लोन अप्लाई करने से पहले जान ले अपनी एलिजिबिलिटी

Last updated on April 6th, 2024 at 02:30 pm

आज चाहे हमारी income कितनी भी हो हमे कभी ना कभी Personal loan Eligibility की जरुरत पड़ती ही है ऐसे में जो बहुत जरुरी है वो है क्या आपकी personal loan eligibility है या नहीं ,क्योंकि अगर आपको ये नहीं पता होगा तो आपका loan हर बार reject होगा ,तो इस post में हमे आपके loan eligibility के बारे में बात करेंगे

यहाँ हम चर्चा सिर्फ personal loan के बारे में करना वाले है आगे किसी और post में हम बाकी के loans का जिक्र करेंगे ,तो post को जरुर पूरा पढ़े , और ये बहुत हद तक confirm हो जायेगा की आप अगर कही loan के लिए apply करते है तो आपको loan मिलने के chances बढ़ जाते है ,इसके लिए कोई rocket science की जरुरत नहीं होगी बस जरुरत होगी आपको सही जानकारी की ,

इस एक क्रेडिट कार्ड के अनेको फायेदे तुरंत लोन मिनटों में

Loan Eligibility

तुरंत पढ़ने के लिए हैडिंग चुने 👇🏻👇🏻

अब मुझे लगता है हमे personal loan eligibility के बारे में पता होना चाहिए ,वैसे इस post को आप पढ़ रहे है तो आपको इसके बारे में जानकारी जरुर होनी चाहिए ,लेकिन फिर भी हम एक बार remind कर लेते ताकि हमे आगे समझने में आसानी हो ,दोस्तों अगर आप कही भी loan apply करते है तो उस loan provider की कुछ शर्ते होती है कुछ parameter होता है

उस शर्तो पर वो documents को justified करता है की किसे loan देना चाहिए या किसे नहीं देना चाहिए क्योंकि किसी इंसान को देख कर उसके बारे में पता करना बहुत कठिन काम है इसके लिए सभी चीजें दस्तावेजों की मदद से की जाती है अब example के लिए समझे “आप रमेश है तब जब आपके पास कोई proof है इसका “,बस कुछ इसी तरह से ये काम करता है ,

बस 20 मिनट में आप भी लिजिये 20000 का लोन तुरंत

Cibil Score

personal loan eligibility ब सबसे पहला मुद्दा होता है आपके cibil score का और इसके ऊपर ही 99% chances होते है की आपको loan मिलेगा या नहीं ,अब cibil क्या है ,आसान शब्दों में कहे तो ये आपके financial behavior को दर्शाता है आपके pancard से लिंक होक , “Permanent Account Number

यानी एक ऐसा number जो user को एक ही बारे मिलता है और इस PAN की मदद से आपके सभी लेखा जोखा का हिसाब मिल जाता है किसी भी financial संस्था को की आपने कितने loan लिए है ,कितना समय पर emi का भुगतान किया है कितने investment किये और इसके कुछ और जानकारिया यहाँ user की देखने के लिए मिल जाती है ,cibil score ही ये तक करता है आपका की आपको loan मिलेगा या नहीं ,

अब ये एप्लीकेशन दे रहा है मौका इ ऍम आई पर खरीदारी का

Income proof

income proof आपके personal loan eligibility  में आपकी पूरी मदद करता है ,अब इसके बारे में आपने अभी तक अंदाज़ा जरुर लगा लिया होगा ,जब कोई भी कंपनी आपको loan देती है तो दुसरे number पर ये भी देखती है की जो loan आप ले रहे है इसका भुगतान आप कर सकेंगे या नहीं ,यानी एक तरह का secure मिलना ,ये proof लग लग तरह के हो सकते है ,जैसे की bank statement ,

आपका salary slip या आपका income tax return ,जी हाई कभी कभी तो अगर आप कोई बड़ा loan ले रहे है और आपके अगर salaried employee खुद को बताया है तो ये सभी चीजें आपको देनी होती है ,और अगर आप एक self employed है तो आपको salary slip के अलावा आपको अपने संस्था का registration copy देना होता है और तब कही जा कर आपको loan मिलता है ,

ये एप्लीकेशन देगा आपको बस 5 मिनट में बीस हज़ार लोन

Age

personal loan eligibility आपकी उम्र भी बहुत हद तक आपका loan लेने में साथ देती है अगर आपका cibil ठीक है और आपके पास income proof भी इसके बाद कुछ range है जैसे की अगर आपकी उम्र 21 साल से 55 या 60 साल तक है तो आपको loan मिलने में आसानी होती है ,वो इसलिए की 21 साल से कम उम्र में संस्था काम नहीं देती है ,और अगर कोई इससे कम उम्र में खुद की संस्था चलाना चाहता है

तो उसे applicant में अपने father या mother का documents भी देने होते है ,या 60 साल से ऊपर किसी user की उम्र है तो उसे भी loan नहीं मिल सकता है क्योंकि ये उम्र ये retirement की उम्र मानी जाती है तो ये भी एक अलग factor है ,इसके अलावा अगर approach कभी ज्यादा है तो बात कुछ और है क्योंकि हमारे भारत में इसकी ज्यादा जरुरत पड़ती है ,

ये है हाल ही में आई नयी लोन ऐप्प आधार से एक लाख तक लोन

Professionals

personal loan eligibility दोस्तों एक और category है जहाँ कुछ अलग ढंग देखा जाता है loan का और loan मिलने में आसानी होती ,ऐसा मन्ना है की इन member को loan इसलिए भी मिल जाता है की यहाँ loan वापस मिलने के chances ज्यादा होते है और इस category में Salaried persons working in government, private or MNC companies and self employed professionals like Doctors, CA, CS, Architects आते है ,

जिन्हें कम से कम documents के ऊपर loan मिल जाता है ,इसके अलावा इनके loan amount में देखा गया की बढ़ोतरी बहुत होती है मेरे कहने का मतलब ये है की कहाँ एक normal user है उससे कही ज्यादा राशि इन users को आसानी से मिल जाती है ,

ये लोन एप्लीकेशन देगी 25000 लोन बिना इनकम प्रूफ

Self Employed or businessman

अब बात आती है उस category की जिन्हें personal loan बहुत कम ही मिल पता है सीधे शब्दों में कहे तो इस category में सिर्फ business loan or unsecured loan ही मिल पाता है ,इसके अलावा सभी loans आसानी से मिल जाते है जैसे की home loans ,vehicle loan,unsecured personal loan,credit card ,

अब personal loan क्यों इस category में नहीं मिल पता इसके ऊपर हम अलग एक post में देखेंगे ,जो आपको ज्यादा achhe से समझ में आएगी ,एक करण ये भी है ky यहाँ इन user का जो income है वो ऊपर निचे होता रहता है तो ये भी loan के security point से देखा जाए तो loan नहीं मिल पाता है ,

तुरंत फ़ोन से ऑनलाइन कैश लोन लिजिये कुछ स्टेप पर

Working area

personal loan के लिए आपका city भी बहुत हद तक आपका पूरा support करता ही अगर हम banks की बात करे तो ये सभी शहरो के लिए आम है लेकिन अगर आप एक Indian citizen है तो लेकिन इसके अलावा अगर आप किसी private संस्था से loan ले रहे है तो आपको दिक्कत हो सकती है

अगर वो संस्था आपके शहर में working है तो आपको loan आसानी से मिल जायेगा वरना थोडा ये आपके लिए negative हो सकता है ,कई बार तो ये आपके loan राशि पर भी निर्भर करता है क्योंकि बहुत से ऐसे private संस्था है जो इनके द्वारा selected city में loan राशि कम दी जाती है ,

ये एप्लीकेशन देगा आपको मिनटों से पहले लोन सिर्फ KYC

Loan apps

आज हम digital life जी रहे है तो ऐसे अब loan का चलन थोडा बदला है लेकिन यहाँ भी कुछ शर्ते आपके लिए होंगी क्योंकि बहुत सी संस्था है जो आपको loan देती है online app based ,इनमे से कुछ बड़े नाम इस तरह है जैसे की , Dhani loan ,tata capital ,kreditbee ,smartcoin ,home credit ,cashbean ,और भी बहुत सी संस्था जिनके बारे में आपको इस ब्लोक पर पढने के लिए मिल जाएगी ,

ये सभी loan apps आपको बस आपके kyc documents के ऊपर loan देती है बिना किसी income और salary slip ,बस शर्त ये होती की आपसे ज्यादा से ज्यादा interest charge करना ,कई बार तो 36% से ज्यादा भी हो जाता है ,अगर आपको बहुत जरुरी हो तभी इनका इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि ये एक जाल भी हो सकता है

लिजिये बस कुछ घंटो में घर बैठे 1 लाख तक लोन

बजाज फिनसर्व देगा आपको सभी फाइनेंसियल सहायता

दोस्तों ये थी जानकारी आपके personal loan Eligibility  के बारे में अगर आप इन्हें follow करते है ध्यान रखते है तो बहुत हद तक आपको loan मिलने में आसानी होगी वो और आगे भी इसी तरह के financial updates के लिए आप इस ब्लॉग को अभी subscribe कर सकते है मुफ्त में ,आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद –आपका दिन शुभ रहे !!

Rate this post
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

1 thought on “लोन अप्लाई करने से पहले जान ले अपनी एलिजिबिलिटी”

Leave a Comment

error: Content is protected !!