बस 2 मिनट में [फ़ोन से पर्सनल लोन ] Urgent लिजिए 5 लाख तक Phone Se Personal Loan सिर्फ KYC करके

Last updated on April 6th, 2024 at 02:19 pm

फ़ोन से पर्सनल लोन लेने की जानकारी (Phone se Personal Loan Details Hindi, फ़ोन से पर्सनल लोन कैसे लिया जाता है, फ़ोन से पर्सनल लोन कैसे मिलता है)

आप यहाँ है अभी इसका मतलब आपको जरुरत है पैसो की और आप पर्सनल लोन लेना चाहते है, आइये मैं आपको बहुत ही आसान तरीका बताता हूँ फ़ोन से पर्सनल लोन लेने का, यकीन मानिए मैं आपको इसके लिए इनकम प्रूफ देने जैसी बात बिलकुल भी नहीं करूँगा, क्योंकि आप बिना इनकम प्रूफ (सैलरी स्लिप या ITR) घर बैठे ले सकते है 1000 से 5 लाख तक पर्सनल लोन,

ये तरीका जादुई नहीं है आपको अपने बारे में सिर्फ जानकारी देनी होगी KYC करके और अगले ही कुछ मिनटों में लोन आपके खाते में होगा, ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि मैंने कई बार इसे खुद भी अजमाया है, लेकिन फिर भी आप अपनी सूझ – बुझ का इस्तेमाल करके ही लोन लेने के लिए कहूँगा,

आगे बढ़ने से पहले एक बेहद जरुरी बात, दोस्तों बैंक के मुकाबले ये लोन बहुत महँगा होगा, बैंक आपको ज्यादातर 20% तक सालना ब्याज पर लोन दे देता है, यहाँ आपको आपके फ़ोन से पर्सनल लोन पर 36% तक ब्याज सालाना देना पड़ सकता है, जैसा की मैंने बताया आप जरुर 5 लाख तक लोन यहाँ ले सकते है लेकिन ये लोन शुरू में बहुत होता होगा, आपके हर भुगतान के बाद धीरे धीरे आपके इस लोन लिमिट में बढ़ोतरी दिखाई देगी

फ़ोन से पर्सनल लोन कैसे मिलता है | How to Get Personal Loan form Phone

अगर आपको लगता है की फ़ोन से पर्सनल लोन लेना मुमकिन नहीं है तो इसके लिए मुझे आप थोडा समय दे आप जरुर ही इसे बेहतर समझ पाएंगे, सबसे पहले समझते है फ़ोन से लोन कैसे मिलता है, दोस्तों आज के समय में ढेरो ऐसी NBFC है जो फ़ोन से पर्सनल लोन देती है,

आसान भाषा में समझते है आपको ढेरो RBI Approved Loan application मिल जायंगे जो आपको घर बैठे फ़ोन से लोन देते है, आपको बस इन लोन ऐप में KYC करनी होती है, घर बैठे इस लोन ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे आधार और पैनकार्ड के जरिये KYC करे और कुछ ही मिनटों में आपका लोन आपके खाते में मिल जायेगा,

यहाँ आप फ़ोन से पर्सनल लोन 5 लाख तक ले सकते है जिसका सालाना ब्याज आपके क्रेडिट स्कोर के ऊपर 5 लाख तक होगा, इस लोन के भुगतान के लिए संस्था आपको 60 महीनो तक का समय भी देती है जिसमे आप बहुत ही आसानी से भुगतान कर सकते है, इस लोन को लेने के लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं और ना ही इसके लिए आपको कोई गारंटी या सिक्यूरिटी देने की जरुरत होगी,

लेकिन फिर भी आप किसी भी लोन ऐप में लोन के लिए आवेदन ना दे क्योंकि ऐसा करने पर आपको भारी नुक्सान उठाना पड़ सकता है, यहाँ मैं आपको सभी NBFC रजिस्टर लोन ऐप के बारे में जानकारी दे रहा हूँ,

इसे भी पढ़े –   [आधार कार्ड से लोन] Urgent लिजिए 2 लाख तक Aadhar Card Loan बिना इनकम प्रूफ

फ़ोन से पर्सनल लोन लेने के फायदे | Phone se Personal Loan Benefits

  • सबसे बड़ा फायदा बिना किसी भागदौर के आप फ़ोन से पर्सनल लोन ले सकते है
  • ये लोन 1000 से शुरू और 5 लाख तक मिलता है
  • भुगतान के लिए आसान EMI की सुविधा
  • बिना गारंटी, बिना इनकम प्रूफ (सैलरी स्लिप और ITR) सिक्यूरिटी के आप इस लोन को ले सकते है
  • अपने किसी भी जरुरत के लिए आप ये लोन ले सकते है
  • पूरी तरह से 100% Digital Loan बिना किसी Paperwork के
  • समय पर भुगतान से आपका क्रेडिट स्कोर भी बढ़ता है और एक समय के बाद आपको कही भी बड़ा लोन मिल सकता है
  • सिर्फ 10 मिनट से भी कम समय में आपको फ़ोन से पर्सनल लोन मिल सकता है
  • आप किसी भी जॉब प्रोफेशन में हो, महिला हो या पुरुष सभी यहाँ लोन के लिए आवेदन दे सकते है
  • पुरे भारत में कही भी बैठ कर आप इस लोन के लिए आवेदन दे सकते है
  • 24 घंटो में कभी भी लोन के लिए आवेदन दे सकते है
  • ये सभी भरोशेमंद NBFC रजिस्टर संस्था है

दोस्तों ये कुछ फायदे है मेरे हिसाब से फ़ोन से पर्सनल लोन लेने के, लेकिन इसके साथ ही कुछ नुक्सान भी है जैसे आपको इस लोन पर 36% तक सालाना ब्याज देना पड़ता है, और एकदम से बड़ा लोन चाहिए तो यहाँ आपको पहली बार में छोटा लोन मिलेगा,

जैसे जैसे आप अपने पुराने लोन का भुगतान समय पर करते जायेंगे आपको अगली बार पहले के मुकाबले बड़ा लोन मिल जायेगा,

दोस्तों किसी भी लोन ऐप से 7, 14 और 21 दिनों का लोन कभी भी ना ले, ये लोन आपको बहुत ज्यादा महँगा पड़ेगा और साथ ऐसे लोन ऐप आपको लोन रिकवरी के लिए भुगतान करने के 3 दिन पहले से ही कॉल करना शुरू कर देते है, इसलिए ऐसे लोन ऐप से हमेशा बचे !!

इसे भी पढ़े – [ 60 मिनट में लोन ] Urgent लिजिए 1 लाख तक 60 Minutes Personal Loan KYC करके

फ़ोन से पर्सनल लोन उदाहरण | Phone se Personal Loan Example

आइये यहाँ मैंने एक उदाहरण से आपको समझाता हूँ अगर आप इन लोन ऐप का इस्तेमाल करके लोन लेते है तो आपको इस लोन पर र्क्य खर्च आएगा

  • अगर आपको यहाँ लोन मिलता है 60,000 का
  • इसके भुगतान के लिए आपको 12 महीनो तक का समय मिल सकता है
  • इस लोन पर आपको शुरूआती ब्याज 20% सालाना के हिसाब से होगा जो कुल 12000 आएगा
  • प्रोसेसिंग फीस आपको इस लोन का 2% होगा जो 1200 + GST लगभग होगा
  • आपका ये लोन आपके खाते में आएगा 58000 के आसपास
  • अगले 12 महीनो तक आपको आपके इस लोन का 6000 रुपये EMI देना होगा
  • इस तरह आपने फ़ोन से पर्सनल लोन पर आपने लगभग 72000 रुपये का भुगतान किया
  • आपको इस लोन पर कुल खर्च आया 14000 के करीब 12 महीनो में

ये सिर्फ एक उदाहरण था जो आपके आवेदन के समय हो सकता है बदल जाए, इसलिए अपनी सूझ – बुझ का इस्तेमाल करके लोन के लिए आवेदन दे,

इसे भी पढ़े – [NBFC Loan App List] 9+ Best एनबीएफसी लोन ऐप Urgent आधार से 5 लाख लोन

फ़ोन से पर्सनल लोन के लिए योग्यता | Phone se Personal Loan Eligibility

  • उम्र 21 से 58 तक होना चाहिए
  • भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • क्रेडिट स्कोर आपका ठीक होना चाहिए
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना जरुरी है
  • आवेदन के लिए स्मार्टफ़ोन और इन्टरनेट चाहिए होगा
  • सेविंग अकाउंट के साथ इन्टरनेट बैंकिंग होना चाहिए
  • आपके शहर में लोन ऐप की सेवा होनी चाहिए जहाँ आप लोन के लिए आवेदन कर रहे है

फ़ोन से पर्सनल लोन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स | Documents for Phone se Personal Loan

  • पैनकार्ड (ID Proof)
  • आधार कार्ड (Address Proof)
  • कुछ एक लोन ऐप में आपको बैंक स्टेटमेंट देना पड़ सकता है
  • फोटो ले लिए आप लोन ऐप से सेल्फी ले सकते है
  • आधार OTP की जरुरत होगी लोन अग्रीमेंट को esign करने के लिए
  • कुछ एक लोन ऐप में आपको NACH अप्रूवल देना होगा आपके लोन EMI के Auto debit के लिए

इसे भी पढ़े – [ बिना ब्याज लोन ] Urgent लिजिए 2 लाख Without Interest Loan 5 मिनट में

फ़ोन से पर्सनल लोन पर ब्याज और खर्च | Phone se Personal Loan fee & Charges

  • Interest – शुरूआती 20% से 36% तक सालाना देना पड़ सकता है
  • Processing Fees – पुरे लोन का 2% से 4% तक देना होगा
  • Platform fee – कुछ लोन ऐप में आपको Platform fee और Loan assessment fees देना होगा
  • Penalty – लोन EMI का समय पर भुगतान ना करने पर ज्यादा से ज्यादा पेनालिटी देना पढ़ सकता है
  • GST – सभी फीस और चार्जेज पर आपको 18% तक का GST देना होगा

फ़ोन से पर्सनल लोन कहा से ले | Phone se Personal Loan App List

  • स्मार्टकॉइन – 1 लाख तक के लोन के लिए
  • स्टशफिन – 5 लाख तक के लोन के लिए
  • क्रेडिटबी – 2 लाख तक के लोन के लिए
  • ब्रांच – 50,000 तक के लोन के लिए
  • कैशबीन – 60,000 तक के लोन के लिए
  • मनीटैप – 5 लाख तक के लोन के लिए
  • पेटीएम – 2 लाख तक पर्सनल लोन और पोस्टपेड के लिए
  • नावी – 5 लाख तक के लोन के लिए
  • क्रेडिटजी – 1 लाख तक के लोन के लिए
  • नीरा – 1 लाख तक के लोन के लिए
  • रैपिडरूपी – 60,000 तक के लोन के लिए
  • मनीव्यू – 5 लाख तक के लोन के लिए
  • ट्रूबैलेंस – 50,000 तक के लोन के लिए
  • रूपीरेडी – 25,000 तक के लोन के लिए
  • सिम्पलीकैश – 1.5 लाख तक के लोन के लिए
  • लेजीपे – 1 लाख तक पर्सनल लोन और क्रेडिट लाइन लोन के लिए
  • पय्सेंसे – 5 लाख तक के पर्सनल लोन के लिए

दोस्तों ये है 17+ ऐसे लोन ऐप जिनका इस्तेमाल आप फ़ोन से पर्सनल लोन लेने के लिए कर सकते है, इस लिस्ट में मैंने लगभग सभी लोन एप्लीकेशन का खुद भी इस्तेमाल किया है इसलिए आपको ये दावे के साथ कह सकता हूँ की आपको यहाँ लोन जरुर मिल जायेगा अगर आप योग्य होंगे

इसे भी पढ़े – [ Top 13 Best Credit Line Loan app ] Urgent 10 लाख लोन के लिए टॉप 13 बेस्ट क्रेडिट लाइन लोन ऐप

फ़ोन से पर्सनल लोन कैसे ले | How to apply Phone se Personal Loan

  • दिए गए लोन ऐप को Play Store से अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे
  • पूरी जानकारी, डाक्यूमेंट्स, बैंक डिटेल्स और सेल्फी से KYC करे
  • अब कुछ ही देर में अगर आप योग्य होंगे तो आपको लोन ऑफर मिल जायेगा
  • इस लोन ऑफर को लेने के लिए आपको पहले आधार OTP के जरिये esign करना होगा
  • कुछ एक लोन ऐप में आपको NACH अप्रूवल देना होगा इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से
  • सभी स्टेप पूरा होने के बाद आपके खाते में आपका लोन अप्रूवल के बाद कुछ ही देर में आ जायेगा

फ़ोन से पर्सनल लोन के लिए समीक्षा | Phone se Personal Loan Hindi Review

दोस्तों कुछ इस तरह आप फ़ोन से पर्सनल लोन ले सकते है बिना किसी भागदौर के, अगर आपको कही भुगतान करना है और वो बहुत जरुरी है और आपके पास दूसरा कोई और तरीका नहीं है तो आप बेशक इन लोन ऐप का इस्तेमाल कर सकते है,

लेकिन जैसा की हम पहले ही पढ़ चुके है की आपको इस लोन पर ज्यादा से ज्यादा ब्याज देना होगा इसलिए इसे कभी कभी इस्तेमाल करने में भलाई है, उम्मीद है आपको इस जानकारी से मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में भी जरुर शेयर करे, आपके कीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे !!

इसे भी पढ़े – [ 5 Fastest Instant Loan App ] Urgent 60 सेकंड में सबसे जल्दी लोन देने वाली लोन ऐप

5/5 - (1 vote)
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!