बस 2 मिनट में लोन Kreditzy App Review | जाने Kreditzy App se loan Urgent एक लाख कैसे ले

Last updated on May 7th, 2024 at 11:55 am

आप घर बैठे कुछ मिनटों में Kreditzy App se loan ले सकते है लगभग एक लाख तक, और आपको जानकार हैरानी होगी की यहाँ किसी भी तरह का इनकम प्रूफ या बैंक स्टेटमेंट भी नहीं देना होगा,

Kreditzy App के बारे में आज आपको वो सभी जरुरी बाते बताने वाला हूँ, जिससे आप कभी भी जब urgent cash loan की जरुरत हो तो बस आप कुछ मिनट में loan ले सके घर बैठे, कृपया इसे पूरा पढने वाले है,

Kreditzy App se loan लेने से पहले जानगे 

  • Kreditzy App से loan कैसे ले
  • तुरंत लोन लेने के लिए Kreditzy App में क्या eligibility चाहिए
  • हम Kreditzy App से कितना लोन ले सकते है
  • लोन लेने के Kreditzy App में कौन कौन से डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे
  • Loan का भुगतान करने के लिए Kreditzy कितना समय देती है
  • क्या Charges देने होंगे Kreditzy App se loan लेने के लिए

उम्मीद है आप इसे पूरा पढेंगे क्योंकि हो सकता है सबसे जरुरी बात जो आपको जानना चाहिए आप उसके बारे में नहीं जान पाए और आपका लोन यहाँ Reject हो जाए,

इसे भी पढ़े – Paytm Personal loan | Urgent जाने Paytm Personal loan कैसे ले 2 लाख तक

Kreditzy क्या है

दोस्तों Kreditzy एक Digital Landing platform है, जो आपको Online instant loan देती है, बिना कही गए आप बस अपने बारे में जानकारी दे कर तुरंत एक लाख तक लोन ले सकते है,

Kreditzy Online Self employed और salaried दोनों को लोन घर बैठे फ़ोन से देती है यहाँ लोन लेने के लिए सिर्फ KYC Documents की जरुरत होती है,

Kreditzy का registered name है Kartbee techonologies Pvt ltd, इनका registered office Karnataka है, Kreditzy App भारतीय कंपनी है,

Legal name – Kartbee techonologies Pvt ltd

Address – Mereside Heights, 4th Floor, 1st Main Rd, Sakshi Nagar, Pai Layout, Mahadevapura, Bengaluru, Karnataka 560016

Contact – 080 4429 2500

क्या Kreditzy RBI Registered app है ?

Kreditzy registered कंपनी है, ये आपको Direct loan नहीं देती, कुछ NBFC और Bank के साथ मिलकर Kreditzy काम करता है,

क्रेडिटजी NBFC register संस्था नहीं है, क्योंकि ये एक माध्यम है सिर्फ लोन लेने का, आप कह सकते है एक market है, शायद इसलिए इन्हें NBFC registration की जरुरत नहीं,

Kreditzy App se loan कैसे ले

सिर्फ Kreditzy App को अपने फ़ोन में install करके, अपने बारे में जानकारी देनी होगी, जैसे की नाम, पता, इत्यादि, और Documents upload करने होंगे इस ऐप में,

अगर आपको कभी अचानक पैसो की जरुरत पड़ जाए तो मुश्किल से आपको 20 मिनट से भी कम समय लगेंगे Kreditzy App se loan लेने में,

Application आपको बिना गारंटी loan देती है शुरू में यहाँ आपको छोटा लोन मिलेगा, जैसे जैसे आप लिए गए लोन का भूगतान समय पर करते जायेंगे, आपको पहले से बड़ा लोन मिलता जायेगा,

इसे भी पढ़े – Kon se app se loan le || Urgent जानिए मिलेगा 5 लाख तक लोन

Kreditzy App से कितना लोन ले सकते है

यहाँ आपको शुरू में 5000 का भी लोन मिल सकता है, भुगतान करने के बाद आपको 100000/- तक लोन यहाँ मिल जायेगा,

लेकिन ध्यान रहे इसमें समय भी लग सकता है, अगर आपका Cibil ठीक है और Credit Consumption low है, तो आपको ज्यादा से ज्यादा लोन मिल जायेगा,

Credit consumption यानी अगर आपने कोई Credit card लिया है मान लो 10,000 का जिसे आपने पूरा इस्तेमाल करके पूरा bill समय पर दिया है तो आपको लोन जरुर ज्यादा से ज्यादा मिल जायेगा  

Kreditzy loan tenure कितना है

क्रेडिटजी लोन का tenure 12 महीनो तक रहता है, लोन के हिसाब से 30 दिनों से शुरू हो जाता है, लेकिन अगर आप पहली बार Kreditzy app se loan ले रहे है तो हो सकता है 14 दिन का भी भुगतान का समय हो,

भुगतान समय पर करते रहने से Kreditzy tenure 12 महीनो तक जाता है,

Kreditzy loan के लिए Eligibility क्या है

  1. आप भारतीय होने चाहिए
  2. उम्र 21 या 55 तक होनी चाहिए
  3. कम से कम 10,000 रुपये महीने की income होनी चाहिए
  4. आधार से लिंक mobile होना चाहिए
  5. Saving account के साथ internet banking की जरुरत पड़ सकती है
  6. Kreditzy loan apply करने के लिए फ़ोन और Internet connection चाहिए
  7. पुरे भारत में लोन Kreditzy देती है लेकिन अगर आप किसी रूरल से है तो एक बार जरुर चेक कर ले

Kreditzy se loan लेने के लिए Documents क्या चाहिए

  1. Selfie – फ़ोन से फोटो
  2. ID Proof – पैनकार्ड
  3. Address Proof – आधार कार्ड
  4. Income source – Bank statement हो सकता है बड़े लोन के लिए आपको देना पड़े, वरना इसकी जरुरत नहीं पड़ती है

Kreditzy Interest & Charges क्या है

  • Interest – Upto 30% तक सालाना देना पड़ सकता है
  • Processing fee – 2 से 5% तक लोन amount के ऊपर निर्भर करता है
  • GST – सभी charges के ऊपर Gst शुल्क अनिवार्य है
  • Penalty – देर से हुए भुगतान के ऊपर आपको fine के साथ अलग अलग शुल्क देने पड़ सकते है

Kreditzy loan कैसे apply करे

सिर्फ कुछ मिनटों में आप सिर्फ 5 से 6 step को पूरा करके Kreditzy loan apply कर सकते है

  1. सबसे पहले आपको Kreditzy app को download करके अपने फ़ोन में install करना होगा
  2. अपने Mobile number से इसे signup करे
  3. PAN number के साथ नाम और जन्म तिथि डाले और eligibility चेक करे
  4. अब अगर आप eligible है तो KYC करने के लिए अपनी पूरी जानकारी के साथ आधार upload करे
  5. लोन लेने के लिए अपने Bank Details भरे
  6. Loan Agreement को accept करे
  7. कुछ मिनटों में loan आपके खाते में आपको मिल जायेगा

Kreditzy application से लोन के फायदे

  • घर बैठे कुछ मिनटों में तुरंत लोन ले सकते है
  • फ़ोन से एक लाख तक  loan मिल जाता है
  • लोन के भुगतान के लिए 12 महीनो तक का समय भी मिलता है
  • सिर्फ आधार और पैनकार्ड के ऊपर तुरंत लोन
  • कही भी बैठ कर कभी भी लोन apply कर सकते है
  • समय पर भुगतान से Cibil बढ़ता है
  • किसी भी जरुरत के लिए लोन ले सकते है
  • कोई गारंटी नहीं चहिये

Kreditzy application review Hindi

दोस्तों मेरे हिसाब से जब आपको urgent पैसो की जरुरत हो तो आप Kreditzy का इस्तेमाल जरुर कर सकते है, लेकिन कुछ बातो का ध्यान जरुर रखे लोन लेने से पहले

  • Unsecured loan होने की वजह से loan का ब्याज ज्यादा देना होता है
  • पहली बार आपको 14 से 30 दिनों का समय मिलता है Kreditzy loan के भुगतान के लिए
  • शुरू में आपको 10000 तक ही loan मिलेगा, हो सकता है 5000 का approval मिले पहली बार में
  • समय पर भुगतान ना होने पर कई recovery calls आ सकते है वो भी सिर्फ एक दिन में
  • भुगतान ना होने पर Cibil खराब जल्दी हो जायेगा साथ ही कई legal activity का सामना करना पड़ सकता है
  • अगर आप 100000 लोन लेने की वजह से कई बार लोन ले रहे है तो उसके लिए आपको कई साल भी लग सकते है

Kreditzy loan भुगतान ना करने पर क्या होगा ?

मेरे हिसाब से अगर आप लोन लेते है तो उसका भुगतान जरुर करिए, Kreditzy loan का भुगतान ना करने पर सबसे पहले तो आपका CIBIL ख़राब होगा, जिससे सबसे बड़ा नुकसान के आगे कभी भी आपको लोन नहीं मिलेगा,

इसके अलावा आपको रोजाना कई recovery calls आ सकता है जिससे आपको मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा, Legal activity भी हो सकती है ,

इसे भी पढ़े – Instant loan app list 2021| Urgent लिजिये घर बैठे 5 लाख लोन

Conclusion – My Words

दोस्तों हमने जाना Kreditzy app se loan कैसे ले साथ ही इससे जुडी कई जरुरी जानकारी भी हमने पढ़ी, मैं आपको ये नहीं कहूँगा की लोन नहीं लेना चाहिए क्योंकि चाहे हमारी income कितनी भी हो हमे लोन लेना ही पड़ता है, खास कर Middle class family को,

लेकिन जरुरत बहुत ज्यदा हो तभी लोन ले, साथ ही समय पर भुगतान भी जरुर करे, उम्मीद है आपको मदद इससे जरुर मिलेगी, आपके कीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद् – आपका दिन शुभ हो !

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!