बस 2 मिनट में [ InstaMoney Loan App ] | Urgent लिजिए इन्स्टामनी लोन ऐप से 25,000 का लोन बिना सीबिल

Last updated on May 6th, 2024 at 09:27 pm

InstaMoney Loan App (इन्स्टामनी लोन ऐप, Eligibility InstaMoney Loan App, Documents for InstaMoney Loan App, Apply InstaMoney Loan, InstaMoney Loan App Review hindi, InstaMoney Loan Customer Care, InstaMoney Loan Apk Download)

दोस्तों अगर आपके पास मंथली आय का जरिया है तो आप घर बैठे तुरंत कुछ मिनटों में 25,000 तक का लोन बिना किसी गारंटी और सैलरी स्लिप तुरंत लोन ले सकते है, कमाल की बात तो ये है की आप इस लोन को बिना कही गए अपने फ़ोन की मदद से घर बैठे ले सकते है,

आज हम जानगे InstaMoney Loan App के बारे में जो एक NBFC Register लोन ऐप है, आपको तुरंत किसी भी जरुरत के लिए लोन चाहिए आप इस लोन ऐप का इस्तेमाल अपनी सूझ – बुझ का इस्तेमाल करते हुए ले सकते है,

ध्यान दीजियेगा इन्स्टामनी लोन ऐप के माध्यम से आप तभी लोन ले पाएंगे जब आपका इनकम आपके बैंक अकाउंट में आपको मिलता हो, पहले इसे पूरा पढ़े और अगर आपको सही लगता है तो आप अपनी सूझ – बुझ का इस्तेमाल करके घर बैठे इस लोन ऐप का इस्तेमाल कर सकते है लोन के लिए !

इन्स्टामनी लोन ऐप क्या है | What is InstaMoney Loan App

InstaMoney एक DIgital lending platform है आसान भाषा में कहे तो ये Android Loan Application है जिसे ऑफर किया है Lenden club ने, इस लोन ऐप के माध्यम से आप घर बैठे 5000 से लेकर 25,000 रुपये तक Urgent Cash loan आसानी से ले सकते है,

इन्स्टामनी लोन ऐप का इस्तेमाल सभी कर सकते है जिनके पास आय का जरिया है, बिना किसी गारंटी, सिक्यूरिटी और इनकम प्रूफ के सिर्फ KYC डाक्यूमेंट्स पर तुरंत लोन ले सकते है कुछ समय के लिए,

InstaMoney app से लोन शुरू में कम मिलता है जैसे जैसे भुगतान समय पर किया जाता है पहले के मुकाबले इस लोन ऐप ज्यादा लोन भुगतान के लिए पहले से ज्यादा समय भी मिलता है,

ध्यान रहे Unsecured loan होने की वजह से बैंक के मुकाबले ज्यादा ब्याज आपको InstaMoney Loan के लिए देना होगा, जो अमूमन 36% तक सालाना के हिसाब से हो सकता है !

InstaMoney की Owner Company lenden club जो की मुंबई की संस्था है साथ ही RBI द्वारा approved भी है !

इसे भी पढ़े – [Capitalnow loan app 1.5 lacs] Urgent लिजिए कैपिटलनाउ लोन ऐप से तुरंत 1.5 लाख का लोन

इन्स्टामनी लोन ऐप के फायदे | InstaMoney Loan App Benefits

  • घर बैठे बिना इनकम प्रूफ तुरंत लोन के सकते है
  • बिना गारंटी, बिना सिक्यूरिटी बिना किसी सैलरी स्लिप के लोन ले सकते है
  • InstaMoney app से लोन लेने के लिए Credit History की जरुरत नहीं होती, सिर्फ कुछ Selected City आपको इस लोन ऐप से लोन लेने के लिए CIBIL Score की जरुरत होगी
  • यहाँ आपको 5000 से 25,000 रुपये तक का लोन आपकी योग्यता के आधार पर मिलता है
  • भुगतान के लिए 3 महीने से 6 महीनो तक का समय मिलता है
  • पुरे भारत में 50+ शहरो में इस लोन ऐप की मदद से लोन लिया जा सकता है
  • RBI द्वारा approved लोन ऐप है
  • Urgent सिर्फ 5 मिनट में तुरंत फ़ोन से लोन ले सकते है
  • बिना किसी Paperwork के लोन ले सकते है
  • किसी भी तरह का भुगतान लोन से पहले नहीं करना होगा
  • लोन का भुगतान समय पर करने से आपका CIBIL बढ़ता है
  • इस लोन ऐप को अभी तक 10 लाख बार किया जा चूका साथ ही 4.3 की रेटिंग play store पर देखने के लिए मिलेगी !

दोस्तों वैसे तो आपको यहाँ बिना इनकम प्रूफ लोन मिल जाता है लेकिन ध्यान रहे आप लोन ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके लोन लेते है, और तब आप ढेरो Permission भी देते है जिसकी मदद से आपके स्मार्टफोन में मौजूद डाटा को हो सकता इस लोन ऐप के माध्यम से देखा या जरुरत करने पर इस्तेमाल किया जा सकता है !

इसे भी पढ़े – [ Top 10 Benefits Unipay Card ] आधार से Urgent लिजिए 50000 लोन यूनीपे कार्ड से ब्याज नहीं देना

इन्स्टामनी लोन ऐप के लिए योग्यता | InstaMoney Loan App Eligibility

  • आपकी उम्र कम से कम 21 और ज्यादा से ज्यादा 55 तक होनी चाहिए
  • मंथली आय का जरिया होना चाहिए
  • क्रेडिट हिस्ट्री सिर्फ इन शहरो के लिए जरूरत होगी जैसे New Delhi, Uttar Pradesh, Bihar, Odisha, Jharkhand, Chattisgarh and West Bengal.
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • बैंक अकाउंट के साथ इन्टरनेट बैंकिंग की भी जरुरत होगी
  • आय कम से कम 12000 होना चाहिए महीने का और वो आपके बैंक स्टेटमेंट में दिखाई देता होना चाहिए
  • पुरे भारत में 50 से ज्यादा पोपुपर शहरो में इस लोन ऐप के माध्यम लोन लिया जा सकता है

इन्स्टामनी लोन ऐप के लिए दस्तावेज | Documents for InstaMoney Loan App

  • पैनकार्ड
  • आधार कार्ड
  • सेल्फी
  • बैंक स्टेटमेंट

इन्स्टामनी लोन पर ब्याज और खर्च | Interest & Expense of InstaMoney Loan App

  • Interest – महीने का 2% से 3% तक ब्याज देना पड़ सकता है आपके लोन के लिए
  • Processing fee – 2% से 5% तक आपके लोन पर
  • Late fee – भुगतान समय पर ना करने से आपको आपके लोन पर पेनालिटी देना पड़ सकता है
  • GST – सभी चार्ज और खर्चो के ऊपर 18% तक का GST शुल्क देना होगा

इन्स्टामनी लोन उदाहरण | InstaMoney Loan Example

  • अगर आपको InstaMoney से 10,000 का लोन मिलता है
  • इस लोन के ऊपर आपको 25% तक ब्याज देना पड़ सकता है सालाना
  • प्रोसेसिंग फी होगा 500
  • भुगतान के लिए समय 5 months का मिल सकता है
  • आपको EMI देना होगा 2200 रुपये अगले 5 महीने तक
  • कुल भुगतान किया आपने 11,000

इस लोन पर कुल खर्च हुआ 1500 रुपये लेकिन दोस्तों ये सिर्फ उदाहरन है जो कम और ज्यादा हो सकता है आपके Credit history के ऊपर !

इसे भी पढ़े – [Home Credit Pocket loan] Urgent लिजिए 10,000 आधार से होम क्रेडिट पॉकेट लोन तुरंत

इन्स्टामनी ऐप से लोन कैसे ले | How to apply InstaMoney Loan App

  • InstaMoney app को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे Google Play store से
  • मोबाइल नंबर से Register करे
  • Basic जानकारी दे जैसे पर्सनल और प्रोफेशनल
  • KYC डाक्यूमेंट्स upload करे
  • कुछ ही देर में आपको लोन ऑफर मिल जायेगा
  • उस लोन को आप E sign करके आपके खाते में भेज सकते है

दोस्तों ध्यान रहे आपको यहाँ loan assessment fee 199 रुपये देने होंगे तो सबसे पहले अपनी eligibility जांच ले और अगर आपको लगता है की आप योग्य है तब भी पैसे खर्च करे इसके लिए आप पूरी तरह से स्वतंत्र है,

यहाँ मैं किसी भी तरह से इस लोन ऐप का प्रचार नहीं कर रहा हूँ, आप अपनी सूझ-बुझ का इस्तेमाल करके ये लोन ले सकते है इसके लिए Aadharseloan.com किसी भी तरह की जिम्मेदारी नहीं लेता है !  

InstaMoney Loan App Customer Care

  • Web – InstaMoney.app
  • Email – [email protected]
  • Address – Unit No. 5, Mezzanine Floor, DLH Park, S.V. Road, Goregaon West, Mumbai – 400062

InstaMoney Loan App Hindi Review

इस तरह से जरुरत पड़ने पर आप InstaMoney Loan App का इस्तेमाल 25,000 रुपये तक का लोन लेने के लिए कर सकते है लेकिन मेरे हिसाब से इस लोन ऐप से लोन ना ही ले तो बेहतर है, क्योंकि यहाँ आपको लोन से पहले 199 रुपये देने होंगे, साथ ही अगर आपको लोन यहाँ से नहीं मिला तो आपके पैसे वापस भी नहीं होंगे,

ढेरो ऐसा लोन ऐप है जहाँ आपको लोन से पहले भुगतान करने की जरुरत नहीं होती, बाकी आप स्वतंत्र है लोन लेने के लिए इस लोन ऐप से, उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में share करना ना भूले, आपके कीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे !

इसे भी पढ़े – [Kreditbee Flexi Personal loan] Urgent लिजिए 2 लाख तक क्रेडिटबी फ्लेक्सी पर्सनल लोन आधार कार्ड से

Rate this post
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!