बस 2 मिनट में 3+ तरीक़े जाने Pancard se loan लिजिये Urgent घर बैठे 1 लाख तक

Last updated on April 6th, 2024 at 02:22 pm

आइये जाने Pancard se loan kaise le, क्योंकि अकसर देखा गया है की सभी डाक्यूमेंट्स सभी के पास नहीं होते, लेकिन KYC Documents जैसे Pancard और Aadhar card सभी के पास होते है,

यकीं मानिये आज जो तरीका आपको बताने वाला हूँ, तुरंत लोन घर बैठे Pancard se loan लेने में आपकी मदद करेगा, अगले कुछ ही मिनटों में आपको 1 लाख तक लोन मिल सकता है,

खास बात है की आपको 15 से 30 दिनों तक इन लोन पर ब्याज भी नहीं देना होगा, तो आइये शुरू करते है,

Pancard se loan कैसे मिलेगा

दोस्तों आज बहुत सी ऐसी संस्था है जो ऑनलाइन लोन दे रही है, आपको घर बैठे अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके घर बैठे लोन का आवेदन देना होता है,

कुछ ऐसे लोन ऐप है जिन्हें आपको play store से download करके लोन apply करना होता है और आप Pancard se loan तुरंत ले सकते है, आपको pancard के अलावा अपना address proof भी देना होता है

जिसके लिए आप Aadhar card या किसी और दस्तावेज का इस्तेमाल कर सकते है, इन लोन ऐप से आपको 100000/- तक लोन मिल सकता है,

Unsecured loan होने की वजह से यहाँ आपको शुरू में छोटा लोन मिलता है जैसे जैसे आप अपने लिए गए लोन का भुगतान समय पर करते जाते है आपको अगली बार इससे बड़ा लोन मिलता है

इसे भी पढ़े – Phone se loan कैसे ले Urgent लिजिये 5 लाख तक लोन

योग्यता – Eligibility

आइये देखे अगर आप Pancard se loan लेना चाहते है तो आप eligible है या नहीं,

  1. उम्र 21 से 55 तक होनी चाहिए
  2. Cibil score ठीक होना चाहिए
  3. भारतीय होने चाहिए
  4. Saving account और internet banking होना चाहिए
  5. आवेदन के फ़ोन और internet banking होने चाहिए
  6. आधार लिंक mobile number होना चाहिए

दस्तावेज – Documents

  1. पैनकार्ड
  2. आधार कार्ड

शुल्क – Fee

  • ब्याज – upto 36% तक सालाना
  • Processing fee – No
  • Penalty – 10 से 100 रुपये तक late fee
  • Charges – GST 18% तक

Pancard se loan कहाँ से ले

ये है वो लोन ऐप जिनका इस्तेमाल करके आप Pancard se loan घर बैठे ले सकते है, साथ ही 15 से 30 दिनों समय अतिरिक्त मिलता है भुगतान करने के लिए,

  1. Bullet – Pay later app
  2. Chillpay – Pay later app
  3. Simpl – Pay later app
  4. Lazypay – Pay later credit line loan app

दोस्तों ये सभी लोन ऐप pay later यानी credit line loan देती है, जो एक तरह pre approved loan होता है जिसे भुगतान के बाद दुबारा इस्तेमाल किया जा सकता है, हर बार approval नहीं लेना होता है

Note – ये सभी लोन ऐप आपको cash loan नहीं देती यहाँ जो भी Credit line loan आपको मिलता है उसका इस्तेमाल आप Upi, scan & pay या app के जरिये कर सकते है

इसे भी पढ़े – लिजिये Aadhar card se loan 2 लाख तक Urgent 5 मिनट में

Bullet pay later app क्या है

दोस्तों Bullet pay later app एक loan application है जो user को Credit line loan देती है, यहाँ आपको 10,000 तक लोन मिलता है जिसे आप अपने सिर्फ आधार और पैनकार्ड से ले सकते है,

Bullet pay later app लोन का इस्तेमाल आप कही भी app के जरिये कर सकते है किसी भी भुगतान के लिए आप scan & pay या upi लिंक का इस्तेमाल कर सकते है

साथ ही अगर आप चाहे तो किये गए भुगतान को अतिरिक्त ब्याज पर EMI पर भी भुगतान कर सकते है,

Bullet pay later app se loan कैसे ले

अपने फ़ोन में Bullet app को play store से download करके install करे और ये कुछ step follow करे

  • मोबाइल नंबर या इमेल से signup करे
  • अपनी जानकारी भरे जैसे, आपका नाम, पता, जन्म तिथि इत्यादि
  • KYC करने के लिए Pancard और aadhar card का इस्तेमाल करे
  • कुछ ही समय में आपको 10000 तक लोन की limit मिल जाएगी
  • अब आप इसे इस्तेमाल कर सकते है Scan & pay और upi के जरिये

Chillpay pay later app क्या है

Chillpay pay later app एक Digital landing platform है जो 10,000 तक approved credit line loan देता है, इस लोन पर आपको ब्याज नहीं देना होता है, अगर आप 15 दिनों के भीतर भुगतान कर देते है

Chillpay pay later app से मिलने वाले loan से आप Grocery, mobile recharge, online shopping जैसे ढेरो लेनदेन कर सकते है, Chillpay app से सभी लेनदेन आप upi का इस्तेमाल करके कर सकते है,

ये app आपको cash loan नहीं देती है, जो भी loan आपको मिलता है उसका bill हर महीने के 15th  और 30th बनता है जिसके भुगतान के लिए 5 दिन और extra दिए जाते है,

Chillpay pay later app से लिए गए loan का भुगतान अगर आप समय पर नहीं करते है तो आपको Rs 10/- रोजाना के देने होंगे आपको,

यहाँ लोन आपको सिर्फ आपके आधार और पैनकार्ड के की मदद से आसानी से मिल जाता है,

इसे भी पढ़े – Kon se app se loan le || Urgent जानिए मिलेगा 5 लाख तक लोन

Chillpay app se loan कैसे ले

  • Chillpay app को play store से अपने फ़ोन में install करे
  • signup करे mobile number से
  • KYC के लिए आपने बारे में जानकारी दे, जैसे नाम, पता, जन्म तिथि इत्यादि
  • ID और Address proof के लिए pancard और aadhar card upload करे
  • आपके profile के base पर आपको 10,000 तक credit line मिल जायेगा
  • अब आप उसका उस्तेमाल online और offline कही भी कर सकते है upi के जरिये

SImpl pay later app क्या है

सिर्फ आपके KYC डाक्यूमेंट्स पर SImpl pay later app की मदद से आपको 25,000 तक लोन आसानी से मिल जाता है बिना किसी इनकम प्रूफ,

SImpl pay later app एक loan app है जिसका इस्तेमाल आप घर बैठे फ़ोन से लोन लेने के लिए कर सकते है, यहाँ आपको pre approved 25,000 तक loan मिलता है जिसे आप app के जरिये कर सकते है

यहाँ आपको cash loan नहीं मिलता, इस loan का इस्तेमाल आप Mobile recharge, bill payment, online food के लिए कर सकते है

यहाँ 15 दिन तक आपको बिना ब्याज लोन मिलता है, भुगतान में देरी होने पर 100/- रुपये का Late fee देना होता है,

SImpl pay later app से loan कैसे ले

  • Play store से SImpl app को फ़ोन में install करे
  • Mobile number से signup करे
  • अपने बारे में जानकारी भरे ऐप में
  • KYC करने के लिए आधार और पैनकार्ड का इस्तेमाल करे
  • कुछ ही मिनटों में आपको approved limit app से मिल जाएगी
  • अब आप SImpl pay later app का इस्तेमाल कर सकते है app से

Lazypay pay later app क्या है

घर बैठे फ़ोन से बिना income proof सिर्फ अपने आधार और पैनकार्ड का इस्तेमाल करके तुरंत लोन लेने के लिए आप Lazypay pay later app का इस्तेमाल कर सकते है,

यहाँ आपको Pay later loan के साथ lazypay personal loan भी देता है, लेकिन शुरू में आपको 10,000 तक credit line यानी pay later loan मिलता है,

Lazypay pay later app से मिलने वाले लोन का इस्तेमाल आप 15 दिन तक बिना ब्याज के कर सकते है, भुगतान के लिए 3 दिन अतिरिक्त भी मिलता है, देर होने पर 10 रुपये प्रति दिन देना होगा late fee,

Lazypay loan को आप upi के जरिये कही भी भुगतान करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है, समय पर भुगतान करने पर आपको यहाँ personal loan भी मिलता है

Lazypay pay later app से loan कैसे ले

  • lazypay app को अपने फ़ोन में install करे play store से
  • mobile number से signup करे
  • अपने बारे में जानकारी दे जैसे नाम, पता, जन्म तिथि इत्यादि,
  • KYC के लिए आधार, पैनकार्ड और selfie का upload करे
  • ज्यादा से ज्यादा लोन के लिए आपको NACH approval देना होगा internet banking का इस्तेमाल करके
  • कुछ मिनटों में approval मिल जायेगा और आप इसे इस्तेमाल कर सकते है

फायदे – Benefits

  • एक लाख तक लोन घर बैठे
  • 15 से 30 दिन तक बिना ब्याज लोन
  • घर बैठे लोन
  • भुगतान के बाद तुरंत इस्तेमाल कर सकते है
  • Online Bill payment, recharge, online food, grocery के लिए इस्तेमाल कर सकते है
  • upi और scan and pay तुरंत भुगतान
  • बिना income proof तुरंत loan फ़ोन से
  • सिर्फ KYC करके लोन घर बैठे
  • समय पर भुगतान के बाद Cibil score बढ़ता है जिससे loan मिलने में आसानी होती है

निष्कर्ष – Conclusion

आज हमने जाना Pancard se loan कैसे ले साथ ही इससे जुडी कई जरुरी जानकारी भी पढ़ी, उम्मीद है आपको पसंद आएगी और जरुरत पड़ने पर आप लोन ले सकते है,

दोस्तों मैं इन सभी लोन ऐप का इस्तेमाल कई बार किया है आप भी इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन बहुत ज्यादा जरुरत हो तभी इस्तेमाल करे, कई बार जरुरत से ज्यादा लोन दुखदाई होता है,

कृपया इसे अपने दोस्तों में share करे, आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे !!

इसे भी पढ़े – Instant loan app list 2021| Urgent लिजिये घर बैठे 5 लाख लोन

Rate this post
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!