मुद्रा लोन (PMMY) से जुडी सभी जरुरी जानकारी हिंदी में जाने

Last updated on May 7th, 2024 at 12:01 pm

मुद्रा लोन क्या है सरकार द्वारा इस बेहतरीन स्कीम आइये जाने इसके बारे में पूरी जानकारी जो आपके लिए बहुत से फायदे लेकर आता है ,जरा रुकिए आप जरुर इस स्कीम के बारे में जानते होंगे लेकिन आपको अभी भी इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होगी ,

भारतीय सरकार द्वारा जारी किये गए मुद्रा लोन (PMMY) यानी “प्रधान मंत्री मुद्रा योजना” जो की कम ब्याज पर मिलने वाला business loan है ये ऋण मदद करता है उन सभी उद्योग पतियों जो कम ब्याज पर अपने ब्यापार को उच्चे शिखर पर ले जाना चाहते है

मुद्रा लोन क्यों जरुरी है

अगर आप एक उद्योग पति है तो आपको कभी ना कभी ऋण की जरुरत जरुर होगी ,और ऋण के लिए आपको हमेशा गारंटर की जरुरत होती है जो बैंक हमेशा अपने दिए जाने वाले पैसे के security के लिए जरुर लेता है ऐसे में अगर “प्रधान मंत्री मुद्रा लोन” आपको बिना गारंटर के मिल जाता है कम से कम ब्याज पर ,

मुद्रा योजना एक शौगात से कम नहीं है भारतीय उद्योग करने वालो के लिए,अगर आप एक कोई business शुरू करना चाहते है तो आपको मुद्रा loan के लिए आवेदन जरुर देना चाहिए बैंक में

मुद्रा लोन योजना कब आया

सरकार द्वरा लायी जाने वाली मुद्रा योजना (PMMY) हमारे मननिये प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा launch की जाने वाली स्कीम है जिसे 8 april 2015 को launch किया गया था, जहाँ (SME) छोटे उद्योगपतियो के लिए launch किया गया जहा उन्हें ब्यापार के लिए अच्छे ब्याज loan मिल सके

मुद्रा लोन कितने प्रकार के है

दोस्तों मुद्रा लोन यानी (PMMY) जिसकी मदद से छोटे ब्यापारियो को 10 लाख तक ऋण बिना किसी गारंटर के किसी भी बैंक शाखा से मिल सकता है ,अगर आप अपने business को दस्तावेजो पर दिखा सकते है तो loan बस दो से तीन दिनों में मिल जात जाता है आइये इसमें मिलने वाले ऋण के बारे में जाने

शिशु मुद्रा योजना

शिशु मुद्रा लोन के तहत बैंक को 50,000 तक loan देने की अनुमति है जहाँ अगर आप चाहे बिना गारंटर के कम से कम document पर loan आसानी से ले सकते है ,अगर आपकी आय सालाना एक लाख से कम है तो आप ये loan आसानी से ले सकते है जो की 24 घंटो में आपके खाते में आ जाती है

किशोर मुद्रा लोन

किशोर मुद्रा loan जहाँ आप 50000 से लेकर 5 लाख तक loan के लिए eligible हो जाते है ,इस स्कीम के तहत आप बिना किसी गारंटर के और कम से कम document पर loan आसानी से ले सकते है ये loan भी आपको 24 से 48 घंटो में मिल जाता है ,

तरुण मुद्रा लोन

तरुण मुद्रा लोन के तहत छोटे SME के लिए 10 लाख loan बिना गारंटर के लेने की अनुमति भारत सरकार के द्वारा दी गई है अगर आप कोई ब्यापार शुरू करना चाहते है या कर चुके है तो उसके लिए आप तरुण लोन ले सकते है किसी भी नजदीकी बैंक से ,

मुद्रा लोन के फायदे

  • बिना किसी गारंटर के लोन
  • कम ब्याज पर मिलने वाला लोन
  • लोन के साथ सब्सिडी भी
  • लोन के अलावा बहुत सी छुट
  • किसी भी पतन के लिए लोन topup की सुविधा
  • मुद्रा लोन के तहत CC account की सुविधा

मुद्रा लोन के लिए योग्यता

दोस्तों वैसे तो लोन लेने के लिए बहुत से parameter है जिसके तहत loan देती है बैंक लेकिन आपको यहाँ आसान भाषा में समझाने की कोसिस करूँगा

  • आपका सिबिल स्कोर 750 से ऊपर होना चाहिए
  • नए ब्यापार का ब्यौरा होना चाहिए और ca से सर्टिफाइड होना चाहिए
  • पुराने ब्यापार का लेखा जोखा होना चाहिए जैसे registration,ITR,balance sheet,computation इत्यादि
  • पुराने ब्यापार के लिए लिए जाने वाले loan का propose on paper होना चाहिए
  • loan लेने वाले का पूरा document होना चाहिए
  • shop n establish number होना चाहिए
  • उम्र 22 साल से ऊपर होनी चाहिए

मुद्रा लोन ब्याज

अगर आप business loan लेते है तो इस loan पर आपको लगने वाला ब्याज ज्यादा से ज्यादा 15% सालाना होता है लेकिन मुद्रा लोन योजना के तहत लगने वाला बयार सालना 10 से 12% तक लगता है जो की वाकई बहुत कम है औरो के मुकाबले

मुद्रा लोन फीस क्या है 

यहाँ आपको किसी भी तरह का फीस नहीं लगता कुछ insurance charge और stamp duty लगता है वो भी आपके loan से deduct हो जाता है ,अलग से किसी भी तरह का charge आपसे बैंक मांग नहीं करती ,अगर आपसे किसी भी तरह की रिश्वत की मांग की जाती है बैंक की तरफ से तो आप सरकार को सुचना दे

मुद्रा लोन के लिए आवेदन कैसे दे 

प्रधान मंत्री मुद्रा लोन लेने के लिए आपके पास दस्तावेज पुरे होने चाहिए अगर है तो आप सीधे बैंक जाइये private हो या सरकारी ,वहां अपना पूरा ब्यौरा manager को बताये ,दस्तावेज दिखाए और लोन के लिए आवेदन दे ,किसी भी तरह के मुद्रा loan दिलाने वाली संस्था से संपर्क ना करे ,

हमने क्या सिखा

इस post में हमने पढ़ा मुद्रा लोन यानी “PMMY” के बारे में जिसे प्रधान मंत्री मुद्रा योजना भी कहते है,अगर आप कोई ब्यापार करते कर रहे है या करना चाहते है तो ये loan बिना किसी गारंटर के आपको मिल जात जाता है

उम्मीद है आपको इस post में मुद्रा लोन क्या है से सम्बंधित पूरी जानकारी दे पाया हूँ ,पसंद आई हो post को जरुर share करे ,आगे भी इसी तरह के post के लिए मुफ्त में ब्लॉग को subscribe करे ,आपका दिन शुभ रहे !!

5/5 - (1 vote)
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!