बस 2 मिनट लोन – Zero Pay App | Urgent लिजिए Zero pay app से लोन 10000 तक बिना ब्याज के सिर्फ 2 Documents

Last updated on April 6th, 2024 at 02:20 pm

Zero Pay App से लोन कैसे ले (Zero Pay Loan App, Zero Pay Credit Line Loan, Zero Pay Instant Loan Online, Zero Pay Yes Bank loan app, Zero Pay Loan Process, Zero Pay Loan Apply, Zero Pay Customer Care)

दोस्तों क्या आपको लगता है की बिना ब्याज के भी आपको लोन मिल सकता है, अगर नहीं तो मेरे साथ बने रहे जी हां आप Zero Pay App से Without Interest instant loan आसानी से ले सकते है,

कमाल की बात तो ये है की यहाँ आपको लोन Without Income proof loan मिलेगा, ना ही कोई सिक्यूरिटी ना ही किसी तरह का गारंटी, सिर्फ आपके आधार और पैनकार्ड के ऊपर आपको 100000 रुपये तक का लोन Zero Pay App की मदद से आसानी से मिल सकता है,

Zero Pay App से Credit Line लोन लेने के फायदे

  • घर बैठे फ़ोन की मदद से Instant Credit line loan लिया जा सकता है
  • zero pay ऐप से लोन के लिए किसी भी तरह का Income proof नहीं देना
  • यहाँ आपको Without Interest Loan मिल जाता है
  • इस लोन app से Without security & Guarantee लोन मिल जाता है
  • Weekly Repayment का option
  • Interest Zero %
  • Processing Fee Zero
  • 1000 रुपये से 1 लाख तक का Credit Limit
  • 250+ Website और Brand के लिए शौपिंग कर सकते है
  • QR Code को scan करके पेमेंट कर सकते है
  • OTT Platform Subscription भी Zero pay app से किया जा सकता है
  • RBI द्वारा Approved लोन ऐप

Zero Pay App क्या है | What is Zero Pay App

दोस्तों Zero Pay App एक Loan app है जो आपको Credit line लोन देता है, जब भी आपको अचानक कभी पैसो की जरुरत पड़ती है Shopping करने के लिए तो आप Zero Pay App का इस्तेमाल करके 100000 रुपये तक का Instant Credit loan ले सकते है,

कमाल की बात तो ये है की Zero Pay Loan app में आपको आपके लोन पर ब्याज (Interest) नहीं देना होता है, शायद इसलिए इस loan app का नाम ही Zero pay है

आप Credit मिलने पर Zero Pay app की मदद से 250 से भी ज्यादा बड़े ब्रांड के लिए शौपिंग कर सकते है online, Local market में खरीदारी के बाद भुगतान करने के लिए आप Zero pay app की मदद से किसी भी QR Code को scan करके पेमेंट कर सकते है,

“Zero Pay Private Limited” जिसे Offer किया Yes Bank ने जहाँ ग्राहक के Credit history को ध्यान में रखते है Credit line लोन मिल जाता है, खास बात ये है की इस लोन ऐप में आपको ब्याज नहीं देना होता है

दोस्तों Zero pay का इस्तेमाल करके अगर आप कोई Product buy करते है तो use 6 सप्ताह (Week) तक भुगतान करने का समय मिलता है, यानी Product को buy करते समय 25% Payment फिर अगले 2nd Week में 50% पेमेंट 3rd week में 75% भुगतान और 6 week में पूरा 100% पेमेंट करना होगा

इसे भी पढ़े – kreditbee Credit Line Loan | Urgent बनाए kreditbee Card मिलेगा 100,000 लोन

इसे भी पढ़े – Freo Pay App | घर बैठे Urgent लिजिए Freo Pay लोन 30 दिन बिना ब्याज

Eligibility for Zero pay App

  • सिर्फ भारतीयों को इस ऐप से लोन मिलता है
  • क्रेडिट स्कोर ठीक होना चाहिए
  • इनकम सोर्स भी होना चाहिए
  • उम्र 21 या उससे ज्यादा होनी चहिये
  • आधार से लिंक मोबाइल होना चाहिए
  • कई बार ज्यादा क्रेडिट के लिए NACH Approval भी देना होता है EMI auto debit के लिए

Documents for Zero pay App

  • Photo ID Proof – PAN Card
  • Address Proof – Aadhar card
  • Income Source – Bank statement (optional)

Zero pay App Interest & Processing fee

दोस्तों जैसा की इस लोन ऐप का नाम ही है Zero pay App इसका मतलब आपको यहाँ ना ही Processing fee देना होगा और ना ही किसी तरह का Interest देना होगा,

Zero pay एक Affiliate app का, आप जो भी Shopping Zero pay App को इस्तेमाल करते हुए करते है उस प्रोडक्ट पर Commission वो वेबसाइट या ब्रांड देती है जहाँ से आपने खरीदारी की है,

इसे भी पढ़े – लिजिये 5 लाख तक Urgent Mi Credit Loan बस 5 मिनट में घर बैठे

Zero pay App से Credit Line loan कैसे ले

  • Zero pay को play store से अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे
  • अब आपको signup करने के लिए अपना मोबाइल नंबर, ईमेल id, नाम और KYC जानकारी देनी होगी जैसे की आधार नंबर, पता इत्यादि
  • आपके Zero pay App आपका Credit history चेक करेगा और कुछ ही देर में आपको आपके CIBIL score को ध्यान में रखते हुए क्रेडिट लिमिट मिल जाएगी
  • इस लोन ऑफर को activate करने के लिए आपको agreement accept करना होगा जिसमे आपको आधार otp देना होगा,
  • अब Zero pay credit line activate होने के बाद आप इस लोन का इस्तेमाल Local market और online कर सकते है.

Zero pay App कैसे use करे

इस Zero pay credit line लोन को आप 2 तरीको से इस्तेमाल कर सकते है आइये इस दोनों तरीको के बारे में जाने

Local market – आप Zero pay loan से किसी भी QR Code को scan करके पेमेंट कर सकते है, चाहे वो Gpay, Phonepe, amazon pay, Mobikwik हो या अन्य कोई भी QR Code हो

250+ Merchants – आप अपने Zero pay credit को जितने भी इनसे tie up ब्रांड या वेबसाइट है वहां इस्तेमाल कर सकते है,

आप Zero pay app का इस्तेमाल करते हुए कोई Product buy करेंगे तो आपको कुछ ऐसे पेमेंट करना होगा

  1. खरीदते समय 25% भुगतान
  2. अगले 2nd week में 50%
  3. 3rd week में 75% तक
  4. 4 से 6th week में आपको 100% भुगतान करना होगा

Zero pay App Customer Care

web – zeropay.fyi

Call – 97317 56707

Email – customerservice@ zeropay.fyi

इसे भी पढ़े – बस 5 मिनट Krazybee Loan Application से मिलेगा Urgent 2 लाख लोन

Zero pay App review hindi

दोस्तों आज हमने जाना Zero pay app Credit line loan के बारे में, अगर आपको कोई Product खरीदना है और आपके पास पैसे नहीं तो आप Zero pay app का इस्तेमाल कर सकते है, यहाँ लोन पर आपको ब्याज नहीं देना होता है,

लेकिन अगर आप Zero pay bill समय पर नहीं pay करते है तो आपका CIBIL ख़राब हो सकता है, ये एक तरह का Affiliate app है जो आपके इस्तेमाल किये गए क्रेडिट पर उस ब्रांड से Commission लेता है,

उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी तो क्रिया इस पोस्ट को शेयर करके हमे रिवॉर्ड करे, आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद् – आपका दिन शुभ रहे !

इसे भी पढ़े – बस 5 मिनट में Urgent लिजिए Cashe loan application से 4 लाख का लोन

Rate this post
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!