बस 2 मिनट में [SBI E Mudra Loan] Urgent मिलेगा 10 लाख असबीआई इ मुद्रा लोन बिना गारंटी घर बैठे

Last updated on May 6th, 2024 at 09:24 pm

SBI E Mudra Loan Details (असबीआई इ मुद्रा लोन की जानकारी, इ मुद्रा लोन कैसे ले, मुद्रा लोन कैसे अप्लाई किया जाता है)

अगर आप एक ब्यापारी है और अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए आपको लोन की जरुरत है तो आप SBI E Mudra Loan ले सकते है, यहाँ आपको 50,000 से 10 लाख रुपये तक का लोन आपके योग्यता के आधार पर मिल जाता है, कमाल की बात तो ये है की इस लोन को आप घर बैठे भी अप्लाई कर सकते है,

असबीआई इ मुद्रा लोन के लिए आपको किसी तरह का कोई गारंटी नहीं देना होगा और ना ही लोन से पहले किसी भी तरह का कोई खर्च देना होगा SBI E Mudra Loan के लिए, मुद्रा लोन भारत सरकार द्वारा लाइ गई एक योजना है जिसे आप ऑनलाइन एसबीआई बैंक के माध्यम से ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है,

वैसे तो बिज़नेस लोन 12% के ब्याज पर आपको मिलता है लेकिन आप एसबीआई से इ मुद्रा लोन ले सकते है जिसके ऊपर आपको बहुत कम ब्याज देना होता है, आइये यहाँ मैं आपको बहुत ही आसान भाषा में बताने वाला हूँ की आप इस प्रधान मंत्री मुद्रा लोन(PMJY)  को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) से कैसे ले सकते है,

What is SBI E Mudra Loan | एसबीआई इ मुद्रा लोन क्या है

आइये सबसे पहले मैं आपको SBI E Mudra Loan के बारे में बताता हूँ जिससे आपको समझने में और भी आसानी होगी, हमारे भारत सरकार द्वारा 8 अप्रैल 2015 में मुद्रा लोन (PMJY) को लाया गया, इस लोन के अंतर्गत सभी बैंक को निर्देश दिया गया की अगर कोई ब्यापारी लोन लेना चाहे अपने ब्यापार को उन्नति देने के लिए तो उसे बिना किसी गारंटी 50,000 से 10 लाख रुपये तक मुद्रा लोन दिया जाए,

इस लोन के अंतर्गत सभी छोटे ब्यापारी को बैंक की तरफ से बिना किसी सिक्यूरिटी और गारंटी के वर्किंग कैपिटल 10 लाख रुपये तक का मिल जाता है जिसपर ब्याज बहुत कम होता है साथ में छुट भी दी जाती है, इस लोन के लिए छोटी की योग्यता भी निर्धारित की गई है जो मैं आपको आगे बताने वाला हूँ,

अब SBI (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया) ने ग्राहकों को ऑफर किया है इसे ऑनलाइन इनके पोर्टल से SBI E Mudra Loan apply करने का, ग्राहक अपने घर से बैठ कर भी SBI E Mudra Loan के लिए आवेदन दे सकता है, भारत सरकार ने चार तरह के मुद्रा लोन को लांच किया है ताकि ग्राहक अपनी जरुरत के हिसाब से इस लोन को ले सके,

इसे भी पढ़े – Urgent 10 लाख तक बिज़नेस लोन without इनकम प्रूफ कैसे ले 24 घंटो में

शिशु मुद्रा लोन (SHISHU Mudra Loan)

सबसे पहले है शिशु मुद्रा लोन इस लोन के तरह ब्यापारी 50,000 रुपये तक का लोन बिना ब्याज ले सकता है जिसपर ब्याज 10% से भी कम आता है, इस लोन के भुगतान के लिए ग्राहकों को 60 महीनो तक समय भी मिलता है जिसमे ग्राहक अपने योग्यता के आधार पर आसानी से ले सकता है बिना किसी गारंटी और सिक्यूरिटी

किशोर मुद्रा लोन (KISHOR Mudra Loan)

किशोर मुद्रा लोन (Kishor Mudra Loan) इस लोन के तहत ब्यापारी अपनी योग्यता के आधार पर बिना किसी गारंटी और सिक्यूरिटी के 50000 से 5 लाख तक मुद्रा लोन ले सकता है जिसपर ब्याज 10% सालाना आएगा, भुगतान के लिए यहाँ भी 60 महीनो तक का समय मिलता है,

तरुण मुद्रा लोन (TARUN Mudra Loan)

मुद्रा लोन में सबसे ज्यादा लोन आपको 50,000 से 10 लाख तक मिल सकता है TARUN Mudra loan के जरिये, इस मुद्रा लोन का ब्याज भी 10% तक सालाना आएगा और भुगतान के लिए मिलेगा आपको 60 महीनो तक का समय,

इसे भी पढ़े – [ 10 मिनट में लोन ] Urgent लिजिए घर बैठे 10 Minute me Loan घर बैठे 50000 तक

SBI E Mudra Loan Benefits | एसबीआई ई मुद्रा लोन के फायदे

  • बिना किसी गारंटी के आप अपने ब्यापार के लिए 50,000 से 10 लाख तक का लोन ले सकते है
  • भुगतान के लिए आसान EMI का option 60 महीनो तक के लिए
  • SBI E Mudra Loan आप घर बैठे आवेदन दे सकते है
  • बिना फिजिकल भागदौर के आप आवेदन दे सकते है SBI bank के जरिये
  • सबसे कम ब्याज पर बिज़नेस लोन जो सालाना 10% तक होगा
  • एक छोटा ब्यापारी भी एसबीआई ई मुद्रा लोन ले सकता है
  • भुगतान समय पर करने पर आपको बड़े लोन का ऑफर बैंक खुद करता है
  • आपका क्रेडिट स्कोर भी बढ़ता है
  • आपके बिज़नेस को नई दिशा मिल जाती है और महँगा कर्ज नहीं लेना होता है
  • बैंक आपके ब्यापार के स्थिति के ऊपर ओवर ड्राफ्ट फैसिलिटी भी दे सकता है जिसे आप बार बार भुगतान के बाद इस्तेमाल कर सकते है

SBI E Mudra Loan Eligibility | एसबीआई ई मुद्रा लोन के लिए योग्यता

  • SHISHU और KISHOR मुद्रा लोन के लिए SBI आपसे प्रोसेसिंग फीस नहीं लेता
  • TARUN SBI E Mudra Loan के लिए आपको 0.50% प्रोसेसिंग फीस देना होगा
  • ब्याज – सालाना 10% तक देना होगा
  • देर से भुगतान करने पर आपके ब्याज पर ब्याज भी लग्न शुरू हो जाता है
  • आपके इस लोन पर बैंक Insurance भी लेने के लिए कह सकता है जिसपर आपको सालाना खर्च आ सकता है
  • आपके इस SBI E Mudra Loan के लिए साल का एक बैंक हेंडलिंग फीस भी लेता है

दोस्तों मैंने भी मुद्रा लोन लिया है इसलिए यहाँ लगने वाला छोटा छोटा खर्च भी आपको बता रहा हूँ कृपया आप इस लोन को लेते समय बैंक से भी राय जरुर ले,

इसे भी पढ़े – Bharatpe App Loan | Urgent लिजिए भारत पे से 5 लाख तक लोन

SBI E Mudra Loan Eligibility | एसबीआई ई मुद्रा लोन के लिए योग्यता

  • आपका क्रेडिट स्कोर ठीक होना चाहिए
  • आपका बिज़नेस होना मुद्रा लोन सिर्फ ब्यापारियो के लिए है
  • उम्र 21 कम से कम होनी चाहिए
  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरुरी है
  • आवेदन के लिए एक फ़ोन या सिस्टम और इन्टरनेट चाहिए होगा

Documents for SBI E Mudra Loan | एसबीआई ई मुद्रा लोन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स

  • पैनकार्ड
  • आधार कार्ड
  • बिज़नेस सर्टिफिकेट (GST इत्यादि)
  • बिज़नेस एड्रेस प्रूफ
  • बड़े लोन के लिए आपको ITR और Balance sheet भी बैंक ले सकता है

How to apply SBI E Mudra Loan | एसबीआई ई मुद्रा लोन कैसे आवेदन करे

  • यहाँ से जाए “SBI E Mudra Loan
  • अब यहाँ आपको अपने बिज़नेस के बारे में पूरी जानकरी देनी होगी जैसे बिज़नेस का नाम, मालिक का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल,बिज़नेस का पता, आपके नजदीकी SBI ब्रांच, ब्रांच का कोड, कौन सा लोन लेना चाहते है इत्यादि
  • पूरी जानकारी भरने के बाद आपको अब इसे Submit कर देना है
  • अगले 10 दिनों के भीतर आपको आपके द्वारा चुने गए ब्रांच से आपको कॉल आ जायेगा
  • वहां अब आपको डाक्यूमेंट्स देने होंगे
  • बैंक के द्वारा वेरिफिकेशन होने के बाद अगर आप योग्य है तो आपको SBI E Mudra Loan अप्रूवल मिल जायेगा और लोन आपके खाते में मिल जायेगा

SBI E Mudra Loan Customer Care | एसबीआई ई मुद्रा लोन ग्राहक सेवा

  • Web – www.sbi.co.in
  • 1800 11 2211 (toll-free), 1800 425 3800 (toll-free),1800 2100(toll-free) or 080-26599990.

SBI E Mudra Loan Hindi Review | एसबीआई ई मुद्रा लोन समीक्षा

दोस्तों कुछ इस तरह से आप घर बैठे SBI E Mudra Loan apply कर सकते है ऑनलाइन, और अगर आप योग्य होंगे तो आपको ये लोन आसानी से मिल जायेगा, यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है की अगर आपका SBI bank में पहले से खता है तो आपको ये लोन लेने में सहूलियत होगी,

भले ही लोन आपको बिना गारंटी के मिल रहा है लेकिन आपके पास proper documents भी जरुर होने चाहिए, उम्मीद है आपको इससे मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में भी जरुर शेयर करे आपके कीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे !

इसे भी पढ़े – [ 20 लाख का लोन ] 48 घंटो में Urgent लिजिए 20 Lakh Personal Loan फ़ोन से घर बैठे

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!