घर बैठे – Best 6+ Instant Loan Application in India | Urgent 5 लाख तक लोन आधार से

Last updated on April 6th, 2024 at 02:19 pm

Best 6 Instant Loan Application List in India (बेस्ट इंस्टेंट लोन ऐप लिस्ट इन इंडिया, Best Instant Loan Application Without income proof, Instant loan app For Students, Instant loan app For Working Woman, Best Instant loan app for Self employed, Best Instant loan app Download)

दोस्तों कई बार ऐसा होता है हमे अचानक से पैसो की जरुरत पड़ जाती है, ऐसे में हमे अक्सर किसी ना किसी के आगे हाथ फैलाना पड़ता है, लेकिन क्या आपको पता है आपका फ़ोन भी आपको दिला सकता है कुछ हि मिनटों में बिना इनकम प्रूफ, बिना किसी गारंटी के 5 लाख से ज्यादा का लोन,

जी हां आप इस्तेमाल कर सकते है Instant Loan Application का जिसे बस अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके घर बैठे लोन के लिए आवेदन देना होता है, और बस कुछ ही देर में आपके खाते में घर बैठे लोन आप ले सकते है,

दोस्तों आगे बढ़ने से पहले बता दूँ की किसी भी लोन ऐप के इस्तेमाल पर आपको ब्याज ज्यादा देना होता है इसलिए हमेशा अपनी सूझ-बुझ का इस्तेमाल करे, लोन लेने के लिए,

आइये आपको Instant Loan Application के कुछ फायदे बताता हूँ

  • कही जाने की जरुरत नहीं घर बैठे फ़ोन से लोन ले सकते है
  • सिर्फ KYC करना होता है अपने आधार और पैनकार्ड से लोन ऐप से लोन लेने के लिए
  • यहाँ आपको 2000 से 5 लाख तक का लोन कुछ ही घंटो में मिल जाता है
  • कोई गारंटी,सिक्यूरिटी और किसी भी तरह का भुगतान लोन से पहले नहीं करना होता है
  • 100% Paperless process है फ़ोन से लोन के लिए आवेदन दिया जा सकता है
  • किसी भी तरह का इनकम प्रूफ नहीं देना होगा यहाँ लोन लेने के लिए
  • लोन ऐप से लिए गए लोन के भुगतान के लिए 60 दिनों से 60 महीनो तक का समय भी दिया जा सकता है
  • ब्याज कम से कम 18% और ज्यादा से ज्यादा 40% तक देना होता है
  • किसी भी जरुरत के लिए घर बैठे तुरंत लोन ले सकते है
  • यहाँ लोन लेने के लिए किसी भी तरह का Physical Verification नहीं देना होता है
  • यहाँ सभी Instant loan app RBI द्वारा approved आपको बनाते वाला हूँ
  • लोन ऐप से आप पर्सनल लोन, credit line loan, Consumer loan, Urgent cash loan ले सकते है
  • कैसे ऐसे लोन ऐप है जो आपको Buy Now pay later भी देते है जिसका 0% ब्याज होता है

What is Instant Loan Application | इंस्टेंट लोन ऐप क्या है

दोस्तों Instant Loan Application का मतलब है Digital Landing Platform, जैसे आप अपने फ़ोन में अलग अलग एप्लीकेशन रखते है अलग अलह जरुरी चीजों के लिए बस उसी तरह से Loan Application भी play store या app store से download किया जा सकता है,

जिस तरह आप अलग अलग mobile app से Grocery, Food और गारमेंट्स खरीदते है उसी तरह से loan app में आपने बारे में पूरी जानकारी और KYC डाक्यूमेंट्स को upload करके तुरंत घर बैठे फ़ोन से लोन ले सकते है,

इन्टरनेट के जमाने में हम पहले Website इस्तेमाल करते है अगर कही हमे online आवेदन या जानकारी लेनी होती थी, अब आ गया है जमाना Mobile app का, आपको Service लेने के लिए बस उस कंपनी का app इनस्टॉल करना होता है फ़ोन से और आप बस कुछ click में अपना पसंदीदा प्रोडक्ट खरीद सकते है या लोन के लिए आवेदन दे सकते है.

Eligibility for Instant Loan Application | इंस्टेंट लोन ऐप से लोन लेने के लिए योग्यता

  • आपकी उम्र 18 से 55 तक होनी चाहिए
  • आय का जरिया (Income) होना चाहिए
  • CIBIL (Credit History) ठीक होना चाहिए
  • बैंक अकाउंट के साथ इन्टरनेट बैंकिंग भी चाहिए
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • आपके शहर में बताये गए Instant loan app की सेवा भी होनी चाहिए लोन लेन एके लिए

Documents for Instant Loan Application | इंस्टेंट लोन ऐप से लोन लेने के लिए दस्तावेज

  • फोटो ID प्रूफ – PAN Card इत्यादि
  • एड्रेस प्रूफ – आधार कार्ड इत्यादि
  • आधार OTP या मोबाइल OTP लोन अग्रीमेंट को accept करने के लिए
  • Income source – कई बार बैंक स्टेटमेंट या सैलरी स्लिप देना पड़ सकता है
  • NACH (EMI Auto Debit) होने के लिए कई बार आपको इन्टरनेट बैंकिंग के जरिये NACH देना होता है ताकि आपका लोन का EMI उस तारीख में अपने आप आपके खाते से कट जाए

Interest & Charges of Instant Loan Application

  • ब्याज – आपके पुरे लोन के ऊपर आपको सालाना 36% तक ब्याज देना पड़ सकता है
  • प्रोसेसिंग फी 5% तक देना पड़ सकता है
  • EMI भुगतान में देरी पर भी आपको पेनालिटी भी देना पड़ सकता है
  • GST सभी charges के ऊपर 18% तक देना पड़ सकता है

How to get loan from Instant Loan Application | इंस्टेंट लोन ऐप से लोन कैसे ले

दोस्तों अगर कभी आपको अचानक से पैसो की जरुरत पड़ जाए तो आप निचे दिए गए इन लोन ऐप का इस्तेमाल कर सकते है Instant Personal loan लेने के लिए, अगर आप पहली बार इन लोन ऐप का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको शुरू में बहुत कम लोन मिलता है जो किसी शुरू होता है 3000 रुपये से और ज्यादा से हयादा 5 लाख तक लोन आप इन लोन ऐप का इस्तेमाल करके ले सकते है सिर्फ अपने आधार और पैनकार्ड की मदद से.

1.      Branch Loan App (ब्रांच लोन ऐप)

दोस्तों मैं पर्सनली इस लोन ऐप का इस्तेमाल कभी समय से करता आ रहा हूँ, ये लोन ऐप आपको आपके सिर्फ आधार और पैनकार्ड के ऊपर 500 से 50000 तक लोन देती है, इस Instant Loan Application का इस्तेमाल करने के लिए आपको सिर्फ आधार और पैनकार्ड की जरुरत होगी,

बिना किसी गारंटी बिना किसी सिक्यूरिटी तुरंत घर बैठे instant loan आप ले सकते है इसके लिए आपको किसी भी तरह का इनकम प्रूफ नहीं देना होता है, ब्रांच लोन ऐप आपको भुगतान के लिए 180 दिनों का समय भी देता है. ब्रांच लोन ऐप में लोन कैसे लेना उसके लिए निचे दिए आर्टिकल को आप पढ़ सकते है.

इसे भी पढ़े – Branch App Details | Urgent लिजिए घर बैठे 50,000 का लोन फ़ोन से

2.      Stashfin Loan app (स्टशफिन लोन ऐप)

अगर आपको ज्यादा लोन की जरुरत है तो आप ले सकते है Stashfin loan app से घर बैठे लोन, यहाँ आपको 5000 से 5 लाख रुपये तक का लोन मिल जाता है, स्टशफिन लोन ऐप आपको पर्सनल लोन और क्रेडिट लाइन लोन दोनों देता है, शुरू में आपको यहाँ पर्सनल लोन मिलता है 20,000,

अगर आप समय पर भुगतान कर रहे है तो आपको Stashfin app से Credit line loan मिल जाता है जो की 5 लाख रुपये तक का होता है यहाँ आपको आधार और पैनकार्ड के साथ बैंक स्टेटमेंट देना होता है लोन लेने के लिए.

इसे भी पढ़े – Stashfin क्रेडिट लाइन कार्ड कैसे अप्लाई करे Urgent लिजिये 1 लाख लोन

3.      Smartcoin Loan app (स्मार्टकॉइन लोन ऐप)

मेरे हिसाब से सबसे पुराना लोन ऐप जो आपको देता है फ़ोन से 2 लाख रुपये तक Instant Cash loan वो भी बिना किसी इनकम प्रूफ और बिना किसी गारंटी के लोन देती है, मैंने कई बार इस Instant Loan Application का इस्तेमाल करके लोन लिया है, और हर बार मुझे अगले 20 मिनट में पैसे मेरे खाते में मिल जाते है,

इस loan application से loan लेने के लिए आपको सिर्फ आधार कार्ड और पैनकार्ड की जरुरत होगी KYC करने के लिए, साथ स्मार्टकॉइन लोन ऐप में आप अपना CIBIL मुफ्त में चेक कर सकते है. समय पर भुगतान से आपका CIBIL धीरे धीरे बढ़ता भी है.

इसे भी पढ़े – Smartcoin personal loan app | Instant Loan only 2 documents

4.      Kreditbee Loan app (क्रेडिटबी लोन ऐप)

तुरंत घर बैठे Instant loan लेने के लिए आप Kreditbee loan app का भी इस्तेमाल कर सकते है, क्रेडिटबी आपको 2 लाख तक पर्सनल लोन, Consumer loan और Credit line लोन देती है, इस लोन ऐप ने मेरा हर बार अचानक पैसो की जरुरत में मेरी मदद की है और सिर्फ 5 मिनट में ही मुझे लोन दिया है,

चाहे आप किसी भी जॉब में हो आपको Kreditbee loan app से तुरंत Urgent Cash loan सिर्फ आपके KYC Documents (आधार और पैनकार्ड) पर मिल जायेगा. लोन कैसे लेना है उसके लिए आप निचे दिए गए Article को पढ़ सकते है.

इसे भी पढ़े – kreditbee Credit Line Loan | Urgent बनाए kreditbee Card मिलेगा 100,000 लोन

5.      Lazypay Loan app (लेजीपे लोन ऐप)

पिछले 3 सालो से मैं Lazypay को खुद इस्तेमाल करते आ रहा हूँ लेज़ीपे आपको पर्सनल लोन, क्रेडिट लाइन देता है, आप इस लोन ऐप का इस्तेमाल करके 1 लाख तक instant loan ले सकते है, इस लोन ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको बस आधार और पैनकार्ड के साथ Bank statement इन्टरनेट बैंकिंग के जरिये बस Validate करना होता है और शुरू में आपके eligibility के ऊपर आपको तुरंत Credit line लोन मिल जाता है,

जिसका इस्तेमाल आप 15 दिनों तक बिना ब्याज के कर सकते है, अगर आप EMI में Convert करना चाहते है तो लगभग 35% सालाना ब्याज पर आप इसे कर पाएंगे, Lazypay credit line लोन से आप किसी भी UPI QR Code को भुगतान करने के साथ कई ऐसे online Partner है जहाँ आप इस लोन का इस्तेमाल कर सकते है

इसे भी पढ़े – Lazypay Personal loan Urgent 1 लाख कैसे ले – How to take Lazypay personal loan

6.      Simpl Pay (सिंपल पे)

मेरा पसंदीदा लोन ऐप जिसे मैं खुद इस्तेमाल करते आ रहे हु कुछ महीनो से जहाँ आपको भी मिल सकता है सिर्फ आपके KYC डाक्यूमेंट्स (आधार और पैनकार्ड) के ऊपर घर बैठे बिना इनकम प्रूफ आपके 1 लाख तक लोन, Lazypay की ही तरह आपको यहाँ क्रेडिट लाइन लोन मिलता है जिसे आप अपने खाते में नहीं भेज सकते है,

सिंपलपे ऐप से ही आप इस लोन का इस्तेमाल कर सकते है भुगतान के लिए बिना ब्याज 15 दिनों का समय भी मिलता है इस लोन ऐप से.

फ़ोन से इंस्टेंट लोन कैसे ले | How to apply instant loan online

अभी हमने कुछ Best Instant Loan Application के बारे में पढ़ा, तो कभी भी इन लोन ऐप से अगर आपको लोन लेना पड़े तो इन स्टेप को फॉलो करे आप घर बैठे तुरंत लोन ले पाएंगे

  • ऊपर दिए गए लोन ऐप को play store से अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे
  • अपने मोबाइल नंबर या सोशल अकाउंट से रजिस्टर करे
  • अपनी बेसिक जानकारी दे जैसे नाम, पता, बैंक अकाउंट, जॉब इत्यादि
  • KYC डाक्यूमेंट्स upload कर्र सेल्फी के साथ
  • अब अगर आप लोन के लिए eligible है तो स्क्रीन पर आपको लोन amount दिखाई देगा
  • इस लोन को लेने के लिए आपको लोन अग्रीमेंट accept करना होगा जिसे आप आधार OTP के जरिये करेंगे
  • कुछ ही देर में अब ये लोन अप्रूवल के बाद आपके खाते में आपको मिल जायेगा

इस लोन ऐप से लिए गए लोन का समय पर भुगतान भी जरुर करे अथवा रिकवरी कॉल से आप परेशान हो सकते है साथ ही आपका CIBIL स्कोर भी ख़राब हो जायेगा, और कही भी लोन नही ले पाएंगे.

इसे भी पढ़े – Zero Pay App | Urgent लिजिए Zero pay app से लोन 10000 तक बिना ब्याज के सिर्फ 2 Documents

Instant Loan Application Review Hindi | इंस्टेंट लोन ऐप रिव्यु हिंदी

आज हमने जाना Best 6 Instant Loan Applicationके बारे में जो आपको जरुरत पड़ने पर तुरंत घर बैठे लोन देते है, बिना किसी इनकम प्रूफ, दोस्तों वैसे तो ये लोन ऐप आपको जरुरत पड़ने पर जरुर लोन देती है और इसके लिए आपको कोई भी गारंटी या इनकम प्रूफ नहीं देना होता है, लेकिन ध्यान रहे इन सभी लोन ऐप को आप अपने फ़ोन में इनस्टॉल करते है और ऐसा करते समय अलग अलग access देते है जिससे आपके फ़ोन में मौजूद सभी Data को Access किया जा सकता है

मेरे हिसाब से ये किसी गारंटी से कम नहीं, जरुरत पड़ने पर इस्तेमाल करने में कोई बुराई नहीं है लेकिन सिर्फ जरुरत के वक़्त और जितनी जरुरत हो सिर्फ उतना ही क्योंकि भुगतान आपको ही करना होगा. उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में भी जरुर शेयर करे – आपका दिन शुभ रहे !

Rate this post
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!