म्यूचुअल फंड क्या है हिंदी में पूरी जानकारी

Last updated on April 6th, 2024 at 02:29 pm

म्यूचुअल फंड क्या है आइये इसके बारे जाने जैसा की आप यहाँ हमेशा आसान से आसान भाषा में किसी भी वस्तु या विषय के बारे में जानते है आज इस विषय पर भी हम ऐसे ही करने वाले है

म्यूचुअल फंड जहाँ की आप नाम से ही समझ पा रहे है कई लोगो से जुटाया हुआ पैसा ,तो इसका अर्थ मैं आपको एक उदहारण के साथ समझाता है ,मान लिजिये की आप कोई ऐसी चीज़ खरीदने वाले है ,

जिसका मूल्य 3 रुपये है और आपके पास सिर्फ 1 रुपये है तो 2 रुपये के लिए आप अपने किसी दोस्त की मदद ले सकते है जो इसके लिए interested है अब खरीदने के बाद आप खर्च किये जाने वाले हिसाब से वस्तु बाँट सकते है ,या फिर उससे होने वाले फायदे में हिस्सेदारी दे सकते है

बस ये करे और ले सकते है घर बैठे 2 लाख तक लोन

Hows works mutual fund – म्यूचुअल फंड कैसे काम करता है

जैसा की आपने ऊपर की लाइनों में पढ़ा कंपनिया हमारे जैसे छोटे छोटे investor का पैसा किसी एक बड़े resource में खर्च करती है

और उससे होने वाले फायदे को खर्च की जाने वाली राशि के हिसाब से बाँट देती है इससे हम जैसे छोटे investor को भी मुनाफा हो जाता है

क्या आपने किसी म्यूचुअल फंड में निवेश किया है निचे comment में जरुर लिखे !!

लिजिये 12 महीनो के लिए 20000 तक लोन घर बैठे

Before invest in mutual fund – म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करने से पहले

  • दोस्तों किसी भी म्यूचुअल फंड में पैसे डालने से पहले उस fund के बारे में जांच जरुर कर ले की उसकी पिछली साल की performance कैसी रही है ,paper work जरुरी होता है ,
  • आप अगर मासिक निवेश करने से पहले अपने बजट को भी देखे की क्या आप कर सकते है ,
  • हमेशा म्यूचुअल फंड निवेश ज्यादा दिनों के लिए करे
  • risk हर जगह होता है इसलिए सलाह जरुर ले किसी अच्छे और सच्चे सलाहकार से
  • आकड़ो को देखते हुए निवेश ना करे की अंत में इतना फायदा होगा तो ज्यादा निवेश करते है हमेशा सोच समझ कर निवेश करे

how to invest mutual fund – म्यूचुअल फंड में कैसे निवेश करे

आप म्यूचुअल फंड में निवेश दो आसान तरीको से कर सकते है आपको अपने लिए सही चुनना होगा

  • आप इसे offline कर सकते है इसमें किसी financial advisor की मदद ले सकते है जिसका पुराना record सही हो market में ,
  • आपके पास option है इसे online करने का भी आप किसी bank के website या बहुत सी अच्छी website को चुन सकते है

Investment terms – निवेश करने के तरीके

आपके पास यहाँ भी दो अलग अलग तरीके है म्यूचुअल फंड में निवेश करने के

  • आप अपने लिए छोटा या बड़ा amount चुन कर हर महीने मासिक क़िस्त में भी निवेश कर सकते है
  • अगर आप एक बार में ही मोटा रकम निवेश करना चाहते है तो आपके पास वो option भी है

Benefits – लाभ

आइये जाने म्यूचुअल फंड में निवेश से होने वाले लाभ के बारे में क्योंकि ये जानना बहुत ज्यादा जरुरी है

  • आप छोटे छोटे amount करके भुगतान करते है आपको पता भी नहीं चलता और अच्छी रकम वापस मिलती है
  • ये माना गया पिछले सालो में की म्यूचुअल फंड हमेशा कम से कम 12% तक growth देती है आपके निवेश का
  • लम्बे समय के लिए म्यूचुअल फंड हमेशा बढ़िया growth देता है
  • आपका एक बेहतर कदम आपको करोडपति आसानी से बना सकता है
  • जब आप निवेश करते है तो आपको ITR के ऊपर छुट भी मिलती है जिसे tax saving कहा जाता है
  • छोटे छोटे निवेश की आदत सभी के अंदर होना चाहिए और इसके लिए म्यूचुअल फंड सही है

How to choose mutual fund – सही म्यूचुअल फंड कैसे चुने

जैसा की आपने ऊपर की लाइनों में पढ़ा आपके पास इसे चुनने के लिए भी दो तरीके मौजूद है

  • आप किसी बढ़िया सलाहकार से मिले जो अच्छा सलाह दे सके ,
  • दूसरा option online रिसर्च कर सकते है आपके पास है कई website और mobile application जिनकी मदद से आप बेहतर म्यूचुअल फंड चुन सकते है ,किन बातो का ध्यान रखना है आपने ऊपर पढ़ा है

Mutual fund safe or not – म्यूचुअल फंड क्या सही है

इसका उत्तर आपके पास है दोस्तों आज हमारे life की गारंटी भी नहीं है लेकिन हम एक अनुमानित कदम जरुर चलते है इसलिए risk सभी चीजों में है म्यूचुअल फंड में भी है ,

लेकिन अगर आपके आकडे और कदम सही होंगे तो आप यहाँ म्यूचुअल फंड में भी अच्छा growth ले सकते है ये सब निर्भर करता है आपके ऊपर

kreditbee सम्बंधित आपके सभी सवालों के जवाब

Policybazaar क्या है जाने हिंदी में

how to mutual fund – म्यूचुअल फंड कैसे शुरू करे

दोस्तों आप म्यूचुअल फंड आज और अभी से शुरू कर सकते है जैसा की आपने ऊपर पढ़ा और ये बिलकुल भी जरुरी है है की आपको ज्यादा से ज्यादा पैसे लगाना है आप महीने के 500 रुपये निवेश से भी शुरू कर सकते है

Conclusion – निष्कर्ष

दोस्तों जैसे जीवन में बाकी चीजें जरुरी है वैस्से बचत भी एक अहम् जरुरी कदम है क्योंकि यही काम आता है हेमशा ,इसलिए सभी को बचत जरुर करना चाहिए और म्यूचुअल फंड एक सही तरीका है मेरी नजर में ,लेकिन इसके बाद भी अपना एक research जरुर कर ले ,ये post आपको सिर्फ जानकारी देने के लिए थी ,

लिजिये बस कुछ घंटो में घर बैठे 1 लाख तक लोन

ये एप्लीकेशन देगा आपको मिनटों से पहले लोन सिर्फ KYC

उम्मीद करता हूँ आपको यहाँ म्यूचुअल फंड के बारे में सही और सटीक जानकारी दे पाया हूँ तो जल्दी से like और share जरुर करे ,इसी तरह के नए post के लिए मुफ्त में ब्लॉग subscribe करे ,धन्यवाद !!

5/5 - (2 votes)
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

2 thoughts on “म्यूचुअल फंड क्या है हिंदी में पूरी जानकारी”

Leave a Comment

error: Content is protected !!