घर बैठे – [MI Credit Loan] | लिजिए आधार कार्ड से ऍम आई क्रेडिट लोन 2 लाख तक

Last updated on April 6th, 2024 at 02:19 pm

Mi credit लोन कैसे ले (Mi credit  Personal loan, Mi credit Gold loan, Mi credit Gift Card loan, Mi credit Free Cibil Check, Mi credit Credit card apply, Mi credit Instant loan)

अगर कभी भी आपको अचानक से पैसो की जरुरत पर जाए तो आप Mi credit loan ले सकते है, Mi credit आपको 2 लाख तक पर्सनल लोन घर बैठे कम से कम गारंटी के ऊपर बिना इनकम प्रूफ तुरंत देता है,

कमाल की बात तो ये है की Mi credit से आप पर्सनल लोन सिर्फ आपके KYC डाक्यूमेंट्स के ऊपर ले सकते है, पर्सनल के अलावा भी आपको यहाँ क्रेडिट कार्ड, गोल्ड लोन के साथ गिफ्ट कार्ड लोन भी आसानी से मिल जाता है,

इसे भी पढ़े बस 5 मिनट में Urgent लिजिए Cashe loan application से 4 लाख का लोन

आइये जाने कैसे मदद मिलती है आपको Mi credit loan से

  • घर बैठे आप अपने फ़ोन से लोन ले सकते है
  • 10,000 से 5 लाख तक पर्सनल लोन मिल जाता है
  • बिना इनकम प्रूफ लोन तुरंत मिलता है
  • किसी तरह से सिक्यूरिटी और गारंटी नहीं देनी होगी
  • 24 घंटो से भी कम समय में आपको यहाँ से लोन मिल जाता है
  • Mi credit लोन के भुगतान के लिए आपको 12 से 24 महीनो का समय भी मिलता है
  • बस 5 मिनट में आपके लोन का अप्रूवल मिल जाता है
  • आसान और छोटे EMI का आप्शन भी मिलता है भुगतान के लिए
  • ब्याज सालाना 34% तक आता है जो आपके क्रेडिट हिस्ट्री के ऊपर कम और ज्यादा हो सकता है
  • पूरी तरह से Digital Process है लोन के लिए NO Paper work loan
  • जिसे भी मंथली इनकम होती है वो सभी लोन ले सकते है, चाहे वो किसी भी जॉब प्रोफेशन में हो  

Mi credit जो की Xiaomi India का एक फाइनेंसियल प्लेटफार्म है यहाँ से आप घर बैठे अपने फ़ोन की मदद से कम से कम डाक्यूमेंट्स पर 2 लाख तक पर्सनल लोन ले सकते है,

Mi credit loan लेने के लिए बस आपको अपने फ़ोन में Mi credit app इनस्टॉल करना होता है और बस अपने बारे में जानकारी और KYC डाक्यूमेंट्स upload करके आप तुरंत लोन ले सकते है,

Mi credit यानी xaiomi India की तरफ से यहाँ आपको अलग अलग लोन सेवा मिल जाती है जैसे

  • एम आई क्रेडिट पर्सनल लोन
  • एम आई क्रेडिट गोल्ड लोन
  • एम आई गिफ्ट कार्ड लोन
  • एम आई क्रेडिट से क्रेडिट कार्ड
  • एम आई क्रेडिट से फ्री सीबिल स्कोर

Mi credit से लोन कैसे ले

 

अगर आप Mi credit loan लेना चाहते है चाहे वो कोई भी लोन हो, उसके लिए सबसे पहले अपनी eligibility जाँचिये और अगर आप योग्य है लोन लेने के लिए तो आपको Play store से Mi credit app अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना है

घर बैठे फ़ोन से लोन के लिए आवेदन दीजिये और आप द्खेंगे कुछ ही घंटो में आपको तुरंत लोन आपके खाते से मिल जायेगा,

Mi credit आपको घर बैठे 5 लाख तक पर्सनल लोन लेने का मौका देता है जिसे आप Digitally No Paper work आसानी से ले सकते है

इसे भी पढ़े – Urgent लिजिये 30 दिन बिना ब्याज लोन 50000 तक FreeCharge Pay Later से | FreeCharge Pay Later Loan

Mi credit से लोन लेने के लिए eligibility क्या है

 

  1. आप भारतीय होने चाहिए
  2. उम्र 21 से 55 तक होनी चाहिए
  3. CIBIL Negative में नहीं होना चाहिए
  4. आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
  5. आवेदन के लिए smartphone और इन्टरनेट
  6. सेविंग अकाउंट के साथ इन्टरनेट बैंकिंग भी होना चाहिए
  7. आपके शहर में एम आई क्रेडिट की सेवा है या नहीं जरुर जांच ले

Mi credit loan के लिए डाक्यूमेंट्स क्या चाहिए

 

  1. फोटो प्रूफ – PAN इत्यादि
  2. एड्रेस प्रूफ – आधार कार्ड इत्यादि
  3. इनकम सोर्स – बैंक स्टेटमेंट इत्यादि
  4. फोटो – फ़ोन से सेल्फी

Mi credit loan का Interest कितना है

 

MI Credit loan जो की Unsecured loan है जिसके कारन आपको यहाँ पर्सनल लोन पर Upto 36% तक ब्याज (Interest) देना होगा,

लेकिन जब आपको लोन का आवेदन देते है तो ये आपके क्रेडिट हिस्ट्री के ऊपर कम हो सकता है,

अगर आपने पुराना अपना कोई EMI on time नहीं repayment किया है तो इसकी वजह से भी आपको ज्यादा से ज्यादा ब्याज देना पर सकता है

इसे भी पढ़े – [Fairmoney Loan app] Urgent मिलेगा फेयरमनी लोन ऐप से 50,000 का लोन आधार से घर बैठे

Mi credit का processing fee क्या है

 

आपको आपने पुरे लोन का upto 2% तक Processing fee देना पर सकता है कई बार कुछ ऑफर की वजह से Processing fee कम हो जाता है  

इसे भी पढ़े – बस 2 मिनट में लिजिये Urgent Cashbean Personal loan पुरे 100000 तक | Cashbean loan

Mi credit पर्सनल लोन कैसे ले

 

  1. Mi credit  app को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे
  2. मोबाइल नंबर या सोशल अकाउंट से रजिस्टर करे
  3. KYC करने के लिए अपने बारे में जानकारी दे जैसे नाम, पता, बैंक अकाउंट, जॉब इत्यादि
  4. डाक्यूमेंट्स upload करे KYC के लिए
  5. अगर आप eligible होंगे आपके मोबाइल स्क्रीन पर लोन का ऑफर दिखाई देगा
  6. लोन ऑफर accept करे,
  7. Tenor (Repayment time) चुने
  8. loan agreement accept करे
  9. अब आपको अप्रूवल के बाद Mi credit पर्सनल आसानी से मिल जायेगा
  10. भुगतान समय पर जरुर करे ताकि आपको आगे भी ज्यादा से ज्यादा लोन मिलता रहे

Mi credit गोल्ड लोन कैसे ले

 

अगर आपके पास सोना (gold) है और उस सोने पर आप लोन लेना चाहते है Mi credit से तो आपके सोने का जो भी मार्किट वैल्यू है उसका 75% आपको लोन मिल जाता है

एमआई क्रेडिट से गोल्ड लोन लेने के लिए आपके CIBIL की जरुरत नहीं होती और ना ही इनकम प्रूफ में कोई भी डाक्यूमेंट्स देना होगा सिर्फ आधार और पैनकार्ड की जरुरत होगी,

एम आई क्रेडिट से गोल्ड लोन लेने के लिए इन स्टेप को फॉलो कर सकते है जैसे

  1. Mi credit app को अपने फ़ोन इनस्टॉल करे
  2. signup करे
  3. अपने बारे में जानकारी दे KYC डाक्यूमेंट्स upload करे
  4. गोल्ड खरीदारी का बिल और पिक्चर submit करे
  5. आपका गोल्ड Mi credit के executive द्वारा Pickup किया जायेगा
  6. जांच के बाद आपको Mi credit gold loan तुरंत आपके खाते में मिल जायेगा
  7. आसान EMI में भुगतान करके आप अपना GOLD तुरंत ले सकते है

Mi credit गोल्ड लोन पर ब्याज कितना है

 

एमआई गोल्ड लोन का ब्याज 0.89% रोजाना के लगता है, ये कम और ज्यादा भी हो सकता है, अगर आप अपने गोल्ड पर ज्यादा से ज्यादा लोन लेना चाहते है

Mi credit गिफ्ट कार्ड लोन कैसे ले

 

अगर आपको कोई प्रोडक्ट Flipkart या amazon से खरीदना है तो आप Mi credit Gift loan ले सकते है, इस लोन पर आपको ब्याज नहीं देना होता है, घर 3 से 6 महीनो के EMI पर कोई भी प्रोडक्ट आप Mi credit की मदद से खरीद सकते है,

एमआई गिफ्ट कार्ड लोन लेने के लिए इन स्टेप को फॉलो करे

  1. Mi credit app को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे
  2. मोबाइल नंबर और सोशल अकाउंट से signup करे
  3. अपने बारे में Basic information डाले
  4. KYC डाक्यूमेंट्स upload करे
  5. अब अगर आप eligible होंगे तो आपको Mi credit Gift card लोन का ऑफर मिल जायेगा
  6. लोन agreement को accept करे tenor चुने और apply करे अब कुछ ही मिनटों में आपका लोन approved हो जायेगा  
  7. जिस वेबसाइट से आपको खरीदारी करनी है वहां अब आप एक गिफ्ट कार्ड को withdrawal कर सकते है जैसे Flipkart या Amazon,
  8. प्रोडक्ट चुने और गिफ्ट कार्ड से भुगतान करे

Mi credit से क्रेडिट कार्ड कैसे ले

 

अब आपको क्रेडिट कार्ड के लिए बैंक जाने की भी जरुरत नहीं आप Mi credit से ही किसी भी बैंक का Credit card भी ले सकते है, जिसमे आपको आपके योग्यता के हिसाब से क्रेडिट लिमिट मिल जाती है और आप इसे ऑनलाइन और लोकल शॉप में भी इस्तेमाल कर सकते है,

यहाँ आपको 30 दिनों तक किसी भी तरह का ब्याज भी नहीं देना होगा है  साथ ही भुगतान के लिए आपको अतिरिक्त 15 दिन और दिए जाते है,

Mi credit से क्रेडिट कार्ड लेने के लिए ये स्टेप फॉलो करे

  1. Mi credit app फ़ोन में इनस्टॉल करे
  2. मोबाइल नंबर और सोशल अकाउंट से signup करे
  3. क्रेडिट कार्ड चुने
  4. बैंक क्रेडिट कार्ड फॉर्म भरे
  5. प्रोसेस फॉलो करे
  6. अगर आप eligible होंगे तो आपको कुछ ही दिनों में क्रेडिट कार्ड आसानी से मिल जायेगा,

Mi credit से क्रेडिट स्कोर कैसे चेक करे

 

अगर आपको अपना क्रेडिट स्कोर (CIBIL) चेक करना है तो उसके लिए आपको पैसे देने होते है लेकिन वही आप एमआई क्रेडिट ऐप की मदद से अपना क्रेडिट मुफ्त में चेक कर सकते है,

क्रेडिट स्कोर चेक करने के लिए ये स्टेप फॉलो करे

  1. Mi credit app को फ़ोन में इनस्टॉल करे
  2. signup करे
  3. अपना नाम, PAN, जन्म तिथि, ईमेल के साथ Basic जानकारी दे
  4. अपने मोबाइल नंबर को OTP के जरिये verify करे
  5. कुछ ही सेकंड में आपको आपका क्रेडिट हिस्ट्री (CIBIL) स्क्रीन पर दिखाई देगा
  6. जिसमे आप लोन, EMI transaction, loan Enquiry सब देख सकते है

Mi credit कस्टमर केयर नंबर क्या है

 

दोस्तों अगर आपको कभी Mi credit से संपर्क करना पड़े तो आप इस Mi credit Customer Care का इस्तेमाल कर सकते है जैसे

टोल फ्री – 1800-258-6286

ईमेल – [email protected]

निष्कर्ष – Conclusion

 

दोस्तों आज हमने जाना कैसे हम Mi credit loan ले सकते है, साथ ही हमने देखा Mi credit की और बहुत बाकी सर्विस के बारे में जो हमे मदद करती है जब भी हमे तत्काल पैसो की जरुरत होती है,

इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको सिर्फ जानकारी देने का प्रयास किया है, ये किसी भी तरह का प्रचार नहीं है इसलिए लोन लेते समय अपनी सूझ – बुझ का उपयोग जरुर करे

आशा करता हूँ, आपको इससे मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में भी जरुर share करे, आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद् – आपका दिन शुभ रहे !!

Rate this post
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!