घर बैठे बस 30 Second में लिजिये Urgent Moneytap Cash loan 5 लाख तक | Moneytap Credit line loan

Last updated on May 7th, 2024 at 11:55 am

अगर आपको तुरंत घर बैठे Personal loan की जरुरत है तो आप इस्तेमाल कर सकते है Moneytap Cash loan का, साथ ही आपको बता दूँ, आप Moneytap credit line लोन भी ले सकते है,

कमाल की बात तो ये है की Moneytap loan आपको देता है 5 लाख तक personal loan बिना किसी Income proof और गारंटी के, आइये आज जाने Moneytap Cash loan से जुडी सभी जानकारी, जो भविष्य में आपको कभी भी काम आ सकती है,

आपके लिए क्यों Moneytap Cash loan अच्छा है जानिए

  1. घर बैठे Personal loan के लिए आवेदन दे सकते है
  2. समय पर भुगतान करते रहने पर आपको Moneytap credit line लोन भी मिल जाता है, जो एक credit card की तरह काम करता है,
  3. बिना इनकम प्रूफ और बिना गारंटी के आप Moneytap app से घर बैठे लोन ले सकते है,
  4. लोन के नाम पर आपको यहाँ भुगतान नहीं करना होगा,
  5. Moneytap registered संस्था है जो अपने कई Partner के साथ मिलकर आपको instant cash loan देता है, ‘
  6. Moneytap personal loan आपको सिर्फ आपके KYC Documents पर मिल जाता है,
  7. यहाँ Moneytap Cash loan बस कुछ मिनटों में approved हो जाता है
  8. इस लोन ऐप की मदद से आप अपनी किसी भी जरुरत के लिए personal loan ले सकते है
  9. moneytap पुरे भारत में सबही जगहों पर आपको लोन देता है
  10. ब्याज भी यहाँ कम से कम आपको देना होगा

Moneytap Cash loan कैसे ले

दोस्तों Moneytap cash loan लेने के लिए इनके Mobile app को play store से download करना होगा,  और अपने बारे में पूरी जानकारी KYC Documents के साथ upload करनी होगी,

कुछ मिनटों में अगर आप eligible होंगे तो आपको तुरंत घर बैठे personal loan आसानी से मिल जात है moneytap loan कैसे apply करना है इसके लिए आप निचे दिए गए step को follow कर सकते है,

इसे भी पढ़े – 5 मिनट में Urgent मिलेगा Truecaller Personal Loan 5 लाख तक

Moneytap क्या है

Moneytap Digital landing platform है जो user को online loan देती है, Moneytap के CEO (Owner) का नाम Bala Parthasarathy है, अब इस संस्था के 3 Co founder है, जिनका नाम कुनाल वर्मा, अनुज कुमार है

Moneytap application के जरिये पुरे भारत में कही से भी Personal loan और Credit line loan के लिए आवेदन दिया जा सकता है,Moneytap Cash loan के जरिये  आपको 30,000 से 5 लाख तक loan मिल जाता है , साथ ही भुगतान के लिए आपको 36 महीनो तक का Flexible समय मिलता है, जिसके जरिये आप छोटे emi में भुगतान कर सकते है

Moneytap Credit line क्या है

दोस्तों Moneytap अपने ग्राहकों को credit line loan देता है, इस लोन के माध्यम से ग्रहको को Pre approved loan मिल जाता है, जिसे user upi के जरिये online और offline इस्तेमाल कर सकते है,

अगर ग्राहक का credit history ठीक है तो Moneytap credit line लोन आसानी से मिल जाता है, ये credit line life time approval के साथ मिलता है, जिसे इस्तेमाल करके भुगतान किया जा सकता है, और फिर दुबारा जरुरत पड़ने पर बिना approval लिए इस्तेमाल किया जा सकता है

इसे भी पढ़े – Nira Application Review | Nira App से loan कैसे ले | Nira loan apply online

Moneytap loan eligibility क्या है

  1. आप भारतीय होने चाहिए
  2. Income source होना चाहिए
  3. उम्र 21 से 57 तक होनी चाहिए
  4. Cibil Score ठीक होना चाहिए (अगर आप credit card इस्तेमाल करते है तो credit consumption low होना चाहिए)
  5. लोन आवेदन के लिए फ़ोन और इन्टरनेट चाहिए होगा
  6. Saving account के साथ आपको Internet banking भी होना चाहिए
  7. आधार से लिंक मोबाइल number की जरुरत होगी,

Moneytap loan के लिए Documents क्या चाहिए

  1. ID Proof – पैनकार्ड
  2. Address Proof – आधार कार्ड
  3. Income source – बैंक स्टेटमेंट
  4. Photo – Moneytap app के जरिये selfie ले सकते है

Moneytap Fee & Charges

  • Interest – upto 30% सालाना जो आपके credit history पर कम भी हो सकता है, महीने में इसे जोड़े तो ये 1.5% ब्याज महीने पर आएगा आप Moneytap loan.
  • Processing fee – 2% तक लोन का
  • Fee – सभी charges के ऊपर 18% का GST शुल्क देना होगा
  • Charges – Late payment करने पर Penalty भी देना होगा

Moneytap Cash loan कैसे apply करे

  1. Moneytap app को play store से download करे
  2. Mobile number या social account से signup करे और Cash loan चुने
  3. अपने बारे में जानकारी दे, जैसे की नाम, जन्म तिथि, PAN Number
  4. अब अगर आप eligible होंगे तो आपको moneytap cash loan का offer मिल जायेगा,
  5. इस loan लो लेने के लिए आपको KYC Documents upload करने होंगे
  6. loan agreement को accept करना होगा
  7. Bank account details भरे और लोन कुछ ही घंटो में approval के बाद आपके खाते में आपको मिल जायेगा,
  8. भुगतान समय पर करने से आपके CIBIL के साथ आपको बड़ा लोन भी मिलता जायेगा

Moneytap Credit line loan कैसे ले

  1. moneytap app को playstore से download करके signup करे और credit line loan चुने
  2. अपनी KYC जानकारी दे, जैसे नाम, पता, जन्म तिथि, PAN और आधार number डाले
  3. अब अगर आप eligible होंगे तो आपको credit line loan amount दिख जायेगा,
  4. Credit line loan को activate करने के NACH Setup करे जिससे आपका emi amount खाते से अपने आप debit हो जायेगा,
  5. Moneytap credit line activate होने के बाद आप इसे local और online खरीदारी के साथ अगर आप Cash withdrawal करना चाहे तो वो भी कर सकते है
  6. समय पर भुगतान करते रहने पर आपको यहाँ 5 लाख तक loan आसानी से मिल जायेगा,

Moneytap loan को emi में कैसे Convert करे

दोस्तों अगर आप moneytap credit line का इस्तेमाल कर रहे है तो इस्तेमाल के बाद आपको उसे EMI में convert करने का option मिलता है,

आपको अपने Moneytap app में जाकर usage से “Convert to emi” का option चुनना है, और कितने emi में आप moneytap loan का भुगतान करना चाहते है अब इसे otp के जरिये confirm करे आपका moneytap loan emi में convert हो जायेगा,

इसे भी पढ़े – Kissht Application Review | Kissht App से loan कैसे ले | Kissht App loan apply online

Moneytap कहा कहाँ लोन देती है

moneytap अभी इन कुछ शहरो में लोन देती है जैसे Ahmedabad, Ambala, Anand, Aurangabad, Bengaluru, Bharuch, Bhopal, Bhubaneshwar, Chandigarh, Chennai, Coimbatore, Dehradun, Delhi, Erode, Faridabad, Gandhinagar, Greater Noida, Ghaziabad, Guntur, Gurgaon, Guwahati, Haridwar, Hyderabad, Indore, Jaipur, Jodhpur, Kochi, Kolhapur, Kolkata, Lucknow, Mangalore, Mohali, Mumbai, Mysore, Navi Mumbai, Nagpur, Nashik, Noida, Panchkula, Pune, Raipur, Rajkot, Salem, Secunderabad, Surat, Thane, Tirupati, Trichy, Vadodara, Vijayawada & Visakhapatnam

निष्कर्ष – Conclusion

दोस्तों आज हमने पढ़ा Moneytap Cash loan के बारे में जिसकी मदद से हम घर बैठे 5 लाख तक personal loan ले सकते है, अगर बहुत ज्यादा जरुरत हो तब आप moneytap का इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन लोन लेने से पहले अपनी सूझ बुझ का इस्तेमाल भी जरुर करे,

उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में भी जरुर share करे, आपके कीमती समय के लिए बहुत बहुत धन्यवाद् – आपका दिन शुभ रहे !!

बस 5 मिनट में जाने Nira App से loan कैसे ले | Nira loan apply online

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!