9+ तरीक़े अर्जेंट पर्सनल लोन कैसे ले | Urgent जाने मिलेगा 5 लाख लोन

Last updated on April 6th, 2024 at 02:23 pm

कई बार हमे Urgent Personal loan की जरुरत पड़ जाती है, इसलिए आज हम जानगे अर्जेंट पर्सनल लोन कैसे ले, वैसे तो तुरंत पर्सनल लोन लेने के लिए बहुत से तरीके है,

जैसे की अगर आपके पास Credit card है तो आप तुरंत पर्सनल लोन ले सकते है अपने card से, साथ ही Gold के ऊपर भी अर्जेंट पर्सनल लोन लिया जा सकता है,

लेकिन इसके अलावा अगर आपके पास ये सारी सुविधाए नहीं हो तो आप कैसे तुरंत पर्सनल लोन ले सकते है, आइये जाने !

अर्जेंट पर्सनल लोन कैसे ले

दोस्तों आज के समय में अगर आपको अर्जेंट पर्सनल लोन लेना पड़ जाए तो आप अपने फ़ोन का इस्तेमाल करके भी घर बैठे तुरंत पर्सनल लोन ले सकते है,

आज के समय में बहुत सी ऐसी संस्था है जो Digitally फ़ोन से घर बैठे लोन देती है, इसके लिए बस आपको उन्हें लोन के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन देना है और आप वाकई में Urgent personal loan ले सकते है.

बहुत सी ऐसे Trusted NBFC संस्थाए है जिन्होंने अपना Mobile application बना रखा है जिसे घर बैठे इस्तेमाल करके लोन लिया जा सकता है.

कमाल की बात ये है की इन loan app का इस्तेमाल करने के लिए आपको इनकम प्रूफ, सैलरी स्लिप जैसा कुछ नहीं देना होगा, और ना ही गारंटी देनी होगी.

Urgent Personal loan कितना मिल सकता है

आप अगर घर बैठे loan app का इस्तेमाल करके personal loan लेना चाहते है तो ध्यान दे आपको शुरू में यहाँ 5000 तक personal loan मिल सकता है,

जैसे जैसे आप अपने लिए गए loan का भुगतान समय पर करते जाते है आपको 5 लाख तक personal loan मिल सकता है.

नोट – हलाकि मैं इन app का इस्तेमाल पिछले 2 सालो से कर रहा हूँ मुझे अभी तक 30000 तक ही loan मिल पाया है !

इसे भी पढ़े – इमरजेंसी लोन कैसे ले Urgent जाने मिलेगा घर बैठे 5 लाख तक लोन

इसे भी पढ़े – बिना ब्याज लोन कैसे ले Urgent मिलेगा 25000 तक लोन

योग्यता – Eligibility

  1. जिस loan app का इस्तेमाल आप करने जा रहे है वो आपके शहर में working है या नहीं जाँच ले
  2. आप भारतीय होने चाहिए
  3. उम्र कम से कम 21 या उससे ऊपर होनी चाहिए
  4. saving account के साथ internet banking होनी चाहिए
  5. CIBIL Score भी ठीक होना चाहिए
  6. Income source भी जरुर होना चाहिए हाला की इसके लिए आपको income proof नहीं देना होगा.

दस्तावेज – Documents

  1. पैनकार्ड – ID Proof
  2. आधार कार्ड – Address proof
  3. बैंक स्टेटमेंट ( कुछ लोन ऐप में देने के लिए )
  4. आधार otp भी देना पड़ सकता है इसलिए आधार लिंक mobile की जरुरत होगी

शुल्क – Fees

  • Processing fee – लोन ऐप में लोन लेने पर आपको 2 से 3% तक processing charge देना पड़ सकता है
  • Interest – लोन ऐप से मिलने वाले लोन पर आपको 20% से 35% तक ब्याज देना पड़ता है, बाकी लोन के मुकाबले ये लोन थोडा महँगा होता है,
  • Extra fee – लोन ऐप का इस्तेमाल करने पास आपको बाकी charge के अलावा assessment fee और platform fee के नाम पर भी charge देने पढ़ते है

घर बैठे तुरंत पर्सनल लोन कैसे ले

आपको घर बैठे अर्जेंट पर्सनल लोन मिल सकता है अगर आप इन लोन ऐप का इस्तेमाल करते है

  1. ब्रांच (Branch) – 1000 से 50000 तक लोन मिलता है 12 महीनो के लिए
  2. स्ताश्फिन (Stashfin) – 2000 से 5 लाख तक लोन 36 महीनो के लिए ले सकते है
  3. क्रेडिटबी (Kreditbee) – 1000 से 2 लाख तक लोन 15 महीनो के लिए
  4. नावी (Navi) – 2000 से 5 लाख तक लोन 60 महीनो के लिए
  5. स्मार्टकॉइन (Smartcoin) – 3000 से 1 लाख तक लोन 12 महीनो के लिए
  6. क्रेडिटजी (Kreditzy) – 3000 से 1 लाख तक लोन 12 महीनो के लिए
  7. लेज़ीपे (Lazypay) – 500 से 1 लाख तक लोन 24 महीनो के लिए
  8. जेस्टमनी (Zestmoney) – 60000 तक लोन 12 महीनो के लिए
  9. अवेलफाइनेंस (AvailF) – 50000 तक लोन 12 महीनो के लिए
  10. मनीटैप (Moneytap) – 1 लाख तक लोन 12 महीनो के लिए

Credit line loan app

  1. लेजीपे (Lazypay) – 10000 तक लोन 15 दिन तक कोई ब्याज नहीं
  2. सिम्पलपे (Simpl) – 10000 तक लोन 15 दिन बिना ब्याज के
  3. मोबिक्विक (Mobikwik) – 50000 तक लोन 15 दिन बिना ब्याज के
  4. पेटीएम पोस्टपेड (Paytm Postpaid) – 50000 तक लोन 30 दिन बिना ब्याज के

तुरंत पर्सनल लोन कैसे ले

  • ऊपर दिए गए लोन ऐप को play store से अपने फ़ोन में install करे
  • Register करने के लिए अपना mobile number डाले और आये हुए otp से verify करे
  • अपने बारे में जानकारी दे जैसे की नाम, पता, जॉब की जानकारी इत्यादि
  • KYC documents (Pan और aadhar) upload करे app में
  • अगर आप Eligible होंगे तो आपको eligibile amount मिल जायेगा screen पर
  • लोन agreement accept करे, और अपना Bank details डाले
  • अब आपको कुछ ही घंटो में वो लोन आपके खाते में मिल जायेगा.
  • समय पर भुगतान करे ताकि आपको अगला लोन आसानी से मिल पाए

ऑनलाइन अर्जेंट पर्सनल लोन के फायदे – Benefits

  • घर बैठे लोन लिया जा सकता है
  • अगर आपको अगले 30 minute में पैसे की जरुरत है तो आप अर्जेंट पर्सनल लोन ले सकते है
  • बिना इनकम प्रूफ और गारंटी के लोन मिल जाता है
  • समय पर भुगतान करने पर आपका cibil धीरे धीरे बढ़ता है
  • कही भी बैठ कर लोन ले सकते है
  • कही जाने की जरुरत नहीं डाक्यूमेंट्स verification के लिए
  • छोटे और आसान किस्तों में भुगतान कर सकते है
  • अपने mobile से personal loan ले सकते है तुरंत

इसे भी पढ़े – मोबाइल से घर बैठे लोन कैसे ले Urgent जाने मिलेगा 5 लाख लोन

निष्कर्ष – Conclusion

दोस्तों कुछ इस तरह से आप अर्जेंट पर्सनल लोन घर बैठे ले सकते है, वैसे तो जरुरत पड़ने पर आप इनका इस्तेमाल बड़े ही आसानी से कर सकते है,

लेकिन इसके साथ ही आपको ये भी देखना होगा की आप लोन ले रहे है जिसके ऊपर आपको ब्याज देना पड़ेगा, इसलिए हमेशा सोच समझ और टटोल के ही लोन ले,

उम्मीद करता हूँ आपको इससे मदद जरुर मिलेगी, कृपया इसे शेयर जरुर करे, आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे !

Rate this post
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!