बस 5 मिनट में Urgent बनाए Kotak Smart EMI card मिलेगा 15 लाख तक लोन घर बैठे

Last updated on May 7th, 2024 at 11:56 am

दोस्तों emi पर खरीदारी और भी आसान हो जाएगी अब Kotak Smart EMI card की वजह से, आपका खाता Kotak में हो या ना हो, आप ले सकते है Kotak से Consumer loan, जिसके जरिये आपको मिलते है कई फायदे,

कमाल की बात तो ये है Kotak के इस Smart emi card को लेने के लिए आपको किसी भी तरह से income प्रूफ नहीं देना होता, बस KYC करिए और घर बैठे आप ले सकते है Kotak Smart EMI card,

आइये सबसे पहले जाने Kotak Smart EMI card के कुछ फायदे

  • बिना Down payment emi पर खरीदारी कर सकते है
  • इनकम प्रूफ नहीं देना होगा
  • दोस्तों Kotak के इस Smart emi card में limit 15 लाख तक मिलती है, जिससे आप चाहे तो Car भी खरीद सकते है
  • Kotak emi card से खरीदारी के बाद आप छोटे और आसान emi में भुगतान कर सकते है
  • 22 से 57 तक कोई भी इस ये Smart emi card ले सकता है
  • इस emi card से खरीदारी पर online Flipkart और amazon पर 5% तक Cashback भी मिलता है
  • बस 5 मिनट से भी कम समय में Kotak emi card का approval मिल जाता है
  • कैसे ऐसे Product है जिस पर आपको ब्याज नहीं देना होता है वो product No cost emi पर मिल जाता है
  • Processing fee भी आपको कम से कम देना होता है
  • इस emi card को आप घर बैठे apply कर सकते है, बिना कही गए
  • पुरे भारत में 40000+ Partner store पर खरीदारी की जा सकती है

कोटक स्मार्ट इऍमआई कार्ड क्या है

Kotak ग्राहकों को EMI Card दे रहा है जिसमे उपभोक्ता के योग्यता के अनुसार बैंक द्वारा Credit limit (Consumer durable loan) दिया है ये लिमिट 15 लाख तक की होती है,

Kotak Smart EMI card के जरिये ग्राहक अपने लिमिट के अनुसार online और offline product को खरीद सकते है, और उसे छोटे आसान emi में भुगतान बैंक को कर सकते है,

Kotak के इस EMI card के जरिये Garments, Electronic, gadgets, Furniture के अलावा बहुत से product की खरीदारी की जा सकती है,

इसे भी पढ़े – HDFC EasyEMI Card Review | HDFC EasyEMI Card कैसे apply करे | HDFC EasyEMI Card कैसे use करे

कोटक स्मार्ट इऍमआई कार्ड eligibility क्या है

  1. उम्र 22 से 57 तक होनी चाहिए
  2. आप भारतीय होने चाहिए
  3. CIBIL Score ठीक होना चाहिए
  4. Income source होना चाहिए
  5. Saving account के साथ Internet banking या cheque book होना चाहिए
  6. आधार लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए

कोटक स्मार्ट इऍमआई कार्ड के डाक्यूमेंट्स क्या चाहिए

  1. ID Proof – पैनकार्ड इत्यादि
  2. Address Proof – आधार कार्ड इत्यादि
  3. Current Address proof – आधार कार्ड, utility bill इत्यादि
  4. Income – Bank statement or any other
  5. NACH के लिए cheque या form sign करना होगा

Fee & Charges

  • Processing fee – 99 रुपये से 2999 तक (ये charge आपके लोन के हिसाब से कम और ज्यादा हो सकता है )
  • Interest – Nill
  • Penalty – आपके लोन amount पर निर्भर करता है, अगर emi भुगतान में देरी होती है
  • Fee – 18% GST शुल्क जो सभी charge के ऊपर आपको देना होता है
  • Joining fee / membership fee – 499 + GST
  • Renewal Fee – 299 + GST

Kotak Smart EMI card कैसे apply करे

दोस्तों कोटक स्मार्ट इऍमआई कार्ड के आवेदन के लिए आपके 2 तरीके है पहला Online और दूसरा है Offline, आइये दोनों तरीको के बारे में जाने,

कोटक स्मार्ट इऍमआई कार्ड online apply कैसे करे

ऑनलाइन आवेदन देने के लिए आपको जाना होगा Kotak के official website पर, वहां जा कर आपको अपना नाम, पता, Contact number Submit करना होगा, submit करने के 48 घंटो तक आपको आपके नजदीकी kotak ब्रांच से call आ सकता है, आगे के process के लिए,

कोटक स्मार्ट इऍमआई कार्ड  Offline कैसे Apply करे 

kotak emi card को आप offline भी apply कर सकते है, आपको जाना है अपने नजदीकी इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप पर वहां Kotak Consumer loan के बारे में पूछना है, वहां भी आप Kotak के smart emi card के लिए आवेदन दे सकते है,

इसे भी पढ़े – HDFC Debit Card EMI Review | HDFC Debit Card EMI कैसे ले | HDFC Debit Card EMI कैसे use करे

कोटक स्मार्ट इऍमआई कार्ड से shopping कैसे करे

अगर आपका smart emi card आपको मिल चूका है, तो इसका इस्तेमाल आप online amazon, flipkart जैसे website पर कर सकते है, emi option चुनिए और card details डाल कर transaction otp के जरिये verify करिए,

साथ ही अपने kotak के smart emi card को लगभग 40000 से ज्यादा partner store पर भी खरीदारी के लिए इस्तेमाल में ला सकते है, बस लेनदेन आपको otp के जरिये verify करना होगा,

Note – याद रखे कोटक स्मार्ट इऍमआई कार्ड से कम से कम आप 5000 की shopping emi में कर सकते है, उससे ऊपर अपने योग्यता के हिसाब से,

Kotak Smart EMI card Review

आज के समय में Consumer loan लेना बहुत ज्यादा आसान है, आपके पास बस आपका KYC Documents होना चाहिए आप कुछ मिनटों में ले सकते है घर बैठे लोन,

Kotak का ये smart emi card भी एक बढ़िया option है, अगर आपको Product emi पर खरीदना है, वैसे तो kotak का कहना है की बिना ब्याज आपको Consumer durable loan मिल जाता है, लेकिन इस लोन पर भी आपको अलग अलग खर्च देने पड़ते है, साथ ही सालना Joining fee देना होता है,

इसे भी पढ़े – SBI Debit Card EMI Review | SBI Debit Card EMI कैसे ले | Online SBI Debit Card EMI Apply

निष्कर्ष – Conclusion

आज हमने पढ़ा Kotak Smart EMI card के बारे में, अगर आपको बाकी के charges नहीं देना है तो आप Kotak Debit card emi पर भी emi पर खरीदारी कर सकते है,

लेकिन इसके लिए आपका Saving account kotak में होना चाहिए, kotak mahindra आपके योग्यता के हिसाब से आपको kotak debit card emi का option देती है, लेकिन kotak का smart emi card कोई भी ले सकता है, दोस्तों उम्मीद है जानकारी पसंद आई होगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में share करे,

इसे भी पढ़े – Axis Debit card EMI Apply | Axis Debit card EMI कैसे ले | Check Axis Debit card EMI

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!