बस 2 मिनट में बिना ब्याज लोन | Urgent मिलेगा 25000 तक लोन

Last updated on May 7th, 2024 at 11:57 am

बिना ब्याज लोन कैसे ले – दोस्तों लोन पर ब्याज तो सभी देते है लेकिन आज हम जानगे बिना ब्याज लोन कैसे ले, इसके साथ में हम ये भी जानगे की क्या हम बिना इनकम प्रूफ और बिना सैलरी स्लिप के साथ बिना बैंक स्टेटमेंट लोन ले सकते है

मेरी माने तो ये वाकई मुमकिन है आपको सिर्फ चाहिए होगा आधार और पैनकार्ड, आप कुछ ही घंटो में बिना ब्याज लोन आसानी से ले सकते है,

लेकिन आगे बढ़ने से पहले बता दूँ की आपका CIBIL (Credit History) ठीक होना चाहिए, आपके CIBIL पर किसी भी तरह का Negative Impact नहीं होना चाहिए.

बिना ब्याज लोन कैसे ले

आइये जाने बिना ब्याज लोन कैसे ले, यहाँ हम बिना ब्याज लोन ऑनलाइन लोन ऐप की मदद से लेने वाले है, Digital होने का ये भी फायदा है की आपको लोन के लिए भी कही जाने की जरुरत नहीं होती,

अब आप कहेंगे की कोई भी लोन देने संस्था हो जब वो लोन पर ब्याज नहीं लेगी तो अपने खर्चे कैसे निकलेगी, मेरे समझ से इसकी फ़िक्र आप छोड़ दीजिये,

ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए बैंक आपको Credit card offer करता है ये भी एक तरह का लोन ही होता है, जिसके के लिए आपको income proof देना होता है,

ठीक इसी तरह से आज बहुत सी NBFC संस्था है जो ऑनलाइन credit line या कह लिजिये credit limit provide करती है, जो की कम से कम 15 दिन बिना ब्याज के आपको मिल जाता है.

इसे भी पढ़े – बिना गारंटी पर्सनल लोन कैसे ले Urgent जानिए मिलेगा 5 लाख तक लोन

इसे भी पढ़े – लॉकडाउन में घर बैठे लोन कैसे ले | जाने Urgent मिलेगा 5 लाख लोन

बिना ब्याज लोन कहाँ से ले

दोस्तों बिना ब्याज लोन के लिए आपको इन दोनों लोन ऐप का इस्तेमाल करना है.

  1. Lazypay
  2. Simpl pay

बिना ब्याज लोन के लिए योग्यता – Eligibility

  1. भारतीयों को यहाँ लोन मिलता है
  2. उम्र 21 या 55 तक होना चाहिए
  3. CIBIL ठीक होना चाहिए
  4. Income source होना चाहिए
  5. आवेदन के लिए smartphone और internet connectivity चाहिए
  6. Saving account चाहिए होगा (NACH activate करने के लिए)

बिना ब्याज लोन के लिए दस्तावेज – Documents

  1. आधार कार्ड
  2. पैनकार्ड
  3. सेल्फी (Photo)
  4. आधार OTP for NACH activation

Fee & Charges

दोस्तों मैं इन दोनों लोन ऐप का इस्तेमाल काफी दिनों से कर रहा हूँ, आप यकीन करो यहाँ आपको जो Credit limit मिलती है आप बिना इंटरेस्ट लोन ले सकते है

यहाँ आपको किसी भी तरह का Processing fee या और charges नहीं देने होते है,

आपको बेशक यहाँ बिना इंटरेस्ट लोन मिल जाता है लेकिन समय पर भुगतान ना करने पर आपको Lazypay रोजाना 10 रुपये का charge करता है 9000 के credit limit के लिए,

वही आप simpl pay में भुगतान देर से करते है तो ज्यादा से ज्यादा 100 रुपये charge करता है आपके loan amount के आधार पर.

इसे भी पढ़े – लॉकडाउन में घर बैठे लोन कैसे ले | जाने Urgent मिलेगा 5 लाख लोन

बिना इंटरेस्ट लोन कैसे ले

  1. ऊपर दिए गए loan app को आप play store से पहले download करे
  2. अब आपको यहाँ अपने mobile number से signup करना है
  3. अगले step में आपको अपने बारे में personal information देनी होती है, जैसे की आपका नाम और पता, जन्म की तारीख,
  4. KYC करने के लिए अब आपको अपना आधार और पैनकार्ड के साथ एक selfie upload करनी है.
  5. अगर आपका cibil थी है तो screen पर आपको eligible amount दिख जायेगा (शरू में यहाँ आपको छोटे लोन मिलते है भुगतान और regular इस्तेमाल के बाद आपको पहले के मुकाबले ज्यादा लोन मिलता है )
  6. NACH activate अगर आप lazypay में करते है बिना इंटरेस्ट लोन लेने के लिए तो आपको ज्यादा उम्मीद है की बड़ा loan मिल जायेगा

फायदे – Benefits

  • बिना ब्याज लोन (बिना इंटरेस्ट लोन) मिल जाता है
  • Processing fee नहीं देना होगा
  • instant loan ले सकते है
  • भारत में कही से भी लोन ले सकते है
  • लोन के लिए गारंटी नहीं चाहिए
  • कोई सैलरी स्लिप नहीं चाहिए
  • बैंक स्टेटमेंट नहीं चाहिए
  • ऑनलाइन इस्तेमाल कर सकते है
  • भुगतान समय पर करने से CIBIL धीरे धीरे बढ़ता है
  • घर बैठे लोन बिना कही visit किये मिल जाता है
  • 25000 तक लोन किया जा सकता है
  • lazypay से scan और pay के साथ upi id से भी payment कर सकते है

नुकसान – Losses

  • cash withdrawal direct नहीं कर सकते है
  • देर से भुगतान पर late fee देना होगा
  • cibil down होगा repayment देर से करने पर
  • शुरू में छोटे लोन मिलते है

इस्तेमाल कहाँ कर सकते है

  • lazypay से आप 1000 से ज्यादा merchant को online pay कर सकते है
  • Bill payment, mobile recharge, online food, ले सकते है
  • UPI id देता है lazypay जिसकी मदद से आप कही भी payment कर सकते है
  • आप लगभग अपने सभी छोटी छोटी जरुरत इस app से लिए गए loan से पूरा कर सकते है

निष्कर्ष

आज हमने जाना बिना ब्याज लोन कैसे ले यानी बिना इंटरेस्ट लोन, दोस्तों अगर आपके पास credit card नहीं है और आपको अक्सर उधार मांगना पड़ जाता है,

आप इन लोन ऐप का इस्तेमाल कर सकते है, जो की आपको बिना इंटरेस्ट लोन लेने में मदद करेगा. उम्मीद है आपको इससे मदद मिलेगी, आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद !

7 Days Fake Loan app List 2023 | Urgent जाने 7 दिन वाले लोन ऐप लिस्ट 2023 के बारे में

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!