RD full form Hindi के साथ आइये | Urgent जाने RD क्या है हिंदी 2020 में

Last updated on April 6th, 2024 at 02:30 pm

दोस्तों RD full form  है Recurring Deposit अगर इसे हिंदी में कहे तो इसका अर्थ है “आवर्ती जमा” आज चाहे आपकी आय (income) चाहे कितनी भी है अगर आप saving नहीं करते है चाहे वो किसी भी विधि में क्यों ना हो तो आप गलत कर सकते है आपको कभी भी हाथ फ़ैलाने की नौबत आ सकती है,

RD full form Hindi

आज इस post में हमने जाना RD full form क्या है आगे बात करेने RD यानी recurring deposit से जुडी सभी जानकारियों के बारे बिलकुल सरल से सरल भाषा में और यकीं मानिये आपको इसे करने में बिलकुल भी दुविधा नहीं होगी तो आइये अपने उज्जवल भविष्य के लिए post को पूरा पढ़े,

RD (Recurring deposit) क्या है ?

इसे हम अगर सरल भाषा में समझते है बैंक या और भी कई संस्थाए ऐसी है जो ग्राहकों को छोटी छोटी रकम जमा करने की सुविधा देता है है जो एक निश्चित तारीख और एक निश्चित राशि हो सकती है इस प्रक्रिया को RD कहते है RD full form है जैसा की आपने पढ़ा recurring deposit

recurring deposit में आपकी जमा करने की एक अवधि होती है और उस अवधि के बाद आपके पुरे पैसे संस्था आपको interest के साथ वापस कर देती है आपके जमा किये हुए पैसे पर मिलने वाले ब्याज में कोई उतार चढ़ाव नहीं होती ये पूरी तरह से fixed होता है

RD पर ब्याज कितना मिलता है ?

आज अगर हम 2020 की बात करे तो आपको आपके RD पर ब्याज (interest) आपको approx 6% का मिलेगा और अगर कोई RD 60 वर्ष के बाद करता है यानी senior citizen है तो उसे लगभग 7 से 8% तक ब्याज मिलता है इसमें कुछ बदलाव समय के साथ हो सकता है,

RD शुरूआती राशि क्या होगी ?

अगर आप RD (Recurring Deposit) करते है तो आपको इसमें ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं है आप कम से कम 100 रुपये से भी शुरूआती RD कर सकते है इसे आप कभी भी बढ़ा सकते है लेकिन इसके लिए आपको अपनी पुरानी RD बंद करनी होगी और फिर नयी  RD शुरू कर सकते है,

RD (Recurring deposit) कितने दिनों का होता है ?

जब भी आप अपने recurring deposit (RD) शुरू करते है तो आपको उसी समय एक समय सुनिश्चित करना होता है की आपको 1 साल या 20 साल या आपके उप्रर निर्भर करता की इसे कितने समय के लिए करना चाहते है उतने दिन पुरे होने के बाद ये RD पूरी होकर interest के साथ auto आपके account में भेज दी जाती है,

कई बार आपको अपना kyc दुबारा करना होता है या फिर अगर आप चाहे तो अपने RD से बिच में भी पैसे निकाल सकते है जितनी आपको जरुरत है या उसे आप बंद भी कर सकते है,

RD (Recurring deposit) कहा शुरू करे ?

आपको RD शुरू करने के लिए बस अपने local bank जाना होता है या आप अपने नजदीकी post office भी जा सकते है recurring deposit शुरू कर सकते है इसके अलावा आप online अपन internet banking की मदद से आप घर बैठे online भी RD शुरू कर सकते है

आपके पास एक और option है आप अपने नजदीकी ग्रामीण बैंक भी जा सकते है RD शुरू करने के लिए, अब तो कई सारे NBFC संस्था भी है जहाँ आप RD शुरू कर सकते है, लेकिन जांच परताल जरुर कर ले,

RD account कैसे खोले ?

आज अगर आपको recurring deposit account open करवाना है तो बस आपको अपना internet banking open करना है और RD वहां से शुरू करना है बस one click के अंदर आपका account open हो जाता है और आप आपके पैसे आपके द्वारा तय किये गए तारीख पर जमा होना शुरू हो जाता है,

यहाँ RD account को पहले समझे आपका पैसा जब जमा होता है तो उसके लिए bank आपका एक Rd account open करता है और उसी account के माध्यम से पैसे जमा होते है चाहे अप इसे online करे या offline,

RD account के लिए Documents ?

दोस्तों जब आप अपना RD (Recurring deposit) bank जा कर शुरू करते है तो वहां आपको अपना ID और address proof देना होता है सिर्फ kyc करनी होती है इसे अगर आप online करते है तो आपको किसी भी तरह का documents नहीं देना होता है,

अगर आपका recurring deposit amount ज्यादा है तब आपको maybe आपका income proof देना होगा,

RD और SIP में क्या अंतर है ?

जैसा की आपने RD – recurring deposit के बारे में पढ़ा ये deposit आपका fixed interest देता है जो bank करता है यहाँ ज्यादा से ज्यादा 7% तक ब्याज मिलता है

अगर आप SIP – system investment plan लेते है तो इसमें थोडा risk होता है ये एक mutual fund investment होता है यहाँ आपको 25% तक भी ब्याज मिल सकता है और ये 5% तक भी आ सकता है ये निर्भर होता है की तब market की financial situation क्या है

इस टॉपिक पर details दिया हुआ है ब्लॉग पर आप SIP क्या है search करके पढ़ सकते है

RD से पैसे कैसे निकाले ?

वैसे तो recurring deposit आप online internet banking के जरिये कर सकते है लेकिन जब आपको इसे withdrawal यानी निकलना होगा तब आपको bank या उस संस्था में जाना होगा जहाँ आप RD शुरू किया है, वह आपको एक application देना होगा और कुछ घंटो में आपके पुरे पैसे अब तक आपके खाते में आ जायेंगे,

RD (recurring deposit) के फायदे ?

  1. आप छोटी राशि में भी saving कर सकते है
  2. आपके budget पे कोई असर नहीं होता
  3. छोटे investment से बड़े फायदे
  4. RD पर 90% तक loan लिया जा सकता है
  5. जितने पैसे की जरुरत है सिर्फ उतने पैसे निकले जा सकते है
  6. बस 2 घंटे में RD withdrawal की जा सकती है
  7. कुछ मिनटों में recurring deposit शुरू भी की जा सकती है

RD से नुकसान क्या है ?

दोस्तों वैसे तो आप अगर saving करते है तो आपको यहाँ किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा लेकिन यहाँ आपको ब्याज आपके recurring deposit पर कम मिलता है इसके मुकाबले कई ऐसे investment plan है जिसमे आपको ब्याज ज्यादा मिलता है लेकिन वहां risk भी होता है ,

हमने क्या सिखा ?

आज इस post में हमने जाना की RD full form Hindi (recurring deposit) क्या है और इससे जुडी और जरुरी बाते जो आपको मदद करेगी जब आपको जरुरत होगी post अगर पसंद आई हो तो like और share करना ना भूले इसी तरह के नए post को पढने के लिए ब्लॉग को subscribe करे मुफ्त में, आप सभी का धन्यवाद !!

Rate this post
Spread the love ❤️
About ASL Team

1 thought on “RD full form Hindi के साथ आइये | Urgent जाने RD क्या है हिंदी 2020 में”

Leave a Comment

error: Content is protected !!