बस 2 मिनट में [ Top 13 Best Credit Line Loan app ] Urgent 10 लाख लोन के लिए टॉप 13 बेस्ट क्रेडिट लाइन लोन ऐप

Last updated on May 6th, 2024 at 09:24 pm

Top 13 Best Credit Line Loan App (टॉप 13 बेस्ट क्रेडिट लाइन लोन ऐप की जानकारी, Top 13 Best Credit Line Loan App Details Hindi)

अगर आपने लोन लिया है तो आपको ब्याज जरुर देना होगा लेकिन आज यहाँ हम Top 13 Best Credit Line Loan App के बारे में जानेंगे जहाँ आपको आपके लोन पर ब्याज नहीं देना होगा, जी हां बिना interest आप यहाँ से लोन ले सकते है, सबसे कमाल तो ये है की आपको इस लोन के लिए किसी तरह का कोई भी गारंटी या सिक्यूरिटी देने की जरुरत नहीं होगी,

यहाँ तक की आपको यहाँ टॉप 12 बेस्ट क्रेडिट लाइन लोन ऐप के लिए सिर्फ आधार और पैनकार्ड की जरुरत होगी, आपको यहाँ बैंक स्टेटमेंट भी देने की जरुरत नहीं होगी, बस कुछ एक लोन ऐप में आपको अपना इनकम इन्टरनेट बैंकिंग के जरिये सिर्फ validate करना होगा और आप 1000 से 10 लाख तक क्रेडिट लाइन लोन ले सकते है,

आज के समय में हम सभी के पास कुछ प्री-एप्रूव्ड लोन (क्रेडिट लाइन लोन) तो जरुर होना चाहिए, क्योंकिं चाहे हमारी आय कितनी भी हो हमे पैसो की अचानक से जरुरत कभी भी पड़ सकती है, और जब भी जरुरत पड़े हम इनका इस्तेमाल बिना किसी मुश्किल के कर सके,

इसलिए आइये देखे वो 13 Best Credit Line Loan App के बारे में जो जरुरत पड़ने पर 5 मिनट से भी कम समय में आपको 10 लाख तक लोन (क्रेडिट लिमिट) देने है वो भी बिना किसी ब्याज,

What is Top 13 Best Credit Line Loan App | टॉप 13 बेस्ट क्रेडिट लाइन लोन ऐप क्या है

तुरंत पढ़ने के लिए हैडिंग चुने 👇🏻👇🏻

यहाँ हम जानेंगे उन 13 Best Credit line loan app के बारे में जो आपको घर बैठे प्री एप्रूव्ड लोन देते है, ये एक तरह का डिजिटल क्रेडिट कार्ड होता है, जिसके भुगतान के लिए 15 से 90 दिनों का बिना ब्याज समय भी मिलता है, साथ में ढेरो ऑफर और डिस्काउंट भी मिलते है,

इन क्रेडिट लाइन लोन ऐप को बेस्ट इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि ये सभी लोन ऐप पर आप विशवास कर सकते है क्योंकि ये सभी NBFC रजिस्टर और RBI द्वारा approved है, यहाँ आपको सिर्फ KYC करके बिना इनकम प्रूफ आपकी योग्यता के आधार पर क्रेडिट लिमिट मिल जाती है, जिसका इस्तेमाल आप इस लोन ऐप से Upi, scan & pay और पार्टनर मर्चेंट से कर सकते है,

आपको इस लोन के लिए भुगतान के बाद बार बार अप्रूवल नहीं लेना होता है बस भुगतान करिए और फिर दुबारा इस्तेमाल करिए, इन लोन ऐप की मदद से जितने भी पोपुलर app या वेबसाइट है वहां से शौपिंग कर सकते है, अगर आप समय पर भुगतान करते है आपकी लिमिट के साथ आपका क्रेडिट स्कोर भी बढ़ता है,

ऐसे क्रेडिट लाइन लोन ऐप से आपको 1000 से 10 लाख तक की क्रेडिट लिमिट मिलती है, जिसके भुगतान के लिए 15 दिनों से 90 दिनों का समय मिलता है बिना ब्याज, उसके बाद भुगतान करने पर 36% तक का सालाना ब्याज देना पड़ सकता है,

इसे भी पढ़े – [ Top 10 Instant Loan app in India ] तुरंत Urgent लोन लेने के लिए 10 सबसे बढ़िया भारतीय लोन ऐप

Top 13 Best Credit Line Loan App Eligibility | टॉप 13 बेस्ट क्रेडिट लाइन लोन ऐप से लोन लेने के लिए योग्यता

  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • उम्र 21 से 58 तक होनी चाहिए
  • आपके पास मंथली आय का जरिया होना चाहिए
  • क्रेडिट स्कोर ठीक होना चाहिए
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • आवेदन के लिए एक स्मार्टफ़ोन और इन्टरनेट चाहिए
  • सेविंग अकाउंट के साथ इन्टरनेट बैंकिंग चाहिए होगा

Documents Top 13 Best Credit Line Loan App | टॉप 13 बेस्ट क्रेडिट लाइन लोन ऐप से लोन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स

  • पैनकार्ड
  • आधार कार्ड
  • तत्काल फोटो इन लोन ऐप से सेल्फी ले सकते है
  • इनकम validate करने के लिए इन्टरनेट बैंकिंग की जरुरत होगी
  • आधार OTP की जरुरत होगी लोन अग्रीमेंट को accept करने के लिए

Top 13 Best Credit Line Loan App Fees & Charges | टॉप 13 बेस्ट क्रेडिट लाइन लोन ऐप पर फीस और खर्च

  • Interest – देर से या EMI में भुगतान करने पर 18% से 35% तक का सालाना ब्याज देना पड़ सकता है
  • Processing Fees – अगर आप अपने इस लोन को EMI में convert करके भुगतान करते है तो उसके लिए लगभग 4% तक प्रोसेसिंग फीस देना होगा
  • Convenience Fees – इस Top 13 Best Credit Line Loan App के list में कुछ एक ऐसे लोन ऐप जो आपके इस ऐप से इस्तेमाल किये लोन पर Convenience फीस लेते है
  • Late fees – देर से भुगतान करके पर देना होगा आपके लोन amount के पर
  • GST – सभी फीस और चार्जेज पर 18% का GST शुल्क देना होगा

Top 13 Best Credit Line Loan App List | टॉप 13 बेस्ट क्रेडिट लाइन लोन ऐप के बारे में जानकारी

आइये अब जाने इन सबही Top 13 Best Credit Line Loan App के बारे में जो आपको जरुरत पड़ने पर घर बैठे आपके फ़ोन की मदद से बिना किसी ब्याज के 1000 से 10 लाख तक की क्रेडिट लिमिट (लोन) देते है, दोस्तों यहाँ जो आपको क्रेडिट लाइन लोन मिलता है इसे आप अपने खाते में नहीं withdrawal कर सकते है,

इस लोन को आप UPI, Scan & pay और इनके पार्टनर मर्चेंट के इस्तेमाल कर सकते है, कुछ एक आधा ट्रिक को इस्तेमाल करके आप कुछ लोन को अपने खाते में ले सकते है लेकिन उसके लिए आपको कुछ अतिरिक्त खर्च देना पड़ सकता है

इसे भी पढ़े – [ 5 Fastest Instant Loan App ] Urgent 60 सेकंड में सबसे जल्दी लोन देने वाली लोन ऐप

FLYK – Pay Kar, Befikar (फ्लायिक)

दोस्तों अभी हाल में आया Flyk loan app आपको देता है सिर्फ आपके KYC डाक्यूमेंट्स पर घर बैठे आपके फ़ोन की मदद से 30,000 तक क्रेडिट लिमिट, जिसे आप अपने खाते में भेज सकते है, इसके भुगतान के लिए आपको EMI आप्शन मिलता है 12 महीनो तक का,

यहाँ आपको सिर्फ एक बार अप्रूवल लेना होगा, अगर आप समय पर भुगतान कर देते है तो एक समय के बाद आपको 1 लाख तक का पर्सनल लोन भी मिल जाता है,

Uni Cards – The Pay 1/3rd Card (यूनीकार्ड्स)

दोस्तों आप 90 दिन ब्याज ब्याज लोन का इस्तेमाल करने के लिए Unicards Loan app का इस्तेमाल कर सकते है, सिर्फ KYC डॉक्यूमेंट पर आपकी योग्यता के आधार पर 1 लाख से भी ज्यादा क्रेडिट लिमिट आपको मिल जाती है लेकिन शुरू में ये क्रेडिट लिमिट छोटी होगी,

बिना किसी इनकम प्रूफ और गारंटी के आप सिर्फ KYC डॉक्यूमेंट आधार और पैनकार्ड पर Uni Cards – The Pay loan app का इस्तेमाल कर सकते है, अगर आप Unicard क्रेडिट लिमिट से 30,000 रुपये का इस्तेमाल करते है तो आपको हर महीने 10,000 रुपये करके भुगतान करना होगा ऐसे में आप इस लोन को 90 दिनों में पूरा कर सकते है

Bullet – Pay Later App (बुलेट)

आप 10,000 तक के क्रेडिट लिमिट के लिए 30 दिनों तक बिना ब्याज बुलेट लोन ऐप का इस्तेमाल कर सकते है ये Top 13 Best Credit Line Loan App के इस list में ऐसा क्रेडिट लाइन लोन ऐप है जिसका इस्तेमाल आप UPI और Scan & pay पर कर के कर सकते है

Bullet Loan app से लोन लेने के लिए आपको सिर्फ आधार और पैनकार्ड की जरुरत होती है बिना किसी इनकम प्रूफ और गारंटी के आपको इस लोन ऐप से तुरंत 10,000 तक क्रेडिट लिमिट मिल जाती है,

Slice – Credit Card Challenger (स्लाइस)

स्लाइस क्रेडिट कार्ड चैलेंजर जो आपको देता है 10 लाख तक का क्रेडिट लिमिट सिर्फ आपके KYC डाक्यूमेंट्स आधार और पैनकार्ड के जरिये, इस लोन के भुगतान के लिए आपको मिलता है 90 दिनों का बिना ब्याज समय, आपको इस लोन ऐप से लोन लेने के लिए सिर्फ आधार और पैनकार्ड की जरुरत होगी,

Slice Credit Card Challenger के इस्तेमाल पर आपको 2% तक का कैशबैक भी मिलता है इस लोन ऐप का इस्तेमाल आप किसी भी जॉब प्रोफेशन में हो कर सकते है, लेकिन आवेदन से पहले कृपया अपनी सिटी जरुर जाँच ले, क्योंकि ये लोन ऐप अभी सिर्फ पोपुलर सिटी में लोन दे रही है,

इसे भी पढ़े – [ सबसे सस्ता लोन 0% ब्याज पर ] Urgent लिजिए Sabse Sasta Loan घर बैठे ₹1 लाख तक

Mobikwik – UPI, Bills & Pay Later (मोबिक्विक)

आपने कभी ना कभी मोबिक्विक का इस्तेमाल जरुर किया होगा Top 13 Best Credit Line Loan App के इस list में आप 60000 रुपये तक के pay later के लिए इस Mobikwik app का इस्तेमाल कर सकते है, यहाँ आपको Paylater के साथ Consumer loan भी मिलता है,

मोबिक्विक लोन आपको सिर्फ आपके आधार और पैनकार्ड के ऊपर बिना किसी गारंटी और सिक्यूरिटी पर 30 दिनों के लिए interest free मिल जाता है, लेकिन मोबिक्विक पे लेटर के हर इस्तेमाल पर आपको Convenience fees देना होगा,

Zest Money – Buy Now Pay Later (जेस्टमनी)

अगर आपको कोई प्रोडक्ट की खरीदारी या इसके पार्टनर मर्चेंट को भुगतान करनी है तो आप Zestmoney का इस्तेमाल कर सकते है, जेस्टमनी लोन की खास बात ये है की यहाँ इस लोन का आपको ब्याज नहीं देना होता है और आप इस लोन को आसान किस्तों में भुगतान कर सकते है,

Zestmoney app आपको देता है 10 लाख तक की लिमिट जिसे आप अपने आधार और पैनकार्ड के साथ बैंक स्टेटमेंट को Validate करके ले सकते है, आप किसी भी जॉब प्रोफेशन में आपको अगले कुछ ही घंटो में बहुत ही आसानी से लोन मिल जायेगा,

Freecharges – Pay Later, UPI (फ्रीचार्ज)

दोस्तों एक्सिस बैंक का ये pay later app Freecharge आपको play store पर मिल जायेगा, जिसका इस्तेमाल आप सिर्फ KYC डाक्यूमेंट्स आधार और पैनकार्ड पर कर सकते है, freecharge app से लोन आपको बिना ब्याज मिल जाता है,

बिना किसी इनकम और गारंटी के आपको यहाँ घर बैठे फ़ोन से लोन मिल जाता है, जिसका रेगुलर इस्तेमाल पर आपका क्रेडिट स्कोर के साथ ये लोन लिमिट भी बढती है, आप किसी भी जॉब प्रोफेशन से हो आप इस Top 13 Best Credit Line Loan App का इस्तेमाल कर सकते है,

Dakshin Pay – Pay Later (दक्षिण पे)

अभी हाल ही में आया अप दक्षिण पे का भी इस्तेमाल कर सकते है, यहाँ आपके योग्यता के आधार पर सिर्फ KYC करके क्रेडिट लिमिट मिल जाती है जिसका इस्तेमाल आप इस Dakshin pay app के माध्यम से कर सकते है,

दक्षिण पे से आपको 500 से 5000 की लिमिट अभी मिलती है जैसे जैसे आप समय पर भुगतान करते है आपकी ये क्रेडिट लिमिट धीरे धीरे बढती है और एक समय के बाद ये लिमिट बड़ी हो जाएगी,

इसे भी पढ़े – [ महिलाओ को लोन घर बैठे ] Urgent लिजिए 5 मिनट में Female Personal Loan 5 लाख तक

LazyPay – Pay Later (लेजीपे)

दोस्तों 1 लाख रुपये तक के क्रेडिट लिमिट के लिए भरोसे मंद ऐप लेजीपे का इस्तेमाल कर सकते है जो आपको 15 दिनों के लिए बिना ब्याज ये क्रेडिट लिमिट देता है इस लिमिट को आप अपने हिसाब से किसी भी Upi QR Code को scan करके भुगतान कर सकते है या आप भुगतान के लिए UPI ID का इस्तेमाल कर सकते है,

Lazypay आपको बिना किसी सैलरी स्लिप या ITR के सिर्फ पैनकार्ड, आधार कार्ड और इनकम ऑनलाइन validate करके पर ये क्रेडिट लिमिट देता है, अगर आप इस लिमिट का भुगतान हमेशा समय पर करते है तो आपको पर्सनल लोन का भी ऑफर मिल जाता है जिसे आप सिर्फ कुछ मिनटों में ले सकते है,

Freo Pay – Pay Later App (फरियो पे)

अभी हाल ही में आये इस NBFC RBI approved लोन ऐप का इस्तेमाल आप 6000 रुपये के तुरंत क्रेडिट लाइन लोन के लिए कर सकते है, इस लोन को आप बिना ब्याज 30 दिनों तक इस्तेमाल में ला सकते है, freo pay आपको ये लोन सिर्फ आपके आधार और पैनकार्ड पर मिल जाता है बिना किसी अतिरिक्त गारंटी और सिक्यूरिटी के,

आप freo pay का इस्तेमाल किसी भी जॉब प्रोफेशन से हो कर सकते है, इस लोन को आप scan & pay और UPI ID के जरिये इस्तेमाल कर सकते है,

Simpl Pay Later (सिम्पल पे)

दोस्तों 15 दिन बिना ब्याज आप सिंपल पे ऐप से भी लोन ले सकते है ले सकते है simpl pay आपको देगा आपकी योग्यता के आधार पर 1 लाख तक का क्रेडिट लाइन लोन, इस लोन के लिए आपको KYC सिर्फ करना होगा, कोई इनकम प्रूफ नहीं और ना ही इस लोन के लिए आपको गारंटी देने की जरुरत होगी,

दोस्तों Simpl pay loan का इस्तेमाल आप इनके पार्टनर मर्चेंट के जरिये कर सकते है जैसे Big basket, Zomato, 1mg, Rapido इत्यादि,

Postpe – Shop now pay later (पोस्टपे)

भारतपे का ये लोन ऐप पोस्टपे सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है जहाँ ग्राहकों को उनकी योग्यता के आधार पर 10 लाख तक की लिमिट मिलती है, इस लिमिट के लिए किसी भी तरह से गारंटी या सिक्यूरिटी देने की जरुरत नहीं होगी, सिर्फ आधार और पैनकार्ड के ऊपर आप इस लोन को ले सकते है,

आप किसी भी जॉब प्रोफेशन से हो आपके पास बस मंथली आय का जरिया होना चाहिए, आप बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के ये क्रेडिट लिमिट ले सकते है, इस लोन को आप किसी भी UPI QR Code को scan करके कर सकते है और भुगतान EMI में भी कर पाएंगे,

Ideopay – Buy Now Pay Later (आईदिओ पे)

RBI approved इस Top 13 Best Credit Line Loan App में से इस Ideopay का इस्तेमाल 30,000 रुपये तक के लोन के लिए आप कर सकते है इस लोन के लिए आपको जरुरत होगी सिर्फ आधार और पैनकार्ड की, इस लोन के अप्रूवल के बाद इस लोन को आप किसी भी UPI QR Code scan करके भुगतान कर पाएंगे,

आईडीओं पे के इस लोन को लेने के लिए आपको कोई गारंटी और सिक्यूरिटी देने की जरुरत नहीं होगी, ये लोन आपको बिना किसी ब्याज मिल जाता है, EMI में भुगतान पर आपको ब्याज देना होगा,

इसे भी पढ़े – [ 20 मिनट में लोन ] Urgent लिजिए 2 लाख तक 20 Minute me Personal Loan आधार कार्ड से

Top 13 Best Credit Line Loan App Review Hindi | टॉप 13 बेस्ट क्रेडिट लाइन लोन ऐप रिव्यु हिंदी

आज हमने आज जाना वो सभी Top 13 Best Credit Line Loan App जिनका इस्तेमाल आप सिर्फ अपने KYC डॉक्यूमेंट पर कर सकते है, इस लोन के लिए आपको कोई भी गारंटी या सिक्यूरिटी देने की जरुरत नहीं होगी, इस लोन के लिए आपको ब्याज भी नहीं देना होगा,

दोस्तों यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है की इन लोन ऐप से लोन आप सीधे अपने खाते में कुछ ही ऐप से ले सकते है जिसपे आपको खर्च देना होगा, इस लोन को आपको इनके पार्टनर मर्चेंट से करना होगा जिन्हें आप भी रोजाना इस्तेमाल करते है,

उम्मीद है आपको इससे मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में भी जरुर शेयर करे – आपके कीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे !

इसे भी पढ़े – [ 9 लाख का लोन ] सिर्फ 24 घंटो में Urgent लिजिए 9 Lakh Personal Loan बिना गारंटी

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!