10+ तरीक़े Turant Personal loan ऐसे मिलेगा | Urgent 5 लाख तक

Last updated on April 6th, 2024 at 02:23 pm

आज हम जानेंगे Turant personal Loan kaise le, कयोंकि कई बार ऐसा भी समय आता है जब हमे बस कुछ मिनटों में लोन चाहिए होता है,

ऐसे तो आपके पास अगर Gold है या आपने पहले से कोई FD बैंक में करी हुई है तो आपको कुछ मिनटों में लोन मिल जाता है,

हम जैसे लोग जिनके पास इस तरह का कोई support नहीं होता है और ना ही लोन के लिए किसी भी तरह से हम इनकम प्रूफ दे सकते है उनके लिए बड़ा सवाल होता है की आखिर हम Turant personal Loan kaise le.

Turant personal Loan कैसे मिलता है

आइये सबसे पहले तो समझते है Turant personal Loan कैसे मिलता है, दोस्तों जब भी कोई Private संस्था या कोई बैंक लोन देता है तो उस लोन के वापस आने का कोई गारंटी देखता है, वो इनकम प्रूफ भी हो सकता है

या किसी और तरह का गारंटी जैसे property, asset या बिमा या कोई अभिभावक जिनसे दिया गया लोन वसूला जा सके अगर किसी भी कारण से वो लोन वापस नहीं आता है.

अब अगर आपके पास देने के लिए गारंटी नहीं है तो आप लोन ऐप का इस्तेमाल करके Turant personal Loan ले सकते है.

इसे भी पढ़े – 30+ Instant Personal loan app Urgent जाने मिलेगा 5 लाख लोन

Turant personal Loan कैसे ले

आपको निचे कुछ loan app के बारे में जानकारी पढने के लिए मिलेगी, आप यहाँ लोन घर बैठे अपने फ़ोन से apply करके Turant personal Loan ले सकते है,

लोन यहाँ apply करने से पहले ये भी समझना जरुरी है आपके लिए की शुरू में जब पहली बार आप लोन apply करेंगे तो आपको कम से कम लोन मिलेगा, जब आप उस लिए गए लोन का समय पर भुगतान करेंगे तब आपको अगली बार पहले के मुकाबले बड़ा लोन मिलेगा,

यहाँ आपको जो लोन मिलता है ये Unsecured loan मिलता है जो बाकी लोन के मुकाबले महँगा होता है, क्योंकि ये बिना किसी गारंटी के मिलता है, इसलिए जब बहुत ज्यादा जरुरत हो तभी यहाँ loan apply करे.

इसे भी पढ़े – Credit line loan लिजिये Urgent 5 लाख तक लोन बिना ब्याज

Turant personal Loan कहाँ से ले

आप निचे दिए गए इन लोन ऐप का इस्तेमाल करके बिना इनकम प्रूफ (salary slip) घर बैठे लोन ले सकते है

  1. Branch – 50,000 तक लोन
  2. Kreditzy – 1 लाख तक लोन
  3. Kreditbee – 2 लाख तक लोन
  4. Smartcoin – 1 लाख तक लोन
  5. Stashfin – 5 लाख तक लोन
  6. AvilF – 50,000 तक लोन
  7. Navi – 5 लाख तक लोन
  8. Moneytap – 5 लाख तक लोन
  9. DHanvarsha – 50000 तक लोन
  10. Paymeindia – 2 लाख तक लोन

योग्यता – eligibility

  • यहाँ भारतीयों को लोन मिलेगा
  • Cibil score ठीक होना चाहिए
  • 21 से 55 तक उम्र होना चाहिए
  • आवेदन करने के लिए फ़ोन और इन्टरनेट चाहिए
  • लोन के लिए सेविंग अकाउंट चाहिए होगा
  • आपके शहर में इन loan app की सेवा उपलब्ध है या नहीं जान ले

दस्तावेज – Documents

  • पैनकार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट
  • आधार OTP चाहिए होगा लोन लोन agreement sign करने के लिए

शुल्क – Fee & Charges

  • Processing – 2% तक देना पड़ सकता है
  • Interest – 20 से 35% तक देना होगा
  • Charges – सभी charges के ऊपर 18% तक gst देना होगा

Turant personal Loan कैसे apply करे

  1. ऊपर दिए गए लोन ऐप को अपने फ़ोन में install करे
  2. मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे
  3. अपने बारे में जानकारी भरे जैसे नाम, पता, आय और जॉब
  4. KYC डाक्यूमेंट्स अपलोड करे
  5. अगर आप eligible होंगे तो loan amount app screen पर दिखाई देगा
  6. अब loan agreement accept करे
  7. NACH का option अगर आता है तो internet banking के जरिये NACH activate करे जो एक auto debit होता है,
  8. आपने बैंक खाते की जानकारी भरे
  9. कुछ ही देर में approval के बाद वो लोन आपके खाते में आ जायेंगे
  10. समय पर भुगतान करिए ताकि अगली बार फिर से आप यहाँ से लोन ले सके

फायदे – Benefits

  • घर बैठे बिना कही गए Turant personal Loan मिल जाता है
  • सभी NBFC register loan app है
  • लोन लेने के लिए salary slip देने की जरुरत नहीं
  • किसी भी जरुरत के लिए तुरंत लोन मिलता है
  • अपने फ़ोन से 5 लाख तक लोन ले सकते है
  • उधार लेने की जरुरत नहीं क्योंकि कुछ ही मिनटों में पैसे खाते में आ जाते है
  • भुगतान करने के बाद तुरंत लोन ले सकते है
  • समय पर भुगतान करने से आपका Cibil बढ़ता है और अगली बार पहले से बड़ा लोन मिलता है
  • आप किसी भी जॉब में हो लोन तुरंत ले सकते है
  • पूरी तरह से Digital process है कही भी जा कर दस्तावेज देने की जरुरत नहीं है

निष्कर्ष – Conclusion

कुछ इस तरह से आप घर बैठे Turant personal Loan ले सकते है, हलाकि की मैं इन ऐप का किसी भी तरह से प्रचार नहीं कर रहा हूँ, लेकिन जरुरत पड़ने पड़ लोन आपको यहाँ जरुर मिल जायेगा कम से कम समय में,

लोन लेने से पहले अपनी सूझ बुझ का इस्तेमाल करे, देखे की क्या वाकई मुझे लोन की जरुरत है, अगर ज्यादा जरुरत है तो लोन जरुर आप ले सकते है,

उम्मीद है आपको इस जानकारी से मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में शेयर जरुर करे, आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद् – आपका दिन शुभ रहे !

इसे भी पढ़े – एटीएम से पर्सनल लोन कैसे ले Urgent जाने मिलेगा 5 लाख तक लोन

Rate this post
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!