9+ तरीक़े Kon se app se loan le | Urgent जानिए मिलेगा 5 लाख तक लोन

Last updated on May 7th, 2024 at 11:56 am

लोन ऐप से लोन लेते समय हम सभी के मन में सवाल रहता है की आखिर Kon se app se loan le, क्योंकि वैसे तो कई loan app है लेकिन सबकी eligibility criteria अलग है,

इसलिए आइये जाने कुछ ऐसे loan app के बारे में जानकारी, जो आपको कम से कम डाक्यूमेंट्स पर तुरंत लोन दे, अगर आपके पास इनकम प्रूफ नहीं भी है फिर भी लोन मिल जाए,

साथ ही Kon se app se loan le, उससे पहले आपको निचे दिए कुछ eligibility criteria को समझते हुए loan apply करना है, क्योंकि अगर आप eligible नहीं है तो वाकई आपको loan नहीं मिलेगा.

Kon se app se loan le

आसान भाषा में कहे तो आपको वैसे loan app से लोन लेना चाहिए जो आपको कम से कम ब्याज पर लोन दे, और साथ ही उसे भुगतान करने के लिए ज्यादा से ज्यदा समय भी दे,

खास कर जब आप किसी loan application का इस्तेमाल करते है लोन लेने के लिए तो यहाँ आपको शुरू में कम से कम लोन देखने के लिए मिलता है, ज्यादा app se loan कम से कम समय में बिना ज्यादा documents के मिल जाता है, जो unsecured loan होता है,

साथ ही app se loan लेते वक़्त आपको ये भी देखना होगा की वो loan app register है या नहीं, क्योंकि RBI approved loan app से loan लेना safe होता है

इसे भी पढ़े – Instant loan app list 2021| Urgent लिजिये घर बैठे 5 लाख लोन

योग्यता – eligibility

  1. यहाँ सिर्फ भारतीयों को लोन मिलता है
  2. उम्र 22 या 55 तक होनी चाहिए
  3. आय का श्रोत भी होना चाहिए
  4. Cibil score ठीक होना चाहिए
  5. आवेदन के लिए फ़ोन और इन्टरनेट होना चाहिए
  6. लोन लेने के लिए Smartphone चाहिए
  7. निचे दिए गए loan app में loan लेते वक़्त आपके शहर में service है या नहीं पहले जाँच ले

दस्तावेज – Documents

  1. ID Proof – पैनकार्ड
  2. Address proof – आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि
  3. Income source – बैंक स्टेटमेंट (Optional)
  4. Selfie – फोटो फ़ोन से

शुल्क – Charges

  • Processing fee – upto 3%
  • Interest – upto 35% सालाना
  • Fee – 18% GST सभी fee और charges के ऊपर

फायदे – Benefits

  • घर बैठे लोन ले सकते है
  • कही जाने की जरुरत नहीं
  • 3000 से 5 लाख तक लोन ले सकते है
  • भुगतान के लिए 30 दिनों से 24 महीनो का समय मिलता है
  • सिर्फ KYC करने बिना इनकम प्रूफ लोन ले सकते है
  • 24 घंटे में कभी भी आवेदन दे सकते है
  • लोन approval के बाद तुरंत कुछ मिनटों में पैसा खाते में आ जाता है
  • किसी भी जरुरत के लिए लोन ले सकते है
  • समय पर भुगतान करने से Cibil बढ़ता है
  • भुगतान करने के लिए online कई option होते है,
  • repayment के तुरंत बाद फिर से loan ले सकते है

Kon se app me loan apply kare

आइये बस कुछ मिनटों में जाने Kon se app se loan le,

  1. Stashfin
  2. Kreditbee
  3. Kreditzy
  4. Branch
  5. Navi
  6. Paysense
  7. Smartcoin
  8. Availfinance
  9. Lazypay
  10. Simpl

ये है वो 10 loan app जो register है और बस कुछ मिनटों में आप इनसे लोन ले सकते है

10+ तरीक़े Turant Personal loan ऐसे मिलेगा Urgent 5 लाख तक

लोन कैसे apply करे

ऊपर दिए किसी भी loan app को फ़ोन में install करे play store से download करके,

  1. मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे
  2. अपने बारे में पूरी जानकारी दे, जैसे नाम, पता, जन्म तिथि, जॉब की जानकारी, बैंक खाता नंबर इत्यादि
  3. KYC करने के लिए आधार और पैनकार्ड के साथ फोटो upload करे
  4. अगर आप eligible होंगे तो आपको screen पर approved loan दिखाई देगा,
  5. loan agreement को otp के जरिये accept करे,
  6. Auto debit NACH activate करे internet banking का इस्तेमाल करके
  7. कुछ ही घंटो में ये लोन आपके खाते में आ जायेगा,
  8. इनमे से simpl, lazypay आपको शुरू में credit line loan देते है जिनका इस्तेमाल आप इनके app से कर सकते है,

नुकसान – Loss

  • app से loan लेने पर ब्याज ज्यादा लगता है
  • शुरू में आपको बहुत कम loan मिलता है, भुगतान के बाद धीरे धीरे ये बढ़ता है
  • समय पर भुगतान ना करने पर ज्यादा से ज्यदा penalty भी देना होता है
  • Cibil score भी down होता है भुगतान समय पर ना करने पर

निष्कर्ष – Conclusion

आज हमने जाना Kon se app se loan le, और साथ ही इससे जुडी कई जरुरी जानकारी, अगर आपके पास income source नहीं है तो आप घर बैठे इन loan app का इस्तेमाल करके loan ले सकते है,

उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी और जरुरत के समय आपके काम आएगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में share जरुर करे, आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे !!

21+ तरीक़े Garib Logo ko Loan बिना इनकम प्रूफ Urgent 5 लाख तक

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!