HDFC से पर्सनल लोन ऑनलाइन कैसे ले

Last updated on May 7th, 2024 at 12:00 pm

आज हम में से बहुत से ऐसे नागरिक है जिन्हें नहीं पता की वाकई hdfc personal loan kaise le हलाकि इसके बारे में पूरी जानकारी आपको online दी गई है लेकिन फिर भी अनजान है बहुत से नागरिक ,अगर इसके बारे में HDFC ब्रांच में जाए और वहां पूछ ताछ करे तो आपके हुलिए को देख कर निर्भर करता है की आपको इसकी जानकारी मिलेगी भी या नहीं ,

दोस्तों वैसे तो यहाँ ऐसी लाइन लिखने का कोई उद्देश्य नहीं है लेकिन सचाई यही है तो आइये जानते है की अगर आप personal loan लेना चाहते है HDFC bank से तो आपको किन बातो का ध्यान जरुर रखना चाहिए और अगर आप eligible है तो आपको bank जाने की भी बिलकुल जरुरत नहीं है आप घर बैठे आवेदन दे सकते है online और आपका उस application को जरुर बैंक अनदेखा नहीं करेगा ,

लिजिये 12 महीनो के लिए 20000 तक लोन घर बैठे

HDFC Personal Loan

तुरंत पढ़ने के लिए हैडिंग चुने 👇🏻👇🏻

दोस्तों अगर आप hdfc personal loan kaise le लेना चाहते है तो आपके पास कुछ रास्ते है पहली तो ये की आप किसी नजदीकी ब्रांच जाइये और वहां आप अपने लिए personal loan का आवेदन दे सकते है लेकिन ये बहुत हद तक आपके bank relation पर निर्भर करता है मेरा ऐसा मानना है की अगर आपका यहाँ saving account है और उस account में आप transaction करते है तो आपकी बात सुनी जाएगी ,

लेकिन ये प्रावधान नहीं है आपका account अगर किसी bank में नहीं भी है तो आप loan application दे सकते है क्योंकि इसका आदेश RBI के द्वारा दिया गया है ,इसके बाद आपके पास दूसरा option है online आप website और app के जरिये भी apply कर सकते है लेकिन जरा रुकिए क्या आप eligible है आपके लिए पहले ये जानना ज्यादा जरुरी है ,

एक जगह मिलेंगे बहुत से लोन के फायेदे पर्सनल लोन भी

Loan Features

आइये सबसे पहले हम इस HDFC personal loan features जानते है और फिर हम देखेंगे हमारी eligibility क्या होनी चाहिए ,आप अगर hdfc ग्राहक है तो आपको मिल जाता है pre approved loan जिसके लिए बस आपको kyc करनी होती है और आपको तुरंत मिल जाता है loan अगर आप नए ग्राहक है तो आपको 4 घंटे में मिल जाता है loan बस आवेदन देने की देर है

जैसा की आपने पहले ही पढ़ा आप इस loan के लिए अवेदान online भी दे सकते है इस loan के तहत आपको बिना भी मिल जाता है जो आपके और आपके loan का risk cover करता है साथ में किसी भी दुर्घटना में मृत्यु के बाद 1 लाख से 8 लाख तक की राशि दी जाती है बैंक की तरफ से और इसके लिए user को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देने होते है ,

इसके अलावा आपको 24 *7 assistance भी मिल जाता है आप आपकी जो भी दुविधा है उसे दूर कर सकते है यहाँ फ़ोन करके आप loan लेने से पहले अगर emi जानना चाहते है तो आपको यहाँ online emi calculator की सुविधा भी मिल जाती है जिसके तहत आप loan का पूरा व्योरा ले सकते है की आपको कितना ब्याज देना पड़ रहा है साथ ही इस loan से आपका समय पर भुगतान करने से आपका cibil भी improve होता है साथ ही आपको एक अच्छे ग्राहक के तौर पर भविष्य में loan offer भी दिए जाते है bank की तरफ से ,

एक जगह मिलेंगे बहुत से लोन के फायेदे पर्सनल लोन भी

Eligibility 

अब अगर आप यहाँ personal loan लेना चाहते है तो आइये आपकी eligibility देख लेते है यहाँ आपको eligibility कुछ अलग अलग दिखाई जाती है ये loan वैसे तो सभी के लिए उपलब्ध है जैसे की salaried ,business owners और self employed ,

यहाँ सबसे पहले हम जान लेते है self employed के बारे ,अगर आप अपने हिसाब से कोई काम कर रहे है जिसके लिए आपको महीने की कोई fixed income नहीं है तो आपके पास एक saving account और वह अच्छी लेन देन होनी चाहिए इसके अलवा आपके पास कम से कम 1 year का ITR भी होना चाहिए और आपका cibil कम से कम 700 के ऊपर होना चाहिए ,

प्रोडक्ट लोन लेने के लिए ये है बेस्ट कम्पनी भारत में तुरंत लोन

Business owners –अगर आप कोई business करते है और आपको loan चाहिए तो यहाँ आपको थोडा ध्यान देना होगा वैसे तो यहाँ आप eligible है business loan के लिए लेकिन अगर आप personal loan लेना चाहते है तो आपके पास ITR ,Bank statement के साथ अपने form का government registration होना चहिये तब उम्मीद है की आपको loan मिल जायेगा ,इसके अलवा अब यहाँ bank के ऊपर निर्भर करता है की आपको कितना loan मिलेगा ,इसके अलावा बहुत बार bank security के तौर पर आपसे आपके asset का proof लेती है ,

इस एक क्रेडिट कार्ड के अनेको फायेदे तुरंत लोन मिनटों में

Salaried –अगर आप किसी form में काम करते है और आपकी salary अगर hdfc bank में है तो आपकी आय यानी salary बस कम से कम 25,000 होनी चाहिए आप loan बस kyc करके ले सकते है ,इसके अलावा अगर आपकी salary किसी और bank account में आती है तो यहाँ आपको salary slip और bank statement देना होगा और आपको loan मिल जायेगा ,लेकिन आपका यहाँ भी cibil जरुर देखा जायेगा अगर आपने पिछली emi 3 महीने से नहीं दी है तो आपका loan reject हो सकता है ,

बस ये करे और ले सकते है घर बैठे 2 लाख तक लोन

professional – अब आती है बारी professional की यानी जैसे Doctor,lawyer,engineer ,architect जैसे बहुत सी professional jobs है जहाँ loan आसानी से बड़ा मिल जाता है यहाँ भी आपको income tax return जरुर submit करना पड़ेगा साथ में आपको एक registration copy भी देना होगा अगर आप professionally practice में है इसके अलावा आपके cibil का यहाँ खाशा जरुर ध्यान में रखा जाता है bank के तरफ से ,यहाँ एक बहुत अच्छा point है की आपको बड़े loan मिलने के chances यहाँ ज्यादा होते है ,

इन लोन एप्लीकेशन से मिलेगा सभी को झट से लोन मिनटों में

Interest 

यहाँ loan लेने से पहले आपको ब्याज के बारे में भी जानकारी जरुर होनी चाहिए अगर आप hdfc personal loan लेते है तो आपको लगभग 14% के आसपास सालाना ब्याज लगता है लेकिन इसकी गणित कुछ अलग होती है यहाँ निर्भर होता है आपके profile risk के ऊपर यानी bank को अपना पैसा मिलने की कितने present chances है जिससे की risk calculate होअता है तो यहाँ मिला जुला कर user को 12% से लेकर 22% तक का अकड़ा देखने को मिलता है ,लेकिन जैसा की आपने पढ़ा ये कम भी हो सकता है और ज्यादा भी पूरी तरह से निर्भर होता है आपके profile के ऊपर ,

अब तक सबसे बेस्ट लोन ऐप्प वर्चुअल क्रेडिट कार्ड भी

Processing Fee

अगर आप इस bank से loan लेते है तो आपको लगभग 2.5% के आसपास processing fee देना होता है ,यहाँ आपको पहले बता दूँ की ये आपके loan amount के ऊपर निर्भर है अगर आपके 1 लाख का loan लिया तो ये लगभग 25,000 + gst charge आएगा यानी 3000 से निचे ,वही अगर आप 10,000 का loan लेते है तो फीस हो जाती है

लगभग 300 के आसपास ,लेकिन फिर भी ये बहुत हद तक ठीक है क्योंकि अगर आप किसी private financier से loan लेते है जो की बहुत है ,तो आपको 1 लाख के loan पर अलग अलग फीस के नाम पर आपको 6,8 हज़ार ये loan से deduction करते है ये कहकर की ये unsecured loan है ,और जिसको जरुरत है वो इसे pay भी करते है ,

इस एप्लीकेशन से ले सकते है बार बार लोन 5 लाख तक

Hidden Cost ?

दोस्तों वैसे तो देखा जाए तो आपको यहाँ इस loan के लिए कोई अतिरिक्त फीस देने की आवश्यकता नहीं होगी ,लेकिन जैसे pre closer या emi bounce होना late भी लग्न जैसे और भी फीस है अगर आप समय से पहले loan का भुगतान करते है तो आपको लगभग 2 % इन्हें देना होगा ,इसके अलावा अगर आपका emi bounce हो जाता है तो

आपको पहले bank का ach charge देना होगा जो की आपके account से auto debit हो जायेगा इसके बाद आपको loan का bouncing charge देना होगा जो की कम से कम 750 होता है और इसके बाद आपको late fine भी देना होगा जो की आपके loan के ऊपर निर्भर होता है ,आपको यहाँ ध्यान देना होगा की ये emi ach के द्वारा तब तक हिट करता रहेगा जब तक की clear नहीं हो जाता है ,तो ये घटे का सौदा है ,

यहाँ आपको मिलेगा बिना इनकम प्रूफ 30000 का लोन

Tenor 

अगर आप bank से loan लेते है तो loan भुगतान यानी tenor कम से कम आपका 12 महीने और ज्यादा से ज्यादा 60 महीनो का समय मिलता है ये अवधि पूरी तरह से आपके loan amount के ऊपर निर्भर करता है अगर आप अच्छे ग्राहक है और आपने पहले कोई loan इस bank से लेकर समय पर भुगतान कर दिया है तो

आपको थोड़ी और रियायत मिलेगी लेकिन इस वजह से आपको ब्याज थोडा अधिक देना पड़ सकते है , वैसे normal अवधि आपने पढ़ा जो bank सभी loan लेने वाले को देती है ,किसी कठिन परिस्थिति में अगर आप loan emi देने में अश्मर्थ है और bank को ये भरोषा दिला पाते है तो आपकी emi बाधा दी जाती है लेकिन ब्याज आपको लगता रहता है ,

kreditbee सम्बंधित आपके सभी सवालों के जवाब

Documents 

यहाँ अगर आप अब loan लेने के लिए अगर समर्थ है तो आपको ये सारे documents देने होंगे वैसे तो आपने ऊपर की लाइनों में पहले ही पढ़ा लेकिन फिर भी एक और बार समझते है पहले आपको id proof चाहिए होगा जो की हो सकता है (passport/voter ID card/driving license/Aadhaar )

इसके अलावा आपको address proof की जरुरत होगी जो की हो सकता है (passport/voter ID card/driving license/Aadhaar ) इसके बाद आपको 3 महीने का अपना bank statement देना होगा ,आप कोसिस करे पिछले 6 महीनो का statement आप दे पाए ,अगर आप salaried है तो आपको पिछला 3 salary slip और form 16 देना होगा ,बस ये कुछ document है जिन्हें आप bank को दे कर loan ले सकते है ,

बस 20 मिनट में आप भी लिजिये 20000 का लोन तुरंत

loan Calculation

यहाँ मैं आपको इस loan का कुछ example देने की कोसिस करता हूँ अगर आप hdfc bank से 1 लाख का loan लेते है जो की personal loan है जिसके ऊपर ब्याज आपको सालाना 14% अगर देना पड़े तो 60 महीने आपको 2327 रुपये हर महीने माशिक emi के रूप में आपको bank को देन होगा तो यहाँ कुल जोड़ अगर करे तो 2327*60 कुल जोड़

यहाँ 139620 रुपये का भुगतान आपने bank को किया ऐसे में आपने bank को लगभग 39620 रुपये ब्याज के तौर पर आपने bank को pay किया ,देखा जाये तो अगर आप flat interest calculate करेंगे तो आपको ब्याज ज्यादा देना होता है लेकिन bank आपसे इस loan का reducing interest charge करता है जिसके तहत आपको कम ब्याज देना पड़ा तो ये एक अच्छा loan हो सकता है आपके लिए ,

अचानक पैसो की जरुरत पड़ जाए इस ऐप्प को इस्तेमाल करे

Caution 

अगर आप bank से loan ले रहे है या किसी भी संस्था से आप loan ले रहे है तो आपको समय पर loan का emi जरुर देना चाहिए वरना आपको इसके लिए काफी खामयाजा भुगतना होगा ,आपका cibil down होगा credit history ख़राब होगा और भविष्य में आप किसी भी तरह का loan नहीं ले पाते है ,हां ये अलग बात है की आप अश्मर्थ है तो इसके लिए आपको bank को सुचना देनी होगी ,bank आपके ऊपर क़ानूनी कारवाही भी कर सकता है जिसमे आपको हर्जाना आर जेल भी हो सकती है इसलिए loan जब भी ले तो इसको पहली प्राथमिकता के साथ loan का भुगतान जरुर कर दे ,

ये है वो तरीके जिनकी मदद से ले सकते है क्रेडिट कार्ड

Apply – https://bit.ly/2yzrKXv

होम क्रेडिट के इस लोन सर्विस के बारे में आप भी जानते होंगे

दोस्तों ये थी जानकारी hdfc personal loan के बारे में उम्मीद करता हूँ आपको पसंद आएगी ,अगर आपको वाकई इस post में अच्छी जानकारी मिली तो जल्दी से एक like और share जरुर करे ,साथ ही मुफ्त में ब्लॉग को subscribe करना ना भूले जिससे की हमारी आने वाली सभी post को आप आसानी से पढ़ पाए जिसके लिए आपको email के माध्यम से सुचना दी जाती है ,आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद –आपका दिन शुभ रहे

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

2 thoughts on “HDFC से पर्सनल लोन ऑनलाइन कैसे ले”

Leave a Comment

error: Content is protected !!