घर बैठे बस 5 मिनट में Urgent मिलेगा Mobikwik Zip Later से 30,000 लोन | 30 दिन ब्याज नहीं

Last updated on May 6th, 2024 at 09:27 pm

दोस्तों अगर आपको कोई जरुरी बिल पेमेंट करना है और आपके पास पैसे नहीं है तो आप Mobikwik Zip Later का इस्तेमाल कर सकते है, यहाँ आपको 30,000 रुपये तक का क्रेडिट लाइन लोन मिल जाता है सिर्फ आपके KYC डाक्यूमेंट्स के ऊपर में, इसके लिए आपको इनकम प्रूफ नहीं देना,

शुरू में ये Mobikwik Zip Loan छोटा होता है जैसे जैसे आप समय पर भुगतान करते जायेंगे आपकी लिमिट बढती जाती है,

ये है Mobikwik Zip Later के बारे में कुछ अच्छी बातें 

  • इस लोन के लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं घर बैठे फ़ोन से लोन ले सकते है
  • Mobikwik Zip Later से आप 30,000 रुपये तक क्रेडिट लिमिट ले सकते है जो शुरू में छोटा होगा
  • सिर्फ KYC डाक्यूमेंट्स पर लोन मिल जाता है
  • किसी भी तरह का इनकम प्रूफ नहीं देना होगा लोन के लिए
  • यहाँ आपको instant loan मिल जाता है, अप्रूवल सिर्फ कुछ सेकंड में
  • ये Mobikwik लोन कोई भी ले सकता है,
  • मोबिक्विक के इस लोन के लिए गारंटी नहीं देनी होती है
  • 30 दिनों का Interest Free लोन मिल जाता है
  • आप Mobikwik Zip Later से अपने क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कर सकते है
  • अपने सभी रिचार्ज, बिल पेमेंट सभी तरह के भुगतान मोबिक्विक zip loan से किया जा सकता है
  • अगर आप अपने zip later लोन का बिल पेमेंट समय पर करते है तो आपको Mobikwik Consumer loan भी आसानी से मिल जाता है,

Mobikwik Zip Later क्या है

दोस्तों आपने Mobikwik का नाम तो जरुर सुना होगा ये एक पेमेंट app है, जिसका इस्तेमाल आप अपने सभी लेनदेन के लिए कर सकते है,

मोबिक्विक अपने सभी ग्राहकों को Mobikwik Zip Later देता है इसमें ग्राहकों के लेनदेन और क्रेडिट हिस्ट्री को ध्यान में रखते हुए क्रेडिट लिमिट देता है मोबिक्विक, जिसका इस्तेमाल मोबिक्विक user अपने इस ऐप की मदद से कर सकते है,

ये एक तरह का क्रेडिट लाइन लोन है जो की 30,000 रुपये तक मिलता है, लेकिन जैसा की मैंने बताया ये शुरू में छोटा होता है, भुगतान समय पर करने से ये लिमिट बढ़ता है,

इसे भी पढ़े – Freo Pay App | घर बैठे Urgent लिजिए Freo Pay लोन 30 दिन बिना ब्याज

Mobikwik Zip Later को कहाँ use कर सकते है

मोबिक्विक जीप लेटर लोन की मदद से 20 से ज्यादा लेनदेन आप आसानी से कर सकते है जैसे

  • फस्तैग रिचार्ज कर सकते है
  • प्रॉपर्टी टैक्स पेमेंट कर सकते है
  • एजुकेशन सम्बंधित fee का भुगतान किया जा सकता है
  • ट्रैफिक चालान का भुगतान किया जा सकता है
  • डाटा कार्ड रिचार्ज किया जा सकता है
  • LPG बुकिंग बुक कर सकते है
  • DTH रिचार्ज कर सकते है
  • क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कर सकते है
  • मोबाइल रिचार्ज कर सकते है
  • गूगल प्ले रिचार्ज कर सकते है
  • मेट्रो के लिए इस्तेमाल कर सकते है
  • अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट कर सकते है
  • हाउसिंग टैक्स पेमेंट कर सकते है
  • पानी का बिल पेमेंट कर सकते है
  • Insurance premium पेमेंट कर सकते है
  • लैंडलाइन बिल पेमेंट कर सकते है

Mobikwik Zip Later के लिए eligibility क्या है

  • मोबिक्विक वॉलेट पहले से इस्तेमाल करते हो
  • CIBIL ठीक होना चाहिए
  • उम्र 21 से 55 तक होना चाहिए
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर चाहिए होगा
  • आवेदन के लिए फ़ोन और इन्टरनेट की जरुरत होगी

Mobikwik Zip Later के लिए डाक्यूमेंट्स क्या चाहिए

  • फोटो ID Proof – PAN
  • Address Proof – आधार कार्ड with आधार Virtual Number
  • फोटो – फ़ोन से सेल्फी

Mobikwik Zip Later Fee & Charges

  • No Joining Fee
  • No Interest Within 30 days
  • Convenience fee upto 3% सभी लेनदेन पर
  • Penalty – आपके Mobikwik Zip Later लोन के हिसाब से
  • GST – सभी charges के ऊपर GST fee देना होगा

बस 5 मिनट में Apply करे Bajaj RBL Credit Card Urgent मिलेगा 5 लाख लिमिट

Mobikwik Zip Later कैसे ले

  1. अपने Mobikwik app को खोले
  2. अब Home page से “Pay later” चुने
  3. Mobikwik Zip Later को activate करने के लिए KYC डिटेल्स और Documents upload करे
  4. इसके लिए आपको अपना आधार और पैनकार्ड का फोटो upload करना होगा साथ में वर्चुअल आधार अपडेट करना होगा
  5. अगर आप eligible होंगे तो आपको Zip later लिमिट मिल जाएगी,
  6. अब आप अपने Mobikwik Zip Later का इस्तेमाल कर सकते है

Mobikwik Zip Later कैसे Use करे

अब मोबिक्विक zip later मिल चूका है और आप use इस्तेमाल करना चाहते है तो ये स्टेप फॉलो करे,

  • अपना Mobikwik app खोले
  • “ Pay Later” पर Click करे
  • अब निचे Category से चुने आपको कहाँ इस्तेमाल करना है उदहारण के लिए मैंने “Mobile” चुना
  • मोबाइल रिचार्ज करने के लिए List नंबर चुने जिसपे आपको Mobikwik Zip Later से रिचार्ज करना है
  • रिचार्ज amount डाले
  • पिन डाले
  • आपने बिना पैसे दिए Mobikwik Zip Later की मदद से अपना मोबाइल रिचार्ज कर लिया है

इसी स्टेप को फॉलो करके आप बाकी Category से भुगतान कर सकते है

इसे भी पढ़े – लिजिये 5 लाख तक Urgent Mi Credit Loan बस 5 मिनट में घर बैठे

Mobikwik Zip Later का बिल कब बनता है

आपके Mobikwik Zip Later का बिल हर महीने के अंतिम में बन जाता है, और use भुगतान आपको 6th को अगले महीने करना रहता है,

कुल मिलकर अगर आप इस महीने 1 Aug को Mobikwik Zip Later का इस्तेमाल करते है तो इसका भुगतान आपको Oct 6 तक करना होगा, पुरे 36 दिनों का समय मिलता है इसे repayment करने के लिए,

Mobikwik Zip Later का Limit कैसे बढाए

शुरू में सभी Mobikwik Zip Later ग्राहकों की लिमिट कम होती है, लेकिन जैसा की मोबिक्विक का कहना है ये लिमिट धीरे धीरे बढती जाती है समय पर भुगतान करते करते,

लेकिन अगर आप इन कुछ आसान स्टेप को फॉलो करते है तो ये थोडा जल्दी बढ़ते जायेगा,

  • अपने मोबिक्विक बिल का भुगतान हमेशा अंतिम दिन से पहले करे
  • अगर आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते है तो पूरा लिमिट इस्तेमाल ना करे
  • अपने सभी EMI समय पर भुगतान करे
  • मोबिक्विक वॉलेट का इस्तेमाल ज्यादा करने से भी आपका Mobikwik Zip Later limit बढ़ जाती है

Mobikwik Zip Later Bill रीपेमेंट नहीं करने पर क्या होगा

दोस्तों लोन कोई भी हो आपको जरुर समय पर भुगतान कर देना चाहिए, वो इसलिए की अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपका CIBIL ख़राब हो जाता है, इससे आपको भविष्य में कोई लोन नहीं मिलता है,

साथ ही आपको रोजाना रिकवरी कॉल्स आते रहेंगे, पेनालिटी देना होगा, इसके अलवा आपको Legal Activity का सामना भी करना होगा,

इसे भी पढ़े – Urgent लिजिये 30 दिन बिना ब्याज लोन 50000 तक FreeCharge Pay Later से | FreeCharge Pay Later Loan

निष्कर्ष – Conclusion

आज हमने पढ़ा Mobikwik Zip Later लोन के बारे में, साथ ही इससे सम्बंधित कई और जानकारी, दोस्तों अचानक अगर आपको जरुरत पड़ जाए किसी बिल पेमेंट या रिचार्ज की तो आप मोबिक्विक zip लोन का इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन ध्यान रहे आपके हर लेनदेन पर आपको चार्ज देना होगा जो बहुत महगा है

किसी भी लोन को अपनी सूझ – बुझ से ही इस्तेमाल करे किसी के कहने पर सुनिचित ना करे, उम्मीद है आपको इससे मदद मिलेगी, आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद्- आपका दिन शुभ रहे !!

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!