,इसके लिए आप अलग अलग app का इस्तेमाल कर सकते है जैसे paytm ,phonepe या upi के जरिये भी भुगतान कर सकते है ,या HDFC credit card app का इस्तेमाल करते हुए आपके पास debit card ,credit card ,upi ,online wallet ,internet banking के जरिये आप अपने credit card का online भुगतान कर सकते है ,आज तो banks के जरिये कुछ ऐसे क्रेडिट कार्ड भी आ चुके है जिनसे आप अपने किसी भी credit card का bill payment कर सकते है ,

प्रोडक्ट लोन लेने के लिए ये है बेस्ट कम्पनी भारत में तुरंत लोन

HDFC credit card reward point क्या है

दोस्तों HDFC reward point आपके लिए एक गिफ्ट के तौर पर समय पर भुगतान करने से आपको मिलता है जिसे आप redeem करके online purchasing कर सकते है जो online HDFC के website के ऊपर जा कर कर सकते है ,अगर आपका credit card बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है तो आप महीने में लगभग 1000 से 2000 point मिल जाते है जिन्हें आप redeem कर सकते है ,आपका reward poin को redeem करने की अवधि होती है अगर आप दिए गए समय से पहले अपना point redeem नहीं करते है तो वो expired भी हो जाता है ,अवधि को जानने के लिए आप अपने card के app में देखे ,इसे आप customer care के जरिये redeem कर सकते है,

आधार कार्ड से लोन घर बैठे लेने का आसान तरीका

HDFC credit card कैसे apply करे

दोस्तों अगर आप HDFC credit card के लिए आवेदन देना चाहते है तो आपके पास online और offline दोनों तरह से आवेदन दे सकते है ,कई बार आपका अगर hdfc bank में खता है तो आप credit card आसानी से मिल जाता है जो pre approved होता है इसके अलावा अगर आपका salary account है तो भी आपको कम से कम दस्तावेजो पर credit card आसानी से मिल जाता है ,इसके लिए आपका बस cibil score सही होना चाहिए online आप website के जरिये credit card के लिए आवेदन दे सकते है या आप किसी नजदीकी ब्रांच जाए और वहां application दे सकते है अगर आप eligible होंगे तो आपको जरुर credit card मिल जायेगा ,

अब तक सबसे बेस्ट लोन ऐप्प वर्चुअल क्रेडिट कार्ड भी

HDFC Credit के लिए eligibility क्या चाहिए

अब eligibility की अगर बात करे तो ये आपके ऊपर निर्भर करता है पहला तो ये की आपका cibil score 700 के ऊपर जरुर होना चाहिए आपके पिछला कोई भी emi bounce नहीं होना चाहिए ,अगर आप एक salaried employee है तो आपका salary कम से कम 15,000 या उसके आस पास होना चाहिए ,और अगर आप एक self employed है तो आपका income कम से कम सालाना 2 लाख होना चाहिए ,salaried के लिए आपको अपना salary slip और id ,address proof से आपको credit card मिल जायेगा ,self employed के लिए ITR और bank statement की जरुरत होगी साथ में अपना id और address proof देना होगा ,

इसे इस्तेमाल करिए मिलेगा मिनटों में लोन 5 लाख तक

Web link – https://bit.ly/2SL3tVx

Customer care – ( Inter your city Code ) 61606161/6160616

अब ये एप्लीकेशन दे रहा है मौका इ ऍम आई पर खरीदारी का

दोस्तों इस post में हमने hdfc credit payment से जुडी कुछ जरुरी बाते जानी उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी ,तो जल्दी से like और share जरुर करे ,इसी तरह से finance से सम्बंधित आगे भी पढने के लिए आप इस ब्लॉग को ,मुफ्त में subscribe कर सकते है ,जो की पूरी तरह से मुफ्त है ,आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद –आपका दिन शुभ रहे ,

Rate this post
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!