मोबाइल लोन पर कैसे ले | Urgent मिलेगा बिना इनकम प्रूफ 5 लाख लोन

Last updated on April 6th, 2024 at 02:26 pm

मोबाइल लोन पर कैसे ले – अगर आपको एक स्मार्टफ़ोन (मोबाइल) ख़रीदना है लेकिन आपके पास पैसे नहीं है, फिर भी आप सिर्फ़ कुछ मिनटों में मोबाइल ख़रीद सकते है, जी हाँ इसके लिए आपको कोई सैलरी स्लिप देने की ज़रूरत नहीं होगी  इसके लिए आपको बस कुछ आसान से स्टेप लेने की ज़रूरत होगी और बहुत ही आसानी इस लोन को ले सकते है,

आइये देखते है मोबाइल लोन पर कैसे ले सकते है जी हाँ इसके लिए आपको कही भी ज़्यादा भागदौड़ करने की भी ज़रूरत नहीं होगी सिर्फ़ कुछ आसान से स्टेप और ये लोन सीधा आपके खाते में आपको आसानी से मिल जाएगा, सबसे बड़ी बात है की ये लोन पूरी तरह से सुरक्षित है, क्योंकि ये आरबीआई द्वारा रजिस्टर है, इस लोन को आप सिर्फ़ कुछ आसान से स्टेप के ऊपर आसानी से ले सकते है, यहाँ आपको कोई भी गारंटी तक देने की ज़रूरत नहीं होगी,

यहाँ आप मोबाइल लोन पर ऑनलाइन भी ले सकते है और आप अपने लोकल मार्केट में भी आप मोबाइल लोन पर ख़रीद सकते है, लोन पर मोबाइल लेने के लिए आपको किसी भी तरह का भुगतान लोन लेने के लिए अतिरिक्त यहाँ देने की ज़रूरत नहीं होगी, यहाँ वाक़ई इस लोन को लेने बहुत ज़्यादा आसान है लेकिन फिर भी अगर आप इस लोन को वाक़ई लेने के बारे में सोच रहे है तो अपनी सूझ – बुझ का ध्यान रखे और बहुत समझदारी से इस लोन को आप ले,

आइये विस्तार से पूरी जानकारी देखते है और फिर हम यहाँ लोन पर मोबाइल आसानी से ले पायेंगे,

लोन का नाम  मोबाइल लोन पर
लोन अमाउंट  5 लाख तक या उससे ज़्यादा भी लेकिन शुरू में कम से कम लोन मिलेगा 
भुगतान का समय  3 से 60 महीनों तक 
लोन मिलने का समय  2 मिनट में 
लोन के लिए भागदौड़  नहीं करना होगा 
लोन सुरक्षा  ये लोन एनबीएफसी रजिस्टर और आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड होगा 
लोन के लिए अतिरिक्त भुगतान   नहीं करना होगा 
लोन के लिए गारंटी  नहीं करना होगा 
लोन के लिए इनकम प्रूफ  नहीं देना होगा 

दोस्तों ये है कुछ ज़रूरी जानकारी यहाँ मोबाइल लोन पर लेने के लिए, ये लोन वाक़ई बहुत ज़्यादा आसान है अगर आप सही तरीक़े से इसे इस्तेमाल करते है, लेकिन फिर भी यहाँ अगर आप लोन ले रहे है तो आइये पूरी जानकारी देखते है,

इसे भी पढ़े – मोबाइल से 29000 का लोन कैसे ले Urgent जाने 2 मिनट में मिलेगा तुरंत लोन

मोबाइल लोन पर उदाहरण | Loan Par Mobile Example

आइये देखते है की अगर आपको कभी भी मोबाइल लोन पर लेना पड़े तो आपको इसके लिए क्या खर्च आ सकता है, ध्यान रखे इसमें बदलाव संभावना है, इसलिए अगर आप इस लोन को वाक़ई लेने के बारे में सोच रहे है तो अपनी सूझ – बुझ का इस्तेमाल ज़रूर करे लोन लेने से पहले,

  • अगर आपको यहाँ 1 लाख का लोन पर मोबाइल मिल जाता है
  • इसके भुगतान के लिए आपको 12 महीनों तक का समय मिल जाएगा
  • इस लोन के लिए आपको कई बार 24% तक का ब्याज देना होगा जब आप ऑनलाइन ये लोन लेते है  यहाँ आपको ब्याज देना होगा क़रीब 24000 + जीएसटी
  • यहाँ आपको लोन के लिए कोई भी प्रोसेसिंग फ़ीस नहीं देना होगा
  • अगले 12 महीनों तक आपके इस लोन का ईएमआई होगा 10333 के आसपास
  • आपने यहाँ कुल भुगतान किया अपने इस लोन का 124000 के आसपास
  • यहाँ आपको लोन के लिए कुल खर्च देना पड़ा क़रीब 24000 के आसपास जीएसटी अलग से होगा,

अब आप देख सकते है ये लोन आपको सालाना के हिसाब से क़रीब कम से कम 25% तक का खर्च पर मिलता है, इसलिए अगर आप इस लोन को वाक़ई लेने के बारे में सोच रहे है तो ध्यान रखे,

इसके अलावा आपके पास दूसरा ज़रिया भी है मोबाइल लोन पर लेने का जहां आपको कोई भी ब्याज देने की ज़रूरत नहीं होगी, आपको सिर्फ़ कुछ आसान से स्टेप लेने की ज़रूरत होगी और आप बिना खर्चो के लोन ले सकते है, 

मोबाइल लोन पर ब्याज और खर्च | Loan Par Mobile Interest & Fees

  • ब्याज – दोस्तों मोबाइल लोन पर आपको 0% ब्याज से लेकर 25% तक के ब्याज पर मिलता है ये निर्भर करता है की आप लोन कहाँ से ले सकते है,
  • प्रोसेसिंग फ़ीस – आपको लोन पर मोबाइल लेने के लिए प्रोसेसिंग फ़ीस क़रीब 1000 तक देने की ज़रूरत होगी
  • अतिरिक्त भुगतान – यहाँ लोन को लेने के लिए किसी भी तरह का भुगतान आपको अतिरिक्त देने की ज़रूरत नहीं होगी जैसे की जॉइनिंग फ़ीस, सालाना फ़ीस या किसी भी तरह का भुगतान लोन से पहले,
  • पेनल्टी – लोन का भुगतान देर से करने पर आपको पेनल्टी देना हो सकता है
  • नैच – दोस्तों अगर आपने यहाँ लोन पर मोबाइल के भुगतान के लिए nach अप्रूवल दिया है और भुगतान किसी भी वजह से नहीं हो पाता है तो आपको इसके इसके लिए लोन देने वाली संस्था के साथ आपने बैंक को भी भुगतान करना होगा,
  • जीएसटी – यहाँ लोन को लेने के लिए होने वाले सभी खर्चो पर आपको 18% का जीएसटी देना होगा जो की अनिवार्य है
इसे भी पढ़े – पैनकार्ड से बिना सिबिल स्कोर लोन कैसे ले Urgent जाने 2 मिनट में 5 लाख तक लोन

मोबाइल लोन पर फ़ायदें | Loan Par Mobile Benefits

  • सबसे बड़ा फ़ायदा तो यही है की आपको यहाँ मोबाइल लोन पर मिल जाता है, यानी की आप इस लोन को बिना किसी गारंटी और सिक्योरिटी के ले सकते है
  • यहाँ आपको 1000 से 5 लाख तक का लोन मिल जाता है जिसके भुगतान के लिए आपको 60 महीनों तक का भुगतान का समय भी मिलता है
  • अचानक से अगर आपको तुरंत लोन पर मोबाइल लेना पड़े तो आप इस लोन को कुछ ही मिनटों में ले सकते है बिना किसी परेशानी के
  • यहाँ आपको इस लोन के लिए किसी भी तरह का भुगतान लोन से पहले देने की ज़रूरत नहीं होगी जैसे की जॉइनिंग फ़ीस, सालाना फ़ीस या किसी भी तरह का भुगतान लोन से पहले
  • इस लोन को सभी ले सकते है फिर चाहे वो किसी भी प्रोफेशन में हो, महिला हो या पुरुष सभी इसे ले सकते है
  • दोस्तों इस लोन को लेने एक लिए आपको बस केवाईसी करने की ज़रूरत होगी और ये लोन आपको तुरंत मिल जाएगा
  • ये लोन पूरी तरह से सुरक्षित है, क्योंकि ये लोन आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड है और एनबीएफसी रजिस्टर है
  • यहाँ लोन अगर आप ऑनलाइन लेते है तो आपको डिजिटल लोन मिल जाता है जिसके लिए कोई भी पेपरवर्क करने की ज़रूरत नहीं होगी यहाँ तक की कोई भी फिजिकल वेरिफिकेशन भी नहीं होगा
  • अगर आप यहाँ मोबाइल लोन पर लेते है तो आपको इसके लिए लोकल मार्केट से लेने पर आपको फिजिकल डॉक्युमेंट्स पहली बार देना होगा उसके बाद आप अगली बार लोन अगर लेना हो तो कोई भी डॉक्युमेंट्स नहीं चाहिए होगा
  • आप किसी भी प्रोफेशन में हो अगर आपने पास मंथली आय का ज़रिया है या नहीं भी है तो यहाँ आपको कई बार मोबाइल लोन पर मिल जाता है, लेकिन शुरू में ये लोन बहुत छोटा होता है, फिर जैसे जैसे आप इस लोन को लेते है आपका लोन अमाउंट धीरे धीरे बढ़ता है
  • अगर आपने अभी अभी अपने इस लोन का भुगतान किया है और आपको फिर से लोन चाहिए तो आप ये लोन फिर से ले सकते है बिना किसी देरी के
  • यहाँ आप लोन पर मोबाइल हमेशा ले रहे है तो आपको हर बार लोन लेने के लिए पूरे लोन प्रोसेस को फॉलो करने की ज़रूरत नहीं होगी, आप अगली बार सिर्फ़ OTP के ज़रिए इस लोन को ले सकते है
  • आपको यहाँ ब्याज मुफ़्त यानी NO COST EMI पर मोबाइल लोन पर मिल जाता है, वही ऑनलाइन आपको इसके लिए ब्याज देना होता है
  • आसान ईएमआई की सुविधा
  • बिना गारंटी, सिक्योरिटी या सैलरी स्लिप देने की ज़रूरत नहीं होगी
  • पूरे देश में इस लोन को आसानी से लिया जा सकता है

ये है कुछ ख़ास ज़रूरी फ़ायदें यहाँ मोबाइल लोन पर लेने के, लेकिन मेरे हिसाब से अगर आप इस लोन को वाक़ई ले रहे है तो आपको पहले पूरी जानकारी देखनी चाहिए, उसके बाद आप इस लोन को बेशक ले सकते है,

इसे भी पढ़े – मोबाइल से 28000 का लोन कैसे ले Urgent जाने मिलेगा 2 मिनट में लोन

मोबाइल लोन पर लेने के लिए योग्यता | Loan Par Mobile Eligibility

  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • मंथली आय का ज़रिया होना ज़रूरी है
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर की ज़रूरत होगी
  • उम्र 21 से 59 तक होना ज़रूरी है
  • सेविंग अकाउंट चाहिए होगा
  • आवेदन के लिए स्मार्टफ़ोन और इंटरनेट भी चाहिए हो सकता है
  • दोस्तों यहाँ मोबाइल लोन पर लेने के लिए आपको NACH की ज़रूरत होगी जिसके लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या लोकल मार्केट से लोन लेने पर केंसल चेक देना हो सकता है
  • ये लोन आपको पूरे देश में मिलता है जब भी आपको पैसों की ज़रूरत होगी,

मोबाइल लोन पर के लिए डॉक्युमेंट्स | Loan Par Mobile Documents

  • पैनकार्ड
  • आधार कार्ड
  • ऑनलाइन सेल्फ़ी
  • आधार OTP चाहिए होगा ताकि आप लोन एग्रीमेंट को ऑनलाइन साइन कर सके
  • यहाँ कुछ एक जगह पर आपको अपना बैंक स्टेटमेंट देना हो सकता है लोन के लिए
इसे भी पढ़े – 28+ तरीक़े है मोबाइल से घर बैठे लोन लेने के Urgent जाने मिलेगा 5 लाख लोन कैसे मिलेगा

मोबाइल लोन पर कहाँ से ले | Loan Par Mobile Details Hindi

आज के इस डिजिटल दौर में अब मोबाइल लोन पर लेना एक आम बात है, यानी की आपके पास सिर्फ़ कुछ बेसिक डॉक्युमेंट्स होने चाहिए और आप आसानी से लोन ले सकते है, ये लोन आपको ऑनलाइन और आपके लोकल मार्केट में आसानी से मिल जाता है, दोस्तों लोन पर मोबाइल लेने के लिए आपको कही भी जा कर कोई वेरिफिकेशन देने की भी ज़रूरत नहीं होगी, सिर्फ़ केवाईसी करे और आपको ये लोन आसानी से मिल जाएगा,

यहाँ मोबाइल लोन पर लेने के कुछ आसान तरीक़े है जो यहाँ हम देखेंगे, आप यहाँ 5 लाख तक या उससे भी ज़्यादा अगर आप योग्य है तो लोन ले सकते है इस लोन को सभी ले सकते है जो जिन्हें भी इस लोन की ज़रूरत है, अचानक से अगर तुरंत लोन पर मोबाइल लेना हो तो आप इस लोन को आसानी से ले सकते है,

दोस्तों यहाँ लोन पर फ़ोन लेने का ये तरीक़ा है जो लगभग सभी के काम आता है आइये देखे और समझे, लेकिन ध्यान रखा यहाँ अपनी सूझ – बुझ का इस्तेमाल ज़रूर करे लोन लेते समय,

1 – सबसे पहला तरीक़ा है यहाँ मोबाइल लोन पर लेने का वो है की आपका पास कोई क्रेडिट कार्ड है किसी भी बैंक का तो आप आसानी से लोन पर मोबाइल ले सकते है, यानी आपने अभी ख़रीदारी की जिसका भुगतान आपको अगले बिलिंग में करना होगा, आप चाहे तो इसके लिए NO Cost EMI भी ले सकते है अगर ऑफर है तो जहां आपको कोई लोन पर ब्याज नहीं देना होगा, इस तरीक़े से आप ऑनलाइन और अपने लोकल मार्केट में लोन पर फ़ोन ले सकते है,

कई बार तो यहाँ आपको 18% तक का सालाना ब्याज भी देना होता है, इसलिए जब भी क्रेडिट कार्ड से कोई ख़रीदारी करे पहले से अपने बजट को ध्यान में रखे !

2 – ये तरीक़ा बहुत कारगर रहा है अभी तक अब जब से हम डिजिटल हुए है बहुत सी ऐसी एनबीएफसी है जिन्होंने अपने लोन देने के तरीक़े में बदलाव किया है, आपको यहाँ मोबाइल लोन पर लेने के लिए शुरू में अपने लोकल मार्केट से इसे इस्तेमाल करना होगा जैसे की आज जल काम कर रही है बजाज फ़िंसर्व या होम क्रेडिट, बैंक प्रोडक्ट लोन जो ग्राहकों को शुरू में प्रोडक्ट लोन देती है और साथ में यहाँ आपको एक EMI card भी देती है

इस कार्ड से आप अगली बार ऑनलाइन और अपने लोकल मार्केट कही से ख़रीदारी कर सकते है यहाँ आपको लोन पर मोबाइल लेने के लिए कोई भी ब्याज देने की ज़रूरत नहीं होगी सिर्फ़ कुछ आसान से स्टेप और ये लोन आपको मिल जाता है,

यहाँ अगर आपको ऑफर है तो Zero Down payment पर ये लोन मिल जाता है, लेकिन कई बार आपको कुछ भुगतान करना होता है उसके बाद आप इस लोन को ले सकते है, यहाँ लोन पर फ़ोन लेने के लिए आपको कोई भी सैलरी स्लिप या गारंटी देने की ज़रूरत नहीं होगी,

3 – अगला तरीक़ा है की आज के इस डिजिटल दौर में अब ढेरों ऐसे एनबीएफसी है जो आपको ऑनलाइन प्रोडक्ट के ख़रीदारी के लिए लोन देती है जैसे की जेस्ट मनी, क्रेडिटबी, लेजीपे, फ़ाइब, आमेजन पे लेटर, फ़िलिपकार्ट पे लेटर इत्यादि, ये सभी लोन ऐप आपको प्रोडक्ट के ख़रीदारी के लिए लोन देती है,

इस लोन को लेने के लिए आपको अपने घर बैठे फ़ोन से कुछ आसान से स्टेप लेने की ज़रूरत होगी और ये लोन आप अपनी सुविधा के आधार पर कभी भी कही से आसानी से सकते है,

यहाँ आपको कई बार ब्याज देना होता है जो की 24% तक होता है, लेकिन ये लोन आपको जल्दी से जल्दी मिलता है, बिना इनकम प्रूफ, गारंटी और सिक्योरिटी के,

दोस्तों ये है कुछ आसान सा तरीक़ा है जिसकी मदद से मोबाइल लोन पर मिल जाता है ज़रूरत पड़ने पर, लेकिन ध्यान रखे यहाँ कुछ तरीक़े आपको थोड़ा महँगा देखने के लिए मिलता है, इसलिए ध्यान से इस लोन को लें,

इसे भी पढ़े – 10+ तरीक़े Loan ke liye sabse accha app लिजिये Urgent 5 लाख तक लोन

मोबाइल लोन पर कैसे ले | Loan Par Mobile Kaise le

  • सबसे पहले अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना चाहते है तो ऑनलाइन या अपने लोकल मार्केट में लोन पर मोबाइल लेने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड में बचे क्रेडिट लिमिट को देखे आप बची हुई लिमिट से ख़रीदारी कर सकते है सिर्फ़ आपको तब अपने कार्ड का पिन देना होता है,
  • अगर आप लोकल मार्केट में लोन पर फ़ोन लेना चाहते है तो आपको कुछ बेसिक डॉक्युमेंट्स अपने साथ रखना है और वहाँ लोन के लिए जो भी संस्था उपलब्ध है वहाँ आवेदन दे, आधार OTP दे और आपको ये लोन पर मोबाइल मिल जाएगा,
  • अगला तरीक़ा है यहाँ बताये गये लोन ऐप को अपने फ़ोन में पहले इनस्टॉल करे, अब आपको पहले यहाँ आधार से लिंक मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना होगा, यहाँ आपको मोबाइल लोन पर के लिए केवाईसी करनी होगी जिसके लिए पूरी जानकारी, डॉक्युमेंट्स, ऑनलाइन सेल्फ़ी और बैंक डिटेल्स देना होगा, कुछ ही देर में में आपको ऑफर मिल जाएगा आप इस लोन को नाच अप्रूवल देने के बाद किसी भी ऑनलाइन साईट में इस्तेमाल कर सकते है

ये आसान से स्टेप के साथ आसानी से यहाँ लोन पर फ़ोन लिया जा सकता है, यहाँ आपको कोई भी गारंटी देने की ज़रूरत नहीं होगी,

मोबाइल लोन पर समीक्षा | Loan Par Mobile Review Hindi

जैसा की आपने अभी देखा ये है आसान सा तरीक़ा जिसकी मदद से अगर आपको अचानक से पैसों की ज़रूरत पड़ती है तो आप ये लोन ले सकते है, यहाँ सबसे अच्छी बात है की लोन के लिए कोई भी सैलरी स्लिप देने की ज़रूरत नहीं होगी, आपको सिर्फ़ कुछ स्टेप लेने की ज़रूरत होगी बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के इस लोन को आसानी से लिया जा सकता है,

उम्मीद है आपको इस जानकारी से ज़रूर लाभ मिलेगा, इस जानकारी को अपने दोस्तों में भी ज़रूर शेयर करे, आपके क़ीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे हमेशा !

इसे भी पढ़े  – 7+ तरीको से मिलेगा Instant cash loan Urgent मिलेगा 2 लाख तक लोन
5/5 - (1 vote)
Spread the love ❤️
About ASL Team

Leave a Comment

error: Content is protected !!