लॉकडाउन में घर बैठे लोन कैसे ले | जाने Urgent मिलेगा 5 लाख लोन

Last updated on May 7th, 2024 at 11:55 am

क्या आप भी सोच रहे है लॉकडाउन में घर बैठे लोन कैसे ले, क्योंकि आज स्थिति ऐसी है की कमाई सबकी कम या ना के बराबर हो चुकी है ऐसे में अगर आपने किसी को पैसे उधार भी दिए है तो वो भी मिलना मुश्किल है,

ऐसे अगर आपको अचानक से पैसो की जरुरत पड़ जाए तो आज यहाँ मैं आपको बनाते वाला कुछ ऐसे तरीके जिनकी मदद से आप लॉक डाउन में घर बैठे लोन ले सकेंगे,

दोस्तों कमाल की बात तो ये है की आपको यहाँ लोन लेने के लिए सिर्फ आधार और पैनकार्ड की जरुरत होगी और आप तुरंत कुछ घंटो में इंस्टेंट लोन ले सकते है,

लेकिन आगे बढ़ने से पहले आप ये जान ले की लोन लेने के लिए आपका CIbil score ठीक होना चाहिए अगर कम है तो कोई बात नहीं लेकिन Negative में नहीं होना चाहिए,

लॉकडाउन में घर बैठे लोन कैसे ले

आज का समय Digital हो चूका है ऐसे में हम लोन यहाँ Loan application के जरिये apply करेंगे, ये लोन app आपको लॉकडाउन में घर बैठे लोन बस कुछ ही घंटो में देते है,

यहाँ Loan app से loan लेने के लिए हमे बस जरुरत होगी आधार और पैनकार्ड की जिससे हम KYC कर सके, कुछ एक लोन ऐप में आपको अपना बैंक स्टेटमेंट भी upload करना पड़ सकता है.

लोन लेने के लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं आप घर बैठे तुरंत लोन ले सकते है बिना इनकम प्रूफ,

लोन ऐप आपको लॉकडाउन में घर बैठे लोन देती है लेकिन शुरू में ये लोन छोटे होंगे जैसे जैसे भुगतान आप करेंगे समय पर आपको पहले से ज्यादा लोन मिलता जायेगा,

आइये जाने हमे Urgent loan के लिए किस loan app का इस्तेमाल करना है.

इसे भी पढ़े – पैन कार्ड पर लोन कैसे ले जाने Urgent मिलेगा 5 लाख तक लोन

Eligibility – योग्यता

इन सभी loan app का इस्तेमाल करने से पहेल अपनी eligibility जरुर देख ले उसके बाद ही loan apply करे

  • भारतीय होने चाहिए
  • उम्र 21 या 55 तक होना चाहिए
  • Saving account चाहिए होगा loan withdrawal करने के लिए
  • apply करने के लिए आपको smartphone और internet connectivity चाहिए
  • Cibil negative में नहीं होना चाहिए
  • working city ( इनमे से कुछ loan app कुछ selected city में loan देती है )

Documents – दस्तावेज

इन लोन ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास ये कुछ डाक्यूमेंट्स होने चाहिए,

  • आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • selfie
  • Bank statement (Optional)

1 Branch

सबसे पहले हम urgent cash loan लेने के लिए Branch loan app का इस्तेमाल करेंगे, ये loan आपको घर बैठे instant loan देता है 50000 तक लोन इस ऐप से लिया जा सकता 12 महीनो के लिए,

शुरू में जब आप यहाँ loan apply करेंगे आपको छोटे लोन मिलेंगे, जैसे जैसे आप अपने लिए गए loan का भुगतान समय पर करेंगे अगला loan पहले के मुकाबले ज्यादा होगा,

इसे भी पढ़े – 5 मिनट में लोन कैसे लें Urgent मिलेगा 2 लाख लोन

2 Avail Finance

आपके पास urgent cash loan लेने के लिए दूसरा तरीका है Avail Finance से loan apply करने का, ये loan app आपकोलॉक डाउन में घर बैठे लोन 40000 तक देती है 12 महीनो के लिए.

जब कभी आपको तुरत cash loan की जरुरत हो आप Avail finance app का इस्तेमाल कर सकते है आपको 24 घंटो के भीतर loan मिल जायेगा

3 Kreditzy

अगला जो loan application है इसका नाम है kreditzy इस app का इस्तेमाल भी आप urgent cash loan लेने के लिए कर सकते है,

ये loan application आपको 100000 तक loan देती है 15 महीनो के लिए, आपको यहाँ loan approval के बाद आपके खाते में बस 20 मिनट में आ जाता है

4 Navi

आप तुरंत लोन लेने के लिए Navi loan application का भी इस्तेमाल कर सकते है यहाँ आपको 5 लाख तक loan मिल जाता है 36 महीनो के लिए,

यहाँ Navi loan app की मदद से आप personal loan के अलावा भी अलग अलग loan ले सकते है जैसे home loan, property loan इत्यादि.

5 Kreditbee

साल 2017 से काम कर रही Kreditbee loan app जो की एक trusted loan app है जो आपको देती है घर बैठे बस कुछ ही मिनटों में loan, kreditbee आपको 2 लाख तक loan 15 महीनो में लिए देती है,

इस app की मदद से आप personal और cash loan के साथ consumer durable loan भी ले सकते है जिसे आप किसी भी online store पर इस्तेमाल कर सकते है

6 Smartcoin

लोन ऐप में बड़ा नाम Smartcoin loan app का भी है जो बहुत पुरानी app है, यहाँ आपको 1 लाख तक loan मिल जाता है 12 महीनो के लिए,

Smartcoin आपको approval के बाद 12 घंटो के अंदर loan आपके खाते में भेज देती है, loan लेने के लिए आपको यहाँ सिर्फ KYC करनी होगी.

इसे भी पढ़े – Bina Cibil Score Personal loan कैसे ले ऐसे Urgent मिलेगा 50000 का लोन

7 Zest money

आपके पास अगला option है तुरंत लोन लेने का वो है zest money, यहाँ आपको 1 लाख तक लोन मिल जाता है 12 से 24 महीनो के लिए,

शुरू में आपको zest money खरीदारी करने के लिए consumer durable लोन देता है, जैसे जैसे आप अपने लिए गए loan का भुगतान समय पर करते है आपको यहाँ cash loan भी आसानी से मिल जायेगा.

8 Gotocash

दोस्तों gotocash भी आपको instant personal loan देता है यहाँ आपको 60,000 तक loan मिल जाता है 12 महीनो के लिए, इस loan app का इस्तेमाल आप तब करे जब आपके पास कोई option ना हो,

बाकियों के मुकाबले gotocash app बहुत ज्यादा महँगा है इसलिए सोच समझ कर इस्तेमाल करे, आपको 8000 के loan के ऊपर 21 दिनों के लिए 2000 रुपये तक charge देना पड़ सकता है

9 Paysense

Trusted loan app की list में paysense loan app का नाम भी शामिल है, ये loan app आपको 5 लाख तक personal loan देती है, और भुगतान करने के लिए समय 12 से 60 महीनो का यहाँ आपको मिल जायेगा,

paysense आपको instant loan देगा लेकिन उसके लिए आपके पास आधार, पैनकार्ड के साथ बैंक स्टेटमेंट भी होना जरुरी है.

10 Lazypay

मेरा हमेशा से पसंदीदा रहा है Lazypay और घर बैठे लोन लेने के लिए मैं इसका इस्तेमाल पहले करता हूँ lazypay आपको 1000 से 1 लाख तक loan देता है 12 महीनो के लिए,

खास बात lazypay में ये है की आपको शुरू में credit limit देता है जिसे आप अपने आधार और पैनकार्ड की मदद से ले सकते है, समय पर भुगतान करते रहने पास आपको personal loan मिलता है

आपको lazypay जो credit limit देता है उसके लिए आपको 15 दिनों तक किसी भी तरह का ब्याज नहीं देना होगा, और इस limit को आप scan करके pay कर सकते है, upi id भी यहाँ मिलता है, जिसकी मदद से भी आप इस app में दिए गए limit का इस्तेमाल कर सकते है.

इसे भी पढ़े – Bina bank statement loan कैसे ले Urgent जाने ये 8 तरीके मिलेगा 5 लाख लोन

Benefits

  • आप घर बैठे लोन ले सकते है
  • किसी भी तरह का income proof नहीं चाहिए loan लेने के लिए
  • लॉकडाउन में घर बैठे लोन ले सकते है
  • गारंटी नहीं देना होगा
  • कभी भी कही से भी loan apply कर सकते है
  • तुरंत approval के बाद पैसे आपके खाते में आ जाते है
  • हर जरुरत के लिए लोन मिल जायेगा
  • profession कोई भी हो तुरंत loan मिल जायेगा
  • भुगतान करने के लिए अलग अलग option मिलते है
  • समय पर भुगतान करने से cibil और loan amount दोनों बढ़ता है
  • सभी RBI द्वारा register loan app है

Disclaimer

दोस्तों हम  लॉकडाउन में घर बैठे लोन digital landing app से ले रहे है जब हम इन loan app को अपने फ़ोन में install करते है तो हमे अलग अलग permission देने होते है फ़ोन के जैसे की storage, contact, location इत्यादि

भले ही इनके according ये permission हमे बेहतर loan देने के लिए होता है लेकिन हमारे फ़ोन में मौजूद सभी Data को read और access किया जा सकता है, और ये भी अपने आप में किसी गारंटी से कम नहीं.

इसलिए ध्यान से loan app का इस्तेमाल करे और जरुरत बहुत ज्यादा हो तभी इन app का इस्तेमाल करे,

किसी भी loan app का इस्तेमाल करने से पहले ये जरुर देखे की वो loan app register है या नहीं,

Conclusion

आज हमने जाना लॉकडाउन में घर बैठे लोन कैसे ले, यहाँ जो भी loan app के बारे में आपने जाना ये सबही Register संस्था है और आपको देते है घर बैठे instant loan कुछ ही घंटो में,

उम्मीद है आपको इससे मदद मिलेगी और आप तुरंत लोन ले पाएंगे, कृपया इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ना भूले, आपके कीमती समय के लिए धनयवाद – आपका दिन शुभ रहे

Bina bank statement loan कैसे ले Urgent जाने ये 8 तरीके मिलेगा 5 लाख लोन

Rate this post
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!