2 मिनट में एटीएम से पर्सनल लोन कैसे ले | Urgent जाने मिलेगा 5 लाख तक लोन

Last updated on May 7th, 2024 at 11:56 am

आज बैंक हो या कोई प्राइवेट संस्था लोन देने के लिए अलग अलग जरिये तलाश कर रही है, अब बहुत ऐसी बैंक है जो ग्राहकों को एटीएम से पर्सनल लोन दे रही है,

आज हम जानगे की एटीएम से पर्सनल लोन कैसे ले, और क्या ये लोन बिना इनकम प्रूफ मिल सकता है क्या इसके लिए अलग से कोई गारंटी देनी होगी,

यहाँ मैं आपको दो अलग अलग तरीके बताने वाला हूँ जो आपको  पर्सनल लोन लेने में मदद करेंगी, लेकिन आगे बढ़ने से पहले जान ले की अगर आपका सीबिल स्कोर ठीक है तभी लोन अप्लाई करे !

एटीएम से पर्सनल लोन कैसे मिलता है

बैंक – चाहे आपका किसी भी बैंक में खाता हो अगर आप अपने खाते में मिनिमम राशी हमेशा रखते है और आपका सीबिल ठीक है इसके अलावा आपके पास इनकम सोर्स भी है तो आप एटीएम से पर्सनल लोन ले सकते है

आपने ध्यान दिया होगा की जब भी किसी ATM से पैसा निकालते है तो आपको एटीएम स्क्रीन पर लास्ट में लोन ऑफर भी दिखाई देता है, यहाँ आप अपने लोन का रिक्वेस्ट डाल सकते है

जो की कुछ processing के बाद अगर आप eligible होंगे तो आपको मिल जायेगा, यानी एटीएम की मदद से आप बैंक को लोन के लिए रिक्वेस्ट दे सकते है

लोन ऐप – दूसरा तरीका है एटीएम से पर्सनल लोन लेने का वो है लोन ऐप के जरिये भी ले सकते है यहाँ कुछ ऐसी लोन देने वाली NBFC संस्था है जो आपको क्रेडिट लाइन लोन देती है,

इस क्रेडिट लाइन लोन में संस्था आपको एक फिजिकल कार्ड भी देती है जिससे आप लोन एटीएम से निकाल सके.

इसे भी पढ़े – अर्जेंट पर्सनल लोन कैसे ले Urgent जाने मिलेगा 5 लाख लोन

इसे भी पढ़े – इमरजेंसी लोन कैसे ले Urgent जाने मिलेगा घर बैठे 5 लाख तक लोन

योग्यता – eligibility

  1. आप भारतीय होने चाहिए
  2. आपका सिबिल स्कोर ठीक होना चाहिए
  3. सेविंग अकाउंट के साथ एटीएम होना चाहिए
  4. लोन ऐप से लोन अप्लाई करने के लिए फ़ोन और इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए
  5. उम्र कम से कम 21 होनी चाहिए 55 साल तक ये लोन ले सकते है
  6. जहाँ भी आप लोन अप्लाई कर रहे है देख ले की आपके शहर में सर्विस है या नहीं
  7. खाते में इनकम दिखाई दे रही हो तभी लोन ले सकते है

दस्तावेज – Documents

  1. पैनकार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. सेल्फी फ़ोन से
  4. बैंक स्टेटमेंट देना होगा

शुल्क – Fee

  • Processing fee – 3% तक आपको processing fee देना होगा पुरे लोन का
  • Interest – बैंक 20% तक और लोन ऐप 35% तक लोन पर ब्याज ले सकते है
  • GST – जो भी आपको चार्ज यहाँ लग रहा है उसके ऊपर आपको 18% तक charge देना होगा

बैंक द्वारा एटीएम से पर्सनल लोन किस ले

अगर आपने अपनी eligibility चेक कर ली है आपके पास डाक्यूमेंट्स भी है तो आप अपने बैंक के एटीएम या किसी भी बैंक के एटीएम से लोन ले सकते है,

आपको किसी भी एटीएम में जाना है और अपना कार्ड से कोई भी transaction या कोई service के लिए process करना है आपको अगर screen पर लोन रिक्वेस्ट दिखाई दे रहा है, तो आपको वहां अपना डिटेल्स डालना है अब आपका request उस बैंक को चला जायेगा

अब 48 घंटो के भीतर आपको उस बैंक के नजदीकी ब्रांच से लोन के लिए call आ जायेगा, और आप उस लोन के लिए अपनी kyc documents के साथ bank statement से personal loan ले सकते है.

इसे भी पढ़े – इमरजेंसी लोन कैसे ले Urgent जाने मिलेगा घर बैठे 5 लाख तक लोन

लोन ऐप द्वारा एटीएम से पर्सनल लोन कैसे ले

आपको Stashfin loan app का इस्तेमाल करना है, जिसे आप play store से download कर सकते है, यहाँ आपको अपने app के जरिये अपनी पूरी जानकारी देनी होगी, जैसे नाम, पता, इत्यादि

अब आपको अपना KYC documents और साथ में bank statement upload करना है, आपको statshfin से शुरू में छोटे लोन मिलेगे जैसे जैसे आप समय पर भुगतान करेंगे,

आप कुछ ही दिनों stashfin credit line card offer करेगा जिसमे 5 लाख तक limit stashfin आपको देता है, साथ ही आपको मुफ्त में एक कार्ड भी देता है जिसे आप किसी भी एटीएम से पर्सनल लोन जो आपने लिया है उसे निकलने के लिए कर सकते है.

फायदे – Benefits

  1. बैंक जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी
  2. बिना किसी इनकम प्रूफ लोन मिलता है
  3. कोई गारंटी नहीं देनी होगी
  4. 2000 से 5 लाख तक लोन लिया जा सकता है
  5. लोन के भुगतान के लिए 36 महीनो तक समय भी मिलता है
  6. सिर्फ KYC करके लोन ले सकते है
  7. सभी लोन ले सकते है जॉब हो या बिज़नेस हो

ध्यान दे

दोस्तों एटीएम से पर्सनल लोन आपको डायरेक्ट नहीं मिलता है, ये एक जरिया होता है लोन मिलने का चाहे आप बैंक से लोन ले या किसी प्राइवेट लोन देने वाली संस्था से,

लोन के लिए रिक्वेस्ट डालने से लेकर अप्रूवल तक लगभग एक ही प्रक्रिया होती है लोन की, अगर आपका cibil ठीक है आपको लोन तुरंत मिल जायेगा.

निष्कर्ष

आज हमने जाना की एटीएम से पर्सनल लोन कैसे मिलता है, और साथ ही इससे जुडी कई जरुरी जानकारी, आपको लोन की जरुरत हो तो जरुर लिजिये, लेकिन उसके भुगतान के बारे में पहले सोचे,

क्योंकि लोन आपको मानसिक प्रतारणा भी दे सकता है, उम्मीद है आपको इससे मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने प्रियजनों में शेयर जरुर करे, आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे !!

इमरजेंसी लोन कैसे ले 9+ तरीक़े है Urgent जाने मिलेगा घर बैठे 5 लाख तक लोन

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

1 thought on “2 मिनट में एटीएम से पर्सनल लोन कैसे ले | Urgent जाने मिलेगा 5 लाख तक लोन”

Leave a Comment

error: Content is protected !!