तुरंत लोन आधार से घर बैठे | Urgent बनाए Lazycard Lazypay Credit Card मिलेगा 100000 लिमिट

Last updated on April 6th, 2024 at 02:19 pm

Lazycard Lazypay Credit Card (लेजीकार्ड लेजीपे क्रेडिट कार्ड, Lazycard Lazypay Credit Card Review, Lazycard Lazypay Credit Card Eligibility, Documents for Lazycard Lazypay Credit Card, Lazycard Lazypay Credit Card Apply online, Lazycard Lazypay Credit Card Customer Care, Lazycard Lazypay Credit Card Offers, Lazycard Lazypay Credit Card Benefits)

दोस्तों अब जमाना है Digital Credit Card का अब आपको क्रेडिट कार्ड के बैंक जाने की जरुरत नहीं और ना ही जरुरत है इनकम प्रूफ और सालाना शुल्क की, आप अपने फ़ोन से घर बैठे तुरंत अपने लिए Lazycard Lazypay Credit Card बना सकते है, जिसे आप इस्तेमाल ऑनलाइन और अपने नजदीकी किसी भी शॉप या मार्किट में कर सकते है,

लेजीकार्ड लेजीपे क्रेडिट कार्ड में आपकी योग्यता के आधार पर पुरे 100000 रुपये तक का क्रेडिट लाइन लोन मिल जाता है जिसके भुगतान के लिए आपको 18 दिनों तक का समय भी मिलता है बिना ब्याज के, इस क्रेडिट कार्ड के कुछ ऐसे features है जो आपको बाकी अन्य किसी भी क्रेडिट कार्ड में नहीं मिलते है,

हलाकि मैं किसी भी तरह से lazycard का प्रचार नहीं कर रहा हूँ मैं खुद lazypay को पिछले 3 सालो से इस्तेमाल करते आ रहा हूँ मुझे अतिरिक्त शुल्क के नाम पर भी भी भुगतान नहीं करना पड़ा, इसलिए आइये Lazycard Lazypay Credit Card के बारे में जाने बिस्तार से !

लेजीकार्ड लेजीपे क्रेडिट कार्ड के फायदे | Lazycard Lazypay Credit Card Benefits

  • बिना इनकम प्रूफ, गारंटी और सिक्यूरिटी के आपको lazycard मिल जाता है
  • सिर्फ आधार, पैनकार्ड और बैंक स्टेटमेंट पर आपको लेजीकार्ड आसानी से मिल जाता है
  • आपकी योग्यता के आधार पर 3000 से 100000 रुपये तक का क्रेडिट लिमिट मिल जाता है
  • लेजीकार्ड को घर बैठे आप अपने फ़ोन की मदद से apply कर सकते है
  • भुगतान के लिए 18 दिनों तक का समय मिलता है बिना ब्याज भुगतान करने का
  • lazycard का बिल ज्यादा होने पर आप 12 महीनो तक के EMI में इसका भुगतान कर सकते है जिसके ऊपर आपको 25% तक का ब्याज देना होगा
  • Lazycard को आप ऑनलाइन और POS machine के जरिये Local market में इस्तेमाल कर सकते है
  • कोई सालाना शुल्क नहीं देना होगा
  • कोई जोइनिंग फी नहीं देना
  • किसी भी UPI QR Code को scan करके या UPI ID के जरिये भुगतान कर सकते है
  • आपके पसंदीदा ऐप में lazycard को इस्तेमाल करने पर ढेरो discount और Offer मिलते है
  • समय पर भुगतान करने पर आपका CIBIL और Lazycard लिमिट दोनों बढ़ता है
  • रेगुलर इस्तेमाल और समय पर भुगतान से आपको मिलता है पर्सनल लोन का ऑफर
  • पुरे भारत में कही से भी आप Lazycard बना सकते है
  • बिल अगर ज्यादा है तो आपका कम से कम भुगतान भी कर सकते है

दोस्तों Lezycard के ये कुछ महत्वपूर्ण फायदे है जो मेरे हिसाब से कम ही क्रेडिट कार्ड में आपको दिखाई देंगे, लेकिन फिर भी आवेदन के समय अपनी सूझ – बुझ का इस्तेमाल जरुर करे !!

इसे भी पढ़े – Top 15 instant loan app in india 2022 | Urgent आधार से 5 लाख तक लोन

लेजीकार्ड लेजीपे क्रेडिट कार्ड क्या है | What is Lazycard Lazypay Credit Card

lazycard एक तरह का क्रेडिट कार्ड है जो NBFC संस्था Payumoney के लोन ऐप Lazypay की तरफ से मिलता है, Lazycard से आप जरुरत पड़ने पर ऑनलाइन और लोकल market में खरीदारी कर सकते है, इस क्रेडिट कार्ड में आपको Lazypay आपके योगता के आधार पर Pre approved क्रेडिट लिमिट देता है, जिसके लिए आपको सिर्फ आधार और पैनकार्ड का इस्तेमाल करना होता है,

साथ ही आपको मिलता है Lazycard के बिल को भुगतान करने के लिए 15 से 18 दिनों समय जिसमे आपको ब्याज नहीं देना होगा, लेजीकार्ड क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल आप किसी भी UPI QR Code को scan करके भी भुगतान कर सकते है,

शुरू में आपको Lazypay आप के जरिये Digital Credit line लोन मिलता है अगर आप भुगतान समय पर करते है तो एक समय पर आपको lazycard का ऑफर मिलता है जिसका इस्तेमाल आप लोकल मार्किट में भी कर सकते है !

इसे भी पढ़े – Postpe Credit Line Loan | Urgent लिजिए Postpe app से 100,000 लोन 30 दिन तक FREE लोन

लेजीकार्ड लेजीपे क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता | Lazycard Lazypay Credit Card Eligibility

  • आपके पास आय का जरिया होना चाहिए
  • आप एक भारतीय नागरिक हो
  • उम्र कम से कम 21 और 55 तक होनी चाहिए
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर भी होना जरुरी है
  • बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन Validate करने के लिए आपको सेविंग अकाउंट के साथ इन्टरनेट बैंकिंग की जरुरत होगी
  • आवेदन के लिए एक स्मार्टफोन और इन्टरनेट चाहिए होगा

लेजीकार्ड लेजीपे क्रेडिट कार्ड के लिए दस्तावेज | Documents for Lazycard Lazypay Credit Card

  • पैनकार्ड
  • आधार कार्ड
  • सेल्फी देनी होगी lazypay app के जरिये
  • आधार OTP के जरिये e sign करना होगा

लेजीकार्ड लेजीपे क्रेडिट कार्ड ब्याज और फीस | Interest & Charges of Lazycard Lazypay Credit Card

  • No Joining fee – किसी तरह का जोइनिंग फी नहीं देना होगा
  • No Annual fee – सालना कोई शुल्क नहीं देना
  • Interest – EMI में भुगतान करने पर 25% तक का ब्याज सालना देना होगा
  • Processing fee – EMI में convert करने के लिए देना होगा 4% तक का Processing fee
  • GST – सभी फीस और चार्जेज के ऊपर 18% का GST शुल्क देना होगा
  • Late fee – समय भी भुगतान ना करने पर late fee भी देना होगा

लेजीकार्ड लेजीपे क्रेडिट कार्ड लोन उदाहरन | Lazycard Lazypay Credit Card Loan Example

  • अगर आपने लेज़ीकार्ड से ख़रीदा 8364 रुपये का कोई प्रोडक्ट तो
  • इस लोन पर आपको @20% तक का सालना ब्याज देना पड़ेगा
  • भुगतान के लिए मिलेगा 3 महीने का समय
  • ऑफर के हिसाब से आपको कई बार इस पर processing fee नहीं देना होता है
  • अगले 3 महीने इस लोन का EMI होगा 2882 रुपये

दोस्तों ये lazypay लोन उदाहरण मेरे एक लोन का है जिसे मैंने हाल ही में इस्तेमाल किया है Flipkart पर, इसमें 2 और option है जैसे की बिना ब्याज भुगतान और 6 महीनो में भुगतान, आप अपने हिसाब से उसे चुन सकते है

इसे भी पढ़े – [Bharatpe Credit card 10 Benefits] Urgent बनाए आधार से भारतपे पोस्टपे क्रेडिट कार्ड मिलेगा एक लाख क्रेडिट

लेजीकार्ड लेजीपे क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए | How to apply Lazycard Lazypay Credit Card

  • Lazypay app को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे play store से
  • अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे
  • KYC जानकारी और डाक्यूमेंट्स upload करे साथ में सेल्फी देनी होगी
  • बैंक स्टेटमेंट को validate करे इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके, (घबराने की जरुरत नहीं ये पूरी तरह से Secure है सिर्फ लॉग इन डिटेल्स इस्तेमाल करना होगा)
  • अब आपके योग्यता के आधार पर आपको तुरंत Lazypay Credit line लोन मिल जायेगा

आप शुरू में इस लोन का इस्तेमाल कुछ चुनिन्दा ऐप में कर पाएंगे, भुगतान समय पर करते जाने पर आपको UPI ID, Scan & pay और lazycard का भी ऑफर मिल जायेगा जिसे आप 18 दिनों तक बिना ब्याज इस्तेमाल कर पाएंगे !

Lazycard Lazypay Credit Card Customer Care

  • Web – Lazypay.in
  • Call – 020 – 67314111
  • Email – [email protected]
  • Address – 9th floor, Bestech Business Tower,Sohna Road Sector-48, Gurgaon-122002 Haryana,India
  • Application – play store से download करे

Lazycard Lazypay Credit Card Review Hindi

दोस्तों कुछ इस तरह आप ले सकते है Lazycard Lazypay Credit Card, अगर आप अपने लिए कोई क्रेडिट कार्ड बनाने की सोच रहे है लेकिन आपके पास इनकम प्रूफ नहीं है तो बिना देरी किये आप बिना इनकम प्रूफ Lazycard बना सकते है सिर्फ अपने आधार और पैनकार्ड पर,

बिना किसी भी तरह का शुल्क दिए अप इस लोन को 18 दिनों तक मुफ्त में इस्तेमाल भी कर सकते है, मेरे हिसाब से एक बेहतर option हो सकता है जब आपको तुरंत कुछ खरीदारी करनी हो, फिर भी आप एक बार खुद से जरुर देखे,

उम्मीद है आपको इससे मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करे, आपके कीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे !!

इसे भी पढ़े – [Top 10 New loan app 2022] Urgent मिलेगा आधार से लोन 2 लाख तक लोन

5/5 - (1 vote)
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!