Mpokket instant loan app | Aadhar se 20000 loan ले

Last updated on May 7th, 2024 at 12:03 pm

आपको अगर कभी तुरंत पैसो की जरुरत पड़ जाए और आपको personal loan लेना पड़े तो आप इस्तेमाल कर सकते है mpokket instant loan app को, आज की इस post में मैं आपको इस app के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ,

दोस्तों आज smartphone के आने के बाद बहुत सी चीजें आसान हो गई है जैसे की अब personal loan लेना और आपको mpokket instant loan app की मदद से घर बैठे cash loan लेने में मदद मलती है,

इस post में आगे पढने से पहले आपको बता दूँ की हम यहाँ इस loan app के बारे में जानकारी ले रहे है मैं यहाँ किसी भी तरह का प्रचार या promotion नहीं कर रह हूँ application के इसलिए loan लेते वक़्त सभी बिन्दुओ पर ध्यान देना आपकी जिम्मेदारी बन जाती है,

Mpokket instant loan app क्या है

सबसे पहले तो हमे ये समझना होगा की आखिर mpokket instant loan app है क्या, दोस्तों आज 2020 में हम अपनी जरुरत के लिए अलग अलग mobile application का इस्तेमाल करते है,

इसी तरह बहुत से NBFC संस्था है जो application के जरिये loan देने का काम करती है, ये एक जरिया है ऐसी Private finance संस्था से direct जुड़ने का और इसके जरिये instant loan आपको फ़ोन से मिल जाता है,

दोस्तों यहाँ आपको जो loan मिलता है वो unsecured loan मिलता है जो की बिना किसी guarantor और security के मिलता है इसलिए आपको थोडा ज्यादा ब्याज भी देना पड़ता है,

Loan app कैसे काम करता है

कुछ समय पहले हमे personal loan लेने के लिए bank या किसी NBFC संस्था का office जाना होता था और वहां हमे अपने सारे दस्तावेज (Documents) देने होते थे

ये संसथान हमारे दिए गए सभी जानकारी और दस्तावेजो को अपने तरीके से verify करती थी और जब उन्हें लगता था की सब ठीक है तब हमे 7 दिन या 15 दिनों के भीतर loan मिलता था,

अब हमे instant loan app की मदद से बस घर बैठे ऐसी loan application को अपने फ़ोन में install करना होता है और बस कुछ जानकरी और kyc करके हमे instant loan मिल जाता है

Loan app के फायदे

  1. instant घर बैठे कुछ मिनटों में loan मिलता है
  2. बिना किसी guarantor के personal loan मिलता है
  3. advance payment करने की जरुरत नहीं
  4. कई loan app आपको बिना income proof और extra documents के loan मिल जाता है
  5. कही जाने की जरुरत नहीं घर बैठे फ़ोन से loan
  6. कुछ मिनटों में मिल जाता है loan
  7. loan का repayment करने के बाद तुरंत loan लेने की सुविधा

Loan app के नुकसान

दोस्तों instant loan app के बहुत से फायदे आपको मैं बता सकता है लेकिन अगर आप loan application क इस्तेमाल personal loan के लिए कर रहे है तो आपको इन बातो को ध्यान में रखना होगा

  • loan app से loan का भुगतान करने का समय कम मिलता है
  • भुगतान ना करने पर आपके सभी contact पर call किया जाता है
  • ब्याज ज्यादा से ज्यादा आपके लिया जाता है
  • 2020 में ऐसी बहुत सी loan app आई है जो एक सप्ताह से ज्यादा भुगतान का समय नहीं देती
  • बहुत ज्यादा जरुरत हो तभी loan app इस्तेमाल करे
  • यहाँ platform fee और service fee के नाम पर आपसे 20% तक charge किया जाता है

Mpockket loan details

दोस्तों mpokket instant loan app आपको देता है personal loan, salaried loan और students loan देता है ये cash loan आपको बस कुछ घंटो में मिल जाता है online verification के बाद

  • यहाँ 500 से 20000 तक loan मिलता है
  • ब्याज आपको upto 36% तक सालाना देना होता है
  • बस KYC करने loan ले सकते है आधार और पैनकार्ड की मदद से
  • यहाँ आपको credit limit भी मिलता है जिसे आप बार बार इस्तेमाल कर सकते है
  • भुगतान करने के लिए आपको 3 से 6 महीने का समय मिलता है

Mpockket Eligibility

  • Collage Students, Salaried और Self-employed को loan मिल सकता है
  • indian citizen के लिए loan
  • उम्र 18 से 55 तक
  • smartphone और internet connectivity
  • Bank account details चाहिए होगा

Documents

  • Student (Collage ICard, Pancard or aadhar card)
  • salaried (ID proof, address proof & bank statement)
  • self employed (ID proof, address proof & bank statement)

Loan Example

एक loan example से समझते है अगर आप इस app से 1000 का loan लेते है तो आपको 50% सालाना ब्याज पर 90 दिनों का भुगतान का समय मिलेगा और total ब्याज आपको यहाँ 123 रुपये देने होंगे

यहाँ इस mpokket instant loan app से लिए हुए 1000 के loan से आपके खाते में आयेंगे 700 रुपये या 800

Mpockket loan से पहले ध्यान दे

दोस्तों कोई भी loan application आपके फ़ोन में मौजूद data को analyze करके cash loan देता है इसलिए mpokket instant loan app से loan लेने के लिए आपके फ़ोन में कुछ transactional sms और अच्छा contact list का होना भी जरुरी है

अगर आप loan app का इस्तेमाल किसी नए फ़ोन में करते है तो 70% chances है की आपका loan reject  हो जायेगा, cibil score भी ठीक होना चाहिए अगर आप यहाँ loan apply करने वाले है

Mpockket loan कैसे apply करे

  1. App को download करे playstore या निचे दिए गए लिंक से
  2. अपने mobile number या social account से signup करे
  3. पूरी जानकारी भरे
  4. documents upload करे
  5. velidation के बाद आपको eligibility मिलेगी
  6. loan को आप confirm करके खाते में receve कर सकते है
  7. समय पर भुगतान भी बहुत जरुरी है

Mpockket Live details

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों आज इस post में हमने जाना की हम mpokket instant loan app का इस्तेमाल करके 20000 तक cash loan घर बैठे कैसे ले सकते है, loan apply करते समय सभी जरुरी बिन्दुओ को पढ़े, उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी,

आगे भी इसी तरह की जानकारी पढने के लिए मुफ्त में subscribe करे, साथ में like और share करना ना भूले, आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद- आपका दिन शुभ रहे !

Mpokket loan app

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

2 thoughts on “Mpokket instant loan app | Aadhar se 20000 loan ले”

Leave a Comment

error: Content is protected !!