बस 2 मिनट में Paysense loan app | Urgent लिजिए पेसेंस लोन ऐप से 5 लाख तक लोन आधार कार्ड से

Last updated on May 6th, 2024 at 09:27 pm

Paysense loan app से लोन कैसे ले ( Paysense loan app Details, Paysense Personal loan kaise le, Paysense Consumer loan, Paysense Vahicle loan Details Hindi, Paysense Online loan कैसे ले आइये देखे)

अगर आपको अचानक से पैसे की जरुरत पर जाए कभी तो आप अपने फ़ोन से लोन ले सकते है Paysense loan app का इस्तेमाल करके, आपको किसी से पैसे उधार भी नहीं लेने की जरुरत होगी,

कमाल की बात तो ये है की आपको इसके लिए कम से कम समय की जरुरत पड़ती है, सिर्फ 24 घंटो से भी कम समय में आपको तुरंत घर बैठे अपने फ़ोन से लोन मिल जायेगा, यहाँ आपको कई अलग अलग लोन मिल जाते है,

अब कही भी लोन लेने से पहले हम सभी के मन में ये सवाल जरुर रहता है की वहां आखिर डॉक्यूमेंट क्या देने होंगे तो अगर आप भी ऐसा सोच रहे है तो आपको बता दू की यहाँ आपको सिर्फ KYC डाक्यूमेंट्स की जरुरत होगी, आइये पूरी जानकारी पढ़े !

इसे भी पढ़े – बस 5 मिनट में Mobikwik consumer loan Urgent मिलेगा 60000 लोन | Mobikwik consumer loan Apply

Paysense loan app के फायदे 

  • 100% Digital Process लोन लेने के लिए
  • कम से कम डाक्यूमेंट्स चाहिए होगा
  • पर्सनल लोन के अलवा भी कई लोन ले सकते है
  • बिना किसी गारंटी के लोन मिल जाता है
  • 5 लाख तक लोन Paysense loan app से लिया जा सकता है
  • समय पर भुगतान करने से CIBIL स्कोर में बढ़ोतरी होती है
  • लोन तुरंत Approved हो जाता है
  • लोन से पहले किसी भी तरह का भुगतान नहीं करना होगा
  • कम से कम समय में लोन का अप्रूवल मिल जाता है
  • NBFC रजिस्टर RBI द्वारा Approved लोन सेवा है
  • भारतीय लोन संस्था है

Paysense क्या है 

आइये जाने सबसे पहले paysense loan application के बारे में ,दोस्तों ये संस्था mobile based loan देती है जिसमे अलग अलग loan सामिल है ,ये मुंबई based संस्था है जिसकी शुरआत 2015 में हुई थी कंपनी का Vision था तब सभी financial help के लिए user को एक digital platform दिया जाए जहाँ सभी users जिनके पास income source है वो सभी loan घर बैठे आसानी से ले सके अगर उन्हें तत्काल पैसो की जरुरत हो ,

इसके लिए शुरू में संस्था बस uploaded database को analyse करके loan दे देती थी जो अब इन्होने इसे थोडा बदल दिया है जिसके बारे में आगे मैं आपको बताने वाला हूँ ,साथ ही संस्था self employed, salaried,और business owners को loan digitally देती है ,अभी तक इस संस्था ने लगभग 5 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ता को आसानी से paysense loan application दी है !

इसे भी पढ़े – बस 5 मिनट में Urgent बनाए Kotak Smart EMI card मिलेगा 15 लाख तक लोन घर बैठे

Paysense का मालिक कौन है

Paysense loan app को जैसा की आपने पढ़ा ऊपर की लाइनों में 2015 में बनाया गया था जिसके founder है प्रशंथ ,जो की संस्था के CEO और founder है ,इस संस्था की दूसरी key person है जो की co founder है जिनका नाम है सयाली ,संस्था के तीसरे स्तम्भ जो CFO और COO है इन्सका नाम है मयुरेश ,इनके अलावा इसं कंपनी के पास 100 लोगो की team है

जो अलग अलग विभाग में काम करती है ,जिनमे कुछ एकाउंट्स,technical support और sales के साथ marketing देखते है ,संस्था धीरे धीरे अभी बहुत सी अलग अलग शहरो में अपने offices को establish कर रही है जहाँ ये team hiring भी कर रहे है !

Paysense Personal loan कैसे ले 

शुरू में Paysense loan app digitally mobile based uploaded data के हिसाब से छोटे छोटे loan देती थी जो 5000 से शुरू होते थे और repayment करने के बाद बढती जाती थी ,बस users को application या website के जरिये apply करना होता है और कुछ KYC documents को upload और information डालने के बाद ये loan तुरंत मिल जाता है ,

शुरू में Paysense loan app  बिना offline documents को verify किये loan देती थी लेकिन हाल ही में इन्होने इस तरीके को जो बदल दिया अब अगर आप paysense app में loan के लिए apply करते है तो आपका documents offline भी इनके executive के द्वारा जांचने के बाद आपको loan approval मिलता है !

Paysense Consumer Durable loan कैसे ले 

दोस्तों हाल ही में paysense loan application ने आप consumer durable loan देना शुरू किया है जहाँ users अगर चाहे तो electronics products को emi के ऊपर इस app की मदद से खरीद सकता है ,और फिर उसे मासिक शुल्क के जरिये इस app को pay कर सकता है ,जैसे की Mobile phones,Laptop Computer,Camera,Television,जैसे सभी products ,

यहाँ user को 5000 से 5 लाख तक credit मिलता है अपने मनपसंद products को खरीदने के लिए ,इसके लिए credit history की जरुरत नहीं होती है ,साथ में बहुत आसान सा process follow करके user आसानी से app के जरिये consumer durable loan ले सकता है !

Paysense Vehicle loan कैसे ले 

यहाँ paysense loan application ने personal loan, consumer loan के साथ साथ अब vehicle loan देना भी शुरू कर दिया है जिसकी मदद से आप कम से कम मासिक शुल्क के ऊपर 5 लाख तक vehicle खरीद सकते है इसके लिए भी आपको कुछ आसान से step को पूरा करना होता है और approval आपको आसानी से मिलता है ,अब आपको देखना होगा की

जो documents आप online submit कर रहे है उसे verify करने के लिए इनका कोई भी executive आपसे मिलता है और उसे देखने के बाद आपको approval मिल जाता है आसानी से ,vehicle loan के जरिये आप new car ,used car और bike खरीद सकते है !

इसे भी पढ़े – Apply kotak debit card emi | बस 5 मिनट में मिलेगा kotak debit card emi 15 लाख तक

Paysense Online loan कैसे ले

अब अगर आप चाहे जो paysense loan application के जरिये और भी services का लाभ उठा सकते है यहाँ आपको अगर कभी जरुरत हो marriage loan की अपने घर को Renovate करने के लिए पैसो की जरुरत हो या फिर आपको travel के लिए पैसो की जरुरत हो या कभी मेडिकल emergency आ जाये तो आप paysense में loan के लिए आवेदन दे सकते है और कुछ ही step को follow करते हुए आपको online loan आसानी से मिल जाता है ,

लेकिन दोस्तों इन सभी loan के लिए आपकी eligibility भी जरुरी है ,वैसे तो इनका criteria बहुत ही आसान और simple है लेकिन फिर भी जब आप apply करे तो term & condition को पूरा जरुर पढ़े ,साथ ही उसे apply करते समय ध्यान रखे आइये जाने eligibility के बारे में !

Paysense Fee & Charges

दोस्तों जैसा की आपन ऊपर की लाइनों में पढ़ा की paysense loan application आपको unsecured loan देता है लेकिन personal loan के अलवा आपको मिलता है consumer और vehicle loan भी जिसका आपको अलग अलग interest देना होता है ,personal loan के लिए interest आपको 30% vehicle loan के लिए लगभग 12% और consumer durable loan के लिए 10 से 15% तक interest देना पड़ता है

दोस्तों ये interest आपके credit risk के ऊपर कम या ज्यादा भी हो सकते है ,इसके अलावा आपको 10% तक ज्यादा से ज्यादा processing fee देना होता है और इन सभी charges के ऊपर आपको 18% तक gst अलग से लगता है !

इसे भी पढ़े – HDFC EasyEMI Card Review | HDFC EasyEMI Card कैसे apply करे | HDFC EasyEMI Card कैसे use करे

Paysense loan Tenor क्या है 

अब अगर paysense loan application repayment की बात करे तो ये आपके loan amount और loan category के ऊपर निर्भर करता है शुरू में अगर आप cash loan लेते है तो छोटे loan के लिए आपको कम से कम भुगतान का समय मिलता है वही अगर आपका loan बड़ा है तो ये tenor बढ़ भी जाता है generally सभी loan के लिए जो tenor है वो कम से कम 2 महीने और ज्यादा से ज्यादा 60 महीनो का मिलता है ,

वैसे देखा जाए तो जितना ज्यादा आपका भुगतान का समय होता है आपका emi तो कम जरुर रहता है लेकिन आपको interest ज्यादा pay करना होता है तो हमेशा tenor कम से कम रखे भुगतान के लिए अगर interest कम लग रहा है तो !

Paysense loan app के लिए Eligibility

  • Indian Citizen
  • Age 21 – 50
  • Saving account
  • Working city
  • smartphone with internet connectivity
  • income source

Paysense loan के लिए Documents

  • ID proof
  • address proof
  • Current address proof
  • bank statement or salary slip
  • Selfie

Paysense loan app कहाँ – कहाँ लोन देता है 

Agra,Ahmedabad,Allahabad,Anand,Bengaluru,Bharuch,Bhopal,Bhubaneswar,Chandigarh,Chennai,Coimbatore,Cuttack,Dehradun,Delhi,Ernakulam,Faridabad,Gandhinagar,Ghaziabad,Goa,Gorakhpur,Guntur,Gurugram,Haridwar,Hyderabad,Indore,Jabalpur,Jaipur,Jamshedpur,Jodhpur,Karnal,Kolkata,Kota,Kottayam,Kurukshetra,Ludhiana,Madurai,Medak,Mehsana,Meerut,Mohali,Mumbai,Mysuru,Nagpur,Nashik,Navi Mumbai,Nellore,Ranchi,Saharanpur,Salem,Tiruppur,Tiruchirappalli,Thiruvallur,Thiruvananthapuram,and many more

Paysense loan कैसे Apply करे

  • पय्सेंसे app को play store से download करे
  • Mobile Number से signup करे
  • अपने बारे में पर्सनल जानकारी भरे, जैसे नाम,पता, आय इत्यादि
  • KYC डाक्यूमेंट्स upload करे जैसे की पैनकार्ड, आधार कार्ड और बैंक स्टेटमेंट
  • अगर आप eligible है तो आपको लोन ऑफर मिल जायेगा
  • लोन ऑफर, अग्रीमेंट को accept करे,
  • सेविंग अकाउंट की जानकारी दे
  • लोन EMI auto डेबिट होने के लिए NACH अप्रूवल दे जिसे आप आधार OTP और Internet Banking का इस्तेमाल करके कर सकते है
  • सभी प्रोसेस को पूरा करते ही आपको कुछ ही घंटो के भीतर लोन आसानी से मिल जायेगा

Website – https://www.gopaysense.com/

Email – [email protected]

Address – Jaivilla Dev Shakti 49 Tilak Road, Navyug Colony, Santacruz West, Mumbai, 400054 Maharashtra, India

निष्कर्ष – Conclusion

ये थी जानकारी आप सभी के लिए Paysense loan app  के बारे में जो देती है आपको बस कुछ घंटो में loan वो भी घर बैठे ,उम्मीद करता हूँ आपको जानकारी पसंद आई होगी ,तो जल्दी से post को like और share करे अपने दोस्तों में ,

साथ ही अगर आप इसी तरह नए loan application के बारे में आगे भी जानना चाहते है ,ब्लॉग को subscribe जरुर करे मुफ्त में ,आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे  !

[Top 7 Loan App] बिना झंझट इन Easy loan app से लिजिए Urgent 2 लाख तक लोन

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!