बस 3 मिनट में जाने Bina Cibil Score Personal loan कैसे ले ऐसे | Urgent मिलेगा 50000 का लोन

Last updated on April 6th, 2024 at 02:24 pm

क्या आप Bina Cibil Score Personal loan लेना चाहते है, क्योंकि आज ज्यादातर लोन कम CIBIL score की वजह से हमेशा ही reject कर दिए जाते है,

तो आप भी कुछ ऐसा अगर सोच रहे है और परेशान है पैसो की वजह से तो यकीं मानिये और मेरे साथ इसे पुरे पढ़े, मैं आपको यहाँ Bina Cibil Score Personal loan कैसे ले इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ,

यहाँ मैं आपको without cibil score personal loan कैसे ले, उसके साथ ये भी बताऊंगा की अगर आपका CIBIL किसी emi को समय पर ना देने की वजह से कम हो गया है और आप without cibil Score personal loan लेना चाहते है तो कैसे ले सकते है.

Bina Cibil Score Personal loan कैसे ले 

दोस्तों किसी का भी CIBIL तुरंत से ज्यादा नहीं हो जाता है, शुरू में सबका CIBIL score कम ही रहता है और नए CIBIL पर सभी loan देने वाली संस्था आसानी से loan दे देती है,

लेकिन हो सकता है आपको शुरू में कम loan मिले, तो ऐसे में अगर आप without income proof Bina Cibil Score Personal loan लेना चाहते है तो इसके लिए आप घर बैठे loan apply कर सकते है,

आपको बस play store से कुछ loan application अपने फ़ोन में install करके आधार और पैनकार्ड की मदद से बस उसे signup करना होगा,

बस आपको कुछ ही मिनटों में without cibil score personal loan आसानी से मिल जायेगा, बस समय पर भुगतान करिए आपका CIBIL धीरे धीरे बढ़ता जायेगा.

इसे भी पढ़े – Bina bank statement loan कैसे ले Urgent जाने ये 8 तरीके मिलेगा 5 लाख लोन

CIBIL Score क्या होता है

दोस्तों क्या आप ये सोच रहे है की CIBIL score क्या होता है और loan लेने के लिए इसकी जरुरत क्यों पड़ती है, आइये आपको कम शब्दों में CIBIL के बारे में बताता हूँ,

सीबिल का full form होता है (Credit Information Bureau (India) Limited) ये एक ऐसी संस्था है जो सभी PAN user के सभी loan transaction का हिसाब रखती है,

भारत की सभी register loan देने वाली संस्था अपने सभी loan user के सबही लेन देन का ब्यौरा CIBIL को रिपोर्ट करती है, जिससे अगली बार वो user loan ले तो उसके सभी loan से सम्बंधित गतिविधियों को देखा जा सके, और उसके आधार पर उसे loan आसानी से दिया जा सके,

Credit history की मदद ये loan के securence  का भी कही ना कही पता लगाया जा सकता है.

बिना सीबिल स्कोर पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता

  1. भारतीय होने चाहिए
  2. smartphone और internet loan apply करने के लिए
  3. Credit history (Cibil) negative में नहीं होना चाहिए
  4. उम्र कम से कम 18 या 55 तक होनी चाहिए

बिना सीबिल स्कोर पर्सनल लोन लेने के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • सेल्फी
  • आधार OTP फर NACH activation (EMI auto debit)

बिना सीबिल स्कोर पर्सनल लोन कहाँ से ले सकते है

यहाँ निचे दिए गए loan application आपको बिना सीबिल स्कोर पर्सनल लेने में मदद करेंगे जैसे

दोस्तों अब बिना सीबिल स्कोर पर्सनल लोन से मेरा मतलब है कम सीबिल पर्सनल लोन से है अगर आपका cibil किसी वजह से कम हो गया है तो हो सकता है आपको यहाँ से लोन ना मिले.

इसे भी पढ़े – बिना सैलरी स्लिप पर्सनल लोन कैसे ले Urgent यहाँ ले सकते है 5 लाख तक लोन

Bina Credit Score Personal loan कैसे ले

  • दिए गए लोन ऐप को अपने फ़ोन में install करना है
  • अपने mobile number या social account से signup करना है
  • अब आपको KYC करनी है इसके लिए आपको कुछ जरुरी जानकारी देनी होगी जैसे personal और जॉब info
  • loan app में आपको अब eligible loan amount मिल जायेगा
  • उस loan को withdrawal करने के लिए अपना saving account का detail डालना होगा और emi auto debit के लिए NACH activate करना होगा जो आधार otp के जरिये किया जा सकता है
  • जैसे ही आपने loan agreement को accept किया आपका loan submit हो जायेगा,
  • कुछ ही देर में आपको आपका loan आपके खाते में मिल जायेगा
  • समय पर अपना emi pay करिए और धीरे धीरे आपका cibil score धीरे धीरे बढ़ना शुरू हो जायेगा

बिना सीबिल स्कोर पर्सनल लोन पर Fee और Charges

जब आप किसी भी loan app का इस्तेमाल करके without cibil score personal  loan लेते है तो आपको यहाँ unsecured loan मिलता है और पैसे की security ना हो की वापस भी आएगा, वो महँगा मिलता है क्योंकि उसके डूबने का risk होता है,

इसलिए आपको 18% से 36% तक का ब्याज सालाना देना पड़ सकता है, महीने का अगर आप हिसाब लगायेंगे तो ये 2 से 3% तक ब्याज आएगा.

साथ ही loan का processing fee भी देना होता है जो की होता है 2% और उसके ऊपर 18% का GST शुल्क भी देना होता है

इसके साथ ही अगर आपका कोई emi late हो गया है तो उसके ऊपर आपको late fee भी देना होता है जो की आपने loan amount के ऊपर निर्भर होता है.

ख़राब सीबिल पर लोन कैसे ले

दोस्तों अगर आपका सिबिल किसी भी वजह से ख़राब हो गया है तो उसके ऊपर loan आपको मिलना मुश्किल है कोई भी register संस्था loan नहीं देगी,

तो सबसे पहले आपको अपना CIBIL ठीक करना होगा, उसे कैसे आप करेंगे, निचे दिए गए post को पढ़े जिससे आपको मदद जरुर मिलेगी.

इसे पढ़े – Urgent CIBIL कैसे ठीक करे |आसानी से 30 दिनों में

ध्यान दे – Important

दोस्तों आप loan किसी loan application की मदद से लेते है, अब कहने को तो यहाँ आपको without cibil score personal loan मिल जाता है लेकिन सच्चाई कुछ और ही है,

जब भी आप किसी loan app का इस्तेमाल करते है तो पहली बार उसे signup करने के लिए आप अपने फ़ोन से लगभग सबही permission allow करते है जैसे की फ़ोन, स्टोरेज, sms, call history लगभग सभी,

ये loan app आपने फ़ोन में मौजूद सभी डाटा को ध्यान में रखते हुए आपको loan देती है, जैसे की आपका sms देखना की आपको transaction message किस तरह के आते है,

साथ में आपके contact data को भी देखना और जरुरत पड़ने पर loan recovery करना ये सभी, तब कही जा कर आपको without cibil score personal loan आसानी से मिल जाता है.

इसे भी पढ़े – बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन क्या है इसे कैसे लेते है Urgent लिजिये 4 लाख लोन

निष्कर्ष

आज हमने जान Bina Cibil Score Personal loan कैसे ले और साथ में इससे जुडी कई जरुरी जानकारी, उम्मीद है ये जानकारी आपको तत्काल लोन लेने में मदद करेगी,

जानकारी अगर अच्छी लगी हो तो कृपया इसे share जरुर करे, आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे !

1.5/5 - (2 votes)
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

2 thoughts on “बस 3 मिनट में जाने Bina Cibil Score Personal loan कैसे ले ऐसे | Urgent मिलेगा 50000 का लोन”

Leave a Comment

error: Content is protected !!