घर बैठे 5 मिनट में Urgent मिलेगा Truecaller Personal Loan 5 लाख तक

Last updated on April 6th, 2024 at 02:23 pm

क्या आपको पता है truecaller personal loan के बारे में ? जी हां आप truecaller app से घर बैठे 5 लाख तक personal loan ले सकते है, कमाल की बात तो ये की इस लोन को लेने के लिए कही जाने की जरुरत नहीं, आप घर बैठे लोन अपने फ़ोन से apply कर सकते है,

दोस्तों truecaller से Instant loan के लिए कुछ eligibility criteria जरुर है जिसे अगर आप follow करते है, तभी ये loan आप ले सकते है, इसलिए मेरे साथ इसे पूरा जरुर पढ़े,

मैं आपको यहाँ Trucaller loan के बारे में सिर्फ जानकारी दे रहा हूँ, इसलिए loan का आवेदन देते समय आपको अपनी सूझ –बुझ का इस्तेमाल करते हुए लोन apply करना है,

आइये सबसे पहले truecaller personal loan के कुछ फायदों को समझते है

  • घर बैठे Personal loan के लिए apply कर सकते है,
  • पुरे भारत में सभी जगह से loan apply करने का option मिलता है
  • trucaller app की मदद से 5 लाख तक Personal apply किया जा सकता है
  • लोन के भुगतान के लिए आपको 60 महीनो तक का समय भी मिलता है
  • किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा Trucaller loan के लिए
  • कम से कम समय में आपको यहाँ लोन approval के बाद आपको मिल जाता है
  • ब्याज डर भी सामन्य होता है,
  • बिना किसी गारंटी और security के loan तुरंत मिल जाता है,
  • बैंक या किसी office में visit करने की जरुरत नहीं होती लोन लेने के लिए
  • कम से कम दस्तावेज पर लोन मिल जाता है
  • किसी भी जरुरत के लिए लोन ले सकते है चाहे वो नया फ़ोन लेना हो या holiday के लिए जाना हो

Truecaller personal loan क्या है

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ, की Trucaller आपको direct loan नहीं देता है, इनके कुछ loan partner है जैसे Indialends, Moneyview जो की loan service देती है,

उनके जरिये आपको Trucaller app में instant लोन मिलता है, trucaller सिर्फ आपको suggest करता है या कह लिजिये आपका loan application इस संस्थाओ को forward करता है,

नोट – आप चाहे तो Direct भी इन लोन provider को अपने loan का आवेदन दे सकते है

इसे भी पढ़े – Nira Application Review | Nira App से loan कैसे ले | Nira loan apply online

Trucaller App क्या है

आप सभी जानते है की trucaller एक contact number Identifier है मेरा मतलब अगर आप trucaller app को अपने फ़ोन से install रखते है, तो आपको Unkwon number की पूरी जानकारी मिल जाती है, और तब आप ये तय कर सकते है की ये call आपके लिए जरुरी है या नहीं,

लेकिन अब Trucalller app में ही आपको Messaging, upi payment के अलावा loan की सुविधा भी दिखाई देती है, आप इस app के जरिये सीधे personal loan के लिए भी आवेदन दे सकते है,

Truecaller का मालिक कौन है

Trucaller को 2009 में launch किया गया और इसे बनाने वाली संस्था का नाम है “True Software Scandinavia AB” जो की Stockholm, Sweden की Private संस्था है,

इस Developer कंपनी के मालिक है Alan Mamedi and Nami Zarringhalam,

Truecaller App से कितना लोन मिलता है

आपको Truecaller app की मदद से 5 लाख तक Personal loan लेने का option मिलता है, लेकिन शुरू में ये लोन कम भी हो सकते है, क्योंकि ये loan unsecured personal loan होती है,

इसका मतलब ये है की शुरू में आपको छोटा लोन मिलता है जैसे जैसे आप अपने लिए गए लोन का भुगतान समय पर करते जाते है आपको पहले के मुकाबले ज्यादा लोन मिलता है, इनमे कई चीजें जरुरी होती है, जैसे की आपका Cibil score, income sourse इत्यादि

इसे भी पढ़े – NAVI Loan App Review | Navi App से loan कैसे ले | NAVI Personal loan Online

Truecaller loan का ब्याज (Interest) कितना है

Trucaller app की मदद से लोन पर आपको 35% तक सालाना ब्याज देना पड़ सकता है, ये ब्याज कम और ज्यादा हो सकता है,

अगर आपका CIBIL Score ठीक है तो ये ब्याज कम हो सकता है जो 18% तक जायेगा,

Truecaller पर fee & Charges क्या है

आपको अपने Truecaller personal loan के लिए किसी भी तरह का अतिरक्त शुल्क नहीं देना होगा Processing fee के बाद, और Fee 2 से 3% तक होता है आपके लोन का,

अगर आप Due Date में भुगतान नहीं करते है तो Late fee और Penalty इत्यादि देनी पड़ती है, इसके अलावा आपको अगर Loan emi auto debit bounce होता है तो bank भी ACH return charge deduct करता है जो की 600 रुपये तक होता है,

Truecaller loan के लिए eligibility क्या है

  1. आप भारतीय होने चाहिए
  2. आपकी monthly आय कम से कम 14000 होनी चाहिए
  3. CIBIL Score ठीक होना चाहिए
  4. उम्र 22 से 55 तक होनी चाहिए
  5. आधार से लिंक मोबाइल number भी होना चाहिए
  6. आवेदन के लिए smartphone और internet connection चाहिए होगा
  7. Saving account और internet banking चाहिए होगा, NACH approval देने के लिए (EMI auto debit के लिए)

Truecaller loan के लिए Documents क्या चाहिए

  1. ID Proof – PAN card
  2. Address Proof – Address Proof
  3. Income source – बैंक स्टेटमेंट इत्यादि
  4. NACH के लिए e sigh mandate slip upload करके या internet banking का जरिये approval देकर

Truecaller Personal loan कैसे ले – How to apply Truecaller loan

  1. Truecaller app को अपने फ़ोन में install करे
  2. अपने mobile number से signup करे
  3. application में bottom से loan section चुने
  4. अपने बारे में जानकारी दे, जैसे नाम, पता, जन्म तिथि, इमेल और Pincode डाले और Continue करे
  5. अपना Profession चुने, income amount डाले और eligibility चेक करे
  6. अब आप अगर eligible है तो आपको अपना पैनकार्ड और आधार कार्ड के साथ बैंक स्टेटमेंट upload करे
  7. NACH setup करे internet banking या slip upload करके
  8. कुछ ही घंटो में आपका loan approval के बाद आपके खाते में आ जायेगा,
  9. भुगतान के बाद आप दुबारा भी instant loan के लिए आवेदन दे सकते है

Truecaller loan का Repayment कैसे करे

आप जब Truecaller loan लेते है तब आप EMI auto debit होने के लिए NACH sign करते है जिसके माध्यम से आपका emi हर महीने के 5th को अपने आप आपका खाते से Debit हो जाता है,

अगर आपके खाते में उस दिन पैसा है, इसलिए अगर आपने Truecaller से personal loan लिया है, तो emi date में खाते में पैसा जरुर रखे,

आपको Truecaller emi के लिए 2 दिन पहले reminder भी भेजता है sms और email के जरिये,

Truecaller Personal loan Review

आपको trucaller loan नहीं देता है जैसा की आपने ऊपर की लाइनों में पड़ा, चुकी trucaller को इस्तेमाल करने वालो की संख्या ज्यादा है तो अपने user के लिए इन्होने loan का option भी दे दिया,

ताकि ग्राहकों की Truecaller app ज्यादा से ज्यादा पसंद आये, इसमें कोई दिक्कत नहीं है की अगर आप यहाँ personal loan के लिए आवेदन देते है, आप loan app का इस्तेमाल करके online personal loan ले रहे है, तो जाहिर सी बात ये आपको यहाँ बैंक के मुकाबले ज्यादा ब्याज देना होगा,

इसे भी पढ़े – Kissht Application Review | Kissht App से loan कैसे ले | Kissht App loan apply online

निष्कर्ष – Conclusion

आज हमने पड़ा Truecaller personal loan कैसे ले, मेरा यहाँ उद्देश्य था जब आपको अचानक लोन की जरुरत पड़ जाए तो आपके पास ये option भी है, लेकिन इसका ये मतलब बिलकुल नहीं की आपको यहाँ personal loan apply करना ही है,

आप अपनी सूझ बुझ का इस्तेमाल करके लोन apply कर सकते है इसके लिए आप पूरी तरह से स्वतंत्र है, उम्मीद है आपको इससे मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में भी जरुर share करे, आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद्, आपका दिन शुभ रहे !!

Rate this post
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!