(5 मिनट में) ₹1 लाख Urgent इमरजेंसी बिना सिबिल लोन घर बैठे फ़ोन से

Last updated on May 7th, 2024 at 12:03 pm

इमरजेंसी बिना सिबिल लोन की जानकारी (Emergency Low CIBIL Loan Details,  इमरजेंसी बिना सिबिल लोन कैसे ले, इमरजेंसी बिना सिबिल लोन कहाँ मिलता है, इमरजेंसी बिना सिबिल लोन ऑनलाइन कैसे ले, इमरजेंसी बिना सिबिल लोन फ़ोन से कैसे ले)

दोस्तों क्या आप जानते है की अगर आपका सिबिल स्कोर थोड़ा कम भी है और आपको पैसे की तुरंत ज़रूरत है आप लोन लेना चाहते तो आप घर बैठे अपने फ़ोन की मदद से इमरजेंसी बिना सिबिल लोन ले सकते है,

यहाँ आपको घर बैठे आपके फ़ोन की मदद से ऑनलाइन लगभग 1 लाख तक का लोन आसानी से मिल जाता है, हा शुरू में ये लोन थोड़ा कम ज़रूर होगा, फिर जैसे जैसे आप अपने इस लोन का भुगतान समय पर करते जाएँगे आपका लोन लिमिट धीरे धीरे बढ़ते जाएगा, ये पर्सनल लोन एनबीएफसी रजिस्टर और RBI द्वारा अप्रूव्ड भी है ज़रूरत पड़ने पर आप बिना किसी भागदौड़ के ये लोन आसानी से ले सकते है,

दोस्तों ये लोन की ख़ास बात ये भी है की यहाँ Emergency Bina CIBIL Loan आपको बिना किसी इनकम प्रूफ, गारंटी और सिक्योरिटी के मिल जाता है, सिर्फ़ KYC करना है और लोन आपके खाते में, मैंने यहाँ इमरजेंसी बिना सिबिल लोन कई बार लिया है और जैसे जैसे आप अपने इस लोन का भुगतान समय पर करते जाते है आपका क्रेडिट स्कोर भी धीरे धीरे बढ़ता है, और तब आपको कही भी लोन आसानी से मिल जाता है,

ध्यान रखे की इस जानकारी का उदेश्य सिर्फ़ आपकी मदद करना है इसलिए जब लोन का यहाँ आवेदन दे तो ध्यान रखे की आपका ये लोन बाक़ी के सभी लोन की तुलना में महँगा होता है, क्योंकि ये लोन आपको बिना किसी गारंटी और सिक्योरिटी के मिलता है इसलिए लोन पर ब्याज ज़्यादा होगा !

इमरजेंसी बिना सिबिल लोन के फ़ायदे | Emergency Low CIBIL Loan Benefits

  • सबसे पहले तो यही बड़ा फ़ायदा है की अगर आपने पहले कही लोन नहीं लिया है जी वजह से आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो भी आप यहाँ इमरजेंसी बिना सिबिल लोन ले सकते है
  • यहाँ आपको 1 लाख तक का पर्सनल लोन घर बैठे मिल जाता है साथ ही भुगतान के लिए 12 महीनों तक का समय भी मिलता है
  • अचानक से पैसों की ज़रूरत पड़ने पर आप अपने किसी ज़रूरत के लिए यहाँ लोन ले सकते है
  • हम यहाँ NBFC रजिस्टर RBI द्वारा अप्रूव्ड लोन देने वाली संस्था से लोन लेंगे और जिससे किसी भी तरह की ग़लत होने की संभवना नहीं होती, साथ ही अगर आप अपने इस Emergency Low CIBIL Loan का भुगतान समय पर करते है तो आपका क्रेडिट स्कोर भी धीरे धीरे बढ़ता है और तक आपको कभी भी लोन आसानी से मिल जाता है
  • आप ये लोन घर बैठे ले सकते है बिना किसी भागदौड़ के अपने फ़ोन की मदद से ऑनलाइन
  • लोन लेने के लिए आपको यहाँ सिर्फ़ केवाईसी और बैंक स्टेटमेंट देना पड़ सकता है, इसके अलता आपको कोई भी इनकम प्रूफ जैसे सैलरी स्लिप या ITR देने की ज़रूरत नहीं होगी
  • दोस्तों यहाँ इमरजेंसी बिना सिबिल लोन लेने के लिए कोई भी गारंटी, सिक्योरिटी या किसी भी तरह का अतिरिक्त भुगतान करने की ज़रूरत नहीं होगी
  • यहाँ लोन के भुगतान के बाद आप तुरंत इस लोन को दुबारा ले सकते है उसी समय
  • लोन का भुगतान आप अपने फ़ोन से ऑनलाइन कर सकते है
  • आपका ये ऑनलाइन इमरजेंसी लोन 100% डिजिटल होगा, किसी भी तरह से पेपरवर्क करने की ज़रूरत नहीं होगी
  • आप पूरे भारत में कही से हो किसी भी जॉब प्रोफेशन में हो, महिला हो या पुरुष चाहे कोई भी जॉब करते है आपको ये लोन तुरंत घर बैठे आसानी से मिल जाएगा
  • जब आप पहली बार यहाँ लोन के लिए आवेदन करते है तो आपको केवाईसी करना होता है फिर दुबारा आपको कोई भी प्रोसेस नहीं फॉलो करना करना होगा सिर्फ़ आधार OTP के ज़रिए लोन एग्रीमेंट को Confirm करके आप ये लोन ले सकते है
  • दोस्तों यहाँ लोन लेने के लिए आपको कोई भी फ़िज़िकल वेरिफिकेशन देने की ज़रूरत नहीं होगी

ये है वो कमाल के फ़ायदे जिनका लाभ आप उठा सकते है अगर आप ये इमरजेंसी बिना सिबिल लोन लेते है, लेकिन इसके साथ आपको कुछ ज़रूरी बातो का ध्यान भी रखना होगा आइये देखे,

  • सबसे पहले आपको बता दूँ की आपका ये लोन बाक़ी के सभी लोन के मुक़ाबले ज़्यादा महँगा होता है क्योंकि ये लोन आपको बिना किसी गारंटी और सिक्योरिटी आपको मिलता है, यानी सालाना ब्याज आपको 36% और कुल खर्च जोड़ने पर और भी ज़्यादा खर्च आ सकता है
  • यहाँ आपको 1 लाख तक लोन के लिए ऑफर मिलता है लेकिन शुरू में जब आप यहाँ लोन लेते है तो आपका ये लोन बहुत कम से कम होगा फिर जैसे जैसे आप भुगतान करते जाएँगे अपने इस लोन का आपका लोन लिमिट धीरे धीरे बढ़ता है
  • ध्यान रखे आपको यहाँ पेनलिटी रोज़ाना के हिसाब से देनी पड़ सकती है अगर आप अपने लोन का भुगतान समय पर नहीं करते
  • साथ ही इस लोन के भुगतान (Recovery) के लिए आपको तब तक कॉल आते है जब तक की आप अपने इस लोन का भुगतान समय पर कर ना दे

इसलिए अगर आप यहाँ लोन के लिए आवेदन कर रहे है तो अपनी सूझ – बुझ का इस्तेमाल ज़रूर करे, क्योंकि लोन का भुगतान अगर आप समय पर करते है और पैसों की वाक़ई आपको बहुत ज़रूरत है तो आपको बिना सिबिल लोन यहाँ वाक़ई बहुत आसानी से मिल जाएगा,

इसे भी पढ़े – (5 मिनट में) Urgent ₹1.5 लाख पर्सनल लोन मोबाइल से घर बैठे तुरंत

इमरजेंसी बिना सिबिल लोन उदाहरण | Emergency Low CIBIL Loan Example

आइये एक उदाहरण से ये जानते है की यहाँ इमरजेंसी बिना सिबिल लोन अगर आप लेते है तो आपको क्या खर्च आएगा, लेकिन ध्यान रखे की ये लोन भी एक उदाहरण ही है जिसमे बदलाव संभव है, इसलिए कृपया आवेदन देने से पहले ज़रूर जाँच ले,

  • अगर आपको यहाँ 1 लाख तक का लोन मिल जाता है
  • इस लोन के भुगतान के लिए आपको 12 महीनों तक का समय मिलेगा
  • आपके इस लोन पर ब्याज 30% तक हो सकता है जो यहाँ लगभग 30000 होने वाला है GST साथ में देना होगा
  • अब आपको इस लोन पर 10% का प्रोसेसिंग फ़ीस भी देना होगा या ज़्यादा से ज़्यादा 8000 + GST
  • आपके खाते में ये Emergency Low cibil Loan आएगा 90000 का आसपास
  • अगले 12 महीनों तक आपके इस लोन का EMI आएगा 10833
  • दोस्तों आपने EMI में कुल भुगतान किया 130000 के आसपास
  • आपको इस लोन पर कुल खर्च आया लगभग 40000 के क़रीब

अब अगर आप अपने इस इमरजेंसी लोन के खर्चो को जोड़ेंगे तो आपको देखने के लिए मिलेगा की यहाँ आपको 40% का खर्च आया 1 लाख के लोन पर 12 महीनों के लिए, ब्याज यहाँ आपको 30% ही लगा लेकिन साथ में प्रोसेसिंग फ़ीस भी देना पड़ा,

इन खर्चो को ध्यान में रखे और अचानक अगर आपको कभी पैसों की ज़रूरत पड़ती है तो आप ये पर्सनल लोन ऑनलाइन ले सकते है घर बैठे अपने फ़ोन की मदद से !

इसे भी पढ़े – (NO CIBIL) Urgent ₹25000 फ़ोन से बिना सिबिल लोन घर बैठे सिर्फ़ KYC

इमरजेंसी बिना सिबिल लोन पर ब्याज और खर्च | Emergency Low CIBIL Loan Interest & fees

  • ब्याज – दोस्तों आपके इस लोन पर 28% से 36% तक का ब्याज देना होगा, जिसमे अक्सर आपको बदलाव दिखाई देगा जैसे जैसे आप भुगतान समय पर करते जाते है अपने इस लोन का
  • प्रोसेसिंग फ़ीस – यहाँ आपको अपने इस लोन पर 10% या ज़्यादा से ज़्यादा 8000  का प्रोसेसिंग फ़ीस देना होगा
  • पेनलिटी – देर से लोन का भुगतान करने पर आपको पेनलिटी देना होगा अपने इस लोन का
  • Extra fees – यहाँ आपको इमरजेंसी बिना सिबिल लोन लेने के लिए कोई भी जॉइनिंग फ़ीस, सालाना फ़ीस या किसी भी तरह का कोई भुगतान लोन से पहले करने की ज़रूरत नहीं,
  • Bank Charges – अगर आप NACH अप्रूवल देते है और आपका ये NACH bounce हो जाता है किसी भी वजह से तो आपको बैंक के अलावा इस लोन ऐप को भी भुगतान करना होगा
  • GST – साथ ही यहाँ लगने वाले सभी खर्चो पर 18% का GST देना होगा जो की अनिवार्य है

इमरजेंसी बिना सिबिल लोन के लिए योग्यता | Emergency Low CIBIL Loan Eligibility

  • यहाँ लोन भारतीय नागरिक होने पर ले सकते है
  • उम्र 21 से 59 तक होनी चाहिए
  • मंथली आय का ज़रिया ज़रूर होना चाहिए
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना बेहद ज़रूरी है
  • आवेदन के लिए स्मार्टफ़ोन और इंटरनेट चाहिए होगा
  • सेविंग अकाउंट के साथ NACH अगर देना हो तो यहाँ आपको इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड की ज़रूरत पड़ सकती है
  • आपके शहर में ये इमरजेंसी बिना सिबिल लोन देने वाली संस्था की सेवा भी होनी चाहिए

इमरजेंसी बिना सिबिल लोन के लिए डॉक्युमेंट्स | Emergency Low CIBIL Loan Documents

  • पैनकार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट
  • फोटो के लिए ऑनलाइन सेल्फ़ी
  • आधार OTP चाहिए होगा लोन एग्रीमेंट को Esign करने के लिए

इसे भी पढ़े –  (Low CIBIL Personal Loan) Urgent ₹30000 कम सिबिल पर्सनल लोन घर बैठे

इमरजेंसी बिना सिबिल लोन की जानकारी | Emergency Low CIBIL Loan Details

आज के इस डिजिटल जमाने में अगर आपको कभी भी पैसों पड़ती है तो आप इमरजेंसी बिना सिबिल लोन भी ले सकते है और इसके लिए आपको कही भी जाने की ज़रूरत नहीं, सिर्फ़ आपको यहाँ KYC करनी होगी और आप ये लोन घर बैठे अपने फ़ोन की मदद से आसानी से ले सकते है,

यहाँ आपको 1 लाख तक पर्सनल लोन बिना किसी गारंटी और सिक्योरिटी के मिल जाएगा, आपके किसी भी ज़रूरत के लिए, लोन के लिए किसी भी तरह का कोई भुगतान लोन से पहले करने की भी ज़रूरत नहीं होगी, मैंने ये बिना सिबिल लोन कई बार लिया है, और आप यक़ीन नहीं करेंगे यहाँ मुझे लोन सिर्फ़ 5 मिनट में मिल जाता है, लेकिन लोन महँगा ज़रूर है,

आज इस इंटरनेट के जमाने में जैसे आप अपने बाक़ी के काम के लिए अपने फ़ोन में अलग अलग मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करते है, उसी तरह आप लोन लेने के लिए लोन ऐप का इस्तेमाल कर सकते है, ऐसे कई NBFC संस्था है जो लोन अपने लोन ऐप के माध्यम से देते है, इस लोन को लेने के लिए कही भी जाने की ज़रूरत नहीं होगी, लोन मिलना भी आसान है क्योंकि ये लोन 100% डिजिटल होता है कोई भी वेरिफिकेशन किए बिना आपको ये लोन मिल जाता है,

आइये देखे अगर आपको कभी भी इमरजेंसी बिना सिबिल लोन लेना पड़े तो आप इन लोन ऐप का इस्तेमाल कर सकते है लोन लेने के लिए लेकिन ध्यान रखे ये लोन थोड़ा महँगा ज़रूर होगा 

  • Branch (ब्रांच )
  • Truebalance (ट्रूबैलेंस)
  • Ring (रिंग)
  • AvailF
  • PayTM Postpaid
  • Kreditbee (क्रेडिटबी)
  • Smartcoin (स्मार्टकॉइन)
  • Lazypay (लेज़ीपे)
  • Pocketly (पॉकेटली)
  • Rapidrupee (रैपिडरूपी)
  • Rupeeredee (रूपीरेडी)

ये सभी लोन ऐप आपको प्ले स्टोर के ऊपर आसानी से मिल जाएँगे, अगर आपको कभी भी पैसों की ज़रूरत होती है आप ये लोन ले सकते है घर बैठे अपने फ़ोन की मदद से, साथ ही ध्यान रखे की लोन का भुगतान समय पर करे,

इसे भी पढ़े – (सिर्फ़ 5 मिनट में) Urgent ₹40000 Mobile loan Without CIBIL Score

इमरजेंसी बिना सिबिल लोन कैसे ले | Emergency Low CIBIL Loan Apply

  • बताये गये लोन ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके Signup करे
  • अब आपको यहाँ केवाईसी करनी होगी जिसके लिए आपको अपने सभी डॉक्युमेंट्स, जानकारी, बैंक डेटेल्स और सेल्फ़ी देनी होगी
  • अगर अब आप इमरजेंसी बिना सिबिल लोन के लिए योग्य होंगे तो आपको लोन ऑफर मिल जाएगा
  • इस लोन ऑफर को लेने के लिए आपको पहले आपको लोन ऑफर को आधार OTP के ज़रिए लोन एग्रीमेंट को Esign करना होगा
  • यहाँ आपको NACH की ज़रूरत होगी जिसके लिए आप इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा
  • अब आपका ये लोन अप्रूवल के बाद सीधा आपके खाते में आ जाएगा बिना किसी भागदौड़ के

दोस्तों जैसा की आपने देखा यहाँ Emergency Low CIBIL Loan लेना कितना आसान है, साथ ही अगर आप समय पर अपने इस लोन का भुगतान करते है तो आपका CIBIL भी धीरे धीरे बढ़ता है और तब आपको कही भी लोन आसानी से मिल जाएगा,

इमरजेंसी बिना सिबिल लोन समीक्षा | Emergency Low CIBIL Loan Review

मैंने कई बार ये इमरजेंसी बिना सिबिल लोन लिया है, यहाँ पहले बार में लोन का आवेदन करने पर बहुत ही ज़्यादा कम लोन मिलता है फिर भुगतान समय पर करने के साथ आपका लोन लिमिट बढ़ता है, अगर किसी का लोन कम सिबिल की वजह से बार बार कही रिजेक्ट हो रहा है तो यहाँ लोन आसानी से मिल सकता है, और अगर समय पर भुगतान किया जाये तो क्रेडिट स्कोर भी आसानी से बढ़ता है, लेकिन ध्यान रखे आपका ये लोन महँगा होता है, इसलिए लोन का भुगतान समय पर करना बेहद ज़रूरी है,

उम्मीद है इस जानकारी से आपको मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में भी ज़रूर शेयर करे, आपके क़ीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद, आपका दिन हमेशा शुभ रहे !!

इसे भी पढ़े – (December) Urgent ₹70000 No CIBIL Personal Loan सिर्फ़ KYC

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!