बस 2 मिनट में लोन [NBFC Loan App List] 9+ Best एनबीएफसी लोन ऐप Urgent आधार से 5 लाख लोन

Last updated on May 6th, 2024 at 09:26 pm

NBFC Loan App List (Non Banking Financial Company) एनबीएफसी लोन ऐप के बारे में जानकारी

दोस्तों आज के समय में हम से ज्यादातर लोग अचानक से जरुरत पड़ने पर किसी ना किसी लोन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है, लेकिन क्या आपको पता है अगर आप किसी रजिस्टर लोन ऐप का इस्तेमाल नहीं कर रहे है तो आपको कितना ज्यादा नुक्सान हो सकता है, आपके फ़ोन में मौजूद आपका पूरा डाटा जोखिम भरे हाथो में हो सकता है,

आइये आज हम यहाँ कुछ NBFC Loan App (Non Banking Financial Company) के बारे में जानते है जो पूरी तरह से आपके लिए Secure होते है जिनकी मदद से अचानक से जरुरत पड़ने पर आप 1000 से लेकर 5 लाख तक पर्सनल लोन अपनी योग्यता के आधार पर ले सकते है,

ये सभी एनबीएफसी लोन ऐप आपको बहुत आसानी से बिना किसी गारंटी, सिक्यूरिटी और कहे तो कम से कम डॉक्यूमेंट ऊपर सिर्फ KYC करके तुरंत पर्सनल लोन देती है, इन लोन ऐप की खास बात है की हमे किसी भी तरह से फिजिकल भागदौर किये बिना लोन आसानी से मिल जाता है, लेकिन बाकी लोन के मुकाबले इस लोन पर ब्याज बहुत ज्यादा होता है,

आगे चलते है और इन NBFC Loan App List को देखते है क्या पता कम हमे इनकी जरुरत पड़ जाए, दोस्तों यहाँ मैं आपको सिर्फ जानकारी देने की कोसिस कर रहे हूँ, इसलिए आपसे अनुरोध है कृपया अपनी सूझ – बुझ का इस्तेमाल करके ही लोन का आवेदन दे,

What is NBFC Loan App | एनबीएफसी लोन ऐप क्या है

तुरंत पढ़ने के लिए हैडिंग चुने 👇🏻👇🏻

इससे पहले की हम इन NBFC Loan App list को देखे पहले हमे समझना होगा की आखिर ये एनबीएफसी लोन ऐप क्या है, दोस्तों NBFC का full फॉर्म होता है Non Banking Financial Company, इसका मतलब है बैंक के अलवा ऐसी प्राइवेट संस्था जो सिर्फ लोन देती है,

जैसे अगर आप बैंक जाते है तो वहां आपको सेविंग अकाउंट, FD, करंट अकाउंट, लोकर के आलवा ढेरो ऐसी सेवाए मिलती है जिसकी मदद से आप अपने पैसे को एक जगह से दुसरे जगह भेज सकते है और मांगा भी सकते है लेकिन NBFC संस्था सिर्फ आपको लोन सेवा देती है, ऐसी संस्था RBI द्वारा approved और Licensed होती है

अब बात आती है NBFC Loan App की, आज हम डिजिटल हो चुके है और ऐसे में ढेरो ऐसी संस्था है जो मोबाइल ऐप के जरिये तुरंत लोन देती है, आपको इन NBFC के office जाने की जरुरत नहीं होगी, बस घर बैठे इनके लोन ऐप को इस्तेमाल करना होगा और अगर आप योग्य है आपको घर बैठे फ़ोन से लोन यहाँ बहुत ही आसानी से मिल जायेगा,

ऐसी एनबीएफसी लोन ऐप आपको 5 लाख तक लोन देती है ये लोन सिर्फ आपके KYC डाक्यूमेंट्स के ऊपर आपको मिलता है इसके लिए आपको किसी भी तरह का कोई गारंटी देने की जरुरत नहीं होती है, ना ही लोन से पहले आपको किसी भी तरह का भुगतान करना होगा,

इसे भी पढ़े – Urgent Loan के लिए 25+ Best RBI Registered Loan App List मिलेगा तुरंत लोन घर बैठे

NBFC Loan App Benefits | एनबीएफसी लोन ऐप के फायदे

  • दोस्तों NBFC Loan App का सबसे बड़ा फायदा ये लोन ऐप RBI द्वारा approved होती है और इनके गाइडलाइन पर काम करती है जिससे धोकधारी होने की संभावना नहीं होती,
  • घर बैठे आप फ़ोन से लोन ले सकते है बिना किसी फिजिकल भागदौर के
  • इन लोन ऐप का इस्तेमाल करके 1000 से 5 लाख तक का लोन लिया जा सकता है
  • ये एनबीएफसी संस्था लोन के भुगतान के लिए 60 महीनो तक का समय भी देती है
  • पुरे भारत में आप कही से भी हो आप अपने फ़ोन से लोन ले सकते है
  • किसी भी जरुरत के लिए आप सिर्फ 10 मिनट में ये पर्सनल लोन ले सकते है
  • ये लोन 100% पेपरलेस होता है पूरी तरह से डिजिटल
  • कोई गारंटी या इनकम प्रूफ की जरुरत नहीं होगी
  • आप महिला हो या पुरुष आप किसी भी जॉब प्रोफेशन में हो आपको इन NBFC Loan App से लोन मिल जायेगा
  • समय पर भुगतान से आपका क्रेडिट स्कोर भी बढ़ता है जिससे आप आगे कही भी लोन आसानी से ले सकते है
  • क्रेडिट स्कोर कम भी है तो लोन मिल जायेगा बस नेगेटिव में नहीं होना चाहिए

इसे भी पढ़े – [ कम सैलरी पर पर्सनल लोन ] Urgent लिजिए 5 लाख Low Income Personal Loan

NBFC Loan App Example | एनबीएफसी लोन ऐप उदाहरण

आइये एक अनुमानित लोन उदाहरन से आपको समझाने की कोसिस करता हूँ की अगर आप इन NBFC Loan App का इस्तेमाल करके लोन का आवेदन देते है तो आपको इस लोन पर क्या खर्च आने वाला है,

  • मान लेते है आपको इन लोन ऐप से 2 लाख का लोन मिल जाता है
  • इस लोन के भुगतान का समय आपको 24 महीनो तक शुरूआती मिल जायेगा
  • यहाँ आपको 2% तक का प्रोसेसिंग फीस देना होगा जो ज्यादा से जायदा होगा 7000 रुपये तक का उसके ऊपर आपको 18% का gst देना होगा
  • आपके खाते में ये लोन आएगा 192000 के लगभग
  • आपके इस लोन पर ब्याज होगा शुरू के 20% का जो कुल होगा 80000 रुपये
  • अब अगले 24 महीनो के लिए इस लोन का EMI होगा 11666 के करीब
  • इस तरह से आपने भुगतान किया कुल 280,000
  • आपको इस लोन का कुल खर्च आया 90,000 के करीब

दोस्तों यहाँ हमने सिर्फ एक अनुमान लगाया है हो सकता है जब आप लोन के लिए आवेदन दे तो आपके क्रेडिट स्कोर पर ये लोन कम और ज्यादा ब्याज पर हो, इसलिए जब आप आवेदन दे तो कृपया एक बार जरुर जाँच ले,

इसे भी पढ़े – [ Top 13 Best Credit Line Loan app ] Urgent 10 लाख लोन के लिए टॉप 13 बेस्ट क्रेडिट लाइन लोन ऐप

NBFC Loan App Eligibility | एनबीएफसी लोन ऐप से लोन लेने के लिए योग्यता

  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • मंथली आय का जरिया होना जरुरी है
  • आपका क्रेडिट स्कोर ठीक हो
  • उम्र कम से कम 21 से 58 तक होनी चाहिए
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना जरुरी है
  • सेविंग अकाउंट के साथ इन्टरनेट बैंकिंग की जरुरत होगी
  • आवेदन के लिए एक स्मार्टफोन और इन्टरनेट होना चाहिए
  • आपके शहर में उस लोन ऐप की सेवा होनी चाहिए जहाँ आप आवेदन दे रहे है

Documents for NBFC Loan App | एनबीएफसी लोन ऐप से लोन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स

  • ID Proof – पैनकार्ड
  • Address Proof – आधार कार्ड
  • Income Proof – कुछ लोन ऐप में आपको बैंक स्टेटमेंट upload करना पड़ सकता है
  • Recent Photo – लोन ऐप से सेल्फी
  • NACH Approval – इन्टरनेट बैंकिंग या आधार OTP चाहिए होगा
  • आधार OTP चाहिए होगा लोन अग्रीमेंट को को esign करने के लिए

इसे भी पढ़े – [ 5 Fastest Instant Loan App ] Urgent 60 सेकंड में सबसे जल्दी लोन देने वाली लोन ऐप

NBFC Loan App Fee & Charges | एनबीएफसी लोन ऐप से लोन पर ब्याज और खर्च

  • ब्याज – सालाना 20% से 36% तक होगा आपके क्रेडिट हिस्ट्री के ऊपर
  • प्रोसेसिंग फीस – पुरे लोन का 2% या ज्यादा से ज्यादा 7000 रुपये तक
  • लेट फीस – लोन अमाउंट के हिसाब से कई बार रोजाना देना पड़ सकता है
  • प्लेटफार्म फीस – कुछ ऐसी भी लोन ऐप है जहाँ लोन लेने पर आपको लों अस्सेसेमेंट फीस और प्लेटफार्म देना पड़ सकता है
  • GST – सभी फीस और चार्जेज पर 18% तक GST शुल्क देना होगा

NBFC Loan App List 2022 | एनबीएफसी लोन ऐप के बारे में जानकारी

आइये अब जाने एक एक करके इन सभी Trusted NBFC Loan App List 2022, आगे बढ़ने से पहले आपको बता दूँ की ये सभी लोन ऐप RBI द्वारा approved है यहाँ आपको लोन 5 लाख तक ज्यादा से जायदा 60 महीनो तक के भुगतान के समय पर मिलता है,

ध्यान देने वाली बात ये है की आपको पहली बार में ही बड़ा लोन यहाँ नहीं मिलता है आप इन लोन ऐप को इस्तेमाल कर समय पर भुगतान करते है ऐसे करने से आपकी लोन लिमिट बढती है और एक समय बाद इन लोन ऐप से बड़ा लोन आप ले सकते है,

रैपिडरूपी लोन ऐप (RapidRupee Loan App)

यहाँ मैं सबसे पहले बात करने वाला हूँ NBFC Loan App RapidRupee के बारे में इस लोन ऐप से आपको 1000 से 60,000 रुपये तक का लोन 12 महीनो एक भुगतान के समय पर मिलता है, लोन लेने के लिए आप किसी भी जॉब प्रोफेशन से हो आपको चाहिए होगा आधार और पैनकार्ड,

दोस्तों रैपिडरूपी लोन ऐप से लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर की जरुरत नहीं होगी आप अपने फ़ोन की मदद से ये लोन घर बैठे बहुत ही आसानी से बस कुछ ही मिनटों में, RBI द्वारा एप्रूव्ड होने की वजह से ये लोन आपको बिना किसी भागदौर के मिल जायेगा,

ब्रांच लोन ऐप (Branch International Loan App)

अब अगला एनबीएफसी लोन ऐप है ब्रांच इंटरनेशनल लोन ऐप, ये लोन ऐप आपको देगा 50,000 तक का लोन जो शुरू होता है 1000 से, इस लोन को लेने के लिए आपको सिर्फ 2 डाक्यूमेंट्स आधार और पैनकार्ड की जरुरत होगी,

branch loan app से लोन आपको सिर्फ कुछ मिनटों पर बहुत ही आसानी से मिल जाता है, इस लोन के भुगतान का ज्यादा से ज्यादा समय 6 महीनो का होता है, इस लोन पर ब्याज भी आपको सालाना 36% तक आ सकता है, आप किसी भी जॉब प्रोफेशन से हो महिला हो या पुरुष आपको बहुत आसानी से यहाँ लोन मिल जायेगा,

रूपीरेडी लोन ऐप (RupeeRedee Loan App)

दोस्तों अगला यहाँ लोन ऐप रूपीरेडी ये लोन ऐप आपको 25,000 रुपये तक का लोन आपकी योग्यता के आधार पर देता है जिसके भुगतान के लिए आपको 4 महीनो का तक का समय मिलता है, इस NBFC Loan App से आपको ज्यादा से ज्यादा 36% तक के ब्याज पर लोन मिलता है,

ये लोन ऐप आपको किसी भी जरुरत पर बहुत ही आसानी से लोन दे देता है सिर्फ आपके KYC डाक्यूमेंट्स के ऊपर चाहे आप पुरे भारत में कही से भी हो, इस लोन ऐप को 2022 मार्च में लगभग 10 लाख से ज्यादा बार इस्तेमाल किया जा चूका है,

क्रेडिटजी लोन ऐप (Kreditzy  Loan App)

दोस्तों Krazybee का ये NBFC Loan App क्रेडिटजी मिल जायेगा आपको play store पर जो देता है आपको 2 लाख तक का पर्सनल लोन आपके सिर्फ आधार और पैनकार्ड से चाहे आप किसी भी जॉब प्रोफेशन से हो, आप महिला हो या पुरुष सभी को यहाँ लोन मिल जाता है,

Kreditzy को अभी तक मार्च 2022 में 10 लाख से ज्यादा बार इस्तेमाल किया जा चूका है, ये लोन ऐप आपको सालाना के 36% तक ब्याज पर बिना किसी गारंटी और सिक्यूरिटी तुरंत लोन देती है,

क्रेडिटबी लोन ऐप (Kreditbee Loan app)

एक बार फिर Krazybee का दूसरा पर्सनल लोन ऐप क्रेडिटबी जो NBFC Loan App है, kreditbee आपको पर्सनल लोन के साथ सैलरी वालो के लिए भी लोन, kreditbee card और Kreditbee Consumer Loan भी देता है, यहाँ आपको 2 लाख तक का लोन मिल जाता है,

इस लोन को लेने के लिए आपको सिर्फ आधार पैनकार्ड की जरुरत होगी कोई अतिरिक्त डॉक्यूमेंट और गारंटी नहीं देनी होगी, और जब भी अचानक से पैसो की जरुरत हो इस लोन ऐप से सालाना 36% तक के ब्याज पर अगले 5 मिनट में लोन आसानी से लिया जा सकता है,

Kreditbee loan app को अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा बार इस्तेमाल किया जा चूका है यहाँ बिना किसी देरी के आपको लोन मिल जाता है,

स्मार्टकोइन लोन ऐप (Smartcoin Loan App)

मेरे हिसाब से सबसे पुराना लोन ऐप स्मार्टकॉइन जो आपको देता है 1 लाख तक का पर्सनल लोन 15 महीनो के भुगतान के समय के साथ, ये लोन ऐप भी भरोसेमंद NBFC Loan App है, इस लोन ऐप लोन पर आपको 36% तक के सालाना ब्याज पर लोन मिलता है,

स्मार्टकॉइन लोन ऐप का इस्तेमाल कोई भी बहुत ही आसानी से कर सकता है, बिना किसी गारंटी और सिक्यूरिटी के आपको ये लोन मिल जाता है,

स्टशफिन लोन ऐप (Stashfin Loan App)

दोस्तों अगर आपको बड़ा लोन चाहिए 5 लाख तक तो आप NBFC Loan App स्टशफिन का इस्तेमाल कर सकते है यहाँ आपको 5 लाख तक अक क्रेडिट लाइन लोन मिल जाता है, जिसका अप्रूवल आपको एक बार लेना होगा और जब भी आपको पैसो की जरुरत हो आप भुगतान के बाद बिना अप्रूवल दुबारा इस्तेमाल कर पाए,

स्टशफिन लोन 1000 से शुरू होता है जो आपकी योग्यता के आधार पर बढ़ता है, दोस्तों Stashfin आपको देता है आधार, पैनकार्ड और बैंक स्टेटमेंट के ऊपर फ़ोन से लोन बिना किसी गारंटी, जब भी जरुरत हो घर बैठे लोन अप्लाई करे बिना किसी देरी के ये लोन आपको मिल जायेगा,

पय्सेंसे लोन ऐप (Paysense Loan App)

भरोशेमंद लोन ऐप की इस list में पय्सेंसे एनबीएफसी लोन ऐप का इस्तेमाल भी आप कर सकते है जो भारत के लगभग 50 से ज्यादा शहरो में आपके आधार, पैनकार्ड और बैंक स्टेटमेंट के ऊपर 5 लाख तक का पर्सनल लोन देता है, अगर आपको आपकी इनकम आपके खाते में किसी सुनिश्चित तारीख को मिलती है तो आपको ये लोन बहुत ही आसानी से मिल जायेगा,

paysense loan आपको सालाना 36% तक के ब्याज पर मिल जाता है बिना किसी भागदौर के घर बैठे आपके फ़ोन की मदद से, आप महिला हो या पुरुष सभी सिर्फ कुछ घंटो में इस NBFC Loan App से लोन ले सकते है

पेटीएम पर्सनल लोन (Paytm Personal Loan)

दोस्तों पेटीएम पर्सनल लोन भी आप सिर्फ अपने आधार और पैनकार्ड पर पुरे 2 लाख तक घर बैठे अपने फ़ोन से ले सकते है, ये भी NBFC Loan App की list में शामिल है जो बिना किसी देरी के सालना 36% तक के ब्याज पर 24 महीनों तक के लिए लोन देता है,

Paytm से पर्सनल लोन आप डायरेक्ट भी apply कर सकते है paytm app से, Paytm अपने लेंडिंग पार्टनर के जरिये आपको बिना किसी गारंटी और फिजिकल भागदौर के लोन देता है,

इसे भी पढ़े – [ सबसे सस्ता लोन 0% ब्याज पर ] Urgent लिजिए Sabse Sasta Loan घर बैठे ₹1 लाख तक

How to Use NBFC Loan App | एनबीएफसी लोन ऐप से लोन कैसे ले

  • इन किसी भी लोन ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल परे
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर से पहले रजिस्टर करे
  • KYC करने के लिए जरुरत के अनुसार जानकारी और डाक्यूमेंट्स upload करे
  • कुछ ही देर में अगर आप योग्य होंगे तो लोन का ऑफर मिल जायेगा
  • इस लोन ऑफर को आधार OTP के जरिये accept करे
  • NACH अप्रूवल दे इन्टरनेट बैंकिंग और आधार otp की जरिये
  • कुछ ही देर में ये लोन आपके खाते में मिल जायेगा इसे आप अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते है

लोन का भुगतान जरुर समय पर करे अन्यथा आपका क्रेडिट स्कोर कम होगा और आपको आगे लोन मिलने में दुविधा होगी,

NBFC Loan App Hindi Review | एनबीएफसी लोन ऐप समीक्षा

कुछ इस तरह से आप RBI द्वारा एप्रूव्ड इन NBFC Loan App का इस्तेमाल कर सकते है जो आपको 5 लाख तक पर्सनल लोन देते है सिर्फ आपके KYC डाक्यूमेंट्स पर बिना किसी गारंटी और भागदौर के, दोस्तों मैं इन लोन ऐप का खुद भी इस्तेमाल करता आ रहा हूँ मुझे कभी कोई परेशानी नहीं हुई वैसे तो देखा जाए तो हज़ारो लोन ऐप है लेकिन ये है सबसे बढ़िया लोन ऐप,

इन लोन ऐप से लोन पर ब्याज मेरे हिसाब से सबसे ज्यादा होता है और पहली बार में आपको यहाँ लोन बहुत ही छोटा मिलता है, इसलिए लोन लेते वक़्त अपनी सूझ – बुझ का इस्तेमाल जरुर करे,

उम्मीद है आपको इससे मदद मिलेगी, कृप्या इसे अपने दोस्तों में भी जरुर शेयर करे, आपके कीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे !

इसे भी पढ़े – [ 10 मिनट में लोन ] Urgent लिजिए घर बैठे 10 Minute me Loan घर बैठे 50000 तक

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!