होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड कैसे अप्लाई करे | Urgent जाने 2 तरीके घर बैठे मिलेगा कार्ड

Last updated on May 7th, 2024 at 11:59 am

होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड कैसे अप्लाई करे, आज अगर आपको कोई फ़ोन पसंद आ जाये और वो ज्यादा महंगा हो, तो आप उसे किस्तों पर आसानी से खरीद सकते है,

इसके लिए बस आपके पास होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड होना चाहिए, तो आइये जाने होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड कैसे अप्लाई करे, दोस्तों होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड लेने के लिए आपको ज्यादा डाक्यूमेंट्स की जरुरत नहीं होगी,

आगे बढ़ने से पहले आपको अपना CIBIL एक बार जरुर देखना होगा, अगर आपका CIBIL 700 या उससे ऊपर है तभी आप होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड के लिए आवेदन दें,

होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड कैसे अप्लाई करे

तुरंत पढ़ने के लिए हैडिंग चुने 👇🏻👇🏻

अब अगर आपका सीबिल ठीक है तो आइये जाने की होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड कैसे अप्लाई करे इसके लिए कुछ आसान स्टेप बस आपको फॉलो करना होगा,

  • आपको ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए दिए गए लिंक पर टैप करना है Apply Homecredit Ujjwal Card
  • प्रोडक्ट चुने जिसके लिए आप होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड ले रहे है जैसे की मोबाइल खरीदने के लिए
  • अपना नाम और मोबाइल नंबर भरे
  • पिनकोड और इमेल डाले और भाषा चुने
  • निचे दिए गए Captcha को agree करे और फॉर्म को submit करे,
  • अब आपका होमेक्रेडित उज्जवल कार्ड फॉर्म submit हो गया है,
  • अगले 24 से 48 घंटो में आपको call आ जायेगा Home Credit की तरफ से बताये गए निर्देशों को follow करने आपको अपना ID और Address proof देना होगा,
  • आपका होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड आपको मिल जायेगा, उसमे दी गई लिमिट से आप कही भी शौपिंग कर सकते है और क़िस्त में आप इस्तेमाल किये गए पैसे का भुगतान कर सकते है

होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड कैसे बनाये

आइये जाने की ऑनलाइन के अलावा होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड कैसे बनाये, आप किसी नजदीकी फ़ोन या इलेक्ट्रॉनिक बिक्रेता के पास जाए,

वहां होम क्रेडिट के कर्मचारी से मिले आप वहां भी होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड के लिए आवेदन दे सकते है

होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड क्या है

दोस्तों आइये जाने होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड क्या है, होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड एक तरह का EMI card है, जिसका उपयोग आप ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी करने के लिए कर सकते है,

आप होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड की मदद से इलेक्ट्रॉनिक्स, लैपटॉप, टू व्हीलर किस्तों के ऊपर आसानी से खरीद सकते है और उसका भुगतान आसान किस्तों में कर सकते है,

होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड के फायदे क्या है

  • फ़ोन का क़िस्त आपको बिना ब्याज का मिल जाता है
  • ऑनलाइन भी खरीदारी कर सकते है इस कार्ड से
  • बार बार डाक्यूमेंट्स नहीं देना है लोन के लिए
  • क्रेडिट कार्ड की तरह काम करता है,
  • समय पर भुगतान करने पर लिमिट और CIBIL दोनों बढ़ता है
  • 30,000 से ज्यादा पार्टनर शॉप में खरीदारी कर सकते है
  • समय पर भुगतान करने से आपको पर्सनल लोन का भी ऑफर मिल जाता है
  • लोन का समय से पहले भुगतान करने पर अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा
  • एक लाख का life insurance साथ में मिलता है
  • पचास हज़ार का दुर्घटना बिमा साथ में मिलता है
  • कभी अचानक से अगर आप emi कुछ दिन नहीं दे सकते है तो अगले एक साल के लिए उसे postponed कर सकते है बिना अतिरिक्त शुल्क दिए हुए

होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड से नुकसान क्या है

  • आपको होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड के लिए एक बार जोइनिंग फी देना होगा
  • समय पर भुगतान ना करने पर CIBIL का होगा
  • क़िस्त समय पर ना देने पर अतिरिक्त late free देना होगा
  • नकद निकासी (Cash Withdrawal) नहीं कर सकते

होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड शुल्क क्या है

अगर आप उज्जवल कार्ड बनवाने की सोच रहे है तो आपको बता दूँ की होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड के लिए आपको एक बार जोइनिंग फी देना होगा, जो की है 549 रुपये होगा,

इसके ऊपर आपको GST शुल्क भी अतिरिक्त देना पड़ सकता है

इसे भी पढ़े – Instant cash loan in 1 hour without documents ₹4 लाख तक घर बैठे फ़ोन से लें

होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड के लिए Eligibility क्या चाहिए

आपका CIBIL अगर ठीक है तो आपकी उम्र कम से कम 21 या उससे ऊपर होनी चाहिए, साथ में आप एक भारतीय होने चाहिए,

अगर आपके पास आय का श्रोत है तो आप होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है

होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड के लिए डॉक्यूमेंट क्या चाहिए

  • ID Proof
  • Address proof
  • Bank statement

होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाये

आपको शुरू में होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड में लिमिट 50,000 या उससे कम की मिलती है, अगर आप होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड का इस्तेमाल करते है और समय पर भुगतान करते है तो,

आपकी होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड की लिमिट धीरे धीरे बढ़ जाती है, साथ में आपको पर्सनल लोन का भी ऑफर मिलता है,

होम क्रेडिट किस देश का है और मालिक कौन है

होम क्रेडिट जापान की NBFC कंपनी है जो जापान और भारत के अलावा 10 और देशो में काम करती है, इसे 1997 में बनाया गया था

Homecredit के मालिक है Jiří Šmejc और  Petr Kellner’s, इनके पास लगभग 15 सालो का फाइनेंस इंडस्ट्रीज में experience भी है,

होम क्रेडिट को उन लोगो की मदद के लिए बनाया गया था जिनके पास CIBIL या तो नहीं है या कम है

होम क्रेडिट फिन शील्ड क्या है

अगर आपके पास होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड है तो आपको होम क्रेडिट की तरफ से मिलता है फिन सिल्ड, जिसकी मदद से अगर आपको कभी भी अचानक से पैसो की जरुरत पड़ती है,

या किसी भी तरह की अचानक कोई फाइनेंस से जुडी आपदा आ जाती है तो आपको होम क्रेडिट फिन सिल्ड उपभोक्ता को मदद करता है, इसके लिए कोई अतिरक्त शुल्क नहीं देने होते है,

होम क्रेडिट क़िस्त ऑनलाइन कैसे भुगतान करे

वैसे तो पहले लोन पर भी आप Auto Debit के लिए होम क्रेडिट को NACH फॉर्म देते है ताकि क़िस्त के तारीख पर आपके खाते से पैसे आसानी से काट लिए जाए,

लेकिन फिर भी आपका क़िस्त किसी भी तरह से रह गया है तो आप होम क्रेडिट मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर जा कर EMI का भुगतान कर सकते है,

होम क्रेडिट क़िस्त को पे करने के लिए आप UPI, Debit card या Internet banking का इस्तेमाल कर सकते है

होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड क़िस्त कब देना होता है

होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड का क़िस्त हर महीने आपको देना होता है इसे Due date कहते है ये अंतिम तारीख होती है है क़िस्त जमा करने की,

जब आप होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड का इस्तेमाल करते हुए कोई भी प्रोडक्ट खरीदते है तो उसके बाद आपको जमा करने की तारीख बताई जाती है ऐप या मेसेज के जरिये, ये तारीख महीने के 7 या 10 से पहले होती है,

होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड लोन प्रोसेसिंग फीस क्या है

जब भी आप कोई खरीदारी होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड से करते है तो आपको मोबाइल फ़ोन पर ज्यादातर कोई प्रोसेसिंग फी नहीं देना होता है, जो प्रोडक्ट ऑफर में होता है

उसके अलावा अगर आप कोई प्रोडक्ट उज्जवल कार्ड से खरीद रहे है तो आपको 3% तक प्रोसेसिंग fee देना होगा.

होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड पर ब्याज क्या है

अगर कोई होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड पर ऑफर में होगा तो आपको बिना ब्याज यानी NO Cost emi पर सामान आप खरीद सकते है,

इसके अलावा किसी भी खरीदारी पर आपको 12% से 22% तक ब्याज देना पड़ सकता है

निष्कर्ष

दोस्तों हमे पढ़ा होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड कैसे अप्लाई करे, साथ ही इससे जुडी कई और जरुरी जानकारी हमने पढ़ी, आप दी गई जानकारी की मदद से होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड ले सकते है,

लेकिन loan कोई भी हो, जरुरत से ज्यादा कभी ना ले क्योंकि इसके ऊपर आपको ब्याज देना होता है, जो की बहुत दुखदायी होता है, हमेशा जरुरत पड़ने पर ही इस्तेमाल करे,

उम्मीद है आपको सही जानकारी दे पाया हूँ कृपया इसे लाइक और शेयर करे, ईसिस तरह की जानकारी आगे भी पढने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब मुफ्त करे, आपका दिन शुभ रहे !

इसे भी पढ़े – Emergency Low CIBIL cash loan Urgent ₹4 लाख आधार कार्ड से घर बैठे फ़ोन से लें 2 मिनट में
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

2 thoughts on “होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड कैसे अप्लाई करे | Urgent जाने 2 तरीके घर बैठे मिलेगा कार्ड”

Leave a Comment

error: Content is protected !!