ICICI Credit card Payment क्या है

Last updated on April 6th, 2024 at 02:39 pm

दोस्तों ICICI Credit card Payment  शायद आप इस प्रश्न से जरुर वाकिफ होंगे लेकिन फिर भी आइये एक बार देखे ,ये payment आपके icici credit card के है जिसे आपने पिछले महीने इस्तेमाल किये है और इस महीने में आपको उसका भुगतान करना है ,हां अगर आप असमर्थ है इसका भुगतान करने में तो आप इसे emi के जरिये भुगतान कर सकते है लेकिन पहले इसे आपको emi में convert करना होगा ,लेकिन आपको फिर भीर भी इसमें से कुछ भुगतान तो जरुर ही क्या होगा ,

ICICI credit card क्या है

credit card एक ऐसा limit है जिसकी मदद से आप online और offline shopping ,bill payment या कोई भी online transaction कर सकते है सिवाय cash withdrawal के ,ये limit आपके bank से दी जाती है जिसका आपका credit card इस्तेमाल करते है ,ये limit आपके इस्तेमाल के  ऊपर कम और ज्यादा होते रहता है ,बसरते आपका cibil सही हो ,क्योंकि हर 3 महीने में bank आपका cibil जरुर देखता है

ICICI credit card के लिए eligibility

अगर आपके पास income source है तो आपके credit card के लिए eligible है ,इसके साथ ही आपका cibil score ठीक होना चाहिए अगर आपने पहले कोई loan लिया है तो उसका repay हमेशा समय पर जरुर होना चाहिए ,साथ ही credit card लेने के लिए आप उम्र 21 या उससे उपर्र होनी चाहिए ,अगर आप एक भारतीय है तो आपको credit card आसानी से मिल जाएगा ,

icici credit card के लिए documents

अगर आप credit card के लिए apply करना चाहते है तो आपके पास income proof जरुर होना चाहिए ,अगर आप कही जॉब करते है तो आपको salary slip , pancard और aadhar card देना होगा bank को और साथ में form 16 ,अगर आप एक self employed है तो आपको चाहिए होगा bank statement और ITR साथ में id और address proof ,अब आप आवेदन दे पाएंगे card के लिए ,

ये लोन एप्लीकेशन देता है 5 लाख तक लोन 2 मिनट में

icici credit card कैसे apply करे

credit card के लिए apply करने के लिए आपके पास offline और online दोनों रस्ते है अगर आप चाहे तो अपने नजदीकी किसी icici bank जाए और वहां credit card के लिए आवेदन दे ,अगर आपका saving account है वहां तो और आसान हो जायेगा ,या अगर आप चाहे आप online website पर जा सकते है इनके वह credit card section आपको दिखेगा वहां आप अपनी details दे सकते है card के लिए

HDFC से पर्सनल लोन ऑनलाइन कैसे ले

icici credit card के bill pay कैसे करे

अगर आप अपने icici credit card का bill pay करना चाहते है तो आपके पास कई अलग अलग option है आप चाहे तो app के जरिये भुगतान कर सकते है इसके अलावा आप debit card ,internet banking ,cheque और neft या imps के जरिये भी आप अपने card का भुगतान कर सकते है ,अगर आप चाहे तो इसे auto bill pay पर भी set कर सकते है ,

बिना डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन लोन घर बैठे यहाँ करे आवेदन

credit card का bill कैसे देखे

अगर आप अपने credit card का पूरा व्योरा देखना चाहते है तो इसके लिए आप हर महीने आने वाले statement का इंतज़ार कर सकते है ,या आप icici credit card app का इस्तेमाल करके अपने पुरे transaction और last bill को देख सकते है या इसके अलावा आप customer care को call करके भी आप अपने bill से सम्बंधित प्रश्न पूछ सकते है ,इसके लिए आपके पास कई option है अलग अलग ,

मुफ्त में जाने अपना सिबिल रिपोर्ट और लिजिये तुरंत लोन

ICICI Credit card payment को emi में कैसे भुगतान करे ,

कई बार हम अपने महीने की budget से ज्यादा खर्चे कर देते है ऐसे में अगर आप चाहे तो अपने icici credit bill को emi में split करके भी भुगतान कर सकते है इससे ये होगा हमे किस्तों में पैसे भी bank को दे सकेंगे और बजट में दिक्कत भी नहीं आएगी ,emi के लिए आपको customer care को call करना होगा कम से कम 3000 या उससे ऊपर के खर्चे को आप emi में भुगतान कर सकते है ,लेकिन इसके लिए आपको interest bank को जरुर देना होगा ,

इन लोन एप्लीकेशन से मिलेगा सभी को झट से लोन मिनटों में

Credit card minimum bill payment कैसे करे

अगर आपका credit card का bill आ गया है ,और आप उस bill का भुगतान करने में अश्मर्थ है तो आपके पास एक और विकल्प है आप अपने credit card का minimum amount pay कर सकते है ये bill आने पर आपके app में दिखाई जाती है इससे आप late fine से बच जायेंगे और cibil ख़राब होने से लेकिन आपको यहाँ थोड़े interest जरुर देने पड़ सकते है ,

किसी भी इमरजेंसी के लिए पैनकार्ड आधार से लोन घर बैठे

icici credit card ifsc code क्या है

आपको अपने credit card को cheque या online pay करने के लिए कई बार उसके ifsc code की जरुरत होती है ,हलाकि ये code common होता है लेकिन बहुत से लोगो की इसकी जानकारी नहीं होती है ,अगर आप भी अपने icici credit card का ifsc code search कर रहे है तो ये रहा है ICIC0000103 ,जी हां आप इसका उपयोग कर सकते है ,

बस कुछ मिनटों में ले घर बैठे आधार से लोन ऑनलाइन

credit bill auto pay कैसे set करे

आप कई बार अपने पूरी दिचर्या में पूरी तरह से busy होते है और आपको कई जरुरी काम याद भी नहीं रह पाते है ऐसे अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप अपने icici credit card के bill के लिए auto bill payment set कर सकते है अपने icici saving account या किसी भी saving account में ,आपका समय पर bill भी भुगतान हो जायेगा और आपको इसे बार बार याद करने की भी जरुरत नहीं होगी ,

इस एप्लीकेशन से ले सकते है बार बार लोन 5 लाख तक

ICICI से cash कैसे withdrwal करे

कई बार कुछ ऐसी स्थिति आ जाती है जब हमे अपने credit card से पैसे withdrawal करने पड़ जाते है ,वैसे तो कुछ limit आपको दी जाती है आप किसी भी atm से इस्टे निकल सकते है लेकिन उसके बाद भी अगर आपको withdrawal करना हो तो आपको इस्तेमाल करना होगा कोई wallet और फिर credit card से add करिए balance और फिर send कर दीजिये अपने saving account में ,लेकिन इसके लिए आपको कुछ charge जरुर देने पड़ सकते है ,

आधार से लिजिये तुरंत लोन और इस्तेमाल करिए हर बार

ये है वो तरीके जिनकी मदद से ले सकते है क्रेडिट कार्ड

दोस्तों ये थी आपके icici credit card payment से जुडी कुछ जरुरी बाते जिसे आपको शायद जरुर याद रखना चाहिए ,उम्मीद है आपको सही जानकारी दे पाया हूँ,अगर आपको ये post वाकई पसंद आई तो आप like और share जरुर करे ,आगे भी इसी तरह के नए update को पढने के लिए आप ब्लॉग को subscribe कर सकते है ,ये पूरी तरह से मुफ्त है ,आपका कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धनयवाद –आपका दिन शुभ रहे !!

Rate this post
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!