बस 2 मिनट में [ TOP 5 Best Credit Line App List ] Urgent 10 लाख तक लोन टॉप 5 बेस्ट क्रेडिट लाइन लोन ऐप से

Last updated on May 6th, 2024 at 09:22 pm

Top 5 Best Credit Line App (टॉप 5 बेस्ट क्रेडिट लाइन ऐप, बेस्ट 5 क्रेडिट लाइन लोन ऐप के बारे में जानकारी, सबसे बढ़िया 5 क्रेडिट लाइन ऐप की जानकारी, Top 5 Best Credit Line App Features & Benefits)

दोस्तों कम से कम एक क्रेडिट कार्ड सभी के पास होना चाहिए, लेकिन मुश्किल है की क्रेडिट कार्ड के लिए इनकम प्रूफ देने की जरुरत पड़ती है जो हम में से सबके पास नहीं होती, चुकी पैसे की जरुरत कभी भी पड़ सकती है तो ऐसे में आज हम जानगे Top 5 Best Credit Line App जो आपको लगभग 5 लाख तक की क्रेडिट लिमिट देते है वो भी सिर्फ आपके KYC डाक्यूमेंट्स आधार और पैनकार्ड पर,

सबसे ज्यादा जरुरी और कमाल की बात की इन Top 5 Best Credit Line Loan App से क्रेडिट लोन लेने के लिए कही भागदौर करने की जरुरत नहीं होती, बस आपको घर बैठे ही इन टॉप 5 बेस्ट क्रेडिट लाइन ऐप को इस्तेमाल करना होगा और अगले कुछ मिनटों में ही आपको इस डिजिटल क्रेडिट कार्ड का अप्रूवल मिल जाता है,

बैंको के द्वारा दिया जाने वाला क्रेडिट कार्ड के ऊपर सालाना फीस भी देना होता है तबकी यहाँ आपको कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा, लेकिन फिर भी यहाँ मैं आपको सिर्फ जानकारी देने वाला हूँ जो किसी तरह का प्रचार नहीं है इसलिए अपनी सूझ – बुझ का इस्तेमाल करे और Top 5 Best Credit Line App का इस्तेमाल करे

What is Top 5 Best Credit Line App | टॉप 5 बेस्ट क्रेडिट लाइन लोन ऐप क्या है

तुरंत पढ़ने के लिए हैडिंग चुने 👇🏻👇🏻

कुछ दिन पहले तक क्रेडिट लिमिट (क्रेडिट कार्ड) बैंको द्वारा दिया जाता था, जिसमे ग्राहकों के योग्यता के अनुसार लिमिट होती थी जिसे वो जरुरत पड़ने पर अपने सुविधा के अनुसार लोकल या ऑनलाइन मार्केट में इस्तेमाल कर सकता था, इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए ग्रहको को इनकम प्रूफ देना होता है, बैंक के द्वारा इस क्रेडिट कार्ड पर बिना ब्याज भुगतान के लिए 50 दिनों तक का समय भी होता है, उसके बाद आप EMI करवा सकते है,

लेकिन अब हम Digital हो चुके है ऐसे में ढेरो ऐसी NBFC (Non Banking Finance Company) है जो ग्राहकों को सिर्फ आधार और पैनकार्ड के साथ बैंक स्टेटमेंट के जरिये इनकम दिखाने पर ये डिजिटल क्रेडिट कार्ड देती है, जिसके भुगतान के लिए 15 से 90 दिनों तक बिना ब्याज समय भी मिलता है,

आज यहाँ हम जानगे Top 5 Best Credit Line App के बारे में जो आपको सिर्फ आपके KYC डाक्यूमेंट्स पर 10 लाख तक की लिमिट देते है जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी इस्तेमाल कर सकते है, इस टॉप 5 बेस्ट क्रेडिट लाइन लोन ऐप का इस्तेमाल करने के ढेरो फायदे है जो हम आगे जानगे,

इसे भी पढ़े – [Best Without CIBIL Score Loan App Details] लिजिए Urgent 60000 का लोन बिना सीबिल

Top 5 Best Credit Line App Benefits | टॉप 5 बेस्ट क्रेडिट लाइन लोन ऐप के फायदे

  • इन Top 5 Best Credit Line App को इस्तेमाल करने के लिए आपको सिर्फ KYC डाक्यूमेंट्स देने होते है किसी तरह का ITR या Pay Slip की जरुरत नहीं होगी
  • भुगतान के लिए बिना ब्याज 15 से 90 दिनों तक का समय भी मिलता है
  • इन पे लेटर ऐप से आपको 1000 से लेकर 10 लाख तक की क्रेडिट लिमिट भी मिलती है
  • अचानक से जरुरत पड़ने पर अगले कुछ ही मिनटों में आपका ये पे लेटर एप्रूव्ड हो जाता है
  • आप किसी भी जॉब प्रोफेशन में हो महिला हो या पुरुष सभी इस Top 5 Best Credit Line Loan App का इस्तेमाल कर सकते है
  • पुरे भारत में कही भी इसे इस्तेमाल कर सकते है और कभी भी आवेदन दे सकते है
  • 100% Digital Process बिना भागदौर के इन पे लेटर का अप्रूवल मिल जाता है
  • इन पे लेटर से लोन लेने के लिए आपको कोई गारंटी, सिक्यूरिटी देने की जरुरत नहीं
  • कोई जोइनिंग फीस या सालाना फीस नहीं देना होगा
  • सभी NBFC रजिस्टर RBI द्वारा एप्रूव्ड पे लेटर ऐप है
  • EMI में भुगतान करने की सुविधा भी मिलती है जिसमे आपको सालाना ब्याज देना पड़ सकता है
  • समय पर भुगतान करने पर आपका CIBIL Score बढ़ता है जिससे आपको कही भी लोन बहुत ही आसानी से मिल जायेगा
  • इन पे लेटर ऐप में आपको कार्ड की सुविधा के साथ Scan & Pay और UPI ID की सुविधा भी मिलती है

दोस्तों ये है कुछ बेहतरीन फायदे Top 5 Best Credit Line Loan App के जिनका लाभ आप भी ले सकते है, लेकिन ध्यान रहे अगर आप EMI में भुगतान करते है तो आपको सालाना 36% तक ब्याज देना होगा, और भुगतान ना करने पर आपका CIBIL बहुत तेज़ी से निचे गिरता है,

इसे भी पढ़े – [ Best Without Income Proof Loan App ] Urgent मिलेगा 2 लाख लोन बिना इनकम प्रूफ लोन देने वाले लोन ऐप से

Top 5 Best Credit Line App Eligibility | टॉप 5 बेस्ट क्रेडिट लाइन लोन ऐप के लिए योग्यता

  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • आपकी उम्र 21 से 58 तक होनी चाहिए
  • मंथली आज कर जरिया (Income Source) जरुर होना चाहिए
  • क्रेडिट स्कोर ठीक होना चाहिए
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर की जरुरत होगी
  • NACH अप्रूवल देने के लिए डेबिट कार्ड या इन्टरनेट बैंकिंग की जरुरत होगी
  • आवेदन के लिए स्मार्टफोन और इन्टरनेट चाहिए होगा
  • आपके शहर में इन Top 5 Best Credit Line App की सेवा है या नहीं जरुर जाँच ले

Documents for Top 5 Best Credit Line App | टॉप 5 बेस्ट क्रेडिट लाइन लोन ऐप के लिए डाक्यूमेंट्स

  • ID Proof – पैनकार्ड
  • Address Proof – आधार कार्ड
  • Income Source – बैंक स्टेटमेंट
  • Photo – लोन ऐप से सेल्फी ले सकते है
  • आधार OTP की जरुरत होगी पे लेटर को activate करने के लिए
  • बिल या EMI के Auto Debit के लिए आपको NACH अप्रूवल देना होगा

Top 5 Best Credit Line App fees & Charges | टॉप 5 बेस्ट क्रेडिट लाइन लोन ऐप पर फीस और खर्च

  • Interest – अगर आप भुगतान EMI में करते है तो तो सालाना 20% से 36% तक ब्याज देना होगा
  • Processing Fees – EMI में Convert करके बिल का भुगतान करने पर 5% तक प्रोसेसिंग फीस देना होगा
  • One Time Activation fees – कुछ एक Top 5 Best Credit Line App के इस्तेमाल पर आपको पहली बार में एक्टिवेशन फीस देना होगा
  • Physical card – कुछ पे लेटर ऐप में आप अगर फिजिकल कार्ड मंगाते है तो उसके लिए फीस देना होगा
  • पेनालिटी – देर से बिल या EMI के भुगतान करने पर आपको पेनालिटी देना होगा
  • GST – सभी फीस और खर्चो पर आपको 18% का GST देना होगा

इसे भी पढ़े – [ Instant Money Loan App List ] Urgent लिजिए 5 लाख तक लोन तुरंत लोन देने वाली लोन ऐप से

Top 5 Best Credit Line App List | टॉप 5 बेस्ट क्रेडिट लाइन लोन ऐप की जानकारी

आइये अगर आप योग्य है तो देखे जाने इन Top 5 Best Credit Line App के बारे में, अचानक से जरुरत अगर आपको पड़ती है पैसो की तो आप इनका इस्तेमाल कर सकते है लेकिन ध्यान आपको ये देना है की आपके बजट के अंदर ही रहे लोन अथवा आपको भारी नुक्सान हो सकता है,

Kreditbee Card | क्रेडिटबी कार्ड

अभी हाल ही में आया क्रेडिट बी की तरफ से क्रेडिटबी कार्ड जो की आपको 2 लाख तक की लिमिट देता है जो शुरू में 10 हज़ार होगी, इस Kreditbee Card आपको फिजिकल भी मिल जाता है जिसे आप ऑनलाइन और अपने लोकल मार्केट में Swipe करके भी इस्तेमाल कर सकते है,

kreditbee app को अगर आप पहले से इस्तेमाल करते आ रहे है तो आपके समय पर भुगतान को देखते हुए क्रेडिटबी की तरफ से आपको Kreditbee card का ऑफर मिल जाता है जिसे आप कुछ आसान से स्टेप को पूरा करके ले सकते है,

Stashfin Card | स्ताश्फिन कार्ड

इस Top 5 Best Credit Line App में आप स्ताश्फिन कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते है, ये कार्ड आपको आपके सिर्फ KYC डाक्यूमेंट्स आधार, पैनकार्ड और बैंक स्टेटमेंट पर बहुत ही आसानी से मिल जाता है, इस कार्ड में आपको कोई मुफ्त ब्याज का समय नहीं मिलता,

stashfin card से आपको 5 लाख तक की लिमिट बहुत ही आसानी से मिल जाती है, जिसके लिए आपको 100% Digital Process करना होगा, किसी तरह का कोई फिजिकल भागदौर नहीं करना होगा,

स्ताश्फिन कार्ड आप अपने घर बैठे बना सकते है जिसका अप्रूवल एक बार मिलने पर आप इसे कर किसी क्रेडिट कार्ड की तरह बार बार इस्तेमाल कर सकते है,

PostPe Card | पोस्टपे कार्ड

अगर आप किसी क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए सोच रहे है लेकिन आपके पास इनकम प्रूफ नहीं है तो आप सिर्फ आधार और पैनकार्ड के साथ पोस्टपे कार्ड के लिए आवेदन दे सकते है, जहाँ आपके योग्यता के आधार पर 10 लाख तक की लिमिट बहुत ही आसानी से मिल जाती है,

इन सब के अलावा आपको इस पोस्टपे कार्ड में 30 दिनों का समय भी मिलता है जिसमे आप इस लिमिट को बिना ब्याज इस्तेमाल कर सकते है, अगर आप चाहे तो इस्तेमाल किये गए लिमिट को EMI में भी भुगतान कर सकते है,

MoneyTap Credit Line लोन | मनीटैप क्रेडिट लाइन लोन

दोस्तों अगर आपके पास मंथली आय का जरिया है और आपका क्रेडिट स्कोर ठीक है तो आप इस Top 5 Best Credit Line App में से moneytap loan app का भू इस्तेमाल कर सकते है, ये लोन ऐप आपको 5 लाख तक की क्रेडिट लाइन लिमिट देता है, जिसे आप कही भी इस्तेमाल कर सकते है,

moneytap आपको ये लोन सिर्फ आपके आधार, पैनकार्ड के साथ बैंक स्टेटमेंट के ऊपर देता है, जिसके लिए आपको कही भागदौर करने की जरुरत नहीं, सिर्फ KYC करिए और लोन लिजिए, सिर्फ एक बार अप्रूवल मिलने पर, समय पर भुगतान के साथ हमेशा आप इसे इस्तेमाल कर पाएंगे, यहाँ भी आपको भुगतान ब्याज और EMI के साथ करना होगा,

Slice Card | स्लाइस कार्ड

अब आपके पास अगला तरीका है डिजिटल क्रेडिट लाइन लेने का वो है Slice Card जो सिर्फ आपके KYC डाक्यूमेंट्स पर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के घर बैठे 10 लाख तक की लिमिट देता है, जिसे आधार, पैनकार्ड और बैंक स्टेटमेंट के ऊपर लिया जा सकता है,

स्लाइस कार्ड आपको भुगतान के लिए बिना ब्याज 90 दिनों तक का समय देता है जिसमे आप भुगतान कर सकते है, Slice Card को कही भी कभी भी इस्तेमाल किया जा सकता है फिजिकल कार्ड और डिजिटल कार्ड के जरिये

इसे भी पढ़े – [ ख़राब सीबिल पर लोन ] Urgent लिजिए ₹60000 का Low CIBIL Score Loan तुरंत बिना प्रूफ

How to Top 5 Best Credit Line App | टॉप 5 बेस्ट क्रेडिट लाइन लोन ऐप को कैसे इस्तेमाल करे

  • दिए गए लोन ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे
  • KYC करने के लिए जानकारी के साथ डाक्यूमेंट्स और सेल्फी अपलोड करे
  • कुछ ही देर अगर आप योग्य होंगे तो लिमिट मिल जाएगी,
  • इस लिमिट को activate करने के लिए आपको आधार OTP के साथ NACH अप्रूवल देना होगा
  • अब आप इस लिमिट को अपनी सुविधा के अनुसार कही भी कभी भी इस्तेमाल कर सकते है

ध्यान रहे उतना ही इस्तेमाल करे जितना आप आसानी से भुगतान कर पाए, अन्यथा ये लोन ऐप आपको सालाना 36% से भी ज्यादा ब्याज के रूप में चार्ज करेंगे, इसलिए बहुत ज्यादा जरुरत हो तभी इस्तेमाल करे !

Top 5 Best Credit Line App Hindi Review | टॉप 5 बेस्ट क्रेडिट लाइन लोन ऐप के बारे में समीक्षा

दोस्तों आज हमने जाना Top 5 Best Credit Line App के बारे में जिसे आप सिर्फ अपने KYC डाक्यूमेंट्स पर इस्तेमाल कर सकते है, मैं इन सभी लोन ऐप को कभी ना कभी इस्तेमाल कर चूका हूँ, ऐसे में अगर आप इनका इस्तेमाल करते है तो ज्यादातर इन पे लेटर ऐप में आपको कोई ब्याज मुफ्त समय नहीं मिलता, आपको EMI में सीधे भुगतान करना होगा, जो मेरे हिसाब से महँगा होगा, लेकिन फायदा तब है जब आपको ये लोन बहुत ही आसानी से बिना भागदौर और गारंटी पर मिल जाता है,

आप इन सभी टॉप 5 बेस्ट क्रेडिट लाइन लोन ऐप का इस्तेमाल कर सकते है जरुरत पड़ने पर लेकिन अपनी सूझ – बुझ का इस्तेमाल करना ना भूले, उम्मीद है आपको इस दी गई जानकारी से मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में भी जरुर शेयर करे, आपके कीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे !

इसे भी पढ़े – [ Best Urgent Loan App ] Urgent आधार पर बेस्ट अर्जेंट लोन ऐप से ₹5 लाख तक लोन

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!