बस 2 मिनट में [Instacred EMI card ] Urgent लिजिए 1 लाख का लोन इन्स्टाक्रेड ईऍमआई कार्ड तुरंत घर बैठे

Last updated on May 6th, 2024 at 09:27 pm

अगर आपको तुरंत अपना पसंदीदा Product emi पर खरीदना है तो जानिए Instacred EMI card के बारे में, यकीं मानिये सिर्फ आपको आधार और पैनकार्ड की जरुरत होगी और बस कुछ ही मिनटों में आप Instacred की मदद से अपना पसंदीदा Product खरीद सकते है,

दोस्तों कमाल की बात तो ये है की Instacred को EMI card के लिए आपको किसी भी तरह का Fee पहले नहीं देना होता है, यानी किसी भी तरह का जोइनिंग फी नहीं देना होगा,

आइये सबसे पहले Instacred EMI card के फायदों के बारे में जाने

  1. बिना किसी Joining Fee और सालाना फी के ये EMI card आपको मिल जायेगा
  2. किसी भी तरह से आपको अपना Income proof नहीं देना होगा
  3. गारंटी या Security भी नहीं देना आपको
  4. यहाँ आपको 2 लाख तक Limit मिल जाती है
  5. बस 5 मिनट में आपको Instacred EMI card मिल जाता है
  6. इस EMI card से जितने भी Partner website है वहां emi पर कोई भी Product buy कर सकते है
  7. यहाँ आपको IDFC First bank के जरिये Consumer Durable loan मिलता है
  8. पुरे भारत में कही से भी इस emi card के लिए apply कर सकते है
  9. भुगतान के लिए 3 से 24 महीनो का समय मिलता है
  10. Processing fee नहीं देना होगा
  11. Amazon और Flipkart पर भी इस EMI card को इस्तेमाल कर सकते है
  12. Card को लेने के लिए पूरी तरह से 100% Digital process करना है
  13. यहाँ कई ऐसे Product है जो आपको No Cost emi पर भी मिल जाते है
  14. किसी भी तरह से अपना Credit / Debit card इस्तेमाल नहीं करना होगा आपको
  15. भुगतान के लिए कई easy option जिससे कुछ मिनटों में repayment कर सकते है

इन्स्टाक्रेड ईऍमआई कार्ड  क्या है | What is Instacred EMI card 

दोस्तों Instacred EMI card एक तरह से Credit line card है जहाँ user को Pre approved loan मिलता है, जिससे user जितने भी Partner merchant है वहां Offline और Online पसंदीदा Product को emi पर खरीद सकता है,

इस emi card में 2 लाख तक limit आपके योग्यता के आधार पर मिल जाता है, शुरू में हो सकता है ये कम भी हो धीरे धीरे ये limit भुगतान के साथ बढ़ता जाता है, भुगतान के लिए आपको यहाँ 24 महीनो का समय भी मिलता है,

इसे भी पढ़े – TVS InstaCard Review | TVS InstaCard कैसे apply करे | TVS InstaCard कैसे Activate करे

इन्स्टाक्रेड ईऍमआई कार्ड  कैसे बनाए | How to apply Instacred EMI card

ये emi card Instacred app की मदद से आपको मिल जाता है, जिसे Offer किया है Flexmoney technologies pvt ltd ने,

Instacred app के हिसाब से जितने इनके partner NBFC और Banks है उसके साथ मिलकर user को उसकी योग्यता के हिसाब से Instacred EMI card देता है, जैसे IDFC First bank इत्यादि

आपको ये emi card बनवाना है तो सबसे पहले आपको Instacred app को अपने फ़ोन में install करना होगा और वहां आपको apply करना होगा, बस 5 मिनट में आपको इस card के जरिये 2 लाख तक लोन मिल जायेगा,

Instacred EMI card के लिए योग्यता (eligibility) क्या है

  1. भारतीय होने चाहिए
  2. income source होना चाहिए
  3. CIBIL Score ठीक होना चाहिए
  4. उम्र 21 से 55 तक होनी चाहिए
  5. Saving account के साथ Internet banking होना चाहिए
  6. Apply करने के लिए फ़ोन और Internet connection होना चाहिए
  7. आधार से लिंक mobile number होना चाहिए

Instacred EMI card के लिए Documents क्या चाहिए

वैसे देखा जाए तो आपको कोई भी Documents यहाँ upload नहीं करना होता है, बस Details देनी होती है जैसे

  1. आधार कार्ड
  2. पैनकार्ड
  3. फ़ोन से फोटो
  4. NACH activation

Instacred EMI card का Interest कितना है

दोस्तों इस Instacred EMI card को इस्तेमाल करने पर आपको सालाना 24% तक ब्याज देना पड़ सकता है जिसे महीने के हिसाब से जोड़ने पर लगभग 2% तक आता है,

कई बार इस card से आपको No cost emi पर भी Product आसानी से मिल जाता है,

इसे भी पढ़े – टाटा कैपिटल EMI कार्ड कैसे बनाए Urgent 24 घंटो में | How to apply tata capital emi card

Instacred EMI card कैसे Apply करे

  1. सबसे पहले आपको Instacred app अपने फ़ोन में install करना है
  2. Mobile number के जरिये register करना है
  3. नाम, जन्म तिथि और PAN number डालकर अपनी योग्यता चेक करनी है
  4. अगर आप eligible है उसके बाद आपको अपना Virtual Aadhar number के साथ email id देना है अब कुछ ही घंटो में आपको loan limit मिल जाएगी
  5. उसे activate करने के लिए आपको emi Auto debit के लिए NACH Activation देना होगा जिसे आप अपने saving account के साथ internet banking का इस्तेमाल करके कर सकते है
  6. NACH approval के बाद अब आपका Instacred EMI card ready है इस्तेमाल करने के लिए

Instacred EMI card कैसे use करे

अगर आपको Instacred card मिल चूका है, तो निचे दिए गए इन step को follow करे,

  1. Instacred में login करिए
  2. login करने के बाद shop now पर टैप करे अब आपको लिंक shopping website पर ले जायेगा
  3. वहां product चुनिए
  4. Payment option में जा कर Instacred का option चुनिए
  5. otp के जरिये उस लेनदेन को verify करिए
  6. आपने अपना पसंदीदा product खरीद लिया है उसका emi अब आपके खाते से debit हो जायेगा

Instacred EMI card से Flipkart or Amazon पर कैसे use करे

सबसे पहले आपको अपने Instacred app में जा कर amazon या flipkart के लिए voucher बनाना होगा इसके बाद आपको इन website पर जा कर उस voucher code को payment करते वक़्त इस्तेमाल करना होगा, ऐसा करके आप Instacred EMI card से online इन amazon या flipkart से shopping कर सकते है,

इसे भी पढ़े – Flipkart Pay Later Review | Flipkart Pay Later कैसे apply करे | How to apply Flipkart Pay Later online

Instacred EMI card का emi date क्या होता है

आपके Instacred EMI का due date हर महीने के पहले सप्ताह में होता है यानी 1 से 7th तक भुगतान करना होता है,

ये आपके Product buy करने के date से भी बदलता है

Instacred EMI card कहाँ इस्तेमाल करे

दोस्तों Instacred card activate होने बाद आप online इस card को इस्तेमाल कर सकते है  इन website पर जा कर

  • Flipkart
  • Amazon
  • Myntra
  • Vijay sales
  • Tata Clip
  • Titan
  • Royal oak

इन सभी website पर जा कर आप Garment, Smartphone, Electronics, Gudgets, Furniture के अलावा और भी Category में shopping कर सकते है,

Instacred EMI card Review Hindi

दोस्तों Instacred EMI card आपको बिना किसी Processing fee और Joining fee के मिल जाता है, और इसके लिए जरुरी नहीं की आप इसे पहले से इस्तेमाल कर रहे हो,

हलाकि मैं emi card का किसी भी तरह से प्रचार नहीं कर रहा हूँ, बस आपको जानकारी दे रहा हूँ, की ये भी एक बेहतर option हो सकता है Consumer durable loan के लिए,

लेकिन फिर भी loan apply करते वक़्त अपनी सूझ बुझ का इस्तेमाल जरुर करे

इसे भी पढ़े – Zestmoney Application Review | Zestmoney App से loan कैसे ले | Zestmoney loan apply online

निष्कर्ष – Conclusion

आज हमने पढ़ा Instacred EMI card के बारे में जो आपको बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के मिल जाता है, और इस card को लेने के लिए आपको किसी भी तरह का income proof या salary slip नहीं देना होता है,

लेकिन बहुत ज्यादा जरुरत पड़ने पर ही इस्तेमाल करे, क्योंकि बहुत से ऐसे product है जिनके ऊपर आपको 24% तक ब्याज भी देना होगा, उम्मीद है आपको इससे मदद मिलेगी, आपके कीमती समय के लिए बहुत बहुत धन्यवाद्

Top 11+ Best Personal Loan App | इन बेस्ट पर्सनल लोन ऐप से Urgent मिलेगा 5 लाख लोन आधार से

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

2 thoughts on “बस 2 मिनट में [Instacred EMI card ] Urgent लिजिए 1 लाख का लोन इन्स्टाक्रेड ईऍमआई कार्ड तुरंत घर बैठे”

Leave a Comment

error: Content is protected !!